आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ और अन्य गीत और नवगीत पर विचार विमर्श और अन्य भारतीय टीम बिंदल
मणिमहेश में फंसे सभी लोगों को इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर चीनूक द्वारा चम्बा लाया जा रहा है l
लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़
नये पक्के पुल जा रहे पत्रकार को रोककर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता नये पक्के पुल पर लगभग 9: बजे रात्रि में पत्रकारों को ट्रेंफिक पुलिस द्वारा रोककर उनके साथ अभद्रता से बात की गई जब पत्रकारों ने इस वारदात की वीडियो बनानी चाही तो उनकी माइक ओर कैमरा छीनने का प्रयास किया गया इससे भी कई पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं ट्रेफिक पुलिस में तैनात आखिल खाटाणा के द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता ओर आप लोग देखिए गलती करने पर खुद भी वीडियो भी बनाता नजर आ रहा है ट्रैफिक पुलिस की करतूत किसी से छुपी नहीं है लगातार वसूली की खबरें पत्रकारों द्वारा चलाई जाती है जिससे ट्रैफिक पुलिस पत्रकारों को धमकियाँ ओर करती हैं अभद्रता
अब तक इ॑डिया टीवी न्यूज़ चैनल से
पत्रकार विशाल निषाद
: *पंजाब में बाढ़ से महाविनाश, 1900 से ज्यादा गांव जलमग्न, 43 तक पहुंच गया मौतों का आंकड़ा*
पंजाब में लगातार विकराल हो रही बाढ़ महाविनाश का कारण बन रही है। बाढ़ से 23 जिलों के 1902 गांवों में पानी भर गया है और इससे होने वाली मौतों को आंकड़ा भी 43 तक पहुंच गया है। प्रदेश के 3.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। 20972 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। 4.24 लाख एकड़ फसल डूब चुकी है। एनडीआरएफ की 31 व सैन्य और अद्र्धसैनिक बल की 29 टुकडिय़ां राहत कार्यों में जुटी हैं। गांवों में बाढग़्रस्त लोगों और प्रशासन के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रभावित गांवों में एक-एक गजटेड अफसर नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। प्रभावित लोग इन अधिकारियों के साथ अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे। भाखड़ा डैम से छोड़े गए 85 हजार क्यूसेक पानी में से नंगल डैम से निकलने वाली नंगल हाइडल व श्री आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में नौ-नौ हजार, जबकि सतलुज दरिया में 67 हजार क्यूसेक पानी जा रहा है, जिससे हर्षा बेला, पत्ती दुचली, पत्ती टेक सिंह,सैंसोंवाल, एलगरंा, बेला ध्यानी, बेला ध्यानी लोअर, बेला राम गढ़, शिव सिंह बेला, प्लासी, सिंघपुरा, जोहल, तर्फ मजारी, भलाण, कलित्रा, दड़ोली लोअर व दबखेड़ा में खतरा बढ़ गया है। पानी ने लुधियाना में भी असर दिखाना शुरू कर दिया। पहले शनिगांव डूबने के बाद अब सतलुज दरिया के किनारे बसे ससराली कॉलोनी इलाके में बांध कमजोर हो गया है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।
बांध को पक्का करने का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि पूरे गांव और आसपास के एरिया को खाली करवा दिया गया है। इसी तरह धुस्सी बांध पर भी नजर रखी जा रही है। फिलहाल लुधियाना में अभी किसी बड़े इलाके में पानी नहीं आया है, लेकिन दरिया के आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अलर्ट किया हुआ है। उधर, पठानकोट में पहाड़ों का दरकना लगातार जारी है। शाहपुरकंडी डैम साइड जुगियाल-धारकलां रोड पर बारिश की वजह से एक केरू पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है। वहीं, चक्की खड्ड के पास भी एक पहाड़ दरक खड्ड में गिरा है। उधर, पंजाब सरकार की शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग टालनी पड़ी, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें तेज बुखार है और वह गुरुवार से ही बीमार चल रहे हैं। इसी वजह से गुरुवार को उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी रद्द कर दिया था। उन्हें शुक्रवार शाम को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बता दें कि पंजाब में 1988 के बाद 37 सालों में पहली बार इतनी भयंकर बाढ़ आई है। अब तक 3.84 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 43 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब एक लाख 71 हजार 819 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान गुरदासपुर (40 हजार 169 हेक्टेयर) में हुआ है। केंद्र सरकार की तीन टीमें नुकसान का जायजा लेने पंजाब पहुंची हैं।
: **तीन दिग्गजों की ‘दोस्ती’ देख ट्रंप को लगी मिर्ची, अमरीकी राष्ट्रपति ने जाहिर की टीस, जानिए क्या कहा*
*
हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया
50 फीसदी टैरिफ के चलते भारत और अमरीका के बीच रिश्तों में दरार आई है। भारत, चीन और रूस के बीच दोस्ती बढऩे लगी है, जिसकी वजह से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिर्ची लगी है। ट्रंप ने शुक्रवार को अपनी टीस जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे, सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो। ट्रंप ने इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी की 2017 ब्रिक्स सम्मिट की तस्वीर शेयर की। यह ब्रिक्स सम्मिट चीन के शियामेन में आयोजित हुआ था। बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल में भारत के प्रति थोड़ा सख्त नजर आ रहे हैं। पहले उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ के नाम पर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया, तो बाद में रूस से तेल आयात करने के चलते 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाकर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत कर दिया। इसकी वजह से भारत और चीन, जिनके बीच सीमा विवाद के बाद से तनाव बना हुआ था, दोनों फिर से करीब आने लगे।
हाल ही में चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ बैठक में पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तिकड़ी की खूब चर्चा हुई। इसे पश्चिमी देशों, खासकर अमरीका के लिए संदेश माना गया। इससे पहले, ट्रंप ने चीनी सैन्य परेड में हथियारों को सार्वजनिक तौर पर दिखाए जाने को लेकर भी चीन पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह परेड चीन ने उन्हें दिखाने के लिए की है। चीन ने सैन्य परेड में फाइटर जेट्स, ड्रोन्स, मिसाइलों समेत तमाम अत्याधुनिक हथियार दिखाए थे। इस परेड में रूस, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया आदि देशों के प्रमुखों को बतौर मेहमान बुलाया गया था। ट्रंप ने कहा कि बहुत ही अच्छा कार्यक्रम था, लेकिन मुझे पता है कि वह किन वजहों से ऐसा कर रहे हैं। उन्हें विश्वास था कि मैं उसे देख रहा हूं। और मैं देख रहा था।
: *हिमाचल सरकार ने हाई कोर्ट में किया साफ, एचपीयू ही करवाएगी बीएड की प्रवेश परीक्षा*
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ही राज्य के बीएड संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कर परीक्षा का आयोजन करेगा। यह बात राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट मं बताई है। इसके साथ ही कहा गया है कि अगले शैक्षणिक वर्ष से राज्य में बीएड संस्थानों-पाठ्यक्रमों के लिए संबद्धता भी केवल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से लेनी होगी। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान बताया गया कि यह निर्णय छात्रों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि कुछ संस्थानों ने सरकार के बीएड संस्थानों के एचपी विश्वविद्यालय से संबद्धता के निर्णय का विरोध करते हुए उन्हें मामले में जरूरी पक्षकार बनाने का आवेदन किया था। कोर्ट ने इस आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि जो प्रार्थियों ने याचिका में मांग की थी, उसे पूरा कर लिया गया है, इसलिए वे अपनी शिकायत के लिए स्वतंत्र रूप से दूसरी याचिका दायर कर सकते हैं।
मामले के अनुसार याचिकाकर्ता का कहना था कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करने की क्या आवश्यकता है। दो परीक्षाओं से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि प्रत्येक छात्र को दोनों में शामिल होना होगा, जबकि इससे पहले दोनों विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संबंधित उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर एक सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी।
: *GST 2.0 : क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा, क्या गिरेगी गाड़ियों की कीमत, जानिए पूरी डिटेल*
सरकार आम जनता को राहत देने के लिए तरह तरह की योजनाएं लाती रहती है और सरकार हमेशा चाहती है कि इसका सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचे और वो इसका लाभ उठा सकें, और ऐसी ही बड़ी राहत मिलने वाली है 22 सितंबर को, क्यूंकि 22 सितंबर को GST कटौती का असर दिखने शुरू हो जाएगा। वहीँ बहुत से लोगों के मन में सवाल ये भी है की इस GST 2.0 के आने से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा होगा
चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं की GST क्या होता है
GST का पूरा नाम है goods एंड सर्विस टैक्स, यह भारत में लागू एक टैक्स है जो वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है। उदाहरण: अगर आप दुकान से सामान खरीदते हैं, तो उसकी कीमत में जीएसटी शामिल होता है, जो सरकार को जाता है।
चलिए मतलब तो आपको समझा दिया, अब आपको बताते हैं कि GST के नए स्लैब में क्या है
जीएसटी 2.0 सुधारों में 12% और 28% स्लैब खत्म कर 5% और 18% मुख्य दरें लागू की गईं हैं और अब ब्रेड, डेयरी उत्पाद, कपड़े, मोबाइल, टीवी, बाइक, कार, होटल रूम, जिम, सैलून और स्वास्थ्य बीमा जैसे कई सामान व सेवाएं सस्ती होंगी । साथ ही कुछ वस्तुओं पर 0% और विलासिता एवं हानिकारक वस्तुओं जैसे पान मसाला, तंबाकू, और लक्जरी वाहनों पर 40% का विशेष स्लैब रखा गया है।
बहुत से लोगों के मन में सवाल ये भी है की क्या gst के नए स्लैब से गाड़ियों और मोटरसाइकिल की भी कीमतें गिरेंगी ।
जी हाँ, इस नए स्लैब से गाड़ियों और मोटरसाइकिल की कीमतों में जरूर प्रभाव पड़ा है यानी छोटी कारें, जो 1500 सीसी डीजल, या 1200 सीसी पेट्रोल की हैं उनकी कीमतों में कमी आएगी , नए GST के अनुसार इन गाड़ियों पर 18% टैक्स + 1 से लेकर 3% सेस लगेगा, वहीँ और आसानी से समझाएं तो छोटी कारों की ऑन-रोड कीमत में लगभग 10% की कमी आएगी. उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत में लगभग 70,000 रुपये की कमी हो सकती है ।
वहीँ 350 सी सी तक की मोटरसाइकिल पर 18% टैक्स लगेगा, एक सिंपल उदहारण के रूप में समझाएं तो बजाज और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों की बाइक की कीमत में 6 से 8% की कमी होगी । उदाहरण के लिए 2 लाख रुपये की बाइक पर जीएसटी 56,000 रुपये से घटकर 36,000 रुपये होगा ।
और बड़ी बात तो यह है की वाहनों के साथ -साथ टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल फ़ोन भी सस्ते होंगे।
साथ ही अब आपके सपनो का घर बनाना भी आसान हो गया है, क्यूंकि सीमेंट और स्टील पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है।
इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि जीएसटी में कटौती से मकान खरीदना सस्ता होगा और लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं ग्रेनाइट और मार्बल जैसी चीजों पर भी जीएसटी कम हुआ है। जीएसटी काउंसिल ने मार्बल और ग्रेनाइट पर टैक्स 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। एक अनुमान के मुताबिक 50 लाख के मकान पर अब करीब 2 से 3 लाख रुपये बचेंगे।
वहीँ gst से राहत तो जरूर मिली है पर एक और झटका भी जरूर लगा है सोने और चांदी के दाम दिन व दिन ऊंचाइयां छूते जा रहे हैं आज की बात करें तो आज सोने के दाम में 501 रुपए बढ़ोतरी हुई है ।यानी पिछले कल 10 ग्राम सोने की कीमत 1,05,945 थी और आज सोने की कीमत 1,06,446 रूपए हो गयी है साथ ही चांदी की कीमत भी 374 रूपए बढ गयी है यानी एक किलो चांदी की कीमत 1,23,581 रुपए पहुंच गई।
: *सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से ठगे साढ़े 88 लाख, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लगाया चूना*
शिमला में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर शातिरों ने लगाया चूना, एसआईटी करेगी जांच
प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 88.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पीडि़त व्यक्ति ने साइबर पुलिस थाना शिमला में दर्ज करवाई है। साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त बैंक के चीफ मैनेजर को कस्टम में मनी लांड्रिंग केस में बैंक खाते, सिम उपयोग करने का आरोप लगाते हुए डिजिटल अरेस्ट के झांसे में फंसा लिया। साइबर ठगों ने वीडियो कॉल पर पीडि़ता फर्जी ऑनलाइन कोर्ट की कार्रवाई भी दिखाई और पीडि़त को झांसे में फंसा कर शातिरों ने विश्वास दिलाया कि वह गंभीर अपराध में फंसा है। साइबर ठगों ने पीडि़त बुजुर्ग को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट के झांसे में फंसाए रखा।
इस दौरान शातिरों ने पीडि़त को चाह कर भी किसी से संपर्क करने से मना किया। साइबर ठगों ने पीडि़ता को कहा कि मामले की जांच और वेरिफिकेशन के लिए उन्हें अपने बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर करने होंगे, जो प्रक्रिया पूरी होने के बाद वापस लौटा दिए जाएंगे। भरोसा जताकर पीडि़त से 88.50 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। साइबर पुलिस थाना शिमला पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए डीएसपी विपिन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। साइबर पुलिस की अभी तक जांच में पता चला है कि शातिरों बंगलोर और पंजाब के जालंधर के बैंक अकाउंट में ठगी राशि ट्रांसफर करवाई, जिसके बाद शातिरों ने चेक और एटीएम से नौ लेअर से बैंक खातों में राशि निकाली है। उधर, डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि साइबर पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
: *IIT Mandi : टमक का रहस्य जानेगी आईआईटी मंडी, ब्रह्मनाद होगा खोज का आधार*
ब्रह्मनाद होगा खोज का आधार, देव आह्वान पर निकलने वाली ध्वनि तरंगों का रहस्य जानेंगे शोधकर्ता
भगवान लक्ष्मी नारायण के वाद्य टमक से निकलने वाली ध्वनि तरंगे किसी के भी मन मष्तिक में खुशी का संचार कर देती हैं। हिमाचल में टमक वादन खुशी के मौकों सहित रियासत काल के दौर में युद्ध घोष पर ही किया जाता रहा है। टमक वादन एक कला है और टमक से निकलने वाली हर ध्वनि खुशी और जोश का संचार करने वाली होती है। ऐसे में मंडी आईआईटी ने इसी टमक ध्वनि पर शोध करने की तैयारी की है। टमक के सहारे बजाए जाने वाले ब्रह्म नाद को शोध का आधार बनाया गया है। इसके अलावा सनातन संस्कृति में देव आह्वान के दौरान बजाए जाने वाले टमक से निकलने वाली पवित्र ध्वनि का रहस्य क्या है इसका पता लगाने के लिए भी शोध किया जा रहा है। शोध करने वालों ने इसके लिए कोटली के टमक वादक अजय ठाकुर को ध्वनि का प्रसार करने के लिए चुना है। कमांद आईआईटी परिसर में ही टमक ध्वनि पर शोध किया जाएगा और उस रहस्य को खोजने का प्रयास किया जाएगा जिसके चलते टमक की ध्वनि मन को प्रफुल्लित कर देती है।
कमाद आईआईटी में वाद्य यंत्रों पर अक्सर शोध किए जाते हैं, लेकिन यह पहला मौका है कि टमक वादन से निकलने वाली ध्वनि को आधार बनाकर मन उल्लास होने की खोज की जाएगी। आईआईटी में टमक बजाने के लिए अजय के चुनाव का आधार उनका साल 2025 में सर्वश्रेष्ठ वादक होना है। इतिहास साक्षी है कि इन वाद्यों का उपयोग युद्धभूमि में वीरों को उत्साहित करने हेतु और धार्मिक आयोजनों में पवित्रता व मंगलमय वातावरण स्थापित करने हेतु किया जाता रहा है। आईआईटी कमांद से देववाणी, सनातन संस्कृति खोजी डा. नंदलाल ठाकुर ने बताया कि आईआईटी ने शोध के लिए टमक को चयनित किया है। इस दौरान देवता आह्वान और ब्रह्मनाद की ध्वनि पर शोध किया जाएगा। अजय ठाकुर ने बताया कि इस खोज और शोध के दौरान टमक वादन किया जाएगा और अजय ठाकुर व उनकी पूरी टीम का एक प्रदर्शन भी होगा। इस शोध के दौरान आईआईटी कमांद के अजय चतुर्वेदी, डा. नंदलाल ठाकुर, और श्यामा गौतम भी शामिल होंगे।
: *किन्नौर का लिप्पा गांव जलमग्न, घरों में घुसा पानी, लोगों ने सरकार-प्रशासन से लगाई गुहार*
पेजर खड्ड में बाढ़ आने से आसरंग खड्ड का रुका बहाव, पुल को भी खतरा
किन्नौर जिला के लिप्पा गांव में पेजर खड्ड में दो दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ ने अब रौंद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को अचानक नाले में भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आने से आसरंग खड्ड का बहाव रुक गया, जिससे लिप्पा गांव को जोडऩे वाला पुल के पास कृत्रिम झील बन गई। लिप्पा गांव के कई रिहायशी मकानों में पानी घुस गया। करोड़ों की लागत से बने वैली ब्रिज को भी खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार का सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीएम पूह रविंद्र सिंह ठाकुर व राजस्व कर्मचारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। बता दें कि लिप्पा गांव के साथ लगते पेजर नाले में आए इस बाढ़ से लिप्पा पंचायत क्षेत्र के करीब पांच मकानों की निचली मंजिलों में पानी व मलबा घुस गया है। इसके अलावा दो दर्जन से अधीन सेब के पौधे, पांच सिंचाई कूहलें और दो पेयजल स्रोत भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
राजस्व विभाग के आज नुकसानी का जायजा भी लिया। लिप्पा पंचायत प्रधान हरीश नेगी सहित ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से गांव को बड़ा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से शीघ्र कदम उठाने व झील से पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। एडीएम पूह रविंद्र सिंह ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि कृत्रिम झील के निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही पानी की निकासी कर प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।
: *मलबे ने खाई में धकेली कार, दो की मौत, चंबा-तीसा सडक़ पर भूस्खलन से दर्दनाक हादसा, आठ दिन बाद मिले शव*
hadsa
चंबा-तीसा सडक़ पर कल्हेल में भूस्खलन से दर्दनाक हादसा, आठ दिन बाद मिले शव
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर एक कार गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। कार में दो ही युवक सवार थे। करीब आठ दिन पहले पेश आए हादसे का पता शुक्रवार को चल पाया। पुलिस ने घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बारिश के बीच 29 अगस्त की रात को विनोद कुमार निवासी गांव जखला पोस्ट आफिस चांजू और सुरेश ठाकुर निवासी गांव बडेतरा चांज कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कल्हेल व रखालाू माता मंदिर के बीच लाल घारा के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर कार सहित खाई में जा गिरे। देर रात पेश आए हादसे का किसी को भी पता नहीं चल पाया। पहली सितंबर को मोबाइल नेटवर्क के चालू होने के बाद परिजनों ने इन दोनों की तलाश आरंभ की।
इस दौरान जीपीएस के आधार पर इन दोनों की लोकेशन कल्हेल व रखालू माता मंदिर के बीच पाई गई। परिजनों की ओर से इन दोनों की गुमशुदगी की रपट पुलिस चौकी सुल्तानपुर में दर्ज करवा दी गई थी। शुक्रवार को इन दोनों की तलाश दौरान सुंरगाणी पुल के पास बैरास्यूल खड्ड में कार को गिरा पाया। इस आधार पर परिजनों व ग्रामीणों ने संभावित एरिया में सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान विनोद कुमार व सुरेश कुमार के शवों को ढांक में गली-सड़ी हालत में पाया पाया। सूचना मिलते ही तीसा पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगवाई में पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
: *आपदा से निपटने को 3000 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बोले CM सुक्खू*
कुल्लू-मनाली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बोले मुख्यमंत्री सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने विश्व बैंक से 3000 करोड़ रुपए की सहायता हेतु परियोजना तैयार की है। सीएम सुक्खू ने शुक्रवार को कुल्लू और मनाली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त सडक़ों, पुलों और मकानों का निरीक्षण किया तथा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने वशिष्ठ चौक, बाहंग, ओल्ड मनाली, अखाड़ा बाजार, भुंतर पुल और भूतनाथ पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने वशिष्ठ, समाहन व मनाली गांव में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनीं।
उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों का हरसंभव मदद कर रही है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी जिला बाढ़ आपदा से अछूता नहीं रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जिला कुल्लू के सेब बागबानों की परेशानी से भली भांति परिचित हैं। सेब को मंडी तक पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों पर तेजी लाएं।
वन अधिकार कानून में संशोधन की सिफारिश करेंगे
मनाली में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा ने प्रदेश को गहरा घाव दिया है। सैकड़ों लोगों के घर और जमीन बह गई है, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से आग्रह करेगी कि वन अधिकार कानून में संशोधन किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से एक बीघा भूमि प्रदान की जा सके।
खर्चांे में कटौती होगी
सीएम सुक्खू ने कहा कि अभी तक प्रदेश सरकार अपने संसाधनों के सहारे राहत कार्य चला रही है और अब अपने खर्चों में कटौती करके प्रभावितों की सहायता को और मज़बूत किया जाएगा। 2023 की आपदा में 4500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया गया था और मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा उपलब्ध करवाया था।
: *महिला आईपीएस ऑफिसर को ‘धमकी’ देने पर फंसे अजित पवार*
महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें सफाई देनी पड़ी है। दरअसल बीते दिनों एनसीपी प्रमुख अजित पवार का वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक महिला आईपीएस ऑफिसर से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अधिकारी से नंबर मांगकर वीडियो कॉल पर बात करने को कहते सुना जा सकता है। घटना तब हुई जब अधिकारी वहां अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई को रोकने गई थीं। पवार ने इस दौरान अधिकारी को कार्रवाई रोकने के सख्त निर्देश दिए। विवाद बढऩे पर अजित पवार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि उनका कानूनी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं था।
अजित पवार ने लिखा कि सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियोज की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। पवार ने आगे लिखा कि वह महिला अधिकारियों का बेहद सम्मान करते हैं।
: *यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देंगे 26 देश, बार्डर पर तैनात होगी फोर्स, पुतिन की चेतावनी, विदेशी सैनिक बर्दाश्त नहीं*
बार्डर पर तैनात होगी इंटरनेशनल फोर्स; पुतिन की चेतावनी, विदेशी सैनिक बर्दाश्त नही
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दावा किया है कि 26 देश युद्ध के बाद यूके्रन को सुरक्षा देने के लिए तैयार हो गए हैं। इसमें जमीनी, नौसैनिक और एयरफोर्स के जवान शामिल होंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इसे ‘रीएश्योरेंस फोर्स’ का नाम दिया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने यह ऐलान पेरिस में आयोजित ‘कोएलिशन ऑफ द विलिंग’ की बैठक के बाद किया है, जिसमें यूके्रन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और जेलेंस्की ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बातचीत की। इस दौरान मैक्रों ने बताया कि इस योजना में अमरीका की भूमिका और योगदान, आने वाले दिनों में तय किए जाएंगे।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती की इस घोषणा के बाद रूस की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया दी गई है। रूसी राष्ट्रपति भवन के्रमलिन ने कहा है कि रूस किसी भी हालात में यूके्रन में विदेशी सैनिकों की तैनाती को स्वीकार नहीं करेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेताओं ने इससे पहले जेलेंस्की के साथ अमरीकी दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की थी, ताकि युद्धविराम या शांति स्थापित होने के अगले दिन देश की सुरक्षा में दीर्घकालिक सैन्य समर्थन और सहायता तय की जा सके। वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा है कि यूके्रन को सुरक्षा गारंटी देने के लिए अमरीका का साथ जरूरी है।
रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की तैयारी
पेरिस में हुई इस अहम बैठक में 35 देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें ज्यादातर यूरोपीय राष्ट्र थे। कई नेताओं ने वर्चुअली शामिल होकर यूके्रन की सुरक्षा गारंटी देने के फैसले को समर्थन दिया। यूरोपीय नेताओं ने साफ कहा कि अब रूस को युद्ध समाप्त करने की दिशा में काम करना चाहिए। जर्मन सरकार ने संकेत दिए कि यदि मास्को युद्ध को और लंबा खींचता है, तो यूरोपीय संघ रूस पर नए और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू कर सकता है।
बैठक से पहले ही अमरीकी शांति वार्ता दूत स्टीव विटकॉफ भी यूरोपीय नेताओं और जेलेंस्की से मिले थे। इस दौरान दीर्घकालिक सैन्य सहायता और आर्थिक सहयोग को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया गया।
रूस से तेल खरीदना बंद करे यूरोप
वाशिंगटन। यूके्रन के साथ पिछले कई सालों से जारी युद्ध को रुकवाने के लिए अमरीका ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बावजूद यूरोप ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है। इससे नाराज अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के नेताओं के साथ बैठक में साफ-साफ कह दिया कि यूरोप को रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए। इसके अलावा, यूके्रन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए चीन पर भी आर्थिक दबाव डालना चाहिए। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल आयात करने को लेकर 25 फीसदी अतिरिक्त (कुल 50 फीसदी) टैरिफ लगाया हुआ है, जबकि दूसरी ओर यूरोप को कोई सजा नहीं दी है। इसको लेकर दुनियाभर में ट्रंप की किरकिरी हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यह टिप्पणी गुरुवार को यूके्रनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ हुई एक बैठक में की।
: *जीएसटी में सुधार का लाभ जनता तक पहुंचाएगी भाजपा*
केंद्रीय वाणिज्य एवं औद्योगिक मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती का लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय समन्वित रूप से प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग जगत ने उनको यह भरोसा दिलाया है कि जीएसटी की दरों में कमी का लाभ वह जनता तक पहुंचाएंगे। श्री गोयल ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आ•ाादी के बाद टैक्स के मोर्चे पर जनता को सबसे बड़ी राहत जीएसटी की दरों में कमी करके दी है। उन्होंने कहा कि किसान, महिलाओं और हर वर्ग के उपभोक्ता को 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन तोहफा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। श्री गोयल ने कहा कि इतनी बड़ी राहत देश के उपभोक्ताओं को दी गई है, यह ‘इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस’ के लिए प्रभावशाली साबित होगा। इस फैसले से एक नई उमंग के साथ हमारे देश के किसान, युवा, महिलाएं, एमएसएमई और हर वर्ग के उपभोक्ता को एक बड़ा तोहफा 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन मिलने जा रहा है।
: *Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया, इस टीम से होगा पहला मैच*
नौ सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज, पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगा भारत
नौ सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है। आम तौर पर टीम भारत में एक शहर में इकट्ठा होती थी और फिर साथ में ही रवाना होती थी। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ। सभी खिलाड़ी जहां थे, वहीं से दुबई के लिए निकले। हालांकि, पिछला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले वल्र्ड कप के लिहाज से एशिया कप के फॉर्मेट का चुनाव होता है। भारत की मेजबानी में अगले साल टी-20 वल्र्ड कप खेला जाना है और इसी कारण इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया के हैड कोच गौतम गंभीर और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार एक साथ दुबई के लिए रवाना हुए।
इन दोनों के साथ हार्दिक पांड्या भी दुबई के लिए निकले। हार्दिक काली टीशर्ट और ब्लू जींस पहने गंभीर दुबई एयरपोर्ट पर फैन के साथ फोटो खिंचवाते दिखे। इन तीनों के अलावा रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और कुलदीप यादव भी गुरुवार शाम को दुबई पहुंचे। उपकप्तान शुभमन गिल भी दुबई पहुंच गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। नौ सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। इसके अगले दिन 10 सितंबर को टीम इंडिया का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा।
भारत का स्क्वॉड— सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
आज से अभ्यास करेंगे क्रिकेटर
टीम इंडिया शनिवार से दुबई में प्रैक्टिस शुरू करेगी। मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि टीम इंडिया दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस करेगी।
: *अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी बोले, मेरे लिए अगला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल*
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी वेनेजुएला के खिलाफ खेले गए मैच के बाद इमोशनल नजर आए। फीफा वल्र्ड कप 2026 में खेलने को लेकर उन्होंने कहा, देखते हैं। जैसा कि मैंने पहले ही वल्र्ड कप के बारे में कहा था, मुझे नहीं लगता कि मैं खेल पाऊंगा। इसकी मुख्य वजह मेरी उम्र है, जिसके कारण मैं इसमें शामिल नहीं हो पाऊंगा। लेकिन, मैं इसे खेलने के लिए उत्साहित और प्रेरित हूं। ब्यूनस आयर्स में खेले गए मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया। मेसी का घर (अर्जेंटीना) पर यह आखिरी मुकाबला था।
मेसी ने मैच के बाद कहा, यहां बहुत सारी भावनाएं हैं, मैंने इस मैदान पर बहुत कुछ अनुभव किया है। अर्जेंटीना में अपने लोगों के साथ खेलना हमेशा खुशी देता है। हम कई सालों से एक-एक मैच का आनंद ले रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं, यहां इस तरह से खत्म कर पाना वही है जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था।
: *TGT और JBT भर्ती प्रक्रिया में होगा संशोधन*
कार्मिक विभाग ने पत्र लिखकर सैलरी फॉर्मेट बदलने को कहा
हिमाचल में राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से चल रही टीजीटी और जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया में संशोधन होने जा रहा है। अभी इन दोनों भर्तियों में आवेदन चल रहे हैं। दरअसल कार्मिक विभाग ने इन दोनों भर्ती के विज्ञापनों में वेतन की फॉर्मेट को लेकर आपत्ति जताई है। राज्य चयन आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ट्रेनिंग पॉलिसी में पे मैट्रिक्स के पहले सैल का 60 फ़ीसदी वेतन अब लागू नहीं होगा। इसके लिए फिक्स्ड वेतन की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसलिए राज्य चयन आयोग इसको लेकर संशोधन जारी करे।
राज्य में जब अनुबंध भर्ती नीति लागू थी तो रेगुलर पे मैट्रिक्स के पहले सैल का 60 फीसदी अनुबंध पर वेतन दिया जाता था। अब कोर्ट के मामलों से बचने के लिए राज्य सरकार ने अनुबंध नीति को खत्म कर दिया है और उसकी जगह जॉब ट्रेनी भर्ती शुरू कर दी है। इस पॉलिसी के तहत रेगुलर स्केल से संबंधित कोई वेतन नहीं हो सकता। हालांकि चाहे राज्य सरकार पैसे ट्रेनी कर्मचारियों को उतना ही दे, लेकिन यह फिक्स्ड सैलरी होगी। यही वजह है कि इस भर्ती विज्ञापन में अब संशोधन किया जा रहा है।
अभी आवेदन जारी, कोरिजेंडम निकालेगा चयन आयोग
राज्य सरकार ने टीजीटी आट्र्स के 425, मेडिकल के 169 और नॉन मेडिकल के 343 पद विज्ञापित किए हैं। इनमें टीजीटी आट्र्स में करीब 44000, नॉन मेडिकल में 16000 और मेडिकल में 13000 लोगों ने अब तक आवेदन किए हैं। जेबीटी के 600 पद विज्ञापित किए गए हैं, जिसके लिए अभी तक 7000 आवेदन आयोग को मिले हैं। दूसरी तरफ राज्य चयन आयोग इस भर्ती परीक्षा को लेने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट की एजेंसी टेंडर के जरिए फाइनल करने जा रहा है। इसलिए पहले टीजीटी और जेबीटी भर्ती में कोरिजेंडम जारी होगा।
: *हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ में मिला 34वां स्थान*
हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में विधि श्रेणी के अंतर्गत देशभर में 34वां स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि एचपीएनएलयू की कुलपति प्रो. डा. प्रीती सक्सेना के नेतृत्व में हासिल की गई है। शैक्षणिक उत्कृष्टता, विधि शिक्षा में नवाचार और संस्थागत विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने विश्वविद्यालय को कम समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2015 में शुरू की गई थी।
जो शिक्षण, अधिगम और संसाधन, शोध एवं व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच एवं समावेशिता और धारणा सहित व्यापक मानदंडों के आधार पर देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन और रैंकिंग करती है। यह रैंकिंग भारत में शैक्षणिक गुणवत्ता और संस्थागत प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख मानदंड हैं। यह मान्यता कानूनी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में एचपीएनएलयू शिमला की बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करती है। विश्वविद्यालय ने इस सफलता का श्रेय छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और हितधारकों के सहयोग को दिया है और निरंतर समर्थन और योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
: *दो दिन साफ रहेगा मौसम, विभाग का पूर्वानुमान, कई जिलों में आठ और नौ सितंबर को बारिश*
Himachal Weather:
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार दो दिन मौसम साफ रहेगा। इसके अलावा आठ और नौ सितंबर को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आठ और नौ सितंबर को ऊना और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। नौ सितंबर को बिलासपुर, कांगड़ा और सोलन जिला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पांच से सात सितंबर और दस एवं 11 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। आठ और नौ सितंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों जैसे कंडाघाट, श्रीनयनादेवी, भुंतर, बिलासपुर, सराहन, शिमला, सोलन, मनाली, कुफरी, नारकंडा, बग्गी व रोहडू आदि स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और धर्मपुर, करसोग, कसौली में भारी बारिश दर्ज की गई।
वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान धौलकुआं में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान केलांग में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद, अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अगले तीन-चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार छह, सात, दस और 11 सितंबर के लिए बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।
: *भरमौर में फंसे 524 श्रद्धालु चिनूक हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू, दो उडऩखटोलों ने करियां तक पहुंचाए लोग*
मणिमहेश यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा के बरपे कहर के बीच भरमौर में फंसे 524 श्रद्धालुओं को भारतीय वायु सेना के दो चिनूक हेलिकॉप्टरों के माध्यम से एयरलिफ्ट करके जिला मुख्यालय के समीप करियां स्थित सुरक्षित एनएचपीसी के हेलिपैड पर पहुंचाया गया। शुक्रवार को वायु सेना के दो चिनूक हेलिकॉप्टरों ने कुल 12 उड़ानों के माध्यम से करीब 524 श्रद्धालुओं सहित तीन शवों को चंबा लाया। करियां हेलिपैड से जिला प्रशासन की ओर से परिवहन निगम की बसों में श्रद्धालुओं को पठानकोट व कांगड़ा रवाना कर दिया गया है।
शुक्रवार को करीब 20 बसों के जरिए लगभग एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को ने घर वापसी की राह पकड़ी है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष श्री मणिमहेश यात्रा 31 अगस्त तक प्रस्तावित थी, लेकिन भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के चलते इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। इस दौरान करीब 15 हजार के करीब श्रद्धालु अलग-अलग स्थानों पर फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन ने कड़ी मेहनत से पैदल बंद पड़ी सडक़ों के जरिए सुरक्षित चंबा पहुंचाने के बाद घर भिजवाया था।
एक अनुमान के मुताबिक भरमौर में लगभग 700 लोग फंसे हुए थे, जो कि किन्हीं कारणों के चलते पैदल चंबा पहुंचने में असमर्थ थे। इस अभूतपूर्व बचाव अभियान में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के अतिरिक्त भारतीय वायुसेना और स्वयंसेवी संस्थाओं व जिला वासियों द्वारा किए गए प्रयासों की विशेष सराहना की जा रही है।
12 उड़ानें भरी
उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि शुक्रवार को 12 उड़ानों में 524 श्रद्धालुओं और तीन शवों को चंबा पहुंचाया गया है। अब भरमौर में कोई भी मणिमहेश श्रद्धालु नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जो लोग भरमौर में मौजूद हैं वे मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मणिमहेश यात्रा में जान गंवाने वाले दो श्रद्धालुओं के शवों को लाने के लिए शनिवार को वायु सेना का हेलिकॉप्टर भरमौर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा जारी रहेगी
: *डा. राजीव चौहान को पीजीआई में बड़ी जिम्मेदारी*
एडवांस्ड न्यूरोसाइंसेस सेंटर के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक तैनात
प्रतिष्ठित पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में कार्यरत हिमाचल प्रदेश के डाक्टर राजीव चौहान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें संस्थान के आगामी एडवांस्ड न्यूरोसाइंसेस सेंटर का अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पीजीआई के निदेशक डा. लाल द्वारा की गई है, जो डा. चौहान के कार्यक्षमता और अनुभव का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कोटगढ़ क्षेत्र के मूल निवासी और कुमारसैन तहसील से संबंध रखने वाले डा. राजीव चौहान पिछले कई वर्षों से पीजीआई में सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने साल 2002 में आईजीएमसी से एमबीबीएस, 2011 में पीजीआई चंडीगढ़ से एनेस्थीसिया में एमडी और फिर 2017 में डीएम न्यूरो एनेस्थीसिया की उपाधि प्राप्त की। डा. चौहान वर्तमान में पीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग में अतिरिक्त प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और ऊना में स्थापित हो रहे पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
: *सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा से 9 साल का बच्चा गायब, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग*
हिमाचल प्रदेश के देहरागोपीपुर में निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर से दिहाड़ी पर निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक दंपत्ति का 9 साल का एक बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। गत बुधवार दोपहर का खाना खाने के बाद वह घर से बाहर खेलने गया था कि अभी तक लौटा नहीं है। माना जा रहा है कि वह हम उम्र के बच्चों के साथ खड्ड में नहाने गया था।
लापता बच्चे के पिता परिषम कुमार, जो कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, ने बताया कि बुधवार को जब वह अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम पांच बजे अपने क्वार्टर लौटे, तो उनका बेटा वहां नहीं था। मां नीलम देवी के अनुसार अमिश ने बुधवार दोपहर को खाना खाया था और उसके बाद से ही वह गायब है। मां का कहना है कि हमने उसे दोपहर में खाना खाते देखा था। जब काम से लौटे तो वह नहीं था। पता नहीं कहाँ चला गया है मेरा बच्चा। सब जगह ढूंढ लिया, कहीं नहीं मिल रहा। घटना के बाद से ही निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी में काम करने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के करीब अढ़ाई हजार से अधिक मजदूर अपने स्तर पर बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होंने आसपास के हर गड्ढे, नाले और जंगल की खाक छान मारी है, लेकिन अमिश का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने भी गुरुवार को मिली शिकायत के आधार पर विभिन्न टीमें गठित कर बच्चे को ढूंढने के प्रयास हो रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अमिश एक अन्य बच्चे के साथ पास के ही एक नाले में नहाने गया था। दोनों बच्चों की उम्र दस से बारह साल के बीच बताई जा रही है। उसके साथ गया बच्चा तो वापस लौट आया, लेकिन अमिश घर नहीं पहुंचा, जबकि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख जांच में जुटी है। इस बाबत यहां काम करने वाली लेबर भी बच्चे को तलाश कर रही है। एक मजदूर ने कहा कि बुधवार शाम से हम सब लोग परेशान हैं। दो रातों से उसे ढूंढ रहे है, जंगल में, नालों में, हर जगह देखा है। यूनिवर्सिटी के अंदर से बच्चा कैसे गायब हो सकता है, यही समझ नहीं आ रहा, जबकि यहां से निकलने वाला रास्ता मेन गेट है या फिर जंगल का रास्ता है।
अनसुलझे सवालों ने लिया जन्म
मामले की सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर शाम पुलिस भी हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस की टीमें हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं और बच्चे के लापता होने के पीछे की सच्चाई का पता लगाने में जुट गई हैं, लेकिन 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी बच्चे का न मिलना, कई अनसुलझे सवालों को जन्म दे रहा है। आखिर निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले परिसर से एक बच्चा कहाँ और कैसे गायब हो सकता है? यह एक बेहद गंभीर मामला है। एक सुरक्षित परिसर से बच्चे का इस तरह गायब हो जाना सीयू के बिल्डिंग प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द बच्चे को सकुशल ढूंढ निकालेगी।
: "मणिमहेश यात्रा केवल एक तीर्थ नहीं, आस्था की पराकाष्ठा है — और जब आस्था संकट में हो, तो उसकी रक्षा करना केवल प्रशासनिक कर्तव्य नहीं, बल्कि एक पवित्र जिम्मेदारी बन जाती है।
इसी जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया है ADM भरमौर श्री कुलवीर सिंह राणा जी ने, जिन्होंने इस यात्रा के दौरान आए प्राकृतिक संकट में नेतृत्व ही नहीं, सेवा और संवेदना की मिसाल पेश की।
जब पहाड़ टूट रहे थे, रास्ते धंस रहे थे, और प्रकृति ने विकराल रूप धारण कर लिया था —
तब उन्होंने आराम का नहीं, बल्कि कर्तव्य का व्रत लिया।
न नींद देखी, न भय माना।
न अपनों का साथ था, फिर भी हर यात्री को अपना समझकर थामे रखा।
यह कोई चमत्कार नहीं था — यह एक इंसान का, एक अधिकारी का, और एक सेवक का तप था।
आज जब लोग सवाल उठाते हैं, अपेक्षाएँ करते हैं —
तब यह याद रखना ज़रूरी है कि संकट के समय कोई कहीं छिप नहीं गया था,
बल्कि श्री कुलवीर सिंह राणा जी जैसे लोग मोर्चे पर खड़े थे — निडर, अडिग और संकल्पित।
आइए, इस कठिन समय में दोष नहीं, दृष्टिकोण बदलें।
आलोचना नहीं, आभार व्यक्त करें।
और सबसे बढ़कर, उन हाथों का साथ दें, जो आज भी मणिमहेश यात्रा की मर्यादा और चंबा की सुरक्षा को थामे हुए हैं।
🙏 एक नमन उस सेवा को, जो शब्दों से नहीं, कर्मों से परिभाषित होती है।
#ManimaheshYatra2025
#KulveerSinghRana
#ADMbharmour
#ServiceBeyondDuty
#ChambaTogether
#YatraMeinSewa
: *5 सितम्बर, 2025*
*चौबीस घंटे में भरमौर से 1166 श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए*
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की निगरानी में चलाए गए बड़े बचाव अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। *इस दौरान भरमौर क्षेत्र से फंसे हुए 1166 मणिमहेश यात्रियों को सुरक्षित निकालकर चंबा पहुंचाया गया। सभी श्रद्धालुओं को एचआरटीसी बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक निःशुल्क भेजा गया।*
आज वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की 12 उड़ानों के जरिए 524 यात्रियों को भरमौर से एयरलिफ्ट किया गया। तीन शवों को भी भरमौर से चंबा लाया गया। पिछले कल भी 7 उड़ानों के माध्यम से 35 यात्रियों को भरमौर से निःशुल्क एयरलिफ्ट किया गया था।
इसी दौरान, वीरवार को चंबा जिला प्रशासन ने 607 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक सड़क मार्ग से सुरक्षित पहुंचाया। क्षतिग्रस्त सड़कों पर यात्रियों को पैदल चलना पड़ा, वहां उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए। रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। चंबा पहुंचने के बाद इन श्रद्धालुओं को देर रात एचआरटीसी की 13 बसों के माध्यम से नूरपुर और पठानकोट भेजा गया।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस बचाव अभियान की लगातार निगरानी करते रहे और निरंतर जानकारी लेते रहे। वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी स्वयं भरमौर में निरंतर पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
कुल्लू में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल, होमगार्ड, जिला प्रशासन चंबा, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, एनजीओ और स्वयंसेवियों के राहत व बचाव कार्य में किए गए अथक प्रयासों की सराहना की है।
.0.
: *चंबा 6 सितंबर 2025,*
*मणिमहेश यात्रियों के लिए चलाया गया विशेष बचाव अभियान आधिकारिक तौर पर संपन्न,*
*अभियान के अंतिम दिन एयरलिफ्ट किए गए 64 श्रद्धालु*
*लगभग 8500 श्रद्धालुओं को दी गई निशुल्क परिवहन सुविधा- मुकेश रेपसवाल*
हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन चंबा द्वारा श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं के लिए भरमौर से करियां (चंबा) तक चलाया गया विशेष बचाव अभियान 6 सितंबर को संपन्न हो गया है। इस अभियान के अंतिम दिन एमआई 17 हेलीकॉप्टर की सहायता से शेष अंतिम 64 श्रद्धालुओं के अलावा दो शवों को भी भरमौर से करियां (चंबा) पहुंचाया गया है। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत लगभग सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा हेलीकॉप्टर ऑपरेशन आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है बावजूद इसके यदि अब भी कोई यात्री लापता है या घर नहीं पहुंचा है, तो उनके परिजन जिला प्रशासन चंबा द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 98166 98166 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से उन्हें तलाश कर सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी थी पिछले तीन दिनों से भरमौर में फंसे लगभग 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से करियां (चंबा) पहुंचाया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार के सफल प्रयासों से इस बचाव अभियान में भारतीय वायुसेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टरों और एम-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। चिनूक हेलीकॉप्टरो ने 5 सितंबर को एक ही दिन में 524 यात्रियों और 3 शवों को सुरक्षित करियां (चंबा) पहुंचाया जबकि एम आई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा 6 सितंबर को सुबह अंतिम 64 यात्रियों सहित 2 शवों को सुरक्षित निकाला गया। उपायुक्त चंबा ने बताया कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान विभिन्न कारणों से कुल 17 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है जिसमें यात्रा अवधि के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के मृतकों का आंकड़ा शामिल नहीं है।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को 29 अगस्त से लगातार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से विभिन्न गंतव्यों के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी द्वारा इस अवधि में लगभग 195 बसों के माध्यम से पठानकोट, कांगड़ा, भदरवा लंगेरा, नूरपुर तथा अन्य गंतव्यों तक लगभग 8500 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भेजा गया।
उपायुक्त चंबा ने प्रदेश सरकार का इस विशेष बचाव अभियान को न्यूनतम समय अवधि के अंदर पूर्ण करने किए गए सभी प्रयासों की सराहना की व राज्य सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया। उपयुक्त चंबा ने जानकारी दी कि चंबा-भरमौर 154 ए राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं तथा अगले तीन से चार दिनों के भीतर सड़क मार्ग बहाली के लिए लगी मशीनरी दुर्गेठी घार तक पहुंच जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की लगभग एक हफ्ते के भीतर चंबा भरमौर सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल जाएगा।
उपायुक्त चंबा ने कहा कि मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के अलावा श्रद्धालुओं को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने में स्वयं सेवी संस्थाओं सहित बड़ी संख्या में जिला चंबा वासियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए जहां एक ओर लंगर व मेडिकलकैंप की व्यवस्था की गई, वहीं दूसरी ओर अनेक जिला चंबा के वासियों ने भी कई श्रद्धालुओं के लिए अपने घरों में ही उनके ठहरने व खाने के लिए निशुल्क प्रबंध किए।
: *पीएम मोदी कर सकते हैं आपदा प्रभावित राज्याें का दौरा! हिमाचल की उम्मीदें बढ़ीं*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड तथा पंजाब के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की संभावना को देखते हुए प्रदेश को केंद्र सरकार से उदार मदद मिलने की संभावना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पहले ही केंद्र सरकार ने मौजूदा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए विशेष राहत पैकेज देने की गुहार लगा चुकी है। इसके लिए जहां पूरे हिमाचल प्रदेश काे आपदाग्रस्त राज्य घोषित किया गया है, वहीं विधानसभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा गया है।*
: Chandra Grahan 2025:- चंद्र ग्रहण खगोलीय, धार्मिक और ज्योतिषीय तीनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका सीधा प्रभाव देश-दुनिया की गतिविधियों से लेकर पूजा-पाठ और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ता है। हिंदू धर्म में इसे अशुभ अवधि के रूप में जाना जाता है, इसलिए इसके आरंभ से समापन तक कई नियमों का पालन किया जाता है। हालांकि, खगोलशास्त्रियों के लिए यह आकाशीय घटनाओं को समझने का अवसर होता है। वहीं ज्योतिष में इसका असर 12 राशियों और 27 नक्षत्रों पर पड़ता है, जिससे कुछ जातकों को लाभ, तो कुछ की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। इस वर्ष 7 सितंबर 2025 को साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। इसका दृश्य भारत में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।ऐसा माना जाता है कि जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, तो सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती है। इससे धरती की छाया चंद्रमा पर पड़ती है। इस घटना को चंद्र ग्रहण कहते हैं।7 सितंबर 2025 के दिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है। यह रात 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा। ग्रहण का समापन देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर है। खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा।
: *हिमाचल में मानसून से 4079 करोड़ का नुकसान, कुदरत के कहर से अब तक 366 लोगों की मौत*
41 लापता, कुल्लू में मलबे से तीन शव और निकाले
भारी बारिश से राज्य में तीन एनएच समेत 897 सडक़ें बंद
1497 बिजली ट्रांसफार्मर और 388 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित
प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने, भू-स्खलन व बाढ़ के चलते अब तक नुकसान का आंकड़ा 4079.06 करोड़ के पार पहुंच गया है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से अब तक 366 लोगों की जान गई है, जबकि 426 लोग घायल हुए हैं और 41 लोगा अभी लापता हैं। सरकार की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। प्रदेश में सडक़ हादसों में 163 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश में भू-स्खलन में 42, बाढ़ से नौ, बादल फटने से 17, डूबने 34, आग से तीन, सांप के काटने से 15, करंट लगने से 15, पेड़ और पहाड़ी से गिरने के कारण 40 और 28 लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है। प्रदेश में भू-स्खलन की 135, बाढ़ की 95 और बादल फटने की 45 घटनाएं पेश आई हैं। प्रदेश सबसे अधिक मंडी जिला में बादल फटने की 19 घटनाएं और दूसरे नंबर पर कुल्लू में बादल फटने की 12 घटनाएं एवं तीसरे नंबर पर चंबा जिला में बादल फटने की छह घटनाएं पेश आई हैं।
बादल फटने, भू-स्खलन व बाढ़ के चलते अब तक 6480 कच्चे-पक्के मकानों सहित दुकानों को क्षति हुई है। 5113 गोशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। प्रदेेश के मंडी जिला में आई आपदा में 2097 मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी जिला में मानसून सीजन में 59 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 48 लोग घायल हुए हैं और 27 लोग अभी भी लापता हैं। प्रदेश में शुक्रवार शाम छह बजे तक तीन एनएच और 897 सडक़ें बंद हैं। इसके अलावा भारी बारिश के कारण प्रदेश में 1497 बिजली ट्रांसफार्मर और 388 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। मंडी जिला में 198 सडक़ें बाधित हंै और 218 बिजली ट्रांसफार्मर एवं 79 पेयजल आपूर्ति योजनाएं बंद हैं। इसके अलावा कुल्लू जिला में दो एनएच और 225 सडक़ें बाधित हैं और 867 बिजली ट्रांसफार्मर एवं 63 पेयजल आपूर्ति योजनाएं बंद हैं। शिमला जिला में 167 सडक़ें बाधित हैं और 200 बिजली ट्रांसफार्मर एवं 187 पेयजल आपूर्ति योजनाएं बंद हैं। चंबा जिला में 116 सडक़ें, 142 बिजली ट्रांसफार्मर एवं 30 जल आपूर्ति योजनाएं बंद हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 42 सडक़ें और 11 पेयजल आपूर्ति योजनाएं बंद हैं। कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में शनिवार को चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। यहां दो अलग-अलग स्थानों में चले सर्च अभियान के दौरान शनिवार को तीन और शव बरामद किए गए हैं। इनमें से एक शव एनडीआरएफ जवान का भी है। ऐसे में अब दोनों स्थानों पर एक व्यक्ति लापता है, जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
भरमौर से सुरक्षित चंबा पहुंचाए 64 और श्रद्धालु
चंबा। मणिमहेश यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा के बरपे कहर के बीच भरमौर में फंसे 64 और श्रद्धालुओं को शनिवार को भारतीय वायुसेना के एम-17 हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करके जिला मुख्यालय के समीप करियां स्थित सुरक्षित एनएचपीसी के हेलिपैड पर पहुंचाया गया। शनिवार को वायु सेना के एम-17 हेलिकॉप्टर ने कुल चार उड़ानों के माध्यम से करीब 64 श्रद्धालुओं सहित दो शवों को चंबा लाया
: *Election Commission : पूरे देश में होगा एसआईआर, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक*
विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दिए संकेत, 10 को बुलाई बैठक
चर्चा के लिए सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली बुलाए
बिहार में 30 सितंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मचे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने बड़े संकेत दिए हैं। आयोग का कहा है कि पूरे देश में एक साथ इसे लागू किया जा सकता है। इसको लेकर 10 सितंबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक होगी। चुनाव आयोग ने देशभर के सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को एसआईआर के मसले पर चर्चा के लिए दिल्ली में बुलाया है। एसआईआर में भारतीय नागरिकों को शामिल करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों का भी चुनाव आयोग ने सुझाव मांगा है। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मौजूदा मतदाताओं की संख्या, पिछली एसआईआर की तिथि व डाटा, डिजिटाइजेशन की स्थिति समेत कुल 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।
मतदान केंद्रों का युक्तीकरण और कुल केंद्रों की संख्या पर रिपोर्ट देनी होगी। अधिकारियों और बूथ स्तरीय अधिकारी की नियुक्ति व प्रशिक्षण की स्थिति पर भी प्रेजेंटेशन में फोकस होगा। बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है और यह 30 सितंबर तक पूरी होगी। आयोग ने आधिकारिक तौर पर देशभर में इसे लागू करने की आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं की है, लेकिन सूत्रों से संकेत मिले हैं कि इसे पूरे देश में एसआईआर एक साथ लागू होगा। एसआईआर की तारीख पर अंतिम फैसला 10 सितंबर की बैठक के बाद लिया जाएगा। बता दें कि 24 जून को बिहार से जुड़े एसआईआर के अपने आदेश में ही चुनाव आयोग ने पूरे देश में एसआईआर लागू करने का जिक्र किया था। चुनाव आयोग ने बिहार से जुड़े आदेश में लिखा था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 21 तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत, आयोग को यह अधिकार प्राप्त है कि वह निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्देश दे सके, जिसमें मतदाता सूचियों की नई तैयारी भी शामिल है; अत:, आयोग ने अब यह निर्णय लिया है कि पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ किया जाए, ताकि निर्वाचन नामावलियों की अखंडता की संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा किया जा सके।
ये जानकारियां मांगी
– पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मौजूदा मतदाताओं की संख्या, पिछली एसआईआर की तारीख और डाटा, डिजिटाइजेशन की स्थिति समेत कुल 10 बिंदुओं पर जानकारी
– मतदान केंद्रों का युक्तीकरण और कुल केंद्रों की संख्या पर रिपोर्ट
: *प्रदेश सरकार ने बदले 12 एचपीएस पुलिस अधिकारी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए आदेश*
प्रदेश सरकार ने आईपीएस अफसर शुमैला चौधरी को दी नियुक्ति
प्रदेश सरकार ने शनिवार देर शाम को 12 एचपीएस पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके अलावा सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रही 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी शुमैला चौधरी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। आईपीएस अधिकारी शुमैला चौधरी को डीएसपी देहरा के पद पर नियुक्ति दी गई है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
गृह विभाग की ओर से जारी गई अधिसूचना के अनुसार 2010 बैच के एचपीएस अधिकारी हितेश खलनपाल को एएसपी चंबा, 2010 बैच के एचपीएस अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा को एएसपी थर्ड आईआरबीएन पंडोह, 2012 बैच के एचपीएस अधिकारी हेमंत कुमार को डीएसपी सेकेंड आईआरबीएन सकोह, 2012 बैच के एचपीएस अधिकारी खजाना राम को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया गया है। वहीं 2015 बैच के एचपीएस अधिकारी चंद्र पॉल सिंह को डीएसपी नुरपुर जिला कांगड़ा, 2017 बैच के एचपीएस अधिकारी विक्रम चौहान को डीएसपी सीआईडी शिमला, 2018 बैच के एचपीएस अधिकारी विशाल वर्मा को डीएसपी घुमारवीं, 2020 बैच के एचपीएस अधिकारी चमन लाल को डीएसपी फोरथ आईआरबीएन जंगल बेरी लगाया गया है। इसके अलावा 2020 बैच के एचपीएस अधिकारी नवीन झालटा को डीएसपी विजिलेंस हैडक्वाटर शिमला, 2020 बैच के एचपीएस अधिकारी अनिल कुमार को डीएसपी फस्ट आईआरबीएन वनगढ़, 2020 बैच के एचपीएस अधिकारी मयंक शर्मा को डीएसपी डलहौजी जिला चंबा व 2022 बैच के एचपीएस अधिकारी उमेश्वर राणा को डीएसपी हैडक्वाटर किन्नौर लगाया गया है।
: *अब घर बैठे मिल जाएगी जमाबंदी, 50 में मिलेगी कॉपी, सर्विस चार्ज देने होंगे इतने रुपए*
हिमाचल में अब कोई भी व्यक्ति जमाबंदी की कॉपी घर बैठे ले सकेगा। इसके लिए राजस्व कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। राजस्व विभाग के ई डिस्टिक पोर्टल से यह कॉपी ली जा सकेगी। पूरे प्रदेश में इसकी सभी तरह के कामों के लिए कानूनी वैद्यता होगी। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व कमलेश कुमार पंत के माध्यम से अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से कॉपी लेने के लिए 50 रुपए लगेंगे, जिसमें टैक्स भी शामिल है, लेकिन यह कॉपी सिर्फ एक खाते की होगी।
लोक मित्र केंद्र के माध्यम से जमाबंदी लेने पर अब सर्विस चार्ज को 10 से बढक़र 20 रुपए किया जा रहा है। इसमें से 10 रुपए लोक मित्र केंद्र को डायरेक्ट लैंड रिकॉड्र्स के खाते में जमा करवाने होंगे। इससे इक_ा की गई धनराशि को लैंड रिकॉर्ड विभाग में ही आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर पटवार खाना और कानूनगो ऑफिस तक ठीक करने के लिए खर्च किया जाएगा। इस धनराशि को खर्च करने की मंजूरी डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड राजस्व सचिव से अनुमति लेकर देंगे। इस व्यवस्था से अब जमाबंदी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। लोगों को इसके लिए राजस्व कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। इससे पहला राज्य सरकार राजस्व संबंधी कई सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवा चुकी है। इन सेवाओं को अब समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाया जा रहा है।
: *GST 2.0 : क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा, क्या गिरेगी गाड़ियों की कीमत, जानिए पूरी डिटेल*
सरकार आम जनता को राहत देने के लिए तरह तरह की योजनाएं लाती रहती है और सरकार हमेशा चाहती है कि इसका सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचे और वो इसका लाभ उठा सकें, और ऐसी ही बड़ी राहत मिलने वाली है 22 सितंबर को, क्यूंकि 22 सितंबर को GST कटौती का असर दिखने शुरू हो जाएगा। वहीँ बहुत से लोगों के मन में सवाल ये भी है की इस GST 2.0 के आने से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा होगा
चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं की GST क्या होता है
GST का पूरा नाम है goods एंड सर्विस टैक्स, यह भारत में लागू एक टैक्स है जो वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है। उदाहरण: अगर आप दुकान से सामान खरीदते हैं, तो उसकी कीमत में जीएसटी शामिल होता है, जो सरकार को जाता है।
चलिए मतलब तो आपको समझा दिया, अब आपको बताते हैं कि GST के नए स्लैब में क्या है
जीएसटी 2.0 सुधारों में 12% और 28% स्लैब खत्म कर 5% और 18% मुख्य दरें लागू की गईं हैं और अब ब्रेड, डेयरी उत्पाद, कपड़े, मोबाइल, टीवी, बाइक, कार, होटल रूम, जिम, सैलून और स्वास्थ्य बीमा जैसे कई सामान व सेवाएं सस्ती होंगी । साथ ही कुछ वस्तुओं पर 0% और विलासिता एवं हानिकारक वस्तुओं जैसे पान मसाला, तंबाकू, और लक्जरी वाहनों पर 40% का विशेष स्लैब रखा गया है।
बहुत से लोगों के मन में सवाल ये भी है की क्या gst के नए स्लैब से गाड़ियों और मोटरसाइकिल की भी कीमतें गिरेंगी ।
जी हाँ, इस नए स्लैब से गाड़ियों और मोटरसाइकिल की कीमतों में जरूर प्रभाव पड़ा है यानी छोटी कारें, जो 1500 सीसी डीजल, या 1200 सीसी पेट्रोल की हैं उनकी कीमतों में कमी आएगी , नए GST के अनुसार इन गाड़ियों पर 18% टैक्स + 1 से लेकर 3% सेस लगेगा, वहीँ और आसानी से समझाएं तो छोटी कारों की ऑन-रोड कीमत में लगभग 10% की कमी आएगी. उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत में लगभग 70,000 रुपये की कमी हो सकती है ।
वहीँ 350 सी सी तक की मोटरसाइकिल पर 18% टैक्स लगेगा, एक सिंपल उदहारण के रूप में समझाएं तो बजाज और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों की बाइक की कीमत में 6 से 8% की कमी होगी । उदाहरण के लिए 2 लाख रुपये की बाइक पर जीएसटी 56,000 रुपये से घटकर 36,000 रुपये होगा ।
और बड़ी बात तो यह है की वाहनों के साथ -साथ टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल फ़ोन भी सस्ते होंगे।
साथ ही अब आपके सपनो का घर बनाना भी आसान हो गया है, क्यूंकि सीमेंट और स्टील पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है।
इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि जीएसटी में कटौती से मकान खरीदना सस्ता होगा और लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं ग्रेनाइट और मार्बल जैसी चीजों पर भी जीएसटी कम हुआ है। जीएसटी काउंसिल ने मार्बल और ग्रेनाइट पर टैक्स 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। एक अनुमान के मुताबिक 50 लाख के मकान पर अब करीब 2 से 3 लाख रुपये बचेंगे।
वहीँ gst से राहत तो जरूर मिली है पर एक और झटका भी जरूर लगा है सोने और चांदी के दाम दिन व दिन ऊंचाइयां छूते जा रहे हैं आज की बात करें तो आज सोने के दाम में 501 रुपए बढ़ोतरी हुई है ।यानी पिछले कल 10 ग्राम सोने की कीमत 1,05,945 थी और आज सोने की कीमत 1,06,446 रूपए हो गयी है साथ ही चांदी की कीमत भी 374 रूपए बढ गयी है यानी एक किलो चांदी की कीमत 1,23,581 रुपए पहुंच गई।
: *HP WEATHER : प्रदेश में मानसून से राहत के आसार, 12 सितंबर तक नो अलर्ट*
प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सात से 12 सितंबर तक मौसम की कोई चेतवानी नहीं है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों जैसे बरथीन, मलराओं, सराहन, धौलाकुआं, रोहडू आदि पर हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों जैसे नैना देवी में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सुंदरनगर और मुरारी देवी में गर्जन के साथ बिजली दर्ज की गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है। अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
: *KYC के नाम पर आए कॉल तो हो जाएं सावधान; साइबर ठग अपनाते हैं ये खतरनाक तरीके, ऐसे बचें* …
साइबर सैल ने ठगों से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी
साइबर ठग फेक कॉल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में साइबर सैल की ओर से लोगों को केवाईसी के लिए आने वाले कॉल से सावधान रहने को कहा गया है। साइबर ठग आए दिन लोगों को लूटने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शातिर कस्टमर को कॉल करके पहले गुमराह करते हैं और फिर बड़ी सफाई से उसी कस्टमर से उसका बैंक अकाउंट खाली करवा लेते हैं। पछले कई महीनों से डिजिटल बैंकिग के नाम बैंक अकाउंट से रुपए लूटने के मामल लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
निश्चिंत रहिए, आपकी पूरी सहायता की जाएगी, असुविधा के लिए खेद है, आपने अकसर ऐसे शब्द कस्टमर केयर से फोन पर बातचीत के दौरान जरूर सुने होंगे, लेकिन कस्टमर केयर के रूप में कुछ साइबर ठग आपके बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। साइबर ठगों ने लूट का नया तरीका निकाला है। शातिर लोगों को फेक कॉल का ठगी का शिकार बना रहे हैं। शातिर केवाईसी के लिए कुछ फर्जी लिंक्स भेज कर लिंक डाउनलोड करवाकर लोगों को लूट रहे हैं। केवाईसी अपडेट के नाम पर फोन आता है और बस चंद मिनटों में लोग शातिरों की बातों में आ जाते और उसके भेजे फर्जी लिंक्स पर क्लिक करके अपनी डिटेल शेयर करते ही शातिर बैंक खाते से राशि निकाल लेते हैं। साइबर सैल के डीआईजी मोहित चावला का कहना है कि अज्ञात फोन कॉल का उत्तर न दें या संदिग्ध यूआरएल और लिंक पर क्लिक न करें। किसी व्यक्ति से या फोन पर कॉल पर अपनी निजी जानकारी और ओटीपी शेयर न करें। ऐसी किसी भी घटना की साइबर सेल के पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
: *निगुलसरी में नहीं थम रही पत्थरों की बरसात, मंडियों में सेब पहुंचाना बड़ी चुनौती*
कीचड़ भरे रास्ते से 30-35 वाहन पार करवाने के बाद बारिश ने फिर रोके पहिए
किन्नौर के डीसी-एसपी ने एनएच-पांच और नाथपा में स्लाइडिंग प्वाइंट्स का दौरा किया
उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा सहित पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने नाथपा व निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट्स का दौरा किया तथा। इस दौरान उन्होंने सडक़ बहाली के कार्य में जुटे एनएचएआई अधिकारियों सहित सडक़ बहाली के कार्य में लगे श्रमिकों का मनोबल बढ़ाया तथा जिला प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 के निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट को लेकर बताया कि पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का क्रम बीच-बीच में देखा जा रहा है। साथ ही पहाड़ी से पानी निकलने से दल दल बन रहा हैं, जिस कारण वाहनों को सडक़ पार करने में दिक्कत हो रही है।
शनिवार दोपहर बाद निगुलसरी अवरुद्ध मार्ग को बहाल किए जाने के बाद स्वयं डीसी सहित करीब 30-35 छोटे वाहनों स्लाइडिंग प्वाइंट को पार करवाया, जिसमें करीब 15-20 सेब से लदे छोटे वाहन थे। अब भी सैकड़ों वाहन अवरुद्ध मार्ग के दोनों ओर रुके हुए हैं। शनिवार दोपहर बाद निगुलसरी क्षेत्र में तेज बारिश होने के साथ पहाड़ी से पत्थरों का गिरना शुरू हुआ, जिस कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। निगुलसरी में अवरुद्ध मार्ग के चलते बीते एक सप्ताह से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। कई पैदल अपने गंतव्य स्थानों की ओर जा रहे हैं।
मंडियों में सेब पहुंचाना बड़ी चुनौती
गत एक सप्ताह से निगुलसरी में एनएच सडक़ मार्ग के अवरुद्ध होने से किन्नौर के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैयार सेब की फसल को मंडियों में ले जाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। यदि दो-तीन दिनों के भीतर निगुलसरी सडक़ मार्ग पूरी तरह बहाल नहीं हो पाता है, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसी प्रकार किन्नौर के किसी भी पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल मिलना भी बंद हो गया है। इस समय रिकांगपिओ के दोनों पेट्रोल पंपों सहित पावरी, टापरी, पूह व भाबानगर पेट्रोल पंपों पर वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिल पा रहा है।
: *प्रदेश में नकली दवाओं-मादक दवाओं के अवैध धंधे पर बड़ा एक्शन, जानिए केंद्र से की क्या मांग*
हिमाचल की पहल पर
पड़ोसी राज्यों के दवा नियंत्रक एक मंच पर
देश के फार्मा हब के रूप में पहचान रखने वाले हिमाचल प्रदेश ने नकली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश दवा नियंत्रण प्रशासन की पहल पर हिमाचल भवन चंडीगढ़ में पड़ोसी राज्यों के औषधि नियंत्रकों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि नकली दवाओं और मादक दवाओं की रोकथाम के लिए अब अलग-अलग प्रयास नहीं, बल्कि साझा और संगठित कार्रवाई जरूरी है। बैठक की अध्यक्षता राज्य औषधि नियंत्रक डा. मनीष कपूर ने की, जिसमें जम्मू-कश्मीर की लतीका खजूरिया, पंजाब के संजीव गर्ग, हरियाणा के ललित गोयल, उत्तराखंड के ताजबर सिंह और उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि अखिलेश जैन शामिल हुए। ऑनलाइन माध्यम से निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन जितेंद्र संज्टा, राज्य सीआईडी के एडीजीपी ज्ञानेश्वर सिंह, एफडीए हरियाणा के आयुक्त मनोज सिंह और एनसीबी हरियाणा के एसपी मोहित हांडा ने भी बैठक को संबोधित किया।
डा. कपूर ने बताया कि हिमाचल की सचिव स्वास्थ्य सुधा देवी ने हाल ही में मंत्रिमंडल के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि नकली और मादक दवाओं का कारोबार केवल हिमाचल की नहीं, बल्कि पूरे उत्तरी भारत की समस्या है और इसे रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के बीच तालमेल अनिवार्य है। इसी पहल के बाद यह बैठक संभव हो पाई। बैठक में सभी राज्यों ने केंद्र सरकार से ‘वन नेशन-वन डेडिकेटेड पोर्टल’ बनाने की मांग उठाई। यह पोर्टल निर्माण से लेकर थोक और खुदरा स्तर तक मादक व मन प्रभावी दवाओं की हर खेप पर नजऱ रखेगा और इसकी पहुंच दवा नियंत्रक, पुलिस, सीबी एन, एनसीबी और आबकारी विभाग तक होगी। प्रतिनिधियों ने कहा कि यह व्यवस्था युवाओं को नशे के जाल से बचाने और नकली दवाओं की काली मंडी पर नकेल कसने में बेहद सहायक होगी। बैठक में डा. कपूर ने हालिया कार्रवाई का जिक़्र करते हुए बताया कि गत माह दवा नियंत्रण प्रशासन ने सीआईडी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर राज्य की सभी दवा निर्माण इकाइयों पर औचक निरीक्षण किए। आगे भी यह अभियान खुफिया इनपुट्स के आधार पर जारी रहेगा।
: *हिमाचल का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री-गृह मंत्री, बारिश से जख्मों का लेंगे जायजा*
ढालपुर में बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
प्रदेश को केंद्र सरकार से मिल रही हर संभव मद्द
हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुई भयंकर तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री राज्य का दौरा कर सकते हैं। यह शब्द नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ढालपुर में पत्रकारा वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान केंद्र सरकार से मिले बजट से कांग्रेस सरकार चल रही है। आपदा प्रभावित परिवारों के लिए दी गई धनराशि पीडि़तों को न देकर सरकार उससे अपना खर्च निकल रही है। जब मुख्यमंत्री से विधानसभा में भी साल 2023 में केंद्र से मिली राहत के बारे में जानकारी मांगी गई। तो वह भी उसे अभी तक सही तरीके से पेश नहीं कर पाए हैं।
इसके अलावा वह बार-बार केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते रहते हैं कि केंद्र सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि बीते दो सालों में साढ़े 5000 करोड़ रुपए आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया गया है। प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग प्रभावित हुए, लेकिन अभी तक उनके नुकसान का भी जायजा नहीं लिया गया है । सरकार को चाहिए कि वह आपदा प्रभावितों की मदद के लिए अतिरिक्त पटवारी कानूनगो और तहसीलदार की नियुक्ति करें, ताकि प्रभावित परिवारों के नुकसान का आकलन जल्द से जल्द किया जा सके और उन्हें राहत मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला की अगर बात करें, तो यहां पर 2000 करोड़ रुपए सेब का कारोबार होता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ें अभी भी बंद है।
: *छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की अब खैर नहीं, 30 नए बेस बनाएगी CRPF*
देश से नक्सलवाद को मार्च 2026 तक खत्म करने की समय सीमा को पूरा करने के लिए सुरक्षा बल 30 से अधिक नए अग्रिम अड्डे खोलेंगे। सीआरपीएफ तथा उसकी कोबरा बटालियन की विशेष इकाइयां छत्तीसगढ़ में शीर्ष माओवादी नेताओं को निशाना बनाने के लिए भीतर तक जाएंगी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।
इसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नक्सल विरोधी अभियानों पर हुई बैठक में सुरक्षा बलों की तैनाती और नई इकाइयों के लिए उनकी जरूरतों की समीक्षा की गई, जो अंदरूनी इलाकों में जाएंगी।
: *केरल ने रचा इतिहास, शिशु मृत्यु दर में अमरीका को भी छोड़ा पीछे*
केरल ने शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) को अमरीका से भी नीचे लाकर इतिहास रच दिया है और बाल स्वास्थ्य के मामले में विकसित देशों के मानकों को हासिल किया है। नवीनतम नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) सांख्यिकीय रिपोर्ट के अनुसार आईएमआर 2023 में राज्य में प्रति 1,000 शिशुओं पर पांच मृत्यु दर्ज की गईं, जबकि भारत का राष्ट्रीय औसत 25 है। वहीं, अमरीका में वर्तमान आईएमआर प्रति 1000 शिशुओं पर मृत्यु 5.6 है। इसके साथ ही केरल भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने किसी विकसित देश की तुलना में कम आईएमआर दर्ज किया है।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस उपलब्धि का श्रेय डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सहायक कर्मचारियों के अथक प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि केरल की नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) भी प्रति हजार पर चार से नीचे आ गयी है जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 18 है। उन्होंने कहा, “ 2021 में, केरल की शिशु मृत्यु दर (आईएमआर ) छह थी, जो अब मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित पहलों के माध्यम से घटकर पांच हो गयी है। यह केरल की मज़बूत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए एक और मील का पत्थर है।”
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य ने प्रसव अस्पतालों में सुविधाओं को उन्नत करके मातृ एवं शिशु देखभाल को प्राथमिकता दी है। सोलह अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणन प्राप्त हुआ है, और छह अन्य ने मुस्कान मान्यता प्राप्त की है। केरल ने मातृ एवं शिशु अनुकूल अस्पताल पहल में भी अग्रणी भूमिका निभायी है। जन्मजात विसंगतियों का शीघ्र पता लगाने के लिए सभी प्रसव अस्पतालों में एक राज्यव्यापी नवजात शिशु जांच कार्यक्रम शुरू किया गया है। हृदयम परियोजना के तहत, जन्मजात हृदय रोगों से ग्रस्त बच्चों के 8,450 निःशुल्क हृदय शल्यक्रियायें की गयी हैं, जिससे बाल स्वास्थ्य सेवा को और मज़बूती मिली है। बच्चे के जीवन के पहले 1,000 दिनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास दोनों सुनिश्चित होते हैं।
मातृयानम योजना ( जो अस्पताल में प्रसव के बाद माताओं और नवजात शिशुओं के लिए निःशुल्क परिवहन प्रदान करती है) का राज्यव्यापी विस्तार किया गया है। दुर्लभ आनुवंशिक विकारों के निःशुल्क उपचार ने भी शिशु मृत्यु दर को कम करने में योगदान दिया है। केरल ने ग्रामीण, शहरी, आदिवासी और तटीय क्षेत्रों में बाल स्वास्थ्य परिणामों में असमानताओं को दूर किया है। दूरदराज के इलाकों में नवजात गहन चिकित्सा इकाइयों (एनआईसीयू) की स्थापना ने समान स्वास्थ्य सेवा पहुंच सुनिश्चित की है। सुश्री जॉर्ज ने कहा, “ यह उपलब्धि साबित करती है कि राज्य के सभी क्षेत्रों में बिना किसी शहरी-ग्रामीण विभाजन के, समान रूप से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है।”
: *Hockey Asia Cup 2025: चीन को 7-0 से हराकर भारत 9वीं बार एशिया कप के फाइनल मे*
सुपर-4 के आखिरी मैच में 7-0 से धोया चीन, आज खिताब के लिए साउथ कोरिया से भिड़ंत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नौवीं बार शनिवार को एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली टीम ने चीन के खिलाफ सुपर-4 चरण के आखिरी मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की। भारत ने चीन को 7-0 से धूल चटाई। भारत के लिए शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप, राजकुमार पाल सुखजीत सिंह, अभिषेक ने गोल किए।
भारत और साउथ कोरिया के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन के खिलाफ आखिरी सुपर-4 मुकाबले में दमदार शुरुआत की। शिलानंद लाकड़ा ने भारत के लिए पहला गोल दागा। इसके बाद सातवें मिनट में भारत ने दूसरा गोल भी कर दिया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने फिर दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल की, जहां पर मनदीप सिंह ने भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया। 37वें मिनट में राजकुमार और 39वें मिनट में सुखजीत सिंह ने जमीन पर गिरते हुए गोल दागा। चौथे क्वार्टर के शुरुआत में ही भारत ने गोल किया। अभिषेक ने भारत के लिए छठा गोल किया। इसी के साथ भारत ने 6-0 की बढ़त बना ली। 50वें मिनट में भारत ने मैच का सातवां गोल दागा और मैच 7-0 से जीत लिया।
: *Asia Cup 2025 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, बुमराह की धमाकेदार वापसी पर सबकी नजर*
दुबई में एशिया कप की तैयारी में जुटी सूर्या एंड कंपनी
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारत की टी-20 टीम ने एशिया कप के लिए दुबई में तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारतीय खिलाडिय़ों को एक महीने का ब्रेक मिला था। इस दौरान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को तरोताजा होने के लिए पर्याप्त समय मिला। भारतीय खिलाडिय़ों के लिए अब समय आ गया है कि वो अपनी लय में लौटकर टीम को जीत दिलाएं। मौजूदा चैंपियन भारत ने दुबई में आईसीसी अकादमी में एशिया कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जमकर पसीना बहाया। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा सभी ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की।
बुमराह की वापसी पर नजर
जसप्रीत बुमराह की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापसी पर भी सबकी नजर रही। साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान दो टेस्ट मैच न खेल पाने के कारण आलोचना झेलने के बाद, बुमराह 40 दिनों के ब्रेक के बाद टीम में वापस आ गए हैं। बुमराह ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए, जबकि संजु सैमसन फील्डिंग कोच और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत में बिजी दिखे।
: *US OPEN : फाइनल फिर कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर के बीच, नोवाक जोकोविच का दिल टूटा*
सर्बियाई खिलाड़ी को हराकर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे
अब खिताब के लिए पिछली बार के विजेता जैनिक सिनर से भिड़ंत
स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। यह मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में दो घंटे 23 मिनट तक चला, जिसमें कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से मात दी। अल्काराज का सामना फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर से होगा। सिनर ने एक अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑजे-अलियासिम को हराया।
न्यूयॉर्क। यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हारने के बाद सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया। जोकोविच ने पुष्टि की है कि वह अगले साल एक पूर्ण ग्रैंड स्लैम सीजन खेलना चाहते हैं। जोकोविच ने कहा, मैं अब भी ग्रैंड स्लैम खेलना चाहता हूं। मैं अगले साल पूरा ग्रैंड स्लैम सीजन खेलना चाहता हूं। देखते हैं कि ऐसा होता है या नहीं, लेकिन स्लैम तो स्लैम होते हैं। यह किसी भी अन्य टूर्नामेंट से अलग हैं। ये हमारे खेल के स्तंभ हैं। यह हमारे सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं। मैं अपने टेनिस के स्तर से खुश हूं।
: *ठेंगे पर आपदा नियम, छुट्टी में भी चल रहा था शिक्षण संस्थान, DC ने दिए FIR के आदेश*
शिमला शहर के संजौली में चल रहे निजी कोचिंग संस्थान पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप ने दिए हैं। जिला दंडाधिकारी की ओर से जिला में आपदा प्रबंधन 2005 के तहत सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहने के निर्देश तीन और चार सितंबर, 2025 को जारी किए गए थे। इन्ही आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं। जिला प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि संजौली में एक निजी कोचिंग सेंटर जिला प्रशासन के नियमों के खिलाफ बच्चों की कक्षाएं ले रहा है। इसके बाद उपायुक्त अनुपम कश्यम ने एडीएम पंकज शर्मा और तहसीलदार अपूर्व शर्मा को मौके पर निरीक्षण करने के लिए भेजा।
शनिवार को टीम सुबह दस बजकर दस मिनट पर पहुंची, तो कोचिंग सेंटर में कक्षाएं चल रही थीं। जब टीम ने निरीक्षण किया तो बच्चों के मोबाइल पर संस्थान की ओर से कक्षाएं लगाए जाने को लेकर संदेश भेजे गए थे। जब मौके पर मौजूद संस्थान ऑपरेशन हेड राजेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि जो बच्चे संस्थान परिसर और होस्टल में रहते हैं, उनके लिए कक्षाएं लगाई हैं, लेकिन जब छात्रों से पूछा गया तो बहुत से छात्र ऐसे थे जो परिसर और होस्टल के अंदर रहते ही नहीं थे। इसके बाद प्रशासन की टीम ने उक्त संस्थान के संचालन को लेकर विस्तृत अंतरिम रिपोर्ट उपायुक्त अनुपम कश्यप को सौंपी। रिपोर्ट में मौके पर की गई फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और अन्य सबूत भी संलग्न किए गए हैं। उपायुक्त ने तुरंत फैसला लेते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
टीम ने संजौली में एक अन्य कोचिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया, जो बंद पाए गए। उपायुक्त अनुपम कश्यप को कोचिंग सेंटर में कक्षाएं चलाए जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद एडीएम की अगवाई में मौके पर टीम भेजी तो कक्षाएं चल रही थी। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के धारा 51,52 और 53 की अवहेलना पाई है। इसी के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं। जिला में कहीं पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी निर्देशों की अवहेलना पाई जाती है, तो जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि नियमों की अवहेलना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
: *सस्ती हो गई थार, महिंद्रा ने डेढ़ लाख तक घटाईं गाड़ियों की कीमतें*
देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से अपने वाहनों की कीमतों में 1.56 लाख रुपए तक की कटौती की घोषणा की। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में 22 सितंबर से वाहनों पर कर कटौती की घोषणा के बाद अपने यात्री वाहनों के दाम घटाने वाली यह तीसरी कंपनी है। इससे पहले टाटा मोटर्स और रेनॉ इंडिया ने 22 सितंबर से कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा की वह आज (06 सितंबर) से ही ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ देगी।
उसने बताया कि इस कटौती के बाद बोलेरो/ निओ के दाम 1.27 लाख रुपए, एक्सयूवी3एक्सओ (पेट्रोल) के 1.40 लाख रुपए और एक्सयूवी3एक्सओ (डीजल) के दाम 1.56 लाख रुपए तक कम होंगे। थार 2डब्ल्यूडी और थार 4डब्ल्यूडी की कीमतों में क्रमशः 1.35 लाख रुपए और 1.01 लाख रुपए की कटौती की गई है। स्कॉर्पियो क्लासिक अब 1.01 लाख रुपए और स्कॉर्पियो-एन 1.45 लाख रुपए सस्ती हो गई है। थार रॉक्स की कीमत 1.33 लाख रुपए और एक्सयूवी700 की 1.43 लाख रुपए घट गई है।
: *मुकेश अग्निहोत्री बोले- हिमाचल को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर बनाया जाएगा पर्यटन हब*
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर रोप-वे परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इन परियोजनाओं से धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ परिवहन के वैकल्पिक साधन उपलब्ध होंगे। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि शिमला में 13.79 किलोमीटर लंबी रोप-वे परियोजना को अंतिम स्वीकृति मिल चुकी है। लगभग 1734.70 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो रही इस परियोजना को आगामी चार वर्षों के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसमें 3 लाइनें, 14 सेक्शन और 13 स्टेशन होंगे। सचिवालय, अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शिमला में 50 करोड़ रुपए की लागत से 19 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और 25 करोड़ रुपए की लागत से 3 प्रोजेक्ट दिसंबर 2026 तक पूरे किए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत तीन महत्वाकांक्षी रोप-वे परियोजनाएं निर्मित की जा रही हैं। प्रदेश में 65 करोड रुपए की लागत से बाबा बालकनाथ मंदिर रोप-वे, 278.62 करोड़ रुपए की लागत से बिजली महादेव रोपवे और 76.50 करोड़ रुपए की लागत से माता चिंतपूर्णी मंदिर रोपवे परियोजना निर्मित की जा रही हैं। ये सभी परियोजनाएं जून, 2027 तक पूरी की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण कनेक्टिविटी की पहल को साकार करते हुए देश का पहला रोप-वे (बगलामुखी रोप-वे) दिसंबर, 2024 में शुरू किया गया। 53.89 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस रोप-वे से अब तक लगभग 69 हजार यात्री लाभ उठा चुके हैं। आपदा के समय यह रोप-वे स्थानीय लोगों और राहत कार्यों के लिए जीवन रेखा साबित हुआ। पर्यटन कनेक्टिविटी की दिशा में लंबी छलांग लगाते हुए कुल्लू के ढालपुर से पीज रोप-वे का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। 1.20 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर 80 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे और इसे जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सड़कों पर वाहनों के अतिरिक्त दबाव को कम करने के लिए शिमला को परवाणु से रोप-वे परियोजना के तहत जोड़ने की योजना बनाई है। इस 38 कि.मी लम्बी परियोजना की अनुमानित लागत 5602.56 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को पब्लिक प्राइवेट मोड पर पूरा करने की योजना है। पूरे देशभर में रोप-वे परियोजना को वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट की तर्ज़ पर लाने में यह परियोजना मील पत्थर साबित होगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में बनने वाली ये रोप-वे परियोजनाएं यातायात जाम की समस्या को दूर करेंगी, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटाएंगी और आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल परिवहन का विकल्प प्रदान करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से हिमाचल को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा और युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।
: *भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं के लिए चलाया गया रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक संपन्न*
चंबा जिला प्रशासन द्वारा भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए चलाया गया अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। इस क्रम में आज भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 से भरमौर से चंबा के लिए चार उड़ानों में 64 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। सुबह 8 बजे शुरू हुआ यह अभियान दोपहर 12.30 बजे तक चला। सुरक्षित निकाले गए सभी तीर्थयात्रियों को चंबा से नियमित अंतराल पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके गंतव्यों के लिए निःशुल्क भेज दिया गया है। इसके साथ ही, दो शव भी भरमौर से चंबा लाए गए। दो दिन की अवधि के दौरान कुल 588 व्यक्तियों को भरमौर से चंबा तक एयरलिफ्ट किया गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सफलतापूर्वक चलाए गए बचाव अभियान के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, चंबा पुलिस, होमगार्ड, गैर सरकारी संगठनों और लोगों के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि चंबा के लोगों ने ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना का परिचय दिया। मानवता का परिचय देते हुए लोगों ने भरमौर और रास्ते में लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अभियान का नेतृत्व कर रहे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की भी सराहना की। राजस्व मंत्री तीर्थयात्रियों की सफलतापूर्वक वापसी सुनिश्चित करने के लिए कई दिनों से भरमौर में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी स्वेच्छा से चंबा से पैदल चलकर भरमौर पहुंचे और प्रत्येक फंसे हुए यात्री को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ लोगों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता को पूरा कर रही है।
: *हिमाचल के हजारों कर्मचारियों को सुक्खू सरकार ने दिया झटका, 10 से 20k तक कम हो सकता है वेतन*
कर्मचारी संगठन ने कहा कि यदि सरकार यह कदम वापस नहीं लेती है तो इससे कर्मचारियों को गंभीर वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की है कि कर्मचारियों के हित में शीघ्र निर्णय लिया जाए।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वेतनमान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वित्त विभाग की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक वर्ष 2022 में लागू किए गए हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियमों में संशोधन किया गया है। नई अधिसूचना के अनुसार सरकार ने 3 जनवरी 2022 को लागू किए गए संशोधित वेतन नियमों में जो नियम 7-ए (Rule 7A) जोड़ा गया था, उसे पूरी तरह हटा दिया गया है। अब यह माना जाएगा कि यह नियम कभी अस्तित्व में था ही नहीं। सरकार ने साफ किया है कि इस बदलाव का प्रभाव 3 जनवरी 2022 से ही लागू माना जाएगा। हालांकि राहत की बात यह है कि इस प्रक्रिया के दौरान यदि किसी कर्मचारी को अधिक वेतन का भुगतान हो चुका है तो उसकी वसूली नहीं की जाएगी।
कर्मचारियों के अनुसार सरकार के इस कदम से कर्मचारियों को हर महीने 10 हजार से 20 हजार रुपए तक का वित्तीय नुकसान होने की आशंका है और इस फैसले से 89 श्रेणियों के कर्मचारियों को नुकसान होगा। इस अधिसूचना के खिलाफ हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन ने आज तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें निर्णय लिया गया कि संगठन 8 सितंबर को प्रधान सचिव (वित्त), मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से मिलकर अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आग्रह करेगा।
: 👇👇👇👇
*HP WEATHER : प्रदेश में मानसून से राहत के आसार, 12 सितंबर तक नो अलर्ट*
प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सात से 12 सितंबर तक मौसम की कोई चेतवानी नहीं है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों जैसे बरथीन, मलराओं, सराहन, धौलाकुआं, रोहडू आदि पर हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों जैसे नैना देवी में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सुंदरनगर और मुरारी देवी में गर्जन के साथ बिजली दर्ज की गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है। अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

