आज सुबह का मुख्य समाचार पत्र ✉ हर खबर पर नजर GUDDA BHAI PATRAKAR District beoro prayagraj समाचार- (प्रयागराज) मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को किया सम्बोधित माघ मेला पूरी भव्यता के साथ 03 जनवरी से प्रारम्भ हो गया, यह आयोजन आगामी 15 फरवरी तक चलेगा- मुख्यमंत्री 👇👇👇👇👇
मुज़फ्फरनगर के गांव कासमपुरखोला में सड़क किनारे खड़े एक बच्चें को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी।जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। कासमपुरखोला निवासी नीरज शर्मा का दस वर्षीय पुत्र विनायक गांव में ही घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था इस दौरान गंगदासपुर की तरफ से तेज गति से आई एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बच्चा दूर जाकर गिरा जिससे उसका पैर टूट गया और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने दौडकर उसे उठाया और परिजनों को सूचना दी।परिजन बच्चें को उपचार के लिए ले गए।इस दौरान कार चालक फरार हो गया। -मीरापुर के कासमपुरखोला सड़क दुर्घटना में घायल बच्चा
] Vipin Rathour Mamta Kesrinews TRN: मुज़फ्फरनगर के
गांव कासमपुरखोला में सड़क किनारे खड़े एक बच्चें को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी।जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
कासमपुरखोला निवासी नीरज शर्मा का दस वर्षीय पुत्र विनायक गांव में ही घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था इस दौरान गंगदासपुर की तरफ से तेज गति से आई एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बच्चा दूर जाकर गिरा जिससे उसका पैर टूट गया और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने दौडकर उसे उठाया और परिजनों को सूचना दी।परिजन बच्चें को उपचार के लिए ले गए।इस दौरान कार चालक फरार हो गया।
-मीरापुर के कासमपुरखोला सड़क दुर्घटना में घायल बच्चा
Vipin Rathour Mamta Kesrinews TRN: कृषक शिक्षा निकेतन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों विभिन्न मॉडलों के माध्यम से मन मोह लिया।
मुज़फ्फरनगर के
मीरापुर।संवाददाता-विपिन राठौर कासमपुर खोला स्थित कृषक शिक्षा निकेतन में छात्र-छात्राओं के अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं उन्नत सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गए नवाचारी व उपयोगी मॉडलों व प्रोजेक्ट्स ने मन मोह लिया।
कृषक शिक्षा निकेतन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अमित कुमार, प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कॉलेज, नूनीखेड़ा, विद्यालय निदेशक राजपाल सैनी, प्रबंधक मदनपाल सिंह, समाजसेवी विनोद मौतला, संतोष कुमार व सोहनलाल चांदना ने सयुंक्तरूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।प्रदर्शनी में छात्र सम्राट व आदित्य ने ग्रेफाइट की सुचालकता का विचार, अमन व प्रियांशु ने ऑटोमैटिक ट्रैक्टर, नव्या ने सर्किट एड तथा अमनदीप व वंश द्वारा आदर्श गाँव, छवि द्वारा जल शोधन, कशिश ने भूकंप अलार्म, सूर्यांश ने कार्बन नियंत्रण तथा वर्षा जल संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित मॉडल तैयार किये।छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार मॉडल ने सभी का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल मीरापुर के प्रधानाचार्य दीपक धीमान,शिक्षक शिवकुमार सिंह, जयवीर सिंह, उमेश कुमार, रौनक सिंह व सत्यजीत सिंह शामिल रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर साहब सिंह ने की।उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारों के साथ-साथ मूल्यपरक एवं व्यावहारिक शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल दिया।इस दौरान समाजसेवी पुष्पेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।प्रधानाचार्य दीपक धीमान ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए बहुत छोटी छोटी चीजों को बहुत ध्यान से निरीक्षण करने के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यालय निदेशक राजपाल सैनी, प्रबंधक मदनपाल सिंह व प्रधानाचार्य अमित कुमार ने अतिथियों, अभिभावकों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार शास्त्री ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहिल, बालेंद्र, राजकुमार, अमित राय,आवेश, रजत, उदित, प्रीति, पवित्रा, अनीता, रीतू, खुशी, आंचल, अंशुल आदि का विशेष सहयोग रहा।इस दौरान भूलेराम मास्टर जी, विनोद चेयरमैन, भंवर सिंह, ओमेंद्र प्रधान,डॉ.मयूर नागर, ओमवीर सिंह , दिनेश कुमार, सोनू कसाना, राहुल राय, सोनू, रणपाल सिंह, संदीप कुमार, संतलाल जगपाल, चरण सिंह, अजब सिंह, महेंद्र सिंह, सुशील शर्मा, सुधीर कुमार, रविन्द्र, नबाब, नरेश आदि मौजूद रहे।
मीरापुर के कासमपुरखोला कृष्ण शिक्षा निकेतन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के मॉडल देखते अतिथि व अन्य दृश्य
TRN LIVE TRNDKB is
हर खबर पर नजर
GUDDA BHAI PATRAKAR
District beoro prayagraj
समाचार-
(प्रयागराज) मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को किया सम्बोधित
माघ मेला पूरी भव्यता के साथ 03 जनवरी से प्रारम्भ हो गया, यह आयोजन आगामी 15 फरवरी तक चलेगा- मुख्यमंत्री
👇👇👇👇👇*चुराह में चरस की खेप सहित धरा तस्कर ताे भीड़ ने पुलिस पर कर दिया हमला, पंचायत प्रधान सहित 30 लोगों पर केस दर्ज*
जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसा क्षेत्र में 1.42 किलोग्राम चरस बरामद की है। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान शनेड़ा नाला के पास स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई, जब स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को जबरन हिरासत से छुड़ा ले गई। लेकिन पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुए आरोपी को दोबारा दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एसआईयू चम्बा के प्रभारी इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह और एचसी परमेश शर्मा की टीम तीसा- सनवाल मुख्य मार्ग शनेड़ा नाला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच झज्जाकोठी की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और हाथ में मौजूद कैरी बैग फेंककर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 1.42 किलोग्राम चरस बरामद हुई। *आरोपी की पहचान सुभाष चंद (35), पुत्र बलदेव, निवासी गांव भामनोता तहसील चुराह के रूप में हुई है।
जैसे ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया ताे मौके पर 20 से 30 स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और सुभाष चंद को पुलिस की पकड़ से छुड़ाकर भगा ले गए। इस हमले के बावजूद पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी। टीम ने आरोपियों का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य तस्कर सुभाष चंद को दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रशासन ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आरोपी सुभाष चंद पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने और आरोपी को छुड़ाने के आरोप में करीब 30 लोगों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें शलेलाबाड़ी की प्रधान नीलमा देवी, लोभी पुत्र परमा,निवासी भमनोता, प्रकाश पुत्र बलदेव निवासी भमनोता सहित अन्य लाेगाें शामिल हैं।
एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए चेतावनी दी है कि नशा तस्करों का समर्थन करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भीड़ में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारियां होंगी।
TRN LIVE in New York
TRN: वेस्टर्न हॉक
खबर मुंडन की कलम से उगलता सच
खबर सूत्रों के आधार पर
सहारनपुर में कई बिना रजिस्टर्ड और बिना डिग्री वाले अस्पताल और पथॉलाजी लेब संचालित हो रहे हैं, जो मानक के विपरीत है। यह समस्या गंभीर है और इससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।
सहारनपुर में कई अस्पताल और पथॉलाजी लेब हैं, लेकिन उनमें से कई बिना रजिस्टर्ड और बिना डिग्री वाले हैं। इन अस्पतालों और लेबों में मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है
इस समस्या का समाधान करने के लिए, सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें बिना रजिस्टर्ड और बिना डिग्री वाले अस्पतालों और लेबों पर कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें बंद करना चाहिए। साथ ही, मरीजों को भी जागरूक करना चाहिए कि वे बिना रजिस्टर्ड और बिना डिग्री वाले अस्पतालों और लेबों से बचें।
सहारनपुर में अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी लैब की समस्या गंभीर है। कई अस्पताल और लैब बिना रजिस्ट्रेशन और योग्यता के चल रहे हैं, जो मरीजों की जान को खतरा पहुंचा सकते हैं
- *अवैध अस्पताल और लैब*: सहारनपुर में कई अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी लैब चल रहे हैं, जो मरीजों को लूट रहे हैं।
- *मरीजों की जान को खतरा*: इन अस्पतालों और लैबों में मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।
- *सरकार की कार्रवाई*: सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और बिना रजिस्ट्रेशन और योग्यता वाले अस्पतालों और लैबों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
- *मरीजों को जागरूक करना*: मरीजों को भी जागरूक करना चाहिए कि वे बिना रजिस्ट्रेशन और योग्यता वाले अस्पतालों और लैबों से बचें
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन मुख्य सम्पाँदक वेस्टर्न हॉक
TRN LIVE: 📰📰📰📰📰
*👉हिंदी दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र "मीडिया फ़ॉर यू"* गाज़ियाबाद से प्रकाशित सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ और दिल्ली एनसीआर से एक साथ प्रसारित।
================
*👉" विज्ञापन एवं ख़बरें लगवाने के लिए सम्पर्क करें"👇*
*✍ब्यूरो चीफ़-* क़ाज़ी शाहिद अहमद-
अंक 11 जनवरी 2026
विशेष: *थाना समाधान दिवस में एसपी देहात ने सुनी फरियादियों की शिकायत है तीन का कराया निस्तारण*
*दलित महिला हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं कांग्रेस नेता को पुलिस ने रोका*
*टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित*
*मनरेगा का नाम बदलने का कांग्रेस करेगी विरोध 100 दिन चलेगा आंदोलन : संदीप राणा*
*महिला शिक्षा के बिना किसी समाज की प्रगति की कल्पना अधूरी : बाबू सिंह कुशवाहा*
*जय हिंद सामाजिक संस्था द्वारा नकुड़ में आज बुजुर्ग एवं दिव्यांग सेवा कार्यक्रम का आयोजन*
*अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गोवंश की मौत*
*प्रोफेसर संदीप गुप्ता अंतर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक नामित*
*नागल-समाधान दिवस में सुनी गई फ़रियादियों की शिकायतें*
TRN LIVE: *आखिर आज शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई भी राजनीतिक पार्टियां..?*
*ये दोनों बातें आज सामान्य व्यक्ति के पहुंच से बाहर..!!*
आज शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई भी राजनीतिक पार्टियां चर्चा नही करना चाहती बस देखने में यही आ रहा है कि सिर्फ हिंदू मुस्लिम तक ही राजनीति हो रही हैं और छोटे मासूम बच्चों तक में हिंदू मुस्लिम की भावना नजर आने लगी है!अगर भविष्य में यही रहा तो हमारी जनरेशन का क्या होगा! आजनशिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की जरूरत हर कोई महसूस कर रहा है लेकिन दोनों ही आम आदमी की आर्थिक क्षमता से बाहर होते जा रहे हैं! स्वास्थ्य और शिक्षा आज के समय में दो ऐसे विषय हैं जो समाज में बहुत ही बड़ी आवश्यकता बन गए हैं! ज्ञान प्राप्त करना है तो उसका साधन तो शरीर ही है। स्वस्थ शरीर सब कुछ कर सकता है। अस्वस्थ शरीर कुछ भी नहीं कर सकता है। वह बस केवल इच्छा ही कर सकता है। इसलिए स्वास्थ्य भी बहुत ही जरूरी है साथ ही शिक्षा भी हम सब देखते हैं कि एक आदमी इसके लिए अपना घर तक बेच देगा लेकिन अच्छी शिक्षा में अपने बच्चों को भेजेगा। अपना घर बेच देगा लेकिन अच्छी जगह अपनी चिकित्सा हो या शिक्षा इसका प्रबंध करेगा। सबसे अधिक आवश्यकता सब को प्रतीत होती है स्वास्थ्य और शिक्षा की लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि ये दोनों बातें आज सामान्य व्यक्ति के पहुंच से बाहर है और देश में सिर्फ हिंदू मुस्लिम में खाई की तरह बाटी जा रही है!जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी राष्ट्र के सशक्त भविष्य और असली ताकत होते हैं, जो नागरिकों को सक्षम बनाते हैं!यह भी एक आम चिंता है कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बजाय, राजनीतिक दल अक्सर हिंदू-मुस्लिम विभाजन जैसे मुद्दों को हवा देकर अपनी सत्ता की भूख शांत करते हैं, जिससे देश का वास्तविक विकास रुक जाता है!अक्सर, सत्ता हासिल करने के लिए समाज को बांटने वाले मुद्दे (जैसे हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण) शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे वास्तविक विकास के मुद्दों से ऊपर आ जाते हैं!इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं..?
TRN LIVE: वेस्टर्न हॉक
खबर मुंडन की कलम से उगलता सच
खबर सूत्रों के आधार पर
सहारनपुर
कमेला कॉलोनी में देर रात दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों में जमकर तांडव मचाया गया, हथियार तक लेहराए गए। एक लग्जरी गाड़ी भी चकनाचूर कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। जांच चल रही है, सीसीटीवी और चश्मदीदों के बयान के आधार पर दोषियों की पहचान की जाएगी¹ ² ³।
*घटना के बारे में और जानकारी:*
- घटना कमेला कॉलोनी में देर रात हुई।
- दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ।
- दोनों पक्षों में जमकर तांडव मचाया गया, हथियार तक लेहराए गए।
- एक लग्जरी गाड़ी भी चकनाचूर कर दी गई।
- पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
- जांच चल रही है, सीसीटीवी और चश्मदीदों के बयान के आधार पर दोषियों की पहचान की जाएगी।
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन मुख्य सम्पाँदक वेस्टर्न हॉक
TRN LIVE: 🖋️ *अभिजीत राणे लिहितात*
उसने अवसान, निश्चित पराभव
मुंबई महापालिका निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर ठाकरे बंधूंचे उसणं अवसान आणि भावनिक विधानं हे त्यांच्या दारुण पराभवाची पूर्वसूचना वाटते. "लाव रे तो व्हिडिओ" म्हणणं, मॅच फिक्सिंगचा आरोप, आणि मराठी मतदारांवर दोष टाकणं — हे सर्व पराभवाची मानसिक तयारी आहे. उद्धव ठाकरे ठेवी कमी झाल्याची तक्रार करतात, पण कालपर्यंत सत्ता त्यांच्या हातीच होती. राज्य आणि केंद्र शासनाने दिलेल्या निधीतून मुंबईत गेल्या काही वर्षांत जो विकास झाला, तो मुंबईकरांना स्पष्ट दिसतो. मागील तीन दशकांत न झालेला विकास आज प्रत्यक्षात जाणवतो. त्यामुळे ठाकरे बंधूंचा पराभव ही काळ्या दगडावर कोरलेली रेष आहे. जनतेने भावनांपेक्षा वास्तव पाहिलं आहे. आणि जेव्हा नेता स्वतःच पराभवाची खात्री बाळगतो, तेव्हा
🔽
🖋️ *अभिजीत राणे लिहितात*
संपत्तीचा विस्फोट, पारदर्शकतेचा अभाव
राष्ट्रवादीच्या उमेदवार सीमा सावळे यांच्या संपत्तीत सहा वर्षांत तब्बल ४३०० पट वाढ झाली, ही बाब केवळ धक्कादायक नाही तर लोकशाहीच्या विश्वासाला हादरा देणारी आहे. इंद्रायणीनगर-बालाजीनगरमधील नागरिकांचा संताप योग्यच आहे—कारण प्रश्न आहे उत्पन्नाच्या स्रोतांचा, पारदर्शकतेचा आणि नैतिकतेचा. एका लोकप्रतिनिधीची संपत्ती इतक्या झपाट्याने वाढते, आणि त्यावर स्पष्टीकरण नाही, तर जनतेच्या मनात संशय निर्माण होणारच. ही वाढ राजकीय सत्तेचा गैरवापर, भ्रष्ट यंत्रणा आणि जनतेपासून तुटलेली व्यवस्था दर्शवते. निवडणुकीत उमेदवारी मिळवण्यासाठी पैसा आणि प्रभाव यांचा खेळ सुरू आहे, आणि सामान्य मतदार फक्त प्रेक्षक बनतो. पारदर्शकतेचा अभाव म्हणजे लोकशाहीचा अपमान. ही संपत्ती जनतेच्या विश्वासावर उभी आहे की सत्तेच्या सौद्यावर—हा प्रश्न आता टाळता येणार नाही.
🔽
🖋️ *अभिजीत राणे लिहितात*
राठोड पर्वाचा शेवट
नगरच्या राजकारणात शिवसेनेचे ‘राठोड पर्व’ संपले. स्व. अनिल राठोड यांनी बाळासाहेब ठाकरेंच्या थेट घोषणेतून उमेदवारी मिळवली आणि सलग पाच वेळा नगरचे प्रतिनिधित्व केले. त्यांच्या आक्रमक शैलीने शिवसेनेला नगरमध्ये जनाधार दिला. पण काळ बदलला, पराभव आले आणि कोविडकाळात त्यांचे अकाली निधन झाले. त्यानंतर मुलगा विक्रम राठोड यांनी पक्ष टिकवण्याचा प्रयत्न केला, फुटीनंतरही उद्धव ठाकरे यांच्यासोबत राहिले. मात्र उपेक्षेच्या आरोपांमुळे अखेर त्यांनी शिंदे गटात प्रवेश केला. ज्यांनी नगरमध्ये शिवसेना रुजवली, त्यांचा वारसा आज दुसऱ्या गटात गेला. हे केवळ एका नेत्याचे स्थलांतर नाही, तर शिवसेनेतील जुन्या परंपरेचा शेवट आहे. राठोड पर्व संपले, आणि नगरच्या राजकारणात नवे समीकरण उभे राहिले.
🔽
🖋️ *अभिजीत राणे लिहितात
स्वप्नांच्या पलीकडचे राजकारण
ठाकरे बंधुंच्या मुलाखतीतील विनोदी संवादाने राजकीय वास्तव आणि महत्त्वाकांक्षा यातील तफावत अधोरेखित केली. संजय राऊत यांनी राज्यातील सत्ता सुचवली असता उद्धव ठाकरे यांनी देशाच्या सत्तेची आकांक्षा व्यक्त केली. मात्र महाराष्ट्रातील २९ महानगरपालिकांच्या निवडणुकीत, विशेषतः मुंबई मनपेत, त्यांची सत्ता परत मिळण्याची शक्यता नगण्य आहे. शिवाय उबाठा सेना व मनसे एकत्र आले तरी उरलेल्या २८ मनपांपैकी एखादी जिंकतील का याबद्दलही शंका आहे. अशा परिस्थितीत राष्ट्रीय सत्तेची स्वप्ने ही वास्तवापासून दूर जाणारी कल्पना वाटते. हे राजकीय अपरिपक्वतेचे लक्षण म्हणायचे की स्वतःबद्दलच्या शेख मोहम्मदी कल्पना, हा प्रश्न उभा राहतो. जनतेला हसू येते, पण त्यामागे महाराष्ट्राच्या राजकारणातील गंभीर वास्तव दडलेले आहे.
🔽
🖋️ *अभिजीत राणे लिहितात*
आतून झिजणारी सत्ता
महाराष्ट्रात भाजप हरतोय असं वाटत नाही, पण पक्ष आतून झिजतोय हे स्पष्ट दिसतं. बाहेरून हरलेली सत्ता पुन्हा उभी राहते, पण आतून कुजलेली सत्ता स्वतःच कोसळते. आजची सर्वात मोठी कमजोरी म्हणजे अपराजेय असल्याचा भ्रम. निर्णयप्रक्रिया काही बंगल्यांपुरती मर्यादित झाली आहे, स्थानिक नेतृत्व बाजूला सारले गेले आहे आणि कार्यकर्त्याशी संवाद संपला आहे. गप्प कार्यकर्ता म्हणजे निवडणुकीत निष्क्रिय मृतदेह. महाराष्ट्रात नेता जनतेने स्वीकारावा लागतो, तो थोपवता येत नाही. सत्ता टिकवण्यासाठी विचार हवा, पण पक्ष सत्ता आहे म्हणून लोक आहेत या गैरसमजावर जगतोय. आत्मपरीक्षण टाळणं ही पराभवाची पूर्वतयारी आहे. पानिपताचा इतिहास सांगतो, शौर्य असूनही वास्तव नाकारलं तर पराभव निश्चित होतो. बदल केला नाही तर भाजपचा पराभव बाहेरून नाही, आतूनच उगवेल
#AbhijeetRane #UddhavThackeray #RajThackeray #DevendraFadnavis #EknathShinde #NiteshRane #MumbaiPolitics #BMCelections #MaharashtraPolitics #ShivSena #BJP #MNS
🔽
TRN LIVE: वेस्टर्न हाक
खबर मुंडन की कलम से उगलता सच
खबर सूत्रों के आधार पर
सहारनपुर पुलिस लाइन्स में नई क्रिकेट पिच का उद्घाटन हुआ है। डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी आशीष तिवारी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इसके बाद सहारनपुर और मुजफ्फरनगर पुलिस टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। 🏏
*अवलोकन:*
- पुलिसकर्मियों की फिटनेस और टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है।
- मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
- पुलिस अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
- इस नई सुविधा से पुलिसकर्मियों को खेल के माध्यम से तनाव कम करने में मदद मिलेगी
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन मुख्य सम्पाँदक वेस्टर्न हॉक
TRN LIVE: माइग्रेन MIGRAINE
होता है माइग्रेन?
आज के इस दौर में हमें कई तरह की बीमारियों के बारे में सुनने को मिल रहा है। उन्हीं में से एक है माइग्रेन या अधकपारी। आपने सिरदर्द के बारे में तो सुना ही होगा। मुमकिन है कि आपने अनुभव भी किया होगा। माइग्रेन एक ऐसी अवस्था है जिसमें इंसान को बार-बार गंभीर सिरदर्द का अहसास होता है। आमतौर पर इसका प्रभाव आधे सिर में देखने को मिलता है और दर्द आता-जाता रहता है। हांलाकि कई लोगों में यह दर्द पूरे सिर में भी होता है। माइग्रेन साधारण सिरदर्द से हटकर एक विशेष तरह का सिरदर्द है और इससे पूरी दुनिया में कई लोग पीड़ित हैं। ऐसा हो सकता है कि लोग इसे आम सिरदर्द समझकर नज़रअंदाज कर दें। लेकिन ध्यान रहे, अगर आपको बार-बार इस तरह का दर्द होता है तो आप ज़रूर किसी अच्छे डाॅक्टर से सलाह लें।
माइग्रेन से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु..
1. इस तरह की परेशानी पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में ज़्यादा देखने को मिलती है। इसके अलावा यह बीमारी बच्चों में भी पाई जाती है।
2. आमतौर पर इसका असर कुछ घंटों तक होता है लेकिन यह कुछ दिन तक भी रह सकता है।
3. काफी लोगों में उम्र बढ़ने के साथ ही इसका प्रभाव कम होने लग जाता है।.....
माइग्रेन के प्रकार
माइग्रेन भी विभिन्न प्रकार का होता है।
1. दृष्टि संबंधी माइग्रेन
इसे आप क्लासिकल माइग्रेन के नाम से भी समझ सकते हैं। ऐसी अवस्था में आंखों से संबंधित परेशानियां, जैसे रोशनी में चकाचैंध या रोशनी में काले धब्बे की दिक्कतें आ सकती हैं।
2. दृष्टि रहित माइग्रेन- इस तरह के माइग्रेन को काॅमन माइग्रेन भी कहा जाता है। तेज़ सिरदर्द के साथ ही लोगों को कुछ परेशानियां होती हैं, जैसे कि उल्टी आना, मूड स्विंग, आदि।
3. क्राॅनिक माइग्रेन
इस तरह के माइग्रेन की शिकायत उन लोगों में ज़्यादा पाई जाती है जो दवाईयों का अधिक सेवन करते हैं। क्राॅनिक माइग्रेन को मिश्रित सिरदर्द भी कहा जाता है क्योंकि इसमें माइग्रेन और तनावपूर्ण सिरदर्द के टिशू की उपस्थिति होती है
4. ऑप्टिकल माइग्रेन- इसे आई माइग्रेन के नाम से भी जाना जाता है जिसका किसी एक आंख पर असर दिखाई देता है। इस तरह के माइग्रेन में आंख खराब होने की आशंका रहती है। इसलिए ज़रूरी है कि जल्द से जल्द मेडिकल सहायता ली जाए।
सिरदर्द और माइग्रेन में अंतर
कई बार हमें हल्के से मध्यम रूपी सिरदर्द होता है। इसकी वजह है सिर और गर्दन के बीच की मांसपेशियों का संकुचन। सामान्य तौर पर सिरदर्द कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक रह सकता है। कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जहां इंसान को कई दिनों तक भी सिरदर्द की परेशानी रहती है।
लेकिन अगर बात की जाए माइग्रेन की, इसका असर मध्यम से लेकर गंभीर होता है। कभी-कभी तो इसका असर इतना बढ़ जाता है कि इंसान कुछ समय के लिए अपना दैनिक कार्य भी ढंग से नहीं कर पाता। जब किसी को सिरदर्द की समस्या होती है, तो उसके साथ कोई चेतावनी के संकेत नहीं होते हैं। वहीं दूसरी ओर, माइग्रेन में औरा जैसे कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ऐसा कम ही होता है कि नींद के दौरान आपको साधारण सिरदर्द हो, लेकिन अगर बात की जाए माइग्रेन की, तो यह आमतौर पर नींद के दौरान ही शुरू होता है।
माइग्रेन के लक्षण...
1. दृष्टि संबंधी परेशानियां होना (विजुअल डिस्टरबेंस)
2. बोलने में परेशानी होना
3. चक्कर आना या असंतुलित महसूस करना
4. जी मचलाना
5. उल्टी होना
6. चिड़चिड़ापन, गुस्सा होना
7. लो ब्लड प्रेशर
8. आवाज़ से परेशान होना
9. गर्दन में अकड़न होना
10. ज़्यादा प्यास लगना
11. बार-बार पेशाब आना
12. भूख लगना
13. कब्ज़ का होना
माइग्रेन के कारण
माइग्रेन के दौरान इंसान के खून की नलियां (ब्लड वैसल्स) फैल जाती हैं और उसके पश्चात् उनमें कुछ खास तरह के केमिकल्स का स्त्राव होता है। इस तरह के केमिकल्स तांत्रिका रेशों (नर्व फाइबर्स) की वजह से होने वाले दबाव के कारण उत्पन्न होते हैं। जब सिरदर्द की अनुभूति होती है और उस दौरान कोई आर्टरी या खून की नली फैल जाती है तो इससे तांत्रिका रेशों पर दबाव पड़ता है। इस दबाव के कारण केमिकल निकलते हैं जिस वजह से खून की नलियों में दर्द, सूजन और फैलाव होने लगता है। इन कारणों से इंसान को बहुत तेज़ सिर में दर्द होने लगता है।
याद रहें, इन कारणों से आपको माइग्रेन की समस्या हो सकती है।
1. टेंशन
2. तेज़ आवाज़
3. तेज़ रोशनी
4. तेज सुगंध
5. एलर्जी
6. धुआं
7. सोने में अनियमितता
8. एल्कोहोल का सेवन
9. हाॅर्मोनल चेंज
10. बर्थ कंट्रोल पिल्स
11. अनियमित पीरियड्स
12. थकावट
13. दवाईयों का अत्यधिक सेवन
माइग्रेन प्रॉब्लम को आप सिर्फ गिनती के 15 से 20 दिन मे 30 साल पुराने दर्द को भी ठीक कर सकते हो हमारे द्वारा बनाई गयी आयुर्वेदिक मेडिसिन से हमने उन लोगो को गिनती के दिनों मे माइग्रेन की प्रॉब्लम मे ठीक किया जो 10 सालो से भी ज्यादा टाइम तक़ इससे परेशान थे और पागल हो गए थे इस बीमारी मे दिन रात सर मे दर्द से
हमारि दवाई मे सिर्फ एक सुघने की जड़ी और एक खाने की मेडिसिन होती है और यक़ीन मानये अगर आप इस बीमारी के पेशेंट हो सालो से तब आप हमारा एक कोर्स भी पूरा नहीं कर पाओगे और 80 परसेंट ठीक हो जाओगे चेलेंज के साथ...
⚫⚫⚫⚫⚫⚫
फीडबैक
पेशेंट = सुरेन्द्र जी
एड्रेस =हर कुंवर, इमली पारा,धनगांव,कोरबा,495684, छत्तीसगढ़,
प्रॉब्लम = माइग्रेन + उलटी + दस्त..
समय =सालो से
हमारे आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से रिजल्ट =80%
ऑनलाइन मेडिसिन भेजी गयी
डेट =18/4/2024
रिजल्ट बताया पेशेंट ने
16/अप्रैल /2024 को
रिजल्ट =80%
पेशेंट ने बताया की अब दवाई से 80 % समस्या ठीक हो चुकी है पर फिर भी कभी कभी हल्का दर्द होता है.. पर अब पहले की तरह पेंकिलर या सर दर्द की दवाई नहीं खानी पड़ती और अब चक्कर और उलटी आना बिलकुल बंद हो गया.....
इस तरिके से सालो पुरानी प्रॉब्लम मे पेशेंट को आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से 80% पूंतय लाभ हो गया है......
मेडिसिन मगवाने के लिए अपनी प्रॉब्लम लिख कर व्हाट्सप्प कर दीजिये नाम एड्रेस के साथ और कब से और किस तरिके की आपको प्रॉब्लम है...
25 दिन के बाद ट्रीटमेंट लेने के आप जरूर बताये की कितने परसेंट ठीक हुए हो और अपना रिजल्ट जरूर शेयर कीजिये..
आप सुखी और निरोगी रहो और दवाओं से मुक्त हो जाये यही ईश्वर से हमारी प्रार्थना है.....
अगर आपको किसी बीमारी का इलाज करवाना हो तो आप बीमारी के बारे में बताकर या परेशानी के बारे मे बता कर आयुर्वेदिक औषधियां मंगवा सकते हैं।..
किसी भी जानकारी के लिए या ट्रीटमेंट के लिए आप पहले हमें अपनी प्रॉब्लम व्हाट्सप्प कर दीजिये समय मिलते ही आपको जवाब दिया जायेगा...
सभी सुखी और निरोगी रहे
शिवाय आयुर्वेदिक सेंटर
आयुर्वेदिक डॉ रोहित गुप्ता
7906873221
TRN LIVE: माइग्रेन MIGRAINE
होता है माइग्रेन?
आज के इस दौर में हमें कई तरह की बीमारियों के बारे में सुनने को मिल रहा है। उन्हीं में से एक है माइग्रेन या अधकपारी। आपने सिरदर्द के बारे में तो सुना ही होगा। मुमकिन है कि आपने अनुभव भी किया होगा। माइग्रेन एक ऐसी अवस्था है जिसमें इंसान को बार-बार गंभीर सिरदर्द का अहसास होता है। आमतौर पर इसका प्रभाव आधे सिर में देखने को मिलता है और दर्द आता-जाता रहता है। हांलाकि कई लोगों में यह दर्द पूरे सिर में भी होता है। माइग्रेन साधारण सिरदर्द से हटकर एक विशेष तरह का सिरदर्द है और इससे पूरी दुनिया में कई लोग पीड़ित हैं। ऐसा हो सकता है कि लोग इसे आम सिरदर्द समझकर नज़रअंदाज कर दें। लेकिन ध्यान रहे, अगर आपको बार-बार इस तरह का दर्द होता है तो आप ज़रूर किसी अच्छे डाॅक्टर से सलाह लें।
माइग्रेन से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु..
1. इस तरह की परेशानी पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में ज़्यादा देखने को मिलती है। इसके अलावा यह बीमारी बच्चों में भी पाई जाती है।
2. आमतौर पर इसका असर कुछ घंटों तक होता है लेकिन यह कुछ दिन तक भी रह सकता है।
3. काफी लोगों में उम्र बढ़ने के साथ ही इसका प्रभाव कम होने लग जाता है।.....
माइग्रेन के प्रकार
माइग्रेन भी विभिन्न प्रकार का होता है।
1. दृष्टि संबंधी माइग्रेन
इसे आप क्लासिकल माइग्रेन के नाम से भी समझ सकते हैं। ऐसी अवस्था में आंखों से संबंधित परेशानियां, जैसे रोशनी में चकाचैंध या रोशनी में काले धब्बे की दिक्कतें आ सकती हैं।
2. दृष्टि रहित माइग्रेन- इस तरह के माइग्रेन को काॅमन माइग्रेन भी कहा जाता है। तेज़ सिरदर्द के साथ ही लोगों को कुछ परेशानियां होती हैं, जैसे कि उल्टी आना, मूड स्विंग, आदि।
3. क्राॅनिक माइग्रेन
इस तरह के माइग्रेन की शिकायत उन लोगों में ज़्यादा पाई जाती है जो दवाईयों का अधिक सेवन करते हैं। क्राॅनिक माइग्रेन को मिश्रित सिरदर्द भी कहा जाता है क्योंकि इसमें माइग्रेन और तनावपूर्ण सिरदर्द के टिशू की उपस्थिति होती है
4. ऑप्टिकल माइग्रेन- इसे आई माइग्रेन के नाम से भी जाना जाता है जिसका किसी एक आंख पर असर दिखाई देता है। इस तरह के माइग्रेन में आंख खराब होने की आशंका रहती है। इसलिए ज़रूरी है कि जल्द से जल्द मेडिकल सहायता ली जाए।
सिरदर्द और माइग्रेन में अंतर
कई बार हमें हल्के से मध्यम रूपी सिरदर्द होता है। इसकी वजह है सिर और गर्दन के बीच की मांसपेशियों का संकुचन। सामान्य तौर पर सिरदर्द कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक रह सकता है। कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जहां इंसान को कई दिनों तक भी सिरदर्द की परेशानी रहती है।
लेकिन अगर बात की जाए माइग्रेन की, इसका असर मध्यम से लेकर गंभीर होता है। कभी-कभी तो इसका असर इतना बढ़ जाता है कि इंसान कुछ समय के लिए अपना दैनिक कार्य भी ढंग से नहीं कर पाता। जब किसी को सिरदर्द की समस्या होती है, तो उसके साथ कोई चेतावनी के संकेत नहीं होते हैं। वहीं दूसरी ओर, माइग्रेन में औरा जैसे कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ऐसा कम ही होता है कि नींद के दौरान आपको साधारण सिरदर्द हो, लेकिन अगर बात की जाए माइग्रेन की, तो यह आमतौर पर नींद के दौरान ही शुरू होता है।
माइग्रेन के लक्षण...
1. दृष्टि संबंधी परेशानियां होना (विजुअल डिस्टरबेंस)
2. बोलने में परेशानी होना
3. चक्कर आना या असंतुलित महसूस करना
4. जी मचलाना
5. उल्टी होना
6. चिड़चिड़ापन, गुस्सा होना
7. लो ब्लड प्रेशर
8. आवाज़ से परेशान होना
9. गर्दन में अकड़न होना
10. ज़्यादा प्यास लगना
11. बार-बार पेशाब आना
12. भूख लगना
13. कब्ज़ का होना
माइग्रेन के कारण
माइग्रेन के दौरान इंसान के खून की नलियां (ब्लड वैसल्स) फैल जाती हैं और उसके पश्चात् उनमें कुछ खास तरह के केमिकल्स का स्त्राव होता है। इस तरह के केमिकल्स तांत्रिका रेशों (नर्व फाइबर्स) की वजह से होने वाले दबाव के कारण उत्पन्न होते हैं। जब सिरदर्द की अनुभूति होती है और उस दौरान कोई आर्टरी या खून की नली फैल जाती है तो इससे तांत्रिका रेशों पर दबाव पड़ता है। इस दबाव के कारण केमिकल निकलते हैं जिस वजह से खून की नलियों में दर्द, सूजन और फैलाव होने लगता है। इन कारणों से इंसान को बहुत तेज़ सिर में दर्द होने लगता है।
याद रहें, इन कारणों से आपको माइग्रेन की समस्या हो सकती है।
1. टेंशन
2. तेज़ आवाज़
3. तेज़ रोशनी
4. तेज सुगंध
5. एलर्जी
6. धुआं
7. सोने में अनियमितता
8. एल्कोहोल का सेवन
9. हाॅर्मोनल चेंज
10. बर्थ कंट्रोल पिल्स
11. अनियमित पीरियड्स
12. थकावट
13. दवाईयों का अत्यधिक सेवन
माइग्रेन प्रॉब्लम को आप सिर्फ गिनती के 15 से 20 दिन मे 30 साल पुराने दर्द को भी ठीक कर सकते हो हमारे द्वारा बनाई गयी आयुर्वेदिक मेडिसिन से हमने उन लोगो को गिनती के दिनों मे माइग्रेन की प्रॉब्लम मे ठीक किया जो 10 सालो से भी ज्यादा टाइम तक़ इससे परेशान थे और पागल हो गए थे इस बीमारी मे दिन रात सर मे दर्द से
हमारि दवाई मे सिर्फ एक सुघने की जड़ी और एक खाने की मेडिसिन होती है और यक़ीन मानये अगर आप इस बीमारी के पेशेंट हो सालो से तब आप हमारा एक कोर्स भी पूरा नहीं कर पाओगे और 80 परसेंट ठीक हो जाओगे चेलेंज के साथ...
⚫⚫⚫⚫⚫⚫
फीडबैक
पेशेंट = सुरेन्द्र जी
एड्रेस =हर कुंवर, इमली पारा,धनगांव,कोरबा,495684, छत्तीसगढ़,
प्रॉब्लम = माइग्रेन + उलटी + दस्त..
समय =सालो से
हमारे आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से रिजल्ट =80%
ऑनलाइन मेडिसिन भेजी गयी
डेट =18/4/2024
रिजल्ट बताया पेशेंट ने
16/अप्रैल /2024 को
रिजल्ट =80%
पेशेंट ने बताया की अब दवाई से 80 % समस्या ठीक हो चुकी है पर फिर भी कभी कभी हल्का दर्द होता है.. पर अब पहले की तरह पेंकिलर या सर दर्द की दवाई नहीं खानी पड़ती और अब चक्कर और उलटी आना बिलकुल बंद हो गया.....
इस तरिके से सालो पुरानी प्रॉब्लम मे पेशेंट को आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से 80% पूंतय लाभ हो गया है......
मेडिसिन मगवाने के लिए अपनी प्रॉब्लम लिख कर व्हाट्सप्प कर दीजिये नाम एड्रेस के साथ और कब से और किस तरिके की आपको प्रॉब्लम है...
25 दिन के बाद ट्रीटमेंट लेने के आप जरूर बताये की कितने परसेंट ठीक हुए हो और अपना रिजल्ट जरूर शेयर कीजिये..
आप सुखी और निरोगी रहो और दवाओं से मुक्त हो जाये यही ईश्वर से हमारी प्रार्थना है.....
अगर आपको किसी बीमारी का इलाज करवाना हो तो आप बीमारी के बारे में बताकर या परेशानी के बारे मे बता कर आयुर्वेदिक औषधियां मंगवा सकते हैं।..
किसी भी जानकारी के लिए या ट्रीटमेंट के लिए आप पहले हमें अपनी प्रॉब्लम व्हाट्सप्प कर दीजिये समय मिलते ही आपको जवाब दिया जायेगा...
सभी सुखी और निरोगी रहे
शिवाय आयुर्वेदिक सेंटर
आयुर्वेदिक डॉ रोहित गुप्ता
7906873221
TRN LIVE: वेस्टर्न हॉक
खबर मुंडन की कलम से उगलता सच
सहारनपुर
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने सरकार पर निजी स्कूलों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्कूलों में सुधार करने के बजाय निजी स्कूलों को परेशान कर रही है। फीस प्रतिपूर्ति का बकाया भुगतान नहीं होने पर गरीब और दुर्बल वर्ग के बच्चों को नहीं पढ़ाने की चेतावनी दी गई है।
*मुख्य मांगें:*
- फीस प्रतिपूर्ति का बकाया भुगतान तुरंत किया जाए।
- अपार आईडी के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जाए।
- सरकारी कार्य सरकारी कर्मचारियों से कराए जाएं।
- निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी वोट देने का अधिकार दिया जाए।
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन मुख्य सम्पाँदक वेस्टर्न हॉक
TRN LIVE: वेस्टर्न हॉक
खबर मुंडन के कलम से उगलता सच
खबर सूत्रों के आधार पर
जुत पजार के बाद कोंग्रेसी नेता धरने स्थल से भाग खडे हुए
सहारनपुर में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई है। मनरेगा धरने में कांग्रेसी नेताओं की आपसी खींचतान देखने को मिली, जब बाइट को लेकर जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। धरना स्थल पर माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिससे कांग्रेस की अंदरूनी कलह सार्वजनिक हो गई¹।
इस घटना के अलावा, सहारनपुर में कांग्रेस नेता अरविंद पालीवाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया, जब वे कपसाड़ गांव जा रहे थे। पालीवाल ने आरोप लगाया कि योगी सरकार दलितों का शोषण कर रही है और भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे फेल हो चुका है
सहारनपुर में मनरेगा धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए। पत्रकारों का अपमान करना और आपसी खींचतान दिखाना बिल्कुल गलत है।
- पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा का उपयोग।
- आपसी गुटबाजी और खींचतान दिखाना, जिससे पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े होते हैं।
- धरना स्थल पर तनावपूर्ण माहौल बनाना, जिससे आम जनता का ध्यान भटकता है।
- नितिन शर्मा का बयान, "हमने आपको नहीं बुलाया, आप यहां बिना बुलाए आए हैं," पत्रकारों के प्रति असम्मान दिखाता है।
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन मुख्य सम्पाँदक वेस्टर्न हॉक
TRN LIVE: *👉सहारनपुर खबर,,,,*
*➡️थाना तीतरो,थाना बेहट,थाना नागल,थाना देहात कोतवाली,थाना रामपुर मनिहारान फतेहपुर प्रभारियो की बडी कार्रवाई*
*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते*
*➡️SSP/DIG आशीष तिवारी,SP CITY व्योम बिंदल एवम SP DEHAT सागर जैन के दिशा निर्देश पर*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी भूपेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चंद ही घंटों में,किया पशु चोरी की घटना का सफल अनावरण*
*➡️चैकिंग/घेराबंदी के दौरान 2 पशु चोर,चोरी की भैंसों एवम कटडे के साथ गिरफ्तार,पकड़ा गया पशु चोर सोनू पहले भी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में जा चुका है जेल*
*➡️थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में फरार अभियुक्त को किया गिरफतार,घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद*
*➡️थाना नागल प्रभारी राजकुमार चौहान के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान की पुलिस टीम ने ग्राम कोटा की दुकान में हुई चोरी की घटना का,किया जोरदार भंडाफोड़*
*➡️चैकिंग के दौरान पकड़े गए शातिर चोर शोएब के कब्जे से 2 कट्टे गैंहू/चावल बरामद,इस शातिर चोर को पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद,किया गिरफतार*
*➡️थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,दुष्कर्म एवम पोक्सो एक्ट के मामले का अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे का वांछित आरोपी गिरफतार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने बालिकाओं/महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचलो को किया गिरफतार*
*सहारनपुर*/
थाना तीतरों की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर अपना जोरदार शिकंजा कस उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार* की पुलिस टीम ने चंद ही घंटों में पशु चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 पशु चोरों को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मौके से 2 चोरी की भैंसें एवम एक कटडा बरामद किया गया।आपको बता दें,कि कोलाखेडी गांव में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में वादी इन्द्रपाल के घेरे से भैंसे एवम एक कटड़ा चुरा लिया गया था।जिस मामले को *इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार* ने गम्भीरता से लेते हुए बिना कुछ देरी किए,2 पुलिस टीमो का गठन कर इन पशु चोरों की तलाश में लगा दी।इधर *इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर निप्पी सिंह एवम रवि ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,सतीश कुमार,कांस्टेबल दीपक यादव,शुभम सिरोही एवम रोहित कुमार के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान ग्राम धानवा से फूसगढ की और जाने वाले रास्ते से दोनो पशु चोरों सोनू पुत्र सीताराम निवासी कोलाखेडी एवम शौकिन पुत्र जहिर निवासी ग्राम धानवा की बड़े ही जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की दोनों भैंसें एवम कटडा भी बरामद कर लिया गया।पकड़ा गया सोनू पहले भी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में जेल जा चुका है।इसके अलावा *थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान चाकू एवम तलवार से हमला कर फरार होने वाले अभियुक्त मुकुल पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम मुतर्जापुर को घटना में प्रयुक्त तलवार के साथ गांव बूबका से धौलाकुआं की और जाने वाले रास्ते से,किया गिरफतार।पकड़े गए अभियुक्त ने अपने ही एक रिश्तेदार पर तलवार से हमला कर फरार हो गया था।जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है।इसके अलावा *थाना नागल प्रभारी राजकुमार चौहान* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने ग्राम कोटा की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को किया गिरफतार।जिसके कब्जे से चोरी के 2 कट्टे गैंहू/चावल बरामद किए गए।आपको बता दें,कि गांव रंडाली निवासी आशीष कुमार ने दिसम्बर माह 2025 में एक लिखित तहरीर *थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान* को देते हुए किसी अज्ञात चोर पर उसकी ग्राम कोटा की दुकान से बेटरी/इन्वर्टर,25 कुंतल गैंहू एवम 4 कुंतल चावल चोरी करने का आरोप लगाया था।मामला पंजीकृत होते ही *थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान* ने एक पुलिस टीम का गठन करते हुए इस चोर की तलाश में लगा दी।इधर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक मनेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ रात दिन एक कर इस शातिर चोर शोएब पुत्र स्व,मुशर्रफ निवासी कस्बा एवम थाना देवबंद को चेकिंग के दौरान तल्हेडी बुजुर्ग से आने वाले हाईवे स्थित जंगल ग्राम बसेडा के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिसकी निशानदेही पर 2 कट्टे गेंहू/चावल के भी बरामद किए गए।इसके अलावा *थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवम धारा 3/4 पोक्सो एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त शुभम पुत्र प्राण सिंह निवासी गांव चन्देना कोली थाना देवबंद को बसेडा अंडरपास से गिरफ्तार किया।पकड़ा गया यह अभियुक्त इस घिनौनी घटना को अंजाम देकर कल से फरार था,जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।जबकि *थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुनील नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय कुमार राणा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के मामले में फरार अभियुक्त शुभम पुत्र श्यामू निवासी जनपद कैथल हरियाणा को मल्हीपुर रोड से गिरफ्तार किया।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी राधेश्याम यादव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी रवि पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम घसौती को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली एंटी रोमियो पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक मिथलेश राठौर ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग/गस्त के दौरान ज्योति किरन तिराहा से महिलाओं/बालिकाओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाले 2 मनचले युवको कुर्बान पुत्र शमशाद एवम आरिफ पुत्र मुंतजिर दोनों ही निवासी ग्राम कमेशपुर को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस समय महिलाओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवम स्वाभिमान की रक्षा हेतु असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।इसी अभियान के चलते इन दोनों मनचलों की गिरफ्तारी हुई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*
TRN LIVE: #highlight
आज दिनांक 10/01,2026 को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत परिवार के लिए बहुत ही हर्ष का दिन गुंजन जी को जिला मंत्री आगरा पद पर नियुक्त किया गया है हम आशा करते हैं संगठन को इसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे💪
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत परिवार से जुड़ने के लिए सदस्यता लें
नई फेसबुक से जुड़े🚩🚩🚩🚩🚩
अब समय आ गया है फूलों की जगह तलवार देगा राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत पर सब भारत अपनी मातृ शक्तियों को अपनी सुरक्षा अपने आप💪😡
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष
माला गुप्ता 👉
8923001924
TRN LIVE: 11/01/2026/को कुंडा में भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष श्रीमती रूपा गौतम जी के नेतृत्व में (sir) मतदाता सूची वा मतदाता फार्म को लेकर एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंडल महामंत्री श्री राजकुमार पाल जी, भाजयुमो जिला कार्यालय प्रभारी श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ला गोलू दादा जी, मंडल मंत्री श्री हरीलाल पाल जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री सौरभ मोदनवाल जी, मंडल आई टी श्री सतीश कुमार जी, मंडल कार्य समिति सदस्य श्री आलम सिद्दीकी जी, मंडल मंत्री विमला पटेल जी, मंडल मंत्री रीता सोनी जी, से संयोजक सुनील केसरवानी जी, मंडल उपाध्यक्ष पूजा गौतम जी, उपाध्यक्ष चंद्रकांत शुक्ला जी, मंडल सदस्य सरिता जी, मंडल सदस्य दरक्षा जी, मंडल सदस्य मालती सरोज जी, मंडल सदस्य नेहा जी से संयोजक अमरजीत जी, सदस्य राजन प्रसाद जी, बूथ अध्यक्ष पंकज मौर्य जी, प्रदीप मिश्रा जी, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री दिनेश गौतम जी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
श्रीमती रूपा गौतम
भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंडा प्रतापगढ।
TRN LIVE: वेस्टर्न हॉक
खबर मुंडन की कलम से उगलता सच
सहारनपुर
एडवोकेट डॉक्टर राव यास्मीन खान का संदेश बहुत ही दिल को छू लेने वाला है। धनवान लोगों से अपील कर रही हैं कि वे सड़कों पर पड़े लोगों की मदद करें, खासकर ठंड के मौसम में। उनका कहना है कि माल साथ नहीं जाएगा, लेकिन कर्म साथ जाएंगे।
*विस्तृत अपील:*
- धनवान लोग आगे आएं और सड़कों पर पड़े लोगों की मदद करें।
- उन्हें खाना, कपड़े, और आश्रय प्रदान करें।
- इस ठंड के मौसम में उनकी जिंदगी को थोड़ा आसान बनाएं।
- हम सभी को मिलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
- आइए, हम सभी इस मुहिम में शामिल हों और सड़कों पर पड़े लोगों की मदद करें।
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन मुख्य सम्पाँदक वेस्टर्न हॉक
TRN LIVE: *खबर/गागलहेडी*
*➡️उपनिरीक्षक रामवीर सिंह शाक्य को थाना गागलहेडी क्षेत्र की काली नदी पुलिस चौकी की सौपी गई कमान*
*➡️नवनियुक्त गागलहेडी काली नदी पुलिस चौकी प्रभारी रामवीर सिंह शाक्य ने चार्ज सँभालते ही कहा शांति व्यवस्था कायम कर पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता*
*💕रामवीर सिंह शाक्य बहुत ही कुशल व्यवहार के व्यक्ति हैं।*
🔳कुशल नेतृत्व, व्यवहार कुशलता व न्यायप्रिय कार्यशैली को देखते हुए सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रामवीर सिंह शाक्य को गागलहेडी क्षेत्र की काली नदी पुलिस चौकी प्रभारी बनाया चौकी प्रभारी रामवीर सिंह शाक्य ने कार्यभार संभालने पर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को प्राथमिकता देते हुए कहा उनकी प्राथमिकता शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए कानून व शांति व्यवस्था कायम रखना तथा छोटे-छोटे
अपराधों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी तथा महिलाओं और बच्चों के साथ अपराध करने वाले अपराधियों के विरोध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपनिरीक्षक रामवीर सिंह शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका उद्देश्य पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए तथा पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा तथा अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी समय रहते पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा और मेरा पुलिस स्टाप 24 घंटे जनता की सेवा में रहेगा रामवीर सिंह शाक्य ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह के काले धंधे करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
◼️उपनिरीक्षक रामवीर सिंह शाक्य ने कहा चौकी पर आने वाले सभी धर्मों के लोगों के पीड़ित, मजबूर लोगों की समस्या का हर सम्भव समाधान करने की कोशिश करूंगा। कोई भी पीड़ित व्यक्ति मायूस नहीं लौटेगा सभी लोगों का हमेशा मैं सम्मान और इज्जत करता रहूंगा। मगर मगर क्षेत्र में शांति भंग करने वाले व अपराधिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। उप निरीक्षक रामवीर सिंह शाक्य ने कहा वाहन चलाते समय कृपया हेलमेट का प्रयोग करें। घर पर आपके परिजन आपका इंतजार कर रहे है। ओर कहा कानून व्यवस्था कायम करना मेरे लिए सर्वोपरि रहेगा।
*मिडिया रिपोर्ट:-*
*राजीव चौधरी गुर्जर*
TRN LIVE: *स्वामी विवेकानंद*
==============
*१२ जनवरी १८६३/युवा दिवस*
=====================
स्वामी विवेकानन्द का जन्म १२ जनवरी १८६३ में कलकत्ता शहर में हुआ था. उनके बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था. वे बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. छोटी आयु में ही उनकी रुचि आध्यात्म की ओर थी.
हिन्दू धर्म प्रवर्तक, आध्यात्मिकता से परिपूर्ण, वेदों के ज्ञाता स्वामी विवेकानंद ने अपने महान व अनमोल विचारों और आध्यात्मिक ज्ञान से समस्त मानव और विशेषकर युवाओं को नई राय दिखाई है. यही कारण है कि उन्हें युवाओं का प्रेरणास्त्रोत कहा जाता है और प्रत्येक वर्ष विवेकानंद जी की जयंती यानी १२ जनवरी के दिन को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
स्वामी विवेकानंद को ऐसे महान पथ प्रदर्शक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने भारत की सभ्यता, धर्म और संस्कृति को पूरे विश्व से परिचित कराया. आज भी उनके महान विचार और मूल मंत्र युवाओं को देश औऱ समाज की स्थिति सुधारने और बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं।
विवेकानंद जब ईश्वर की खोज में थे, तब उनका परिचय भारत के महान संत, विचारक एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस से हुआ. वे रामकृष्ण परमहंस के सबसे सुयोग्य शिष्य थे. उन्होंने पूर्ण समर्पण भाव से अपने गुरु की सेवा की और उनके कर्म पथपर चलते हुए प्रसिद्ध भी हुए।
१८८६ में जब रामकृष्ण परमहंस का निधन हो गया तब विवेकानंद ने अपने गुरु की स्मृति में १८८९ में रामकृष्ण मिशन स्थापित की और उनके द्वारा दिए गए वेदांत के उद्देश्यों का आजीवन प्रचार किया. उन्होंने वेदांत के प्रचार से हिंदू धर्म की महानता को विश्वभर में फैलाया।
भारत के तेजस्वी, ओजस्वी, वेदों के ज्ञाता, हिन्दू धर्म प्रवर्तक एवं आध्यात्मिकता से परिपूर्ण स्वामी विवेकानंद का जन्म १२ जनवरी सन् १८६३ को कोलकत्ता में हुआ था। उनके पिता विश्वनाथ दत्त पाश्चात्य सभ्यता में विश्वास रखते थे। उनका घर का नाम नरेंद्र दत्त था। वे अपने पुत्र नरेंद्र को भी अंगरेजी पढ़ाकर पाश्चात्य सभ्यता के ढंग पर ही चलाना चाहते थे।
नरेंद्र की बुद्धि बचपन से बड़ी तीव्र थी और परमात्मा को पाने की लालसा भी प्रबल थी। इस हेतु वे पहले ब्रह्म समाज में गए किंतु वहां उनके चित्त को संतोष नहीं हुआ। सन् १८८४ में विश्वनाथ दत्त की मृत्यु हो गई। घर का भार नरेंद्र पर पड़ा। घर की दशा बहुत खराब थी। कुशल यही थी कि नरेंद्र का विवाह नहीं हुआ था। अत्यंत गरीबी में भी नरेंद्र बड़े अतिथि-सेवी थे। स्वयं भूखे रहकर अतिथि को भोजन कराते, स्वयं बाहर वर्षा में रातभर भीगते-ठिठुरते पड़े रहते और अतिथि को अपने बिस्तर पर सुला देते।
रामकृष्ण परमहंस की प्रशंसा सुनकर नरेंद्र उनके पास पहले तो तर्क करने के विचार से ही गए थे किंतु परमहंस जी ने देखते ही पहचान लिया कि ये तो वही शिष्य है जिसका उन्हें कई दिनों से इंतजार है।
रामकृष्ण परमहंस जी की कृपा से इन को आत्म-साक्षात्कार हुआ। फलस्वरूप नरेंद्र परमहंस जी के शिष्यों में प्रमुख हो गए। संन्यास लेने के बाद इनका नाम विवेकानंद हुआ।
स्वामी विवेकानन्द अपना जीवन अपने गुरुदेव स्वामी रामकृष्ण परमहंस को समर्पित कर चुके थे। गुरुदेव के शरीर-त्याग के दिनों में अपने घर और कुटुंब की नाजुक हालत की परवाह किए बिना, स्वयं के भोजन की परवाह किए बिना गुरु सेवा में सतत हाजिर रहे। गुरुदेव का शरीर अत्यंत रुग्ण हो गया था। कैंसर के कारण गले में से थूंक, रक्त, कफ आदि निकलता था। इन सबकी सफाई वे खूब ध्यान से करते थे।
एक बार किसी ने गुरुदेव की सेवा में घृणा और लापरवाही दिखाई तथा घृणा से नाक भौंहें सिकोड़ीं। यह देखकर विवेकानंद को गुस्सा आ गया। उस गुरुभाई को पाठ पढ़ाते हुए और गुरुदेव की प्रत्येक वस्तु के प्रति प्रेम दर्शाते हुए उनके बिस्तर के पास रक्त, कफ आदि से भरी थूकदानी उठाकर पूरी पी गए।
गुरु के प्रति ऐसी अनन्य भक्ति और निष्ठा के प्रताप से ही वे अपने गुरु के शरीर और उनके दिव्यतम आदर्शों की उत्तम सेवा कर सके। गुरुदेव को वे समझ सके, स्वयं के अस्तित्व को गुरुदेव के स्वरूप में विलीन कर सके। समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैला सके। उनके इस महान व्यक्तित्व की नींव में थी ऐसी गुरुभक्ति, गुरुसेवा और गुरु के प्रति अनन्य निष्ठा।
२५ वर्ष की अवस्था में नरेंद्र दत्त ने गेरुआ वस्त्र पहन लिए। तत्पश्चात उन्होंने पैदल ही पूरे भारतवर्ष की यात्रा की। सन् १८९३ में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद् हो रही थी। स्वामी विवेकानंदजी उसमें भारत के प्रतिनिधि के रूप से पहुंचे।
योरप-अमेरिका के लोग उस समय पराधीन भारतवासियों को बहुत हीन दृष्टि से देखते थे। वहां लोगों ने बहुत प्रयत्न किया कि स्वामी विवेकानंद को सर्वधर्म परिषद् में बोलने का समय ही न मिले। एक अमेरिकन प्रोफेसर के प्रयास से उन्हें थोड़ा समय मिला किंतु उनके विचार सुनकर सभी विद्वान चकित हो गए।
उसके बाद तो अमेरिका में उनका बहुत स्वागत हुआ। वहां इनके भक्तों का एक बड़ा समुदाय हो गया। तीन वर्ष तक वे अमेरिका रहे और वहां के लोगों को भारतीय तत्वज्ञान की अद्भुत ज्योति प्रदान करते रहे।
'अध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा' यह स्वामी विवेकानंद जी का दृढ़ विश्वास था। अमेरिका में उन्होंने रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखाएं स्थापित कीं। अनेक अमेरिकन विद्वानों ने उनका शिष्यत्व ग्रहण किया। वे सदा अपने को गरीबों का सेवक कहते थे। भारत के गौरव को देश-देशांतरों में उज्ज्वल करने का उन्होंने सदा प्रयत्न किया।
*स्वामी विवेकानंद के आधारभूत सिद्धांत।*
=====================
ज्ञान व्यक्ति के मन में विद्यमान है और वह स्वयं ही सीखता है।
मन, वचन और कर्म की शुद्ध आत्मा नियंत्रण है।
शिक्षा से व्यक्ति का नैतिक, शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास होता है।
लड़के और लड़कियां दोनों को समान शिक्षा मिलने का अधिकार होना चाहिए।
स्त्रियों को विशेष रूप से धार्मिक शिक्षा दी जानी चाहिए।
जनसाधारण में शिक्षा का प्रचार किया जाना चाहिए।
स्वामी विवेकानंद की मृत्यु बहुत कम आयु में ही हो गई. उन्होंने ०४ जुलाई सन् १९०२ में अंतिम सांस ली, तब वे केवल ३९ वर्ष के थे. जीवन के आखिरी समय में बेलूर में अपने शिष्यों के साथ थे. उनके शिष्यों अनुसार, जीवन के अंतिम दिन यानी ०४ जुलाई को प्रातः उन्होंने दो-तीन घंटे ध्यान किया और इसके बाद उन्होंने ब्रह्मरन्ध्र को भेदकर महासमाधि ले ली. बेलूर के गंगाघाट पर चंदन की चिता पर स्वामी विवेकानंद की अंतेष्ठी की गई थी।
*पनपा "गोरखपुरी"*
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

