आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ *📢एशिया कप लाइव:भारत को एशिया कप 🏆 जीतने के लिए 147 रन बनाने होंगे*

पांच विकेट से जीता भारत भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Sep 29, 2025 - 08:34
 0  0
आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ *📢एशिया कप लाइव:भारत को एशिया कप 🏆 जीतने के लिए 147 रन बनाने होंगे*

TRNDKB: *पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में थे सोनम वांगचुक; बांग्लादेश भी गए, लद्दाख DGP का सनसनीखेज खुलासा*

लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसडी सिंह जामवाल ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल का नेतृत्व करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के पाकिस्तान से संबंध हैं और उन्होंने पड़ोसी देशों की उनकी यात्राओं को लेकर चिंता जताईं। लेह में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए डीजीपी जामवाल ने खुलासा किया कि पुलिस ने एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर (खुफिया अधिकारी) को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर वांगचुक के संपर्क में था।

लद्दाख के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमने हाल ही में एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर को गिरफ्तार किया है जो यहां से जानकारी इक_ा करके इस्लामाबाद भेज रहा था। हमारे पास इसका रिकॉर्ड है। वह (सोनम वांगचुक) पाकिस्तान में डॉन (पाकिस्तान का प्रमुख अंग्रेजी अखबार) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वह बांग्लादेश भी गए थे, इसलिए उन पर बड़ा सवालिया निशान है। मामले की जांच की जा रही है

TRNDKB: *काँगड़ा में बाइक-थ्री व्हीलर में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत*

पालमपुर के समीप चिम्बलहार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी अनुसार 2 युवक बाइक पर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे थ्री व्हीलर गुड्स कैरियर के साथ भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें लगी हैं। गंभीर घायल को डॉ. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय टांडा रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार चिम्बलहार के पास शनिवार को एक थ्री व्हीलर और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक अभय (22) पुत्र देवराज निवासी इच्छी की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक अनीश (20) पुत्र करतार चंद निवासी राजोल गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी गंभीर हालत को देखते उसे टांडा रैफर कर दिया है। दुर्घटना की सूचना 108 एम्बुलैंस को दी गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घायल युवक को टांडा रैफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TRNDKB: *हिमाचल: नगरोटा बगवां में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार; जांच में जुटी पुलिस*

*हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक भतीजे ने जमीनी विवाद के चलते चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।*

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के लुदरेड गांव में भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड को तब अंजाम दिया, जब चाचा सुबह 8 बजे अपने घर से मजदूरी करने के लिए जा रहा था। मृतक की पहचान अशोक कुमार निवासी लूदरेड के रूप में हुई है। जबकि हत्या आरोपी सुखबिंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा अशोक कुमार अपने दो भाइयों के साथ ही रहता है। हाल ही में सरकारी योजना के तहत नए मकान का निर्माण किया था। अशोक कुमार अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ यहीं रह रहा था। हत्या करने के पीछे कारण जमीनी विवाद बताया का रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्यारोपित के परिवार को हाल ही में फोरलेन में जमीन आने पर मुआवजा भी मामा की ओर से मिला था। उनका वहां भी मकान है।

लोगों ने बताया कि अशोक कुमार सुबह जब वह घर से काम के लिए निकला तो भतीजे ने उसे रोक दिया। उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो बताया कि भतीजे ने उसपर चाकू के तीन वार किए। आस पास के लोग चीखने की आवाज सुनकर आए तो अशोक कुमार खून से लथपथ था। ग्रामीण अशोक कुमार को टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, वारदात के बाद आरोपित अपने घर चला गया जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

TRNDKB: *चंबा: पैट्रोलिंग कर रही SIU Team काे देख घबरा गया युवक, चरस की खेप के साथ गिरफ्तार*

जिला पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। टीम ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान एक युवक को 316 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। *आरोपी की पहचान राहुल कुमार पुत्र प्रेम राज निवासी गांव सदरोथा, डाकघर सुनारा (उप-तहसील धरवाला), जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे रिमांड पर लेने के लिए अदालती प्रक्रिया शुरू कर दी है।*

जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल के प्रभारी परमेश शर्मा के नेतृत्व में टीम एनएच पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मैहला के पास एक रेन शैल्टर में बैठे राहुल कुमार पर उनकी नजर पड़ी। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख राहुल घबरा गया और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने लगीं। शक के आधार पर जब टीम ने उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 316 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह खेप कहां से लाया था और इसकी डिलीवरी कहां की जानी थी।

*नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा : एसपी चम्बा*

जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के तहत धरवाला क्षेत्र के एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा। बीते एक सप्ताह में ही नशे से जुड़े 4 अन्य मामलों में भी कार्रवाई की गई है।

TRNDKB: *चुराह: जंगल में शिकार खेलने गए युवक की गोली लगने से मौत, 4 साथी गिरफ्तार*

चम्बा जिले के 5 दोस्तों को जंगली जानवरों का शिकार करना महंगा पड़ गया। शिकार के दौरान बंदूक से गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। *मृतक युवक की पहचान दलीप उर्फ दीपू पुत्र कंश गांव व डाकघर तीसा तहसील चुराह के रूप में हुई है।*

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को तीसा क्षेत्र के 5 दोस्त बंदूक के साथ जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए चम्बा के चकलू में गए हुए थे। वहां पांचों शिकार का इंतजार कर रहे थे। रात के करीब 8 बजे अचानक बंदूक से गोली चल गई। गोली दलीप उर्फ दीपू की टांगों में जाकर लगी, जिस कारण उसकी टांगों से काफी खून बहने लगा। 4 अन्य साथियों ने दलीप उर्फ दीपू को अपनी गाड़ी में डालकर इलाज के लिए तीसा अस्पताल पहुंचाया। गोली लगने के कारण उसका काफी खून बह गया था। वहीं तीसा अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम ने तीसा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। *वहीं पुलिस ने दलीप के 4 साथियों रूप सिंह पुत्र दौलत राम, हैप्पी पुत्र केवल, सुशील पुत्र लाल चंद व लवली पुत्र महिंदर सिंह गांव व डाकघर तीसा जिला चम्बा को गिरफ्तार कर लिया है।*

*एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया* कि बंदूक की गोली से युवक की मौत हुई है। चम्बा सदर पुलिस द्वारा मृतक युवक के 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चम्बा मेडिकल काॅलेज के शव गृह में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है कि जिस बंदूक से गोली चली वह किसकी है। जांच के लिए फोरैंसिक टीम को चम्बा बुलाया गया है।

TRNDKB: *हिमाचल प्रदेश: 12 साल के किशोर मौत मामले में महिला पर एससी, एसटी एक्ट भी लगा, जानें पूरा मामला*

*जिला शिमला के चिड़गांव के एक गांव में 12 साल के किशोर की जहर खाने से हुई मौत के मामले में किशोर की मां के बयान भी दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।*

चिड़गांव के एक गांव में 12 साल के किशोर की जहर खाने से हुई मौत के मामले में आरोपी महिला पर एससी, एसटी एक्ट भी लगाया गया है। महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, पिटाई करने और प्रताड़ित करने की धाराएं पहले ही लगी हैं।

चिड़गांव के लिंबरा गांव निवासी बिटू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे जब वह घर पहुंचा, तो उसका बेटा अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहड़ू ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। उपचार के दौरान 17 सितंबर की रात करीब 1:30 किशोर की मौत हो गई।

परिजनों को आईजीएमसी में पता चला कि किशोर ने जहरीला पदार्थ खाया था। इसके बाद 18 सितंबर को जब परिजन घर लौटे, तो मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि 16 सितंबर को उसके बेटे को गांव की तीन महिलाओं ने गोशाला में बंद कर दिया था। इस प्रताड़ना से आहत होकर बेटे ने जहर खा लिया, जिससे जान चली गई। किशोर को इस कारण गोशाला में बंद किया था कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता था और खेलते-खेलते दूसरी जाति के परिवार के घर चला गया था।

रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। किशोर की मां के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में अभी एक ही महिला का नाम सामने आया है।TRNDKB

TRNDKB  *अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट* 

डिस्ट्रीब्यूटर के साथ तेल कंपनी को भी बदलने का मिल सकेगा विकल्प

क्या आप अपने रसोई गैस सप्लायर से नाराज हैं? अगर ऐसा है, तो जल्द ही आपको राहत मिलने वाली है। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह ही, रसोई गैस ग्राहकों को जल्द ही अपने मौजूदा कनेक्शन को बदले बिना एलपीजी वितरक के साथ ही अब उपभोक्ता तेल कंपनी बदलने का भी विकल्प मिलेगा। इससे उन्हें रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे और बेहतर सेवा मिल सकेगी। तेल नियामक पीएनजीआरबी ने एलपीजी इंटरऑपरेबिलिटी फ्रेमवर्क के तहत हितधारकों और उपभोक्ताओं से मध्य अक्तूबर तक राय मांगी है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने टिप्पणियां आमंत्रित करते हुए नोटिस में कहा है कि जहां किसी स्थानीय वितरक को परिचालन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहां पर उपभोक्ताओं पास अक्सर सीमित विकल्प होते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को एलपीजी कंपनी और डीलर चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। बता दें कि दरअसल, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने अक्तूबर 2013 में 13 राज्यों के 24 जिलों में एलपीजी कनेक्शन की पोर्टेबिलिटी को लेकर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था और जनवरी, 2014 में इसका विस्तार पूरे देश में किया गया। उस समय उपभोक्ताओं को केवल अपने डीलर बदलने के सीमित विकल्प दिए गए थे। नाखुश होने के बावजूद ग्राहक तेल कंपनी नहीं बदल सकता था।

इसका मतलब यह था कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन से इंडेन गैस लेने वाले उपभोक्ता के पास इंडेन गैस के डीलर को ही चुनने का विकल्प था। उपभोक्ता चाहकर भी भारत पेट्रोलियम के भारत गैस या ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के एचपी गैस में स्विच नहीं कर सकता था। उस समय ग्राहक के पास कंपनी बदलने का विकल्प नहीं था, क्योंकि कानून के अनुसार किसी विशेष कंपनी के एलपीजी सिलेंडर को रिफिल के लिए केवल उसी कंपनी में जमा करना होता था। गैस नियामक बोर्ड अब कंपनी पोर्टेबिलिटी की भी अनुमति देने की मांग कर रहा है। बोर्ड ने कहा कि सालाना 17 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं की शिकायतें आती हैं। तेल कंपनियां शिकायतों का समाधान करने का प्रयास करती हैं, लेकिन उपभोक्ताओं के पास एक तेल कंपनी या एलपीजी डीलर से दूसरे के पास जाने का विकल्प नहीं होता है। आपूर्ति में व्यवधान और एलपीजी रिफिल डिलीवरी में लंबी देरी के कई मामले सामने आए हैं। कुछ मामलों में तो यह देरी कई हफ्तों तक भी चली। इस तरह की सेवा रुकावटों से घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को, खासकर उन इलाकों में, जहाँ स्थानीय वितरकों को निलंबन या परिचालन संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह के घटनाक्रम एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के महत्त्व को रेखांकित करते हैं।

TRNDKB: *आरोपी सेलिब्रिटीज की संपत्ति होगी जब्त, सट्टेबाजी ऐप के प्रचार पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में ईडी* 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही कुछ क्रिकेटरों और अभिनेताओं की करोड़ों की संपत्तियां जब्त करने जा रहा है। यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत ऑनलाइन बेटिंग ऐप वनएक्सबेट की प्रोमोशन मामले में होगी। सूत्रों के मुताबिक बताया कि वनएक्सबेट ऐप से मिले एडवर्टाइजमेंट पैसों का इस्तेमाल कुछ सेलिब्रिटीज ने अलग-अलग तरह की संपत्ति खरीदने में किया है। ऐसे में इन्हें प्रोसीड्स ऑफ क्राइम यानी अपराध से कमाई गई संपत्ति माना गया है। ईडी जल्द ही सेलिब्रिटीज की इन चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी करेगी।

कुछ सेलिब्रिटीज की संपत्तियां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों में भी हैं। फिलहाल इनकी कीमत और मूल्यांकन किया जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में ईडी ने वनएक्सबेट ऐप मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती (पूर्व टीएमसी सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली सिनेमा) से पूछताछ की है।

TRNDKB: *केंद्र से हिमाचल का हक मांगेंगे मुख्यमंत्री, लंदन से लौटे सुक्खू, आज दिल्ली में मंत्रालयों में मुलाकात संभव* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लंदन दौरे के बाद दिल्ली वापस आ गए हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू समेत दिल्ली स्थित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह भारत सरकार के मंत्रालयों में हिमाचल के मसलों को लेकर मुलाकात कर सकते हैं। जीएसटी की दरों में हुए बदलाव के बाद और भी कई घटनाएं हुई हैं। अमरीका ने एक्सपोर्ट की जाने वाली दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। फार्मा प्रोडक्शन के हिसाब से हिमाचल देश भर में अग्रणी है, इसलिए राज्य सरकार इस बारे में केंद्र के समक्ष अपनी चिंताएं रख सकती है। एक और महत्त्वपूर्ण मामला बीबीएमबी में हिमाचल के बकाया भुगतान को लेकर है।

एक तरफ कोर्ट में यह केस और लंबा खिंच रहा है, वहीं दूसरी तरफ किशाऊ डैम प्रोजेक्ट को लेकर पड़ोसी राज्य जल्दी फैसला चाहते हैं। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ बिजली, बल्कि पानी भी हरियाणा और दिल्ली को चाहिए। हिमाचल ने पहले ही शर्त लगा रखी है कि बीबीएमबी एरियर क्लियर होने पर ही इस प्रोजेक्ट पर विचार होगा। अन्य विभागों के ऐसे मामले भी मुख्यमंत्री दिल्ली में उठा सकते हैं, जो राज्य से संबंधित हैं। आपदा राहत के मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल दौरे के बाद 1500 करोड़ का पैकेज देने को कहा था। अभी तक यह पैसा राज्य सरकार को नहीं मिला। इस मामले में भी हस्तक्षेप की मांग की जा सकती है। दिल्ली दौरे के बाद यह भी संभव है कि दिल्ली से मुख्यमंत्री सीधे अपने चुनाव क्षेत्र नादौन आएं और उसके बाद शिमला वापसी हो। मुख्यमंत्री के शिमला पहुंचते ही अगली कैबिनेट की बैठक करने की तैयारी भी शुरू होगी।

प्रबोध सक्सेना को फिर एक्सटेंशन या प्रदेश को मिलेगा नया चीफ सेक्रेटरी

मुख्यमंत्री की शिमला वापसी के साथ यह फैसला भी होगा कि राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को छह माह की एक्सटेंशन मिली थी, जो 30 सितंबर को खत्म हो रही है। उनके इस सेवा विस्तार को लेकर पहले ही हिमाचल हाई कोर्ट में एक केस चल रहा है, जिसमें अब राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है। केंद्र सरकार इसमें पहले ही जवाब दायर कर चुकी है। क्या प्रबोध सक्सेना को ही फिर से एक्सटेंशन मिलेगी या फिर नए मुख्य सचिव को लेकर फैसला होगा?

इसी सवाल के जवाब में यह बात भी छिपी है कि इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन में किसकी नियुक्ति होती है? इस नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी ने अपनी रिकमेंडेशन राज्य सरकार को सौंप दी है, जिस पर अब मुख्यमंत्री को फैसला लेना है। हाई कोर्ट में चल रहे केस को देखते हुए अब चर्चा है कि राज्य को नया मुख्य सचिव मिल सकता है। यदि ऐसा हुआ तो दो दावेदारों के बीच मुख्यमंत्री को यह निर्णय करना है। बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता और वन व गृह विभाग देख रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत इसके दावेदार हैं, लेकिन जिस तरह से पिछली बार सक्सेना को एक्सटेंशन मिली थी, उससे ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री के भारत सरकार को आग्रह से दोबारा भी सेवा विस्तार मिल सकता है।

TRNDKB: *सरकारी-प्राइवेट बैंक फिट, सहकारी लोन में डूब रहे, बैंकर्स समिति की बैठक में रखे गए ताजा आकंड़ों से खुलासा* 

एनपीए में कोऑपरेटिव सेक्टर के बैंकों का हाल खराब

राज्य सहकारी बैंक के अलावा सभी का एनपीए बढ़ रहा

हिमाचल में सहकारी सेक्टर के बैंकों का नॉप परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) सबसे ज्यादा है। किसी भी बैंक द्वारा दिए गए लोन यदि लायबिलिटी बन जाएं, तो उसे नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए कहा जाता है। इस तरह का एनपीए बैंक की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। हाल ही में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक के लिए बनाए गए एजेंडा का डाटा बताता है कि राज्य में सहकारी सेक्टर में चल रहे अधिकांश बैंकों का एनपीए अन्य बैंकिंग संस्थाओं से ज्यादा है। पब्लिक सेक्टर बैंक में 3.69 फीसदी एनपीए है। प्राइवेट बैंकों में भी एनपीए 1.57 फीसदी है, लेकिन सहकारी बैंकों में यह करीब 12 फीसदी के आसपास है। हिमाचल में दिए गए लोन के बकाया की स्थिति को देखें तो एग्रीकल्चर सेक्टर में 13938 करोड़ अभी बकाया है, जबकि इसमें से 914 करोड़ एनपीए है। लघु उद्योगों के लिए 23395 करोड़ का लोन अभी पेंडिंग हैं, जिसमें से 1659 करोड़ नॉन परफॉर्मिंग हैं। इसी तरह अन्य प्रायरिटी सेक्टर में 12397 करोड़ के लोन दिए गए हैं, जिनमें से 450 करोड़ एनपीए में हैं। वर्तमान में हिमाचल के बैंकों में नॉन प्रायोरिटी सेक्टर के लोन 32433 करोड़ के हैं, लेकिन इनमें एनपीए सिर्फ 1041 करोड़ है।

सबसे ज्यादा एनपीए इस लिहाज से एग्रीकल्चर सेक्टर में है। राज्य के कुछ सहकारी बैंकों में लोन की राशि हालांकि कम है, लेकिन एनपीए ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। हिमाचल प्रदेश एआरडीबी बैंक में 520 करोड़ की लोनिंग है, लेकिन एनपीए 32 फीसदी है। कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक में 4315 करोड़ के लोन हैं, लेकिन एनपीए 21.40 फ़ीसदी हो गया है। राज्य सहकारी बैंक शिमला में 11005 करोड़ का लोन है और एनपीए 6.07 फ़ीसदी है। बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, परवाणू अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और शिमला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का हाल इससे भी खराब है। इन आंकड़ों को देखकर यह सवाल उठता है कि राज्य के सहकारी क्षेत्र में चल रहे बैंकों में वित्तीय अनुशासन क्यों नहीं है? हाल ही में कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल को राज्य सरकार ने भंग कर दिया था। इन पर अनियमितताओं के आरोप लगे थे। यही तस्वीर एनपीए का आंकड़ा भी बता रहा है।

TRNDKB: *Himachal Weather: तीन अक्तूबर तक मौसम साफ, फिर इस दिन होगी बारिश* 

हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम ज्यादातर शुष्क रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 सितंबर से लेकर तीन अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। सभी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि चार अक्तूबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दिन मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे किन्नौर और लाहुल-स्पीति में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। तापमान की दृष्टि से भी इस हफ्ते ज्यादा बदलाव नहीं होगा

अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। प्रदेश के अधिकांश स्टेशनों पर 8:30 बजे सुबह से 5:30 बजे शाम तक बारिश शून्य रही। औसतन तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ चुका है।

अधिकतम तापमान

शिमला 27.7, सुंदरनगर 33.9, भुंतर 34.2, धर्मशाला 29.0, ऊना 36.4, नाहन 33.3 , मंडी 32.2, केलांग 24.1 और कल्पा में 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।

TRNDKB: *हिमाचल की सियासत में गर्माहट भरेंगेे जेपी नड्डा, कल से तीन अक्तूबर तक रहेंगे बिलासपुर में केंद्रीय मंत्री* 

केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री कल से तीन अक्तूबर तक रहेंगे बिलासपुर में

आधिकारिक शेड्यूल जारी होना बाकी, शारदोत्सव में करेंगे करेंगे शिरकत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सियासत में गर्माहट भरने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के चलते अत्यंत व्यस्त शेड्यूल के बावजूद जेपी नड्डा अपने गृहजिला आएंगे और 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक नड्डा जिला बिलासपुर के प्रवास पर ही रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से उनके दौरे का अधिकारिक शेड्यूल जारी होगा। इस बार भी उनके आने की पूर्ण उम्मीद है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जेपी नड्डा 30 सितंबर शाम को बिलासपुर पहुंच जाएंगे और सीधे धौलरा जाएंगे जहां शारदोत्सव में आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना भी करेंगे। उनका रात्रि ठहराव विजयपुर स्थित नड्डा निवास में होगा। पहली अक्तूबर को नड्डा विजयपुर में ही रहेंगे और स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस बीच उनसे मिलने के लिए पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।

दो अक्तूबर को शारदोत्सव का समापन होगा, जिसके तहत शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें जेपी नड्डा शामिल होंगे और लुहणूघाट पर पहुंचकर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम का हिस्सा भी बनेंगे। तीन अक्तूबर को एम्स बिलासपुर के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने की योजना है। इसके बाद दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। जैसे ही अधिकारिक शेड्यूल जारी होगा, तो उसके बाद ही असल में उनके स्थानीय कार्यक्रमों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ऐसे में जेपी नड्डा का तीन दिवसीय बिलासपुर दौरा धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जनसंपर्क और पार्टी गतिविधियों को समर्पित रहेगा।

TRNDKB: *चंबा में गोली लगने से युवक की मौत, चकलू में शिकार खेलने गए दोस्तों में से एक की टांग पर हुआ फायर* 

शहर से सटे चकलू क्षेत्र में शिकार करते वक्त एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दलीप उर्फ दीपू वासी गांव तीसा तहसील चुराह जिला चंबा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरंभिक जांच में इस संदर्भ में मृतक के चार दोस्तों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है। आरएफएसएल की टीम ने रविवार दोपहर बाद घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। तीसा-एक पंचायत के पांच लोग दलीप, रूप सिंह, हैप्पी, सुशील व लवली कार में सवार होकर शिकार खेलने के लिए बंदूक लेकर कोटी से होकर चकलू की ओर गए थे।

इसी दौरान दलीप की बंदूक से गोली चलकर उसकी टांग में लग गई। इस पर तुरंत चारों दोस्तों ने दलीप को घायलावस्था में कार में उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने दलीप को मृत घोषित करार दे दिया।अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की आरंभिक जांच में दलीप की मौत चारों सहयोगियों की लापरवाही से होना आंका गया है। इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। मामले में चार सहयोगियों को नामजद किया गया है। नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

TRNDKB: *संतोषगढ़ में डेंगू का प्रकोप, हाई अलर्ट जारी, 40 लोग संक्रमित, रैपिड टेस्ट से विभाग कर रहा मरीजों की पहचान* 

संतोषगढ़ नगर में डेंगू के प्रकोप से लोगों में दहशत फैल गई है। अब तक रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट में लगभग 40 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ दिनप्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। 26 सितंबर को रैपिड टेस्ट में करीब 15 नए मामले सामने आए थे और रविवार को चार नए मामले सामने आए। डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत प्रशासन की चिंताओं को बढ़ा दिया है। रविवार के दिन ही करीब चार नए मामले सामने आए, जिससे अब कुल संक्रमितों की संख्या 40 के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही हैं और संदिग्ध मामलों में रैपिड टेस्ट के माध्यम से तत्काल जांच की जा रही है।

घरों के आसपास रखें सफाई

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संतोषगढ़ नगर को हाई अलर्ट पर रखा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जलभराव न होने दें, कूलर और फूलदान का पानी नियमित रूप से बदलें तथा शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें।

संतोषगढ़ में लगातार की जा रही फोगिंग

बीएमओ डाक्टर रामपाल शर्मा ने बताया कि संतोषगढ़ नगर में डेंगू के मामलों की पहचान रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट के माध्यम से की जा रही है। अभी तक इन टेस्टों में डेंगू के मरीजों की संख्या करीब 40 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए लगातार फोगिंग करवा रहा है और नगर पंचायत के माध्यम से साफ-सफाई पर भी जोर दिया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में आ रही है। स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन को फोलो करें और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।

TRNDKB: *ठियोग में एचआरटीसी बस में पकड़ी चरस, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा लुधियाना का तस्कर* 

शिमला में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने शनिवार देर रात दो अलग-अलग जगहों पर नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। एक मामले में पुलिस ने एचआरटीसी बस से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जबकि दूसरे मामले में एक युवक से 92 ग्राम चरस पकड़ी है। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिमला पुलिस एसएसपी संजीव गांधी के नेतृत्व में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। शिमला पुलिस ने इस साल में अब तक चिट्टा तस्करी के 131 मामलों में एक किलो 689 ग्राम 773 मिली ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है। पहला मामला ठियोग थाना क्षेत्र का है। शनिवार रात पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ लेकर जा रहा है।

पुलिस ने तुरंत ठियोग बाइपास पर नाकाबंदी कर बस की तलाशी ली। जांच के दौरान आरोपी बुटा सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब के कब्जे से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दूसरा मामला पुलिस थाना रोहड़ू क्षेत्र का है। पुलिस को शनिवार रात गश्त के दौरान नालू (मेहंदली) के पास कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। तलाशी लेने पर आरोपी सुरेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गांव अर्हल, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला के पास से 92 ग्राम चरस बरामद हुई। एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने दोनों घटनाओं को लेकर संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

TRNDKB: *राहुल गांधी का आरोप, भाजपा-आरएसएस के निशाने पर लद्दाख के लोग-संस्कृति* 

कहा, लोगों की आवाज दबाने के लिए की गई सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि लद्दाख के लोगों की संस्कृति और परंपराओं पर भाजपा और आरएसएस हमला कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने लेह में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों के मारे जाने को हत्या करार देते हुए कहा कि सोच-समझकर लद्दाख की संस्कृति, परंपरा और वहां के लोगों की हत्या की जा रही है।

वहां के लोगों की आवाज दबाई जा रही है, इसलिए ही सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। राहुल गांधी ने कहा कि हत्या बंद करो, हिंसा बंद करो, डराना-धमकाना बंद करो। उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख को आवाज दो। उन्हें छठी अनुसूची में शामिल किया जाए।

TRNDKB: *सोनम वांगचुक की पत्नी ने खारिज किए पाकिस्तान लिंक के आरोप, हालात बिगडऩे के लिए…पढ़ें पूरी खबर* 

पर्यावरण कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने ‘पाकिस्तान लिंक’ और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वांगचुक हमेशा से सबसे ‘गांधीवादी तरीके’ से आंदोलन कर रहे हैं। अंगमो ने 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा के लिए सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि वांगचुक ने कभी भी हिंसा के लिए उकसाया नहीं, बल्कि आंदोलन को शांति और अहिंसक तरीकों से आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि हालात बिगडऩे की वजह सीआरपीएफ की कार्रवाई रही। गौरतलब है कि लद्दाख में छठी अनुसूची का दर्जा और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. इसी आंदोलन के दौरान 24 सितंबर को लेह में प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए।

TRNDKB: *नेपाल के पूर्व पीएम देउबा का पासपोर्ट रद्द, आयोग ने ओली सहित पांच नेताओं के काठमांडू छोडऩे पर रोक लगाई* 

नेपाल के जेन ज़्ाी आंदोलन के दौरान युवा प्रदर्शनकारियों पर हुई गोलीबारी की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित पांच प्रमुख व्यक्तियों को बिना अनुमति काठमांडू छोडऩे से रोक दिया है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस गौरी बहादुर कार्की की अध्यक्षता में गठित इस आयोग ने यह निर्देश जारी किया। केपी ओली समेत कई नेताओं के पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के आदेश में इन पांच लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक, तत्कालीन गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी, आंतरिक खुफिया विभाग के प्रमुख हुत राज थापा और काठमांडू के तत्कालीन जिलाधिकारी छवि रिजाल शामिल हैं।

इन सभी पर आयोग ने कड़ा निगरानी रखने और आयोग की अनुमति के बिना काठमांडू से बाहर न जाने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि यह कदम जेन ज़्ाी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। ्रन्यायिक आयोग ने इन व्यक्तियों के पासपोर्ट निलंबित करने का भी आदेश दिया। इसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक सहित पांच लोगों के पासपोर्ट निलंबित करने के निर्देश दिए हैं और कई के रद्द भी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा और पूर्व विदेश मंत्री डा आरजू देउवा द्वारा हाल ही में जारी किए गए नए पासपोर्ट को रद्द करने का भी निर्देश दिया गया।

TRNDKB: *यूएस के लिए भारत बदले अपना नजरिया, ट्रंप के मंत्री की धमकी, हमें कई देशों को ठीक करने की जरूरत* 

अमरीका की ओर से लगातार टैरिफ अटैक का सिलसिला जारी है। भारत की बात करें, तो पहले डोनाल्ड ट्रंप ने देश पर लागू 25 फीसदी के रेसिप्रोकल टैरिफ को दोगुना करके 50 फीसदी किया, तो वहीं इसके बाद एच1बी वीजा फीस में तगड़ा इजाफा करते हुए भारत को झटका दिया। वहीं हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति ने फार्मा आयात पर 100 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और इससे भी भारत का दवा निर्यात बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इस टैरिफ अटैक के बीच अमरीकी कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत को अपना नजरिया बदलना चाहिए। अमरीकी कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने भारत को उन बड़े देशों की लिस्ट में शामिल किया है, जिनके साथ अमरीका जारी ट्रेड विवाद सुलझाना चाहता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत यूएस में बेहतर बाजार पहुंच चाहता है, तो फिर उसे अपना नजरिया बदलना होगा।

लुटनिक के मुताबिक, हमें स्विट्जरलैंड, ब्राजील और भारत जैसे तमाम देशों से निपटना है, जो ऐसे देश हैं, जिन्हें अमरीका के प्रति सही प्रतिक्रिया देनी चाहिए और अपने बाजार अमरीकी सामानों के लिए खोलने चाहिए। अमरीकी मंत्री ने आगे कहा कि इन देशों को ऐसे कदम उठाने बंद करने चाहिएं, जिनकी वजह से हम उनसे दूर हैं और ये अमरीका को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।

राष्ट्रपति के साथ बिठाना होगा तालमेल

हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि कई ट्रेड वार्ताएं अभी भी ओपन हैं, जैसे ताइवान के साथ एक बड़ा समझौता है, जो बहुत जल्द होने वाला है, तो वहीं कई देश अभी बचे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें भारत और ब्राजील जैसे बड़े देश बहुत कम हैं, लेकिन हम समय के साथ ट्रेड वार्ता से जुड़े मुद्दों को सुलझा लेंगे, लेकिन इन देशों को यह समझना होगा कि अगर आप अमरीकी उपभोक्ताओं को सामान बेचना चाहते हैं, तो फिर आपको अमरीकी राष्ट्रपति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा।

TRNDKB: *IND vs PAK: भारत को जीत का ‘तिलक’, फाइनल में बुरा पिटा पाक* 

भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल में पहली बार रविवार को हुए एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने टॉस जीतकर कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.1 ओवर में ढेर कर दिया। फिर 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने पावरप्ले में शुभमन गिल 12, सूर्यकुमार यादव एक और अभिषेक शर्मा पांच रन अपने अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भारतीय पारी को संभाला। 13वें ओवर में सैमसन 24 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा (69) और शिवम दुबे (33) रन ने की कमाल पारी खेलते हुए भारत का जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

20वें ओवर में रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलवाई। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में भी एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था। पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।

पाक को बुरी तरह रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप खिताब

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल में पहली बार हुए एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में हुए मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था और उम्मीद के मुताबिक फाइनल में भी भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहराया और खिताब अपने नाम किया। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में भी ट्रॉफी अपने नाम की थी।

TRNDKB: *राज्य चयन आयोग को आज मिलेगी भर्ती एजेंसी* 

कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए पूरी की टेंडर प्रक्रिया; नेगोशिएशन मीटिंग, लैटर ऑफ इंटेंट जारी होगा

क्लास थ्री की भर्तियों के लिए हमीरपुर में स्थापित राज्य चयन आयोग को लंबे अरसे के बाद लिखित परीक्षा के लिए एजेंसी सोमवार को मिलने वाली है। टेंडर प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सोमवार को एल-1 एजेंसी के साथ नेगोशिएशन रखी गई है। इस बैठक के साथ ही लैटर ऑफ इंटेंट जारी हो जाएगा। इसके बाद यह एजेंसी भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी करेगी और काम संभाल लेगी। राज्य चयन आयोग ने टीजीटी और जेबीटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और कुल 1537 पदों के लिए 90167 आवेदन आए हैं। वर्तमान में टीजीटी के लिए 30 सितंबर तक करेक्शन की विंडो दी गई है। यह करेक्शन सिर्फ कैटेगरी या सब-कैटेगरी में की जा सकती है। इसी तरह की एक विंडो जेबीटी को भी दी जा सकती है। नई एजेंसी के जरिए राज्य चयन आयोग कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने की शुरुआत करेगा। टीजीटी और जेबीटी की भर्ती परीक्षा भी सीबीटी के आधार पर होगी।

क्योंकि इन भर्तियों में आवेदक ज्यादा हैं और कम्प्यूटर नोड्स इतने मौजूद नहीं हैं, इसलिए एक से ज्यादा चरण में यह परीक्षा हो सकती है। राज्य चयन आयोग ने इसके अलावा भी 10 पोस्ट कोड में आवेदन मांग लिए हैं। इनमें लैबोरेटरी असिस्टेंट, प्लेट मेकर, फ्लाई ब्वाय, प्रूफ रीडर, स्टैटिसटिकल असिस्टेंट, हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, कापी होल्डर, ऑफ सेट आपरेटर और फोटो टाइप सीटर आपरेटर जैसे पद शामिल हैं। जिस पद के लिए आवेदन बेहद कम होंगे, तो ही राज्य चयन आयोग ऑप्टिकल मार्क रीडर जैसी पुरानी व्यवस्था से एग्जाम लेने का फैसला लेगा। अन्यथा सामान्य तौर पर परीक्षाएं सीबीटी के माध्यम से होंगी। (एचडीएम)

परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं को मिलेगी राहत

राज्य सरकार ने यह निर्देश भी दिए हैं कि क्योंकि लंबे समय से कमीशन की भर्ती के एग्जाम नहीं हो रहे हैं, इसलिए अब भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ संडे का इंतजार न किया जाए। जब भी एग्जाम सेंटर मौजूद हो, वर्किंग-डे को भी राज्य चयन आयोग परीक्षा लेगा। सीबीटी के लिए भर्ती एजेंसी मिलने से उन बेरोजगार शिक्षित युवाओं को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं।

टीजीटी-जेबीटी के 1537 पदों को 90167 आवेदन

एग्जाम कुल पद आवेदन

टीजीटी आट्र्स 425 44139

टीजीटी नॉन मेडिकल 343 15982

टीजीटी मेडिकल 169 12865

जूनियर बेसिक टीचर 600 17181

कुल 1537 90167

TRNDKB: *लेफ्टिनेंट बने डूंगरी के विपुल, कामयाबी से परिजन गदगद* 

 हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत डूंगरी के होनहार विपुल गर्ग ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। विपुल ने यह सफलता वर्ष 2019-20 में लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद हासिल की।

विपुल गर्ग अमृत लाल पुत्र स्वर्गीय मस्त राम, गांव डूंगरी, जिला हमीरपुर के निवासी हैं। ग्राम पंचायत प्रधान संजय शर्मा, युवा कला मंडल डूंगरी के प्रधान सुशील शर्मा व लक्ष्मी मेमोरियल स्कूल के एमडी करतार सिंह ने विपुल को बधाई दी है।

TRNDKB: *कौशल विकास भत्ते का दस माह से इंतजार, पंजीकृत हज़ारों युवा परेशान, योजना के लिए नहीं मिल पा रहा बजट* 

प्रदेश के पंजीकृत हज़ारों युवा परेशान, योजना के लिए नहीं मिल पा रहा बजट

हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से तैयार कर रोजगार व स्वरोजगार के साथ जोडऩे वाली कौशल विकास भत्ता योजना को पिछले 10 माह से बजट नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते प्रदेश भर में पंजीकृत हज़ारों युवाओं को अपने कौशल विकास भत्ते का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में दो लाख से कम आय वाले परिवारों के युवाओं को एक हज़ार रुपए व दिव्यांगों को 1500 रुपए सहायता राशि प्रतिमाह अधिकतम दो वर्ष के लिए प्रदान की जाती है। जिसमें आईटीआई, कम्प्यूटर, पोलीटेक्निक व अन्य वोकेशनल कोर्स करने वाले अभ्यर्थी शामिल रहते हैं, जो कि नवंबर, 2024 के बाद राशि न जारी होने से परेशान हैं। हालांकि बजट जारी होने के बाद उहें पिछली पेंडिंग बकाया राशि भी प्रदान की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में कौशल विकास भत्ते के लिए पंजीकृत एक लाख के करीब युवाओं को पिछले 10 महीनों से एक भी किश्त नहीं मिली है।

इससे युवाओं को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं का कहना है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं, और इस भत्ते की मदद से उन्हें पढ़ाई और प्रशिक्षण के दौरान राहत मिलती थी। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में कौशल विकास भत्ता योजना शुरू की थी। इसके तहत सालाना दो लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के बच्चों को कौशल प्रशिक्षण लेने पर हर माह एक हज़ार रुपए और दिव्यांगों को 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसका उद्देश्य उन्हें स्वरोजगार और रोजगार के लिए सक्षम बनाना है। हालांकि युवाओं की ओर से अब भी लगातार आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं, वोकेशनल राशि न मिलने से कई संस्थानों को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। पहले उन्हें वोकेशनल कोर्स की राशि से फीस छात्र प्रदान करते थे, लेकिन अब ऐसा न होने से कई निजी संस्थानों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। (एचडीएम)

सरकार को भेजी है बंजट की मांग

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय ठाकुर ने बताया कि सरकार से बजट की मांग भेजी जा चुकी है। जैसे ही बजट प्राप्त होगा, सभी पंजीकृत लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

TRNDKB: *कुल्लू दशहरा में 602 पुलिस कर्मचारी, पिछले साल के मुकाबले इस साल फोर्स में कटौती, 264 जवान कम भेजे* 

कुल्लू दशहरा को लेकर इस बार पुलिस फोर्स कम भेजी गई है। पुलिस फोर्स की कमी के कारण कुल्लू दशहरा सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो सकती है। पिछले साल कुल्लू दशहरा के लिए 866 पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, लेकिन इस बार मात्र 602 पुलिस जवान ही कुल्लू दशहरा के लिए भेजे गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी कुल्लू दशहरा को लेकर अधिकारियों के साथ ऑनलाइन वीसी की थी। वीसी में डिप्टी सीएम ने पुलिस अधिकारियों को कुल्लू दशहरा में और पुलिस फोर्स भेजने के लिए कहा था, लेकिन उपमुख्यमंत्री के कहने के बाद भी कुल्लू दहशहरा में अभी तक और पुलिस फोर्स नहीं दी गई है।

हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाएँ

हिमाचल पर्यटन गाइड बुक करें

पुलिस जवानों की कमी के कारणा पुलिस अधिकारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कुल्लू दहशहरा को लेकर इस बार 1166 जवानों को तैनात करने की डिमांड भेजी गई थी, लेकिन 602 पुलिस जवानों की फोर्स ही कुल्लू दहशहरा के लिए भेजी गई है। अगर बात की जाए बीते वर्ष की तो वर्ष 2024 में 1170 जवानों की डिमांड भेजी गई थी, जिसमें से 866 जवानों की फोर्स भेजी गई थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कुल्लू दहशहरा के लिए 264 पुलिस जवान कम भेजे गए हैं। कुल्लू दशहरा हर साल देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटन पह़ंच रहे है।

TRNDKB: *CM सुक्खू को कुल्लू दशहरे का निमंत्रण, सुंदर सिंह ठाकुर ने मुलाकात कर दिया कार्यक्रम का न्योता** 

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने दिल्ली में मुलाकात कर दिया कार्यक्रम का न्योता

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियां जहां जोरों पर चली हुई हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे। सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि कुल्लू दशहरा देव संस्कृति और लोक आस्था का अद्वितीय पर्व है, जो संपूर्ण विश्व में हिमाचल प्रदेश की पहचान के रूप में स्थापित है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार उत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। विधायक ने कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश विशेषकर जिला कुल्लू को भारी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री के गंभीर प्रयासों से राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चलाए गए, जिससे जीवन पटरी पर लौट सका है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव दौ से आठ अक्तूबर तक ढालपुर मैदान में आयोजित किया जाएगा। उत्सव के दौरान देवताओं की शोभायात्राएं, सांस्कृतिक संध्याएं, स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम, प्रदर्शनी, व्यावसायिक मेले तथा देव समाज की परंपरागत रस्में मुख्य आकर्षण रहेंगी। उन्होंनेे बताया कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। विशेष रूप से यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व स्वच्छता पर प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा केवल सांस्कृतिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे, शांति और समृद्धि का संदेश देने वाला उत्सव है।

TRNDKB: *होस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदी छात्रा, निजी स्कूल में कर रही थी पढ़ाई, अस्पताल में गई जान* 

प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई उपमंडल के तहत एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां दसवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा ने होस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। छात्रा को गंभीर हालत में तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा हरियाणा के पानीपत जिला की रहने वाली थी और निजी स्कूल के होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उसके बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। मृतक छात्रा के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और वे शिमला की ओर रवाना हो चुके हैं। उधर, एसएसपी संजीव गांधी का कहना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच अभी जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला