अडाणी ग्रुप डिफेंस सेक्टर में ₹1.8 लाख करोड़ निवेश करेगा:2026 में AI-पावर्ड ड्रोन, मिसाइल बनाने पर फोकस; ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हो चुके प्रोडक्ट्स

Dec 30, 2025 - 16:30
 0  0
अडाणी ग्रुप डिफेंस सेक्टर में ₹1.8 लाख करोड़ निवेश करेगा:2026 में AI-पावर्ड ड्रोन, मिसाइल बनाने पर फोकस; ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हो चुके प्रोडक्ट्स
अडाणी ग्रुप ने अगले साल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में ₹1.8 लाख करोड़ निवेश करने का प्लान बनाया है। कंपनी इस इन्वेस्टमेंट के जरिए मानवरहित और ऑटोनॉमस सिस्टम्स, एडवांस्ड गाइडेड वेपन्स बनाने पर जोर देगी, ताकि भविष्य की लड़ाई की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट्स बनाए जा सकें। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशन्स में अडाणी का मिलिट्री हार्डवेयर इस्तेमाल हो चुका है। अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अगले साल AI-इनेबल्ड मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस, सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक्स, और बड़े पैमाने पर MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करेगी। तीनों सेनाओं में शामिल हुए अडाणी के हथियार अडाणी डिफेंस देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड प्राइवेट सेक्टर डिफेंस प्लेयर्स में से एक बनकर उभरा है। 2025 में इसके कई सैन्य उपकरणों का इस्तेमाल 'ऑपरेशन सिंदूर' में भी किया गया था। ऑटोनॉमस सिस्टम्स क्या हैं? ये सिस्टम्स हवा, पानी और जमीन पर बिना इंसान के चलते हैं। सेंसर्स, सॉफ्टवेयर और सुरक्षित नेटवर्क से ये कम इंसानी मदद से काम करते हैं। इससे सेना दूर तक पहुंच सकती है और सिपाही सुरक्षित रहते हैं। प्राइवेट डिफेंस में 25% हिस्सेदारी का टारगेट 2026 में अडाणी हवा, पानी, जमीन पर ड्रोन बढ़ाएगी। सटीक हमले की ताकत बढ़ेगी, सर्विस और ट्रेनिंग सेंटर फैलेंगे। AI से चलने वाले कई इलाकों के सिस्टम बेहतर होंगे। ये भारत के डिफेंस प्लान से मैच करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्लान सेक्टर को ताकत देंगे और नौकरियां पैदा करेंगे। कंपनी का लक्ष्य प्राइवेट डिफेंस में 25% हिस्सा पाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला