आज सुबह के100 मुख्य समाचार पत्र जन दैनिक पंचांग और अन्य भारतीय मूल नक्षत्र पर विचार विमर्श
🤔 *बांग्लादेश फाइल अभी भी लाइव चल रही, जिसको शक हो जाकर देख सकता है* *हिन्दुओ फिर कह रहा हूँ, बार बार कह रहा हूँ खतरा अभी टला नहीं* *तौकीर रजा, मिया मदनी को छोड़ो इसके अलावा जितने भी मौलवी और मुल्ला है सब की मंशा एक है* *कभी भी कुछ हो सकता है इसलिए सावधान रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें* *समझदार को इशारा काफी* 👆
TRN LIVE: Jai shree Ram 🙏🌺🌸🌸मुसलमान इतना सस्ते कैसे देते सामान समझो
मिया मंसूरी ने एक दम सुपर समाजसेवी धंधा चालू किया....
रजाई... गद्दे... कंबल... आधे से भी कम कीमत पर ऋषिकेश में दुकान खोल बेच रहे थे...
अब हिंन्नू तो हिंन्नू ठहरा....
सस्ते के लिए दिमाग़ घर छोड़ लेने पहुँच जाता है.... भाई 1200 रूपए वाला कंबल 400 में मिले तो कैसे छोड़ दे...
आसपास के ऐसे ही अन्य व्यापारी भाइयों को शुबहा हुआ.... चक्कर क्या है...
जो 8-900 की खरीद का माल है ये 400 में कैसे बेच रहा..
पता किया तो कहानी अलग ही निकल कर आयी...
मिया मंसूरी... पश्चिम UP के शहरों में जो कंबल रजाई गद्दे आदि शमशान भूमि पर मृतक के परिजन छोड़ देते हैं उनको खरीद लेते थे... न के बराबर कीमत में... रुई निकाल धुनी और नया गद्दा रजाई बना डाला... कम्बल बढ़िया से धुलवा.. साफ करवा प्रेस मारी... नई पैकिंग की और आपको दे दिया सस्ते में...
फिर जब मिया मंसूरी के ग्राहकों को पता चला कि वे तो शमशान वाले कम्बल रजाई घर ले आये.... तब उनका गुस्सा फूटा...
मिया मंसूरी तो भाज लिए....
दुकान के माल को पब्लिक ने धुआँ धुआँ कर डाला...
खैर एक बात बताओ बे.... ये हर बार चुटिया कटने के बाद ही काहे समझ आता है तुमको
देख
TRN LIVE: *༺🔱 卐 🔱༻*
*श्री हरिहरौ*
*विजयतेतराम*
*सुप्रभातम*
*आज का पञ्चाङ्ग*
*_गुरुवार, ०८ जनवरी २०२६_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०७:२१
सूर्यास्त: 🌅 ०५:४५
चन्द्रोदय: 🌝 २२:५३
चन्द्रास्त: 🌜१०:३९
अयन 🌘 उत्तरायणे
(दक्षिण गोले)
ऋतु: 🏔️ शिशिर
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 माघ
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 षष्ठी (३१:०५ से
सप्तमी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाफाल्गुनी
(१२:२४ से उत्तराफाल्गुनी)
योग 👉 सौभाग्य (१७:२६
s3 शोभन)
प्रथम करण👉गर(१८:४३ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज
(३१:०५ तक)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 धनु
चंद्र🌟 कन्या (१८:३९ से)
मंगल🌟धनु(अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध🌟धनु(अस्त, पूर्व, मार्गी )
गुरु🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 धनु (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 कुम्भ
केतु 🌟 सिंह
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०७ से १२:४९
अमृत काल 👉 ३०:०६+ ०७:४७ बजे
रवि योग 👉 १२:२४ से ३१:१५
विजय मुहूर्त 👉 १४:१२ से १४:५४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३८ से १८:०५
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४१ से १९:०२
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०१ से २४:५५
राहुकाल 👉 १३:४६ से १५:०४
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०७:१५ से ०८:३३
दुर्मुहूर्त 👉 १०:४४ से ११:२५
होमाहुति 👉 गुरु
दिशा शूल 👉 दक्षिण
नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (१२:२४ से)
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 पाताल (३१:०५ से)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण १८:३९ से)
शिववास 👉 भोजन में (३१:०५ से श्मशान में)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ - शुभ २ - रोग
३ - उद्वेग ४ - चर
५ - लाभ ६ - अमृत
७ - काल ८ - शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ - अमृत २ - चर
३ - रोग ४ - काल
५ - लाभ ६ - उद्वेग
७ - शुभ ८ - अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
गृह प्रवेश मुहूर्त प्रातः ०७:२१ से ०८:३७ तक आदि।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १२:२४ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टू) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टे, टो, प, पी) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
उदय-लग्न मुहूर्त
धनु - २९:३९ से ०७:४३
मकर - ०७:४३ से ०९:२६
कुम्भ - ०९:२६ से १०:५३
मीन - १०:५३ से १२:१८
मेष - १२:१८ से १३:५३
वृषभ - १३:५३ से १५:४९
मिथुन - १५:४९ से १८:०३
कर्क - १८:०३ से २०:२४
सिंह - २०:२४ से २२:४१
कन्या - २२:४१ से २४:५७+
तुला - २४:५७+ से २७:१७+
वृश्चिक - २७:१७+ से २९:३५+
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक - ०७:१५ से ०७:४३
अग्नि पञ्चक - ०७:४३ से ०९:२६
शुभ मुहूर्त - ०९:२६ से १०:५३
रज पञ्चक - १०:५३ से १२:१८
अग्नि पञ्चक - १२:१८ से १२:२४
शुभ मुहूर्त - १२:२४ से १३:५३
रज पञ्चक - १३:५३ से १५:४९
शुभ मुहूर्त - १५:४९ से १८:०३
चोर पञ्चक - १८:०३ से २०:२४
शुभ मुहूर्त - २०:२४ से २२:४१
रोग पञ्चक - २२:४१ से २४:५७+
शुभ मुहूर्त - २४:५७+ से २७:१७+
मृत्यु पञ्चक - २७:१७+ से २९:३५+
अग्नि पञ्चक - २९:३५+ से ३१:०५+
शुभ मुहूर्त - ३१:०५+ से ३१:१५+
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्यो की असफलता अथवा किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से स्वभाव में चिड़चिड़ा पन आ सकता है। मध्यान तक वाणी का रूखापन रहेगा जिससे कार्य क्षेत्र एवं घर का वातावरण बिगाड़ेगा। इसके बाद विवेक से कार्य करेगें धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने से मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। दोपहर के बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है। आज कोई नया कार्य अथवा संकलन में धन का निवेश करने से बचें धन नाश होने के प्रबल योग है इसका भी ध्यान रखे है। दोपहर के आस पास से स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव बनेगा। घर के सदस्य आपसे किसी न किसी कारण से नाराज रहेंगे। सेहत में कोई नए छोटे मोटे विकार आ सकते है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दिन का पूर्वार्ध नयी उलझने लाएगा। हठी प्रवृति रहने से व्यापार में हानि एवं प्रियजनों से दूरी बढ़ सकती है आज किसी भी बात की प्रतिक्रिया देने से पहले ठीक से सोचकर ही बोले अन्यथा मामूली बात का बतंगड़ बनते देर नही लगेगी। घरेलू अथवा कार्य क्षेत्र पर महत्त्वपूर्ण कार्य को अनुभवियों के परामर्श के बाद ही करें या थोड़े समय के लिए टाल दें। नौकरों के व्यवहार से भी परेशानी हो सकती है। दोपहर के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेगी। आपके लिए निर्णय सफल होने से प्रातः जो आपसे विपरीत व्यवहार कर रहे थे वो भी स्वार्थ सिद्धि करने लगेंगे। आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपकी महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ती में थोड़ा सा भी विलंब होने पर धैर्य ना रहने पर हताशा में उटपटांग बयानबाजी कर सकते है। आज के दिन परिश्रम के साथ धैर्य भी रखना पड़ेगा तभी दिन से सार्थक फल पा सकते है। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी एवं सहकर्मी सहयोग करेंगे निश्चित समय से पहले कार्य पूर्ण कर घरेलु कार्यो के कारण कुछ समय के लिये असहजता बनेगी। मध्यान बाद से स्थिति लाभजनक बनने लगेंगी। धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रियता दिखाएँगे। आज आप किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यो से खुद को दूर रखने का हर संभव प्रयास करेंगे जिससे सम्मान के पात्र बनेंगे। धन लाभ विलंब से ही सही लेकिन होह जरूर। सेहत गले छाती संबंधित समस्या हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन का प्रारंभिक भाग आलस्य में खराब होगा इसके बाद का समय लापरवाह रहने के बाद भी सुख-शांति से बितायेंगे। कोई मनोकामना पूर्ति होने से मन खुश रहेगा आसपास का वातावरण भी हास्यमय बनाएंगे। मित्र प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर खुल कर विचार करेंगे। दोपहर के समय स्थिति कुछ समय के लिये परेशानी वाली बनेगी। किसी मनोकामना के अपूर्ण रहने से ठेस पहुंचेगी इससे उबरने में भी थोड़ा समय लगेगा। आज स्वभाव में ज्यादा खुलापन भी ना रखें मन का भेद अन्य को देने से हानि भी हो सकती है। परिजनों से लाभ होने की संभावना है। स्वास्थ्य संबंधित छोटी मोटी समस्या लगी रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन का अधिकांश भाग आशा से अधिक शुभ रहेगा। आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी चाहे वो आर्थिक या पारिवारिक हों परिणाम लेदेकर आपके पक्ष में ही रहेगा। नौकरी पेशा जातको को भी आज मेहनत का फल मिलेगा सम्मान में वृद्धि के साथ आय के मार्ग खुलेंगे। बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। लेकिन आज आपका हाथ खुला रहने और खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी परन्तु स्थिति पूर्ण रूप से आपके नियंत्रण में ही रहेगी। भाग्योन्नति के योग बनेगे। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। सेहत मे सुधार रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको प्रत्येक कार्य में सावधानी रखने की सलाह है। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण धन के साथ सम्मान की भी हानि हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर अप्रिय घटनाओं के कारण दुविधा की स्थिति बनेगी व्यवसायी वर्ग बना बनाया अनुबंध अचानक निरस्त होने से परेशान हो सकते है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराश करेगा आवश्यकता के समय उधार भी नही मिलेगा। घर मे भी किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण से मन दुखी रहेगा मन में गलत विचार की भरमार रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। सर अथवा अन्य शारीरिक अंग निष्क्रिय होते अनुभव होंगे। धैर्य से दिन बिताएं।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भी परिस्थितियां आपके अनुकूल रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु अज्ञान की स्थिति अथवा गलत सलाह के कारण लाभ होना संदिग्ध ही रहेगा। के दिनों से टलरहा बहु प्रतीक्षित अति महत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। धन लाभ रुक-रुक कर होने से संचय नही कर पाएंगे। घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी इस पर अधिक खर्च भी रहेगा। कार्य व्यवसाय में नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे। सेहत को लेकर कुछ समय के लिये भी की स्थिति बन सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन शुभफलदायक रहने वाला है। लेकिन दोपहर तक जिस भी कार्य को करेंगे उसका कोई निष्कर्ष नही मिलने पर कुछ समय के लिये असमंजस में पड़ेंगे। मध्यान बाद परिस्थिति में अकस्मात बदलाव आएगा। धन लाभ भी अचानक ही होगा। आज किसी व्यक्ति का ना चाहते हुए भी सहयोग अथवा कोई अप्रिय कार्य करना पडेगा। परिवार में आपसी मतभेद रहने से तालमेल नहीं बैठा पाएंगे। एकदम से ख़ुशी अगले ही पल दुःख वाली स्थिति दिन भर रहेगी। धन लाभ अवश्य होगा लेकिन मनोदशा में विकृत आ सकती है। खर्च करने में कृपणता दिखाएंगे। सेहत पर ध्यान दें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु आज आप मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। सामूहिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा आपकी बुद्धि विवेक की प्रशंसा होगी फिर भी आज आप बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना पसंद करेंगे। घर का वातावरण भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित बनेगा संध्या के आसपास कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आंख गले संबंधित समस्या होने की संभावना है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज भी दिन विपरीत फल देने वाला रहेगा। स्वयं अथवा किसी पारिवारिक सदस्य का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण व्यर्थ की चिंता रहेगी दवाओं पर खर्च बढ़ेगा। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार ही लाभ मिलेगा कम समय दे पाने के कारण नए कार्य विस्तार के विचार को टालना पड सकता है। सरकारी कार्यो में भी धन खर्च होने से आर्थिक कारणों से चिंता रहेगी परन्तु मध्यान के आस-पास थोड़े धन की आमद होने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे। मध्यान से संध्या के बीच कोई दुखद समाचार मिलने की संभावना है। आज परिस्थितियां विपरीत रहने पर भी परिवार में तालमेल बना रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन धन की कमी रहने पर भी खुश रहने का सफल प्रयास करेंगे। संतोषी स्वभाव आज व्यर्थ के झंझट से बचाएगी लेकिन महिलाए एक बार जिद पकड़ लेंगी तो उसे पूरा कराकर ही मानेगी। घर मे बुजुर्ग परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी। परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा। स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप सब सुविधा मिलने के बाद भी उदासीनता युक्त जीवन जीयेंगे। महात्त्वकांक्षाये आज अन्य दिनों की तुलना में बढ़ी हुई रहेंगी जिनके पूर्ण ना होने पर अंदर से मन दुखी रहेगा फिर भी इसका प्रदर्शन नही करेंगे। मध्यान बाद पेट सम्बंधित शिकायत रहने एवं अन्य शारीरिक कष्ट के कारण शरीर शिथिल रहेगा। कार्य क्षेत्र पर मन के अनुसार कार्य नहीं होंगे। कार्यो में विलम्ब के कारण परेशानियां होंगी। सरकारी कार्यो में भी अल्प सफलता मिलेगी। आस पास का वातावरण भी विरोधाभासी रहने से मन में वैराग्य उत्पन्न होगा। आध्यत्म के प्रति अधिक रुचि दिखाएँगे। परिजनों से शिकायत रहेगी। धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
TRN LIVE: *༺🔱 ༂ 🔱༻*
*|| जय श्री राधे ||*
*🌺 महर्षि पाराशर पंचांग 🌺*
*🙏अथ पंचांगम् 🙏*
*दिनांक :𝀈*
*_08/01/2026, गुरुवार_*
कृष्ण पक्ष,
माघ
*∝∝∝∝∝∝∝∝∝•⊰⧱⊱•∝∝∝∝∝∝∝∝∝∝*
(समाप्ति काल)
तिथि-----------षष्ठी 31:04:54 तक
पक्ष---------------------------कृष्ण
नक्षत्र------पूर्वा फाल्गुनी 12:23:37
योग------------सौभाग्य 17:24:49
करण----------------गर 18:42:51
करण------------वणिज 31:04:54
माह-----------------------‐----माघ
चन्द्र राशि----------सिंह 18:38:18
चन्द्र राशि---------------------कन्या
सूर्य राशि------------------------धनु
रितु--------------------------शिशिर
आयन---------------------उत्तरायण
संवत्सर--------------------विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर--------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत------------------2082
गुजराती संवत----------------2082
शक संवत--------------------1947
कलि संवत-‐-----------------5126
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
TRN LIVE
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
वृन्दावन
सूर्योदय--‐--------------07:12:21
सूर्यास्त----------------- 17:39:35
दिन काल-------------- 10:27:14
रात्री काल-------------- 13:32:50
चंद्रास्त----------------- 10:36:26
चंद्रोदय----------------- 22:50:37
लग्न--- धनु 23°33' , 263°33'
सूर्य नक्षत्र---------------- पूर्वाषाढा
चन्द्र नक्षत्र----------- पूर्वी फाल्गुनी
नक्षत्र पाया------------------- रजत
*💮दिशा शूल ज्ञान----------दक्षिण*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा बेसन के लड्डू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩💮 शुभा$शुभ मुहूर्त💮🚩*
राहू काल 13:44 - 15:03 अशुभ
यम घंटा 07:12 - 08:31 अशुभ
गुली काल 09:49 - 11:08 अशुभ
अभिजित 12:05 - 12:47. शुभ
दूर मुहूर्त 10:41 - 11:23 अशुभ
दूर मुहूर्त 14:52 - 15:34. अशुभ
वर्ज्यम 19:54 - 21:34 अशुभ
प्रदोष 17:40 - 20:25 शुभ
*🚩💮 पद, चरण 💮🚩*
टू---- पूर्वा फाल्गुनी 12:23:37
टे---- उत्तरा फाल्गुनी 18:38:18
टो---- उत्तरा फाल्गुनी 24:55:58
*🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= धनु 23°16 , पूoषाo 4 ढा
चन्द्र= सिंह 23°30 , पूoफाo 4 टू
बुध = धनु 15°52 ' पूoषाo 1 भू
शु क्र= धनु 23°05, पूoषाo 4 ढा
मंगल= धनु 23°30 ' पूoषाo 4 ढा
गुरु= मिथुन 26°50 पुनर्वसु, 2 को
शनि=मीन 02°13 ' पूo भा o , 4 दी
राहू=(व) कुम्भ 17°39 शतभिषा, 4 सू
केतु= (व) सिंह 17°39 पूoफाo 2 टा
============================
💮 चोघडिया, दिन
शुभ 07:12 - 08:31 शुभ
रोग 08:31 - 09:49 अशुभ
उद्वेग 09:49 - 11:08 अशुभ
चर 11:08 12:26 शुभ
लाभ 12:26 13:44 शुभ
अमृत 13:44 15:03 शुभ
काल 15:03 16:21 अशुभ
शुभ 16:21 17:40 शुभ
🚩चोघडिया, रात
अमृत 17:40 - 19:21 शुभ
चर 19:21 21:03 शुभ
रोग 21:03 - 22:44 अशुभ
काल 22:44 24:26* अशुभ
लाभ 24:26* - 26:08* शुभ
उद्वेग 26:08* - 27:49* अशुभ
शुभ 27:49* - 29:31* शुभ
अमृत 29:31* - 31:12* शुभ
🚩होरा, दिन
बृहस्पति 07:12- 08:05
मंगल 08:05- 08:57
सूर्य 08:57 -09:49
शुक्र 09:49 -10:41
बुध 10:41 -11:34
चन्द्र 11:34 -12:26
शनि 12:26- 13:18
बृहस्पति 13:18- 14:11
मंगल 14:11 -15:03
सूर्य 15:03 -15:55
शुक्र 15:55 -16:47
बुध 16:47- 17:40
🚩होरा, रात
चन्द्र 17:40-18:47
शनि18:47 -19:55
बृहस्पति 19:55- 21:03
मंगल 21:03- 22:11
सूर्य 22:11- 23:18
शुक्र 23:18- 24:26
बुध 24:26-25:34
चन्द्र 25:34-26:41
शनि 26:41-27:49
बृहस्पति"27:49-28:57
मंगल 28:57-30:05
सूर्य 30:05-31:12
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
धनु > 05:36 से 07:38 तक
मकर > 07:38 से 09:18 तक
कुम्भ > 09:18 से 10:58 तक
मीन > 10:58 से 12:22 तक
मेष > 12:22 से 13:58 तक
वृषभ > 13:58 से 15:56 तक
मिथुन > 15:56 से 18:22 तक
कर्क > 18:22 से 20:32 तक
सिंह > 20:32 से 10:42 तक
कन्या > 10:42 से 01:08 तक
तुला > 01:08 से 03:10 तक
वृश्चिक > 03:10 से 05:30 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 6 + 5 + 1 = 27 ÷ 4 = 3 शेष
पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
गुरु ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
21 + 21 + 5 = 47 ÷ 7 = 5 शेष
ज्ञानवेलायां = कष्ट कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
रात्रि 31:05 से प्रारम्भ
पाताल लोक = धनलाभ कारक
*🚩💮 विशेष जानकारी 💮🚩*
*रवि योग
*🚩💮 शुभ विचार 💮🚩*
वयसः परिणामेऽपि यः खलः खलः एव सः ।
सम्पक्वमपि माधुर्यं नापयातीन्द्रवारुणम् ।।
।।चाoनीo।।
जो व्यक्ति अपने बुढ़ापे में भी मुर्ख है वह सचमुच ही मुर्ख है. उसी प्रकार जिस प्रकार इन्द्र वरुण का फल कितना भी पके मीठा नहीं होता.
*🚩💮 सुभाषितानि 💮🚩*
गीता -: ज्ञानकर्मसन्यासयोग अo-4
बहूनि मे व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन।
तान्यहं वेद सर्वाणि न त्वं वेत्थ परन्तप॥
श्री भगवान बोले- हे परंतप अर्जुन! मेरे और तेरे बहुत से जन्म हो चुके हैं। उन सबको तू नहीं जानता, किन्तु मैं जानता हूँ
॥5॥
*🚩💮 दैनिक राशिफल 💮🚩*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🐂वृष
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं।
👫मिथुन
जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा। भागदौड़ रहेगी। आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🦀कर्क
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग रहेगा। कार्य समय पर पूर्ण होंगे।
🐅सिंह
पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। किसी व्यक्ति विशेष की नाराजी झेलना पड़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🙍♀️कन्या
जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।
⚖️तुला
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा।
🦂वृश्चिक
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा।
🏹धनु
शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
🐊मकर
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे।
🍯कुंभ
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रमाद न करें।
🐟मीन
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा। विवाद से क्लेश होगा, इससे बचें। पुराना रोग उभर सकता है। परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🙏🙏🌺🌺🌺
TRN LIVE: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏 *!! श्रीहरि !!* 🙏
🌤️ *दिनांक - 08 जनवरी 2026*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - माघ (गुजरात-महाराष्ट्र पौष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - षष्ठी 09 जनवरी सुबह 07:05 तक तत्पश्चात सप्तमी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 12:24 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
🌤️ *योग - सौभाग्य शाम 05:26 तक तत्पश्चात शोभन*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:07 से शाम 03:29 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 07:19*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:11*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
💥 *विशेष - *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *किसानो के लिए* 🌷
🌳 *अपना खेत हो तो खेत में पश्चिम की तरफ पीपल का पेड़ लगा दो, पितर लोग राजी होंगे व सुख शांति होगी l खेत में कुआँ पूर्व-उत्तर के कोने में हो l पश्चिम और दक्षिण की तरफ अपना निवास हो खेत में बरकत आएगी l*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कदवृद्धि* 🌷
👉🏻 *जिन बच्चों का कद नहीं बढता वे पुलअप्स का अभ्यास करें और बेल के ६ पते व २-४ काली मिर्च हनुमानजी का स्मरण करते हुए चबा चबाकर खाएं उसमे पानी डाल के पीसकर भी खा सकते हैं l*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैन्सर में* 🌷
🐄 *१)सुबह मंजन करने के पहले बासी मुंह, १ तोला (१०-१२ मि. ग्रा.) देशी गाय का गौ मूत्र छानकर ले या ये न मिले तो गौझरण में १०-१२ मि.ग्रा पानी डाल के लें ....( आश्रम में मिलता है ).. थोड़े दिन में कैन्सर की बीमारी मिट जायेगी l*
🌿 *२) २० ग्राम तुलसी का रस , ५० ग्राम ताजा दही के साथ कुछ दिन सुबह - शाम लेने से कैन्सर में आराम होता है ।*
🙏 *नारायण नारायण* 🙏
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
TRN LIVE: *_⚜️🌞श्री गणेशाय नम:🌙⚜️_*
*_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*
*_✡️⚡08 - Jan - 2026⚡✡️_*
*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*
*_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*
*_🔅 तिथि षष्ठी अगले दिन के +07:08 AM तक ✳️_*
*_🔅 नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी 12:25 PM तक ✳️उसके बाद उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 🔥_*
🔅 करण :-गर 06:46 PM तक,
*_वणिज 06:46 PM ✳️से संपूर्ण रात्रि भद्रा व्याप्त🔥_*
*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*
🔅 योग सौभाग्य 05:25 PM
*_🔅 वार गुरूवार✳️_*
*_☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 07:15 AM
🔅 चन्द्रोदय 10:52 PM
*_🔅 चन्द्र राशि सिंह🔥_*
🔅 सूर्यास्त 05:40 PM
🔅 चन्द्रास्त 10:37 AM
🔅 ऋतु शिशिर
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 10:25 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ
*_☀ शुभ और अशुभ समय👇_*
*_☀ शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित 12:06:57 - 12:48:38
*_☀ अशुभ समय👇_*
🔅 दुष्टमुहूर्त 10:43 AM - 11:25 AM
🔅 कंटक 02:53 PM - 03:35 PM
🔅 यमघण्ट 07:56 AM - 08:38 AM
*_🔅 राहु काल 01:45 PM - 03:04 PM🔥_*
🔅 कुलिक 10:43 AM - 11:25 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 04:17 PM - 04:58 PM
🔅 यमगण्ड 07:15 AM - 08:33 AM
🔅 गुलिक काल 09:51 AM - 11:09 AM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल दक्षिण
*_☀ चन्द्रबल और ताराबल👇_*
*_☀ ताराबल👇_*
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
*_☀ चन्द्रबल👇_*
🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन
*_💫🪴 जनवरी महीने 2026 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*
🔅 विवाह मुहूर्त
कृपया ध्यान दें👉 11 दिसम्बर को शुक्र अस्त हो गये हैं जो 1 फरवरी को उदय होंगे जिसके कारण इस बीच विवाह जैसे कार्य बन्द रहेंगे।
🔅 मुंडन मुहूर्त
21, 29
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 नामकरण मुहूर्त
8, 9, 12, 14, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 29
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
9, 12, 21, 23, 28
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
10, 11, 14, 19, 21, 24, 25, 26, 29, 31
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
7, 8, 14, 16, 21, 23, 25, 29, 30
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
7, 21, 23, 28, 29, 30
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
12, 14, 19, 21, 28, 29
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
7, 8, 13, 14, 23, 24, 29
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
14, 18, 19, 25, 27, 28, 30
🔅 अमृत सिद्धि योग
14
🔅 पंचक
21
🔅 भद्रा
9, 13, 16, 22, 25, 29
*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*
सूर्योदय का समय: 07:15:10
सूर्योदय के समय लग्न धनु द्विस्वाभाव
262°42′54″
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: 05:39 AM समाप्त: 08:34 AM
🔅 मकर चर
शुरू: 08:34 AM समाप्त: 09:26 AM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: 09:26 AM समाप्त: 10:53 AM
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 10:53 AM समाप्त: 12:18 PM
🔅 मेष चर
शुरू: 12:18 PM समाप्त: 01:54 PM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 01:54 PM समाप्त: 03:50 PM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 03:50 PM समाप्त: 06:05 PM
🔅 कर्क चर
शुरू: 06:05 PM समाप्त: 08:25 PM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 08:25 PM समाप्त: 10:43 PM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 10:43 PM समाप्त: अगले दिन 01:00 AM
🔅 तुला चर
शुरू: अगले दिन 01:00 AM समाप्त: अगले दिन 03:20 AM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: अगले दिन 03:20 AM समाप्त: अगले दिन 05:39 AM
*_⚜️6 बजे प्रातः👇 ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न धनु 4°42' मूल2 यो
सूर्य धनु23°30' पूर्वाषाढा4 ढा
चन्द्र सिंह23°14' पूर्व फाल्गुनी3 टी
बुध ^ धनु15°18' पूर्वाषाढा1 भू
शुक्र ^ धनु23°50' पूर्वाषाढा4 ढा
मंगल ^ धनु23°53' पूर्वाषाढा4 ढा
बृहस्पति * मिथुन26°12' पुनर्वसु2 को
शनि मीन2°28' पूर्वभाद्रपदा4 दी
राहू * कुम्भ17°39' शतभिष4 सू
केतु * सिंह17°39' पूर्व फाल्गुनी2 टा
यूरेनस * वृषभ3°34' कृत्तिका3 उ
नेपच्यून मीन5°23' उत्तरभाद्रपदा1 दू
प्लूटो मकर8°43' उत्तराषाढा4 जी
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 268°55'
सूर्य 287°43'
चन्द्र 167°27'
बुध ^ 279°32'
शुक्र ^ 288°4'
मंगल ^ 288°6'
बृहस्पति * 110°26'
शनि 356°42'
राहू * 341°53'
केतु * 161°53'
यूरेनस * 57°47'
नेपच्यून 359°36'
प्लूटो 302°56'
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
कुंडली में चंद्र ग्रह से चार घर आगे और चंद्र की पूर्ण, अर्ध, एक चौथाई आदि दृष्टियों का गहन रहस्य: एक अनछुआ शोधात्मक विश्लेषण
वैदिक ज्योतिष की गहराइयों में छिपे रहस्यों में से एक ऐसा रहस्य है जो सामान्य ज्योतिषीय चर्चाओं से परे है – कुंडली में चंद्र ग्रह से चार घर आगे का स्थान और चंद्र की दृष्टियों का सूक्ष्म प्रभाव, जिसमें पूर्ण (सप्तम दृष्टि), अर्ध (चतुर्थ और अष्टम जैसी आधी शक्ति वाली), तथा एक चौथाई (तृतीय और दशम जैसी कमजोर) दृष्टियां शामिल हैं। सामान्यतः ज्योतिष में चंद्र को केवल सप्तम दृष्टि वाला माना जाता है, लेकिन उपनिषदों और प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों की गहन खोज से पता चलता है कि चंद्र की दृष्टियां मन की तरंगों की तरह लहराती हैं, जो खगोलीय गणित से जुड़ी हैं और प्रत्येक राशि तथा भाव में एक अनोखा रहस्य छिपाती हैं। यह विश्लेषण ऐसा है जो आज तक की ज्योतिषीय परंपराओं में स्पष्ट रूप से नहीं उजागर हुआ, क्योंकि यह उपनिषदों की आध्यात्मिक दृष्टि को खगोलीय गणित के साथ जोड़ता है, जहां चंद्र को 'मन का स्वामी' मानते हुए उसकी दृष्टियों को 'अमृत तरंगों' के रूप में देखा जाता है। यह रहस्य न केवल भावों को प्रभावित करता है, बल्कि जातक के अंदरूनी संघर्षों को भी उजागर करता है, और इसके निवारण के लिए तांत्रिक उपायों का उपयोग किया जा सकता है, जो शिव की ऊर्जा से जुड़े हैं।
आइए पहले खगोलीय गणित की दृष्टि से समझें। चंद्र की गति पृथ्वी से लगभग 27.3 दिनों में एक राशिचक्र पूरा करती है, और इसकी औसत गति 13 डिग्री 10 मिनट प्रतिदिन है। दृष्टियों की गणना में, वैदिक ज्योतिष घरों (भावों) को 30 डिग्री के खंडों में बांटता है, लेकिन खगोलीय रूप से दृष्टियां कोणीय दूरी पर आधारित हैं। पूर्ण दृष्टि 180 डिग्री (सप्तम घर) पर होती है, जहां चंद्र की ऊर्जा पूरी तरह से प्रतिबिंबित होती है, जैसे चंद्रमा की पूर्णिमा की रोशनी।
अर्ध दृष्टि को 90 डिग्री (चतुर्थ और अष्टम घर) पर माना जा सकता है, लेकिन चंद्र के लिए यह सामान्य नहीं; फिर भी, कुछ गुप्त परंपराओं में चंद्र की अर्ध दृष्टि को 'भावनात्मक आधा प्रभाव' कहा जाता है, जहां ऊर्जा आधी शक्ति से पहुंचती है। एक चौथाई दृष्टि 60 डिग्री या 120 डिग्री (तृतीय और दशम) पर होती है, जो कमजोर लेकिन निरंतर प्रभाव डालती है। चंद्र से चार घर आगे का मतलब है चंद्र जहां स्थित है, उससे चौथा घर – उदाहरणस्वरूप, यदि चंद्र मेष में है, तो चार घर आगे सिंह होता है। खगोलीय गणित से, यदि चंद्र की लंबाई λ हो, तो चार घर आगे की लंबाई λ + 120 डिग्री होती है (क्योंकि प्रत्येक घर 30 डिग्री का), और दृष्टि की शक्ति = cos(θ/2), जहां θ दृष्टि का कोण है।
यह गणना उपनिषदों में वर्णित 'सोम' (चंद्र) की तरंगों से मिलती है, जहां छान्दोग्य उपनिषद (अध्याय 5, खंड 2) में कहा गया है: "सोमो राजा, अन्नं रसः" – चंद्र राजा है, और उसकी दृष्टि रस (भावना) प्रदान करती है। यह रहस्य है कि चंद्र की ये दृष्टियां न केवल घरों को प्रभावित करती हैं, बल्कि जातक के पिछले जन्मों की भावनात्मक स्मृतियों को जागृत करती हैं, जो आज तक की ज्योतिषीय व्याख्याओं में अनदेखा रहा है।
अब प्रत्येक राशि में चंद्र की इन दृष्टियों का शोधात्मक विश्लेषण करें, जहां मैंने उपनिषदों की दृष्टि से इसे जोड़ा है – चंद्र को 'मन' मानते हुए, और चार घर आगे को 'भावनात्मक भविष्य' के रूप में। बृहत्पाराशर होरा शास्त्र (अध्याय 26, श्लोक 10) में कहा गया है: "चंद्रमा मनसो देवता" – चंद्र मन का देवता है, और उसकी दृष्टियां मन की गहराइयों को छूती हैं।
मेष राशि में चंद्र: यहां चंद्र से चार घर आगे सिंह होता है, जो अग्नि तत्व का है। पूर्ण दृष्टि (सप्तम) तुला पर पड़ती है, जो संतुलन लाती है लेकिन भावनात्मक उथल-पुथल पैदा करती है। अर्ध दृष्टि कर्क और वृश्चिक पर, जहां मन की आधी शक्ति से माता-पिता संबंध मजबूत होते हैं, लेकिन एक चौथाई दृष्टि मिथुन और मकर पर कमजोर भावनाएं पैदा करती है। खगोलीय गणित से, यदि चंद्र मेष में 0° पर है, तो चार घर आगे 120° (सिंह) पर, और दृष्टि की शक्ति cos(90°/2) = cos(45°) ≈ 0.707 (अर्ध) होती है। उपनिषदिक रहस्य: बृहदारण्यक उपनिषद (4.4.22) में 'मनसा चंद्रमा' का उल्लेख है, जो यहां मेष की ऊर्जा से चंद्र को 'योद्धा मन' बनाता है, लेकिन चार घर आगे सिंह में यह गुप्त राजसी महत्वाकांक्षा जागृत करता है, जो जातक को अज्ञात शक्ति देता है। समस्या: भावनात्मक अस्थिरता; तांत्रिक उपाय – सोमवार को चांदी की अंगूठी में मोती धारण कर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं, और मंत्र "ॐ सोमाय नमः" का 108 बार जप करें, इससे मन की तरंगें शांत होती हैं।
वृष राशि में चंद्र: चार घर आगे कन्या, पृथ्वी तत्व। पूर्ण दृष्टि वृश्चिक पर, जो गहराई देती है। अर्ध दृष्टि सिंह और धनु पर, भावनात्मक स्थिरता लेकिन आधी शक्ति से। एक चौथाई कर्क और कुंभ पर। गणित: λ + 120° = कन्या, शक्ति cos(60°/2) ≈ 0.866 (एक चौथाई)। उपनिषद: तैत्तिरीय उपनिषद (2.8) में 'रसो वै सः' – चंद्र रस है, यहां वृष में यह कामुक मन पैदा करता है, लेकिन चार घर आगे कन्या में गुप्त विश्लेषणात्मक शक्ति, जो स्वास्थ्य रहस्य उजागर करती है। समस्या: भावनात्मक जड़ता; उपाय – पूर्णिमा को सफेद कपड़े पहनकर चंद्रमा को अर्घ्य दें, और तांत्रिक रूप से चांदी की माला से "ॐ चंद्राय विद्महे" जप कर नदी में बहाएं।
मिथुन राशि में चंद्र: चार घर आगे तुला, वायु तत्व। पूर्ण दृष्टि धनु पर। अर्ध कन्या और मकर पर। एक चौथाई सिंह और मीन पर। गणित: 120° आगे, शक्ति cos(180°/2) = 0 (पूर्ण में) लेकिन अर्ध में 0.707। उपनिषद: मुंडक उपनिषद (2.1.5) में चंद्र को ज्ञान की रोशनी, यहां मिथुन में दोहरी सोच, चार घर आगे तुला में गुप्त संतुलन रहस्य। समस्या: मानसिक भटकाव; उपाय – शिव की आराधना में दूध से रुद्राभिषेक, और "ॐ इमं देवा" मंत्र से तांत्रिक सुरक्षा।
कर्क राशि में चंद्र: स्वराशि, चार घर आगे वृश्चिक। पूर्ण दृष्टि मकर पर। अर्ध तुला और कुंभ पर। एक चौथाई कन्या और मेष पर। गणित: उच्च शक्ति, cos(θ) में वृद्धि। उपनिषद: छान्दोग्य (5.10.4) में चंद्र पथ, यहां भावनात्मक गहराई, चार घर आगे वृश्चिक में परिवर्तन का रहस्य। समस्या: अति संवेदनशीलता; उपाय – चंद्र बीज मंत्र जप और चांदी का लॉकेट।
सिंह राशि में चंद्र: चार घर आगे धनु। पूर्ण दृष्टि कुंभ पर। अर्ध वृश्चिक और मीन पर। एक चौथाई तुला और वृष पर। गणित: सूर्य की राशि में चंद्र कमजोर, लेकिन 120° आगे ऊर्जा। उपनिषद: ऐतरेय उपनिषद में मन की ज्योति, यहां राजसी मन, चार घर आगे धनु में दार्शनिक रहस्य। समस्या: अहंकार; उपाय – सोमवार व्रत और शिव पूजा।
कन्या राशि में चंद्र: चार घर आगे मकर। पूर्ण दृष्टि मीन पर। अर्ध धनु और मेष पर। एक चौथाई वृश्चिक और मिथुन पर। गणित: विश्लेषणात्मक, cos(90°) ≈ 0 लेकिन अर्ध में प्रभाव। उपनिषद: चंद्र विश्लेषण, चार घर आगे मकर में कर्म रहस्य। समस्या: चिंता; उपाय – मोती दान और मंत्र जप।
तुला राशि में चंद्र: चार घर आगे कुंभ। पूर्ण दृष्टि मेष पर। अर्ध मकर और वृष पर। एक चौथाई धनु और कर्क पर। गणित: संतुलन, 120° आगे सामाजिक। उपनिषद: संतुलन का रहस्य। समस्या: अनिर्णय; उपाय – चंद्रमा को दूध अर्घ्य।
वृश्चिक राशि में चंद्र: नीच, चार घर आगे मीन। पूर्ण दृष्टि वृष पर। अर्ध कुंभ और मिथुन पर। एक चौथाई मकर और सिंह पर। गणित: गहराई, लेकिन कमजोर। उपनिषद: परिवर्तन। समस्या: क्रोध; उपाय – शिवलिंग पर दूध।
धनु राशि में चंद्र: चार घर आगे मेष। पूर्ण दृष्टि मिथुन पर। अर्ध मीन और कर्क पर। एक चौथाई कुंभ और कन्या पर। गणित: दार्शनिक। उपनिषद: ज्ञान। समस्या: अस्थिरता; उपाय – जप।
मकर राशि में चंद्र: चार घर आगे वृष। पूर्ण दृष्टि कर्क पर। अर्ध मेष और सिंह पर। एक चौथाई मीन और तुला पर। गणित: कर्म। उपनिषद: स्थिरता। समस्या: उदासी; उपाय – व्रत।
कुंभ राशि में चंद्र: चार घर आगे मिथुन। पूर्ण दृष्टि सिंह पर। अर्ध वृष और कन्या पर। एक चौथाई मेष और वृश्चिक पर। गणित: नवीनता। उपनिषद: सामाजिक। समस्या: अलगाव; उपाय – दान।
मीन राशि में चंद्र: चार घर आगे कर्क। पूर्ण दृष्टि कन्या पर। अर्ध मिथुन और तुला पर। एक चौथाई वृष और धनु पर। गणित: आध्यात्मिक। उपनिषद: मुक्ति। समस्या: कल्पना; उपाय – पूजा।
अब भावों का विश्लेषण: प्रथम भाव में चंद्र से चार घर आगे पंचम, पूर्ण दृष्टि सप्तम पर वैवाहिक सुख। द्वितीय में छठा, धन रहस्य। तृतीय में सप्तम, साहस। चतुर्थ में अष्टम, माता का गुप्त प्रभाव। पंचम में नवम, संतान। षष्ठ में दशम, शत्रु। सप्तम में एकादश, जीवनसाथी। अष्टम में द्वादश, रहस्य। नवम में प्रथम, भाग्य। दशम में द्वितीय, कर्म। एकादश में तृतीय, लाभ। द्वादश में चतुर्थ, मोक्ष।
यह रहस्य उपनिषदों से जुड़ा है, जहां चंद्र की दृष्टियां मन की मुक्ति देती हैं। समस्या निवारण: तांत्रिक उपाय – चंद्र दोष के लिए रात में चांदी की थाली में पानी भरकर चंद्रमा देखें, और "ॐ चंद्रमा नमः" जप कर सोएं; इससे अज्ञात शक्तियां जागृत होती हैं।
*_हर हर महादेव🙏_*
👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*
🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷
👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*
🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏
*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें..._*
*_🪴🪷💫 दैनिक राशिफल💫🪷🪴_*
🐑 *_मेष राशि : चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।_*
*_उपाय :- एक दूध की कटोरी किसी कुत्ते को पिलाएं इससे लव लाइफ में रिलेशन और मजबूत होंगे।_*
🐂 *_वृषभ राशि : इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।_*
*_उपाय :- केसर लगी पीली मिठाई, केसरी हलवा खुद भी खाएं और गरीबों में भी बाँटने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।_*
👩❤️👨 *_मिथुन राशि : का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। कोई पौधा लगाएँ। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।_*
*_उपाय :- चन्द्र की वस्तुओं (चावल, चीनी, आटा, मैदा, दूध आदि) में से कोई भी एक वस्तु किसी भी धर्म स्थान में देने से फैमिली लाइफ अच्छी रहती है।_*
🦀 *_कर्क राशि : ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।_*
*_उपाय :- आर्थिक स्थिति को अच्छा रखने के लिए हाथ में सोने सोने की अंगूठी ज़रुर पहनें।_*
🦁 *_सिंह राशि : मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।_*
*_उपाय :- फलदार पौधे लगाना पारिवारिक जीवन के लिए बहुत शुभ है।_*
👰🏻♀ *_कन्या राशि : टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।_*
*_उपाय :- सोने की चैन जो पेट तक स्पर्श करती हो धारण करना स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा है।_*
⚖️ *_तुला राशि : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।_*
*_उपाय :- बहते जल में श्री-फल(नारियल) प्रवाहित करने से स्वास्थ्य बना रहेगा।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि : तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।_*
*_उपाय :- अपने चरित्र को सदा बेदाग रखना आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है।_*
🏹 *_धनु राशि : ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।_*
*_उपाय :- ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का जाप सुबह-शाम दोनो समय 11 बार करने से स्वास्थ्य बना रहेगा।_*
🐊 *_मकर राशि : भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।_*
*_उपाय :- पाँच पीले पुष्प किसी भी पीपल के पास दबाने से पारिवारिक जीवन अच्छा होगा।_*
⚱️ *_कुम्भ राशि : गू, गे, गो, सा, सि, सू, से, सो, द।आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।_*
*_उपाय :- आर्थिक स्थिति को अच्छा करने के लिए रात में चूल्हे की आग को दूध से बुझाएं।_*
🐬 *_मीन राशि: दी, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।_*
*_उपाय :- बेडरूम में क्रिस्टल बॉल्स रखने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।_*
*_🪴🪷⭐जय श्री राम⭐🪷🪴_*
TRN LIVE: *_इलाॅन मस्क ने बैक-टू-बैक 200 ट्वीट कर के जिस पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स की तरफ़ दुनिया का ध्यान दिलाया, उसके हाॅरर्स अब सामने आ रहे हैं।_*
इसमे एक है 16 वर्षीय लुसी लाॅव की, टैक्सी ड्राइवर अजहर महमूद ने कई दिन इस बच्ची का पीछा किया, फिर एक दिन उसके घर में आग लगा दी, यह इसकी मम्मी, इसकी बहन मारे गए केवल पिता बचे।
दूसरी है चार्लीन डाउन्स, यह भी मित्रता, फिर रेप की विक्टिम थी, आज तक इसका कुछ पता नहीं चला है, आरोप है कि इसको हत्या कर के कबाब शाॅप में बेच दिया गया।
तीसरी विक्टोरिया एगाॅग्लिया को कई दिनों तक ड्रग्स देकर मुसलमानों ने उसका यौनशोषण किया, फिर ड्रग्स के ओवरडोज से यह मारी गई।
एक अन्य घटना में 17 साल की लाॅरा विल्सन को इश्तियाक़ असगर ने चालीस बार चाकुओं से मारा, इसके पूर्व उसने अपने एक अन्य पाकिस्तानी मित्र इशाक को मैसेज किया था, "उस जहन्नुमी को आज सही जगह भेज रहा हूँ।"
इस तरह 2,50,000 से अधिक बच्चियाँ इस ग्रूमिंग जिहाद की विक्टिम हैं।
ऐसी बर्बर घटनाओं को प्रशासन और मीडिया ने कारवाई करने के बजाय कवर-अप किया। *जानते हो क्यों, यू क्नोव व्हाई?*
वही पूराना कारण, सेम ओल्ड रीजन- *_सुल्लापन (सैकूलर- लिबरल- इंटलैक्चुअल पन), 'माहौल ख़राब होगा', 'नफ़रत फैल जाएगा।'_*
वहां वास्तव में दर्जनों नहीं बल्कि सैंकड़ों मुल्ले इन अपराधों में सम्मिलित हैं और समाज के लीडर/बुद्धिजीवी का चोला ओढ़कर सुल्ले इसमें पर्दा डालने में सक्रिय हैं। *पाकिस्तानी मूल की सांसद नाज़ शाह ने रीट्वीट किया, _"पीड़िताओं को अपना मुँह बंद रखना चाहिए, यह देश की डायवर्सिटी के हित में होगा।"_*
और जब इलाॅन मस्क के प्रयासों से इन घटनाओं को अंतरराष्ट्रीय मीडिया जोर-शोर से कवर करने लगी है, एक्स पर यह पाकिस्तानी ग्रूमिंग जिहाद टाॅप ट्रेंड पर है।
मुल्ले और सुल्ले (सैकूलर- लिबरल- इंटलैक्चुअल) अपने युजुअल तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं, *_'एलन मस्क नफ़रत फैला रहे हैं ... मुस्लिम कम्युनिटी के विरूद्ध X पर प्रोपगेंड किया जा रहा है' एंड सो ऑन_*
*_और यही हाल भारत का है। मुसलमानों और सुल्लों (सैकूलर- लिबरल- इंटलैक्चुअल) की कारवाई वहां भी और ... यहां भी .... एक जैसी ही है।_ बस हमने इस कुकर्म का नाम लव-जेहाद रखा है और हमारे जैसों यूरोपियनो ने ग्रूमिंग-गैंग्स रखा है।*
TRN LIVE: आज तक एक भी मुस्लिम देश में किसी हिन्दू ने एक भी मुस्लिम लड़की से लव जिहाद और शादी नहीं कि,,,
भारत में हर रोज हजारों मुस्लिम हिन्दू लड़कियां से हिन्दू औरतों से लव जिहाद और शादी कर रहे हैं
TRN LIVE: आज तक एक भी मुस्लिम देश में मुस्लिम लड़कियां न हिन्दू से लव जिहाद करती हैं न तो शादी
भारत में हर रोज हजारों हिन्दू लड़कियां मुसलमानों से लव जिहाद और शादी कर रही हैं
शर्म से कहो हम हिन्दू लड़कियां हैं
TRN LIVE: आज तक एक भी मुस्लिम देश में किसी हिन्दू ने एक भी मुस्लिम लड़की से लव जिहाद और शादी नहीं कि,,,
भारत में हर रोज हजारों हिन्दू लड़कियां मुसलमानों से लव जिहाद और शादी कर रही हैं
शर्म से कहो हम हिन्दू हैं
TRN LIVE: दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम दिल्ली में बनकर तैयार हो रहा है मोदी काल में ऐसे ऐसे काम हो रहे हैं जिसकी कल्पना नहीं किया सकती कांग्रेसियों ने 75 साल देश को बर्बाद करके रख दिया था सरकार भगवान भरोसे चल रही थी खाली सट्टा मिलने के बाद 5 साल बिता देती थी देश के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया गया मोदी ने दिन रात मेहनत करके देश को कहां से कहां पहुंचा दिया है देश का विकास कैसे किया जाता है यह मोदी से सीखना जरूरी है इसलिए पूरा विश्व
मोदी का कायल है
धर्म की जय हो सेक्यूलरों का नाश हो🏹🏹🏹🏹
धर्म की जय हो अधर्मी का नाश हो🏹🏹🏹
TRN LIVE: 🛑
टूथलेस टाइगर, रूस और चीन के लिए इससे अच्छी उपमा कुछ और नहीं हो सकती। भारत का भी विषय है लेकिन पहले रूस और चीन का विश्लेषण ज्यादा जरूरी है।
शेख हसीना का जाना रूस और चीन का भी सेटबैक था, सीरिया से असद की छुट्टी हुई, रूस और चीन के मित्र राष्ट्र यमन मे आये दिन बम गिर रहे है, फिलिस्तीन भी मित्र है, अरमेनिया भी मित्र था, अब वेनेजुएला को भी पीस दिया।
इतना तो अमेरिका ने महज एक साल मे किया है, इससे पहले इराक लीबीया तो क़ब्रस्तान मे दफन पड़े है। ये सभी रूस और चीन के मित्र राष्ट्र रहे है, कोई तो बताये कहाँ है ये दो सुपरपॉवर?
सोशल मीडिया पर तो चीन की सेना आये दिन तहलका मचा देती है, चीन का वैश्विक प्रभाव दिखता है लेकिन व्यवहारिकता कहाँ है? चीन की शक्ति गलवान वैली पर ही समझ आ गयी थी, अपने सैनिको के नंबर छुपा लो, दूसरो के बारे मे गलत प्रचार करो, ये कौन सी सुपरपॉवर है? ये काम तो पाकिस्तान भी कर लेता है और चीन से अच्छा कर लेता है।
रूस और चीन दो तानाशाही भरे राज्य महज एक गुब्बारा है, आपके देश मे विपक्ष की कोई गुंजाईश नहीं है, आप सिर्फ अमेरिका की बराबरी का नैरेटिव चला रहे है। यदि रूस चीन सच मे सुपरपॉवर होते तो इजरायल आज घुटनो पर होता।
अब भारत की बात करते है, भारत एक पूर्ण लोकतंत्र है हालांकि चलती एक ही की है, विपक्ष भारत मे शून्य है मगर इसलिए नहीं कि सरकार दमन करती है बल्कि इसलिये कि यह सच मे बेढंगा है और इसे सुनने से अच्छा है कि तथाकथित तानाशाही को ही झेल लिया जाए।
भारत मे आज भी किसी बिल को पेश करने से पहले चर्चा होती है, किसान बिल जैसे प्रस्ताव वापस भी हुए है इसलिए भारत मे अब भी पर्याप्त कारण है कि उसकी कार्य प्रणाली रूस और चीन जैसी नहीं है। भारत ने कभी दावा नहीं किया कि अमेरिका ईरान मे सेना भेजेगा तो भारत अमेरिका के विरुद्ध युद्ध घोष करेगा।
हमने विश्वगुरु बनने का संकल्प लिया है और तय है कि एक दिन बनेंगे भी, लेकिन कभी ये दावा नहीं किया कि हम बन गए है। आज भी भारत अमेरिका के विरुद्ध टेरीफ की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन ये देखने योग्य है कि हम अपने से दस गुना बड़ी आर्थिक शक्ति से लड़ रहे है और हमारी जीत ये है कि हम लड़ पा रहे है।
टेरीफ का नाम सुनकर बड़े से बड़े देश ने अमेरिका के आगे ट्रेड डील की फाइले बिछानी शुरू कर दीं लेकिन हम है जो आज भी मोल भाव कर रहे है। कोई बड़ी बात नहीं कि हमें ही झुकना पड़े लेकिन इतिहास याद रखेगा कि हमने एक साल अमेरिका को रोके रखा और यदि हम नहीं झुके तो इतिहास याद रखेगा कि ज़ब पूरी दुनिया ने अमेरिका को सलाम ठोका तब भारत ने अपनी शक्ति दिखाई।
ज्ञातव्य हो चीन ने भी अमेरिका के आगे सारे घुटने टेक दिये है और बदले मे उस पर टेरीफ 57 से घटकर 47 प्रतिशत हुआ है।
अमेरिका के विरुद्ध शक्ति हम 1965 और 1998 मे भी दिखा चुके है, विपक्ष पर ध्यान मत दीजिये। कांग्रेस विपक्ष नहीं है वह अब अप्रासंगिक हो चुकी है, राहुल गाँधी या प्रियंका गाँधी की गिनती उन समझदार नेताओं मे नहीं होती जिन्हे सुनकर आप भड़कना तो दूर उनकी बाते समझ भी नहीं पाते।
डोनाल्ड ट्रम्प बार बार नरेंद्र मोदी को दोस्त कहकर भारत पर हमलावर हो रहे है, इतना अहंकार विश्व मे गद्दाफी के बाद शायद अब देखा गया। अक्सर अतीत मे ऐसा अहंकार बहुत बुरी तरह क्रेश होता आया है, अमेरिका दुनिया की पहली सुपरपॉवर नहीं है इससे पहले भी कई आयी और कई गयी।
भारत वर्तमान मे सुपरपॉवर भले ही ना हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रूस और चीन बहुत बड़ी तोप है। रूस यूक्रेन मे चार साल से उलझा है, चीन आज भी ताईवान की बस घेराबंदी कर रहा है।
ताईवान वो द्वीप जिसे आधी से ज्यादा दुनिया देश ही नहीं मानती, यदि आप 35 वर्षो से उसे फतह नहीं कर पा रहे हो तो क्या भारत जैसी शक्ति को हराकर अरुणाचल प्रदेश ले लोगे। यदि हाँ तो नैरेटिव वॉर के तो आप ही सुपरपॉवर हो बाकि जमीन पर चीन थे, चीन हो और चीन ही रहोगे।
भारत के लिए भी सबक तो है, डोनाल्ड ट्रम्प वेनेजुएला को मारकर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है कि भारत भी ऐसा कर सकता है। करता क्यों नहीं ये असदुद्दीन ओवैसी का सवाल है और बस उसी कारण से यह पोस्ट है, इस प्रश्न पर ओवैसी के साथ सहभागिता है।
हालांकि भारत ने अमेरिका की तरह कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि अभी हम सुपरपॉवर नहीं है, ध्यान दीजिये अभी नहीं है। भविष्य मे ज़ब बनेंगे तब ये प्रश्न जायज होगा, इससे पहले कोई कहे कि सुपर पॉवर कैसे बनोगे तो वे ध्यान दे कि अमेरिका जापान पर बम गिराकर नहीं बल्कि बर्बाद यूरोप के उद्योग धंधो को पनाह देकर सुपरपॉवर बना है।
बस ऐसा कोई मौका हमें भी मिलेगा और काफ़ी हद तक मिल रहा है, फिलहाल हमें मजबूत अर्थतंत्र पर ही ध्यान देना चाहिए क्योंकि सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार हमारे पास है। वाजपेयी जी के 100 रूपये वाले प्याज़ उनकी सरकार भले ही ले डूबे मगर आज तो वरदान है।
TRN LIVE: - ट्यूशन से घर लौटते वक्त बहन बेटियों को दरिंदों ने नोंचे हुए कहानी बहुत सारे सुने होंगे ।
- पर यह ऐसी एक घटना है जो आपके दिल को सुकून देती है, हिम्मत देती है, और बहन बेटी के सेल्फ डिफेंस को सलाम करोगे।
- 14 साल की दिव्या केरल की रहने वाली दिल्ली के पश्चिमी इलाके में अपनी मां के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी।
- तभी एक चोर ने उसकी मां को धक्का देकर सोने की चेन छीन ली, दिव्या बिल्कुल नहीं घबराई व तुरंत चोर के पीछे भागी।
- 5 साल से सीखी हुई कराटे की ट्रेनिंग ने उसकी मदद की उसने चोर को पकड़ लिया उसे गिरा दिया और चेन वापस ले आई।
- - You must have heard many stories of girls and women being attacked by thugs while returning home from tuition.
- But this is one such incident that will bring you peace of mind, give you courage, and make you salute the self-defense skills of this young girl.
- 14-year-old Divya, a resident of Kerala, was returning home from tuition with her mother in West Delhi.
- Suddenly, a thief pushed her mother and snatched her gold chain. Divya didn't panic at all and immediately chased after the thief.
- Her karate training of 5 years came to her aid. She caught the thief, brought him down, and recovered the chain.
- This story is not just about courage; it also shows us how important it is for girls and women to learn self-defense.
- यह कहानी सिर्फ हिम्मत कि नहीं है यह हमें बताती है कि सेल्फ डिफेंस सीखना लड़कियों और महिलाओं के लिए कितना जरूरी है।
TRN LIVE: इस क्लिप में सबसे महत्वपूर्ण शब्द हैं "हम हिस्सदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं"
क्या आप जानते है, इन लोगों ने 1947 में "हिस्सेदारी" का हवाला देते हुए ही भारत के दो बड़े हिस्से ले लिए थे।
अब अलगाववाद का सर्प एक बार फिर अपना सिर उठा रहा है, जहां वारिस पठान "हिस्सेदारी" चाहते हैं।
TRN LIVE: *आज आपको विशेष जानकारी प्रेषित कर रहा हूं।*
कृपया ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
*भारत देश सबसे महान राष्ट्र है।*
आज की दुनिया में जिन देशों को सबसे ताक़तवर माना जाता है, उनकी जनसंख्या कितनी है — पहले यह समझिए:
अमेरिका – लगभग 34 करोड़
रूस – लगभग 14.4 करोड़
जर्मनी – लगभग 8.3 करोड़
टर्की – लगभग 8.7 करोड़
यूके – लगभग 6.9 करोड़
फ्रांस – लगभग 6.6 करोड़
इटली – लगभग 5.9 करोड़
स्पेन – लगभग 4.7 करोड़
पोलैंड – लगभग 3.8 करोड़
रोमानिया – लगभग 1.9 करोड़
नीदरलैंड – लगभग 1.8 करोड़
ग्रीस – लगभग 1.0 करोड़
बेल्जियम – लगभग 1.2 करोड़
चेक गणराज्य – लगभग 1.1 करोड़
पुर्तगाल – लगभग 1.0 करोड़
स्वीडन – लगभग 1.0 करोड़
हंगरी – लगभग 0.96 करोड़
स्विट्ज़रलैंड – लगभग 0.9 करोड़
बुल्गारिया – लगभग 0.7 करोड़
डेनमार्क – लगभग 0.6 करोड़
👉 पूरा यूरोप (लगभग) – 74–75 करोड़
ब्राज़ील – लगभग 21.3 करोड़
अर्जेंटीना – लगभग 4.6 करोड़
────────────────
इन सबको मिलाकर भी कुल आबादी बैठती है
👉 लगभग 135–138 करोड़
────────────────
❗ और अब ज़रा ठहरिए…
🇮🇳 अकेले भारत की जनसंख्या
👉 लगभग 145–146 करोड़
यानि —
पूरे यूरोप + अमेरिका + रूस + ब्राज़ील + अर्जेंटीना
इन सबका बोझ जितना, उतनी ही बड़ी ज़िम्मेदारी अकेले भारत ने उठाई।
🦠 कोविड काल में भारत ने क्या किया?
जब पूरी दुनिया लड़खड़ा रही थी,
जब विकसित देशों के स्वास्थ्य सिस्टम चरमरा रहे थे —
तब भारत ने 👇
🔹 दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान चलाया
🔹 भारत में बनी वैक्सीन ने 100 से अधिक देशों को जीवन दिया
🔹 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ों लोगों को मुफ़्त राशन
🔹 जनता कर्फ़्यू, समय पर लॉकडाउन और स्वास्थ्य ढांचे का तेज़ विस्तार
🔹 ऑक्सीजन, अस्पताल, बेड, दवाइयाँ — सब कुछ युद्ध स्तर पर
🔹 “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ दुनिया की मदद
🤔 अब ज़रा सोचिए…
👉 145 करोड़ लोगों वाले देश को संभालना कोई मज़ाक नहीं होता।
👉 आलोचना करना आसान है,
लेकिन संकट में निर्णय लेना, ज़िम्मेदारी उठाना बहुत कठिन होता है। देश पर हँसना सरल है, देश को संभालना साहस माँगता है।
❗इसलिए…पप्पू मत बनिए —विचार करिए।
देश का मज़ाक न बनाइए,
और न ही बनने दीजिए।
भारत ने कोविड के दौर में
दुनिया के सामने एक उदाहरण रखा है।
🇮🇳 भारत पहले था, भारत आगे भी रहेगा। जय हिंद 🇮🇳
TRN LIVE: गद्दारों पर बेरहमी से ही काम
चलेगा अब - कुचल देना चाहिए,
मोदी की कब्र खोदने वालों को,
मोदी का किडनैप चाहने वालो
को देशद्रोह में बंद करो-
जब गली के आवारा कुत्ते भौंकना बंद नहीं करते तो कभी कभी उन्हें गोली भी मार दी जाती है क्योंकि पागल कुत्ता अत्यंत खतरनाक हो सकता है - आज के राजनीतिक वातावरण में भी बहुत से कुत्ते भौंकना बंद करने का नाम ही नहीं ले रहे है और क्योंकि वो राजनीतिक कुत्ते हैं, इसलिए उन पर अब बर्बरता से कार्रवाई करने का समय आ गया है -
पहले श्रीलंका में हंगामा हुआ, कांग्रेस और अन्य विपक्ष के लोग भौंकने लगे कि अब मोदी के घर में लोगों को घुसना चाहिए - फिर बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट हुआ तो भारत में भी तख्तापलट की बातें करने लगे - उसके बाद नेपाल में Gen Z आंदोलन से सरकार गिराई गई तो भारत में भी शोर मचाने लगे कि अब भारत का नंबर है और राहुल गांधी ने तो खुल कर कहा कि भारत का Gen Z अब खामोश नहीं रहेगा, उसको भी उठना चाहिए -
वेनेजुएला के बाद तो इन लोगों में अलग ही आग लगी हुई है कि ट्रंप किसी तरह मोदी को उठा कर ले जाए - इन हरामखोर की औलादों को पता नहीं है कि मादुरो और मोदी में कोई मुकाबला ही नहीं है - वो निकम्मा बुढऊ पृथ्वीराज राज चव्हाण बक रहा है “क्या ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री मोदी को किडनैप करके ले जाएंगे, बस अब इतना देखना रह गया है” - पिछले महीने ये और संजय राउत दोनों 19 दिसंबर को मोदी की कुर्सी खाली करवा रहे थे -
एक चैनल पर दो पत्रकार भी तबियत से भौंक रहे थे - पहली थी Journalist Neelu Vyas is currently associated with The Federal and HW News English. She also hosts her own YouTube channel called Jana Gana Mana 24/7 और दूसरा था journalist Mohsin Raza Khan (often listed as Mohsin Raza KHAN) has been associated with several media groups, including Such TV, 92 News HD(पाकिस्तान), ARY News, Deutsche Welle (DW), AP, AFP, and recently worked as an Executive Director at SuchTV (as of late 2024/early 2025), bringing extensive experience in Pakistani and international news.
ये दोनों कह रहे थे कि अब भारत पर भी अमेरिका को कब्ज़ा कर लेना चाहिए और मोदी को उठा कर ले जाना चाहिए -
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खालिद उमर और शरजील इमाम की जमानत याचिका ख़ारिज की और अगले दिन JNU के वामपंथी कुत्ते भौंकने लगे - “मोदी शाह तेरी कब्र खुदेगी, JNU की छाती पर” - क्या तमाशा हो गया - ये तो मोदी शाह के साथ साथ, सुप्रीम कोर्ट भी गाली देना हो गया और सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए - ये गुंडे कैसे मांग कर सकते हैं दोनों की रिहाई की जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दे दिया - मोदी शाह की कब्र खोदेंगे, क्या बाप का राज है -
JNU ने FIR कराई है - कोई फायदा नहीं - इन लोगों को और ऊपर जो भी नाम लिए हैं, उन्हें उठा कर BNS के धारा 150 में अंदर किया जाए और साथ में UAPA भी लगा कर summary trial एक महीने में पूरा किया जाना चाहिए वरना साधारण तरीके से तो निकलने के रास्ते निकाल लेते हैं जैसे 2016 के JNU की नारेबाजी के मामलों का अभी तक ट्रायल कोर्ट में शुरू नहीं हुआ है - ये गुंडे पहले तो मामला लटका देते है कि वीडियो में हमारी आवाज़ नहीं है फिर उसकी फोरेंसिक जांच होती है और मामला लटकता जाता है - अभिषेक मनु सिंघवी के बिस्तर से जज बनाने वाली वीडियो की तो कोई फॉरेंसिक जांच नहीं हुई और उसका मामला बंद कर दिया हाई कोर्ट ने -
विपक्ष कहता है कि मोदी ने अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है, तो अब अघोषित इमरजेंसी लगा ही देनी चाहिए - जहां ऐसे कुत्ते भौंकते दिखाई दें तुरंत पकड़ कर अंदर कर देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को सख्त लहजे में समझा देना चाहिए कि बस बहुत हो गया “अभिव्यक्ति की स्वत्रंत्रता” का नंगा नाच - अब कोई भी कोर्ट इस मामले में दखल न दे वरना सबके काले कारनामे जगजाहिर कर दिए जाएंगे - ये सारे जज न्यायपालिका के हमाम में नंगे ही मिलेंगे -
(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का)
07/01/2026
@followers
TRN LIVE: हिन्दू धर्म में मान्यता है कि मृत व्यक्ति की अस्थियां गंगा में बहाने पर आत्मा को मुक्ति मिल जाती है , यानी मोक्ष हो जाता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 100%लोगो की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करते है।......
फिर भी कुछ लोग भूत,ओर पीतर बन जाते है? क्यों
अब सवाल ये है कि या तो गंगा में अस्थि विसर्जन करके मुक्ति का दावा करना पाखंड है
या
भूत ओर पितृ होने का दावा
मुझे तो दोनों ही दावे झूठे लगते हैं आप भी राय रखे ।।।......
-कुछ भी नहीं है ये सारी बाते अंडा पंडा पुजारी ने लोगों को डरा कर अपना धंधा चलाते हैं और लोगों से पैसे वसूलते हैं और अपने बच्चों को विदेश पढ़ाते हैं।....
TRN LIVE: *ये आवाज ऐसे ही नहीं निकल रही हैं, इन्होंने वो डर खौफ का माहौल देखा है, जीया हैं, महसुस किया हैं...जहां जय श्री राम बोलना गुनाह था*
*हिन्दूओं को..सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान जैसों को अपना फैवरेट हिरो बताते हैं.जैसे इनके बाप हो, 'आज भी' इन हरामखोरों 'खान गैंग' का पिछवाड़ा चाटने चुसने वाले बहुत दौगले गद्दार हिन्दू मौजूद हैं।*
*बाॅलीवुड के हिन्दू अभिनेताओं के दिलों दिमाग में 'चोर लुटेरे माफियाओं दाउद खान गैंग' पाकिस्तान ISISI इस्लामिक आतंकवादीयों का जो आतंक डर भय का जो माहौल था वो अब निकल चुका हैं..खत्म हो गया।*
*अब मन से डर निकल चुका हैं..,सोचिए 'खान गैंग' जेहादियों ने बाॅलीवुड को किस प्रकार जकड़ रखा था.. लेकिन ये तय है कि सबको एक दिन सनातन की शरण में हीं आना होगा💯😑*
*🪓जय श्री राम 🙏🚩*
TRN LIVE: आज अगर आप थोड़ा सा ध्यान से देखेंगे तो पायेंगे कि जिहादी इस्लाम केवल कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फैल चुका है।
फर्क बस इतना ही रह गया है कि कश्मीर के इस्लाम ने भारत के खिलाफ हथियार उठा लिया है और शेष भारत का इस्लाम अभी ब्यानबाज़ी से माहौल बना रहा है।
अगर आपको अपने आसपास ऊंचे उठते पाजामे, बिना मूंछ की बढ़ती दाढ़ी और हिजाब बुर्के का बढ़ता जोर दिखाई नहीं दे रहा है तो आप अंधे हैं।
ध्यान से देखेंगे तो पायेंगे कि दो दशक पहले जो वेशभूषा चंद मौलवियों की होती थी आज एक सामान्य मुसलमान की हो गयी है और हां... यह सब अनायास नहीं हो रहा है।
स्मरण रहे कि हिन्दू संस्कृति एक निर्णायक दौर में है..
अगर इस खतरे को नजरअंदाज करके आप छद्म धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की राजनीति में फंस कर दलित और मुस्लिम के फर्जी भाईचारे की प्रभात फेरियां निकालने में व्यस्त रहे तो यकीन मानिये...
यहूदियों और पारसियों की तरह जल्दी ही आप भी एलीमिनेशन राउंड में होंगे।
TRN LIVE: Amitabh Agnihotri: PM Modi का असली तूफान 2026 में देखेगी दुनिया, मोदी नेता नहीं Global Boss हैं | Politics
वरिष्ठ पत्रकार Amitabh Agnihotri के बयान ने देश की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि Modi का AURA कृपापात्र का नहीं, किसी पार्टी का भी नहीं खुद को हर मोर्चे पर साबित कर बनाया हुआ है। साथ ही अमिताभ अग्निहोत्री ने 2026 में मोदी कैसे नया इतिहास बनाने वाले हैं और वो क्यों मानते हैं कि 11 साल बाद भी मोदी की छाती 56 नहीं 58 हो गई है, यानी कि मोदी की राजनीति अब Larger Then Life, Desh Ki Baat में देखिए पूर्व पीएम के बारे में अमिताभ सर का वो खुलासा जो आपको भी हिला कर रख देगा
TRN LIVE: पीएम मोदी! 99 ग्रुप समेत विपक्षी दल और उनके समर्थक पीएम मोदी को कायर कह रहे है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वक्तव्य दिया था, “पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे जानते थे कि मैं खुश नहीं था, इसलिए उन्होंने मुझे खुश करने की कोशिश की।”
इसी बयान के साथ भारत पर और अधिक टेरिफ लगाने की बात कही थी।
भारत का समूचा विपक्ष इसे भारत का अपमान बताकर पीएम मोदी पर तंज कस रहा है, विपक्ष तो राजनीति करेगा। खैर
2014 लोकसभा चुनाव में मोदी ने अरविंद केजरीवाल को एके 49 कहा था और उसके बाद सीधे कभी संबोधित नहीं किया। जबकि केजरीवाल ने अपने 10 साल के सीएम कार्यकाल में पीएम मोदी को निशाना बनाया, हर मुद्दे का ठीकरा फोड़ा। किंतु पीएम मोदी ने कभी पलटकर जवाब नहीं दिया।
क्योंकि धूल में लट्ठ मारने का कोई फ़ायदा नहीं है सिर्फ़ समय की बर्बादी है।
कमोबेश ऐसी स्थिति यूएसए प्रेसिडेंट ट्रम्प की हो चली है और इसकी शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से हुई थी। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन और सदन में इसका जिक्र किया था कि सीजफायर की मध्यस्थता में किसी तीसरे का हाथ नहीं था। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के फ़ोन का उल्लेख अवश्य किया था।
जबकि ट्रम्प अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेते दिखाई दे जाएँगे।
एनडीटीवी के पत्रकार आदित्य राज कौल, जिन्होंने धुरंधर फ़िल्म में सलाहकार लेखक की भूमिका निभाई थी। उन्होंने ब्रेक किया है कि पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स सीजफायर होने तक वाइट हाउस में थे। और लगातार मीटिंग की माँग करते रहे।
ट्रम्प ने पीएम मोदी को कई फ़ोन किए थे लेकिन बात नहीं हुई थी।
जिस पीएम मोदी को विपक्षी और उसके समर्थक कायर कह रहे है न, उसके नेतृत्व में भारतीय सेना सर्जिकल, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान-चीन से छोटा युद्ध लड़कर जीता है।
रूस और यूक्रेन वॉर के शुरुआत में यूरोप यानी नाटो देशों में भारत पर प्रेशर बनाया था तो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एटीट्यूड देखा था। उनके बीच बैठकर अच्छे से सुनाया था और रूस से तेल ख़रीदने के लिए साफ़ कहा था हमे सस्ता मिलेगा। वहाँ से ख़रीदेंगे।
ऐसा एटीट्यूड पीएम मोदी के नेतृत्व से आया है।
कायरता की परिभाषा सुनाना है तो पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम का कथन सुनो, “26/11 हमले के बाद हम प्रतिक्रिया देना चाहते थे लेकिन अमेरिका के दबाव में निर्णय नहीं ले सके, क्योंकि अमेरिका की सेकेट्री ऑफ़ स्टेट तीन दिनों तक भारत में थी। और समझाती रही कि रिटेलिएट नहीं करना है।”
जितने भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की छवि में पीएम मोदी के लिए ख्वाब सजाए है न, सिर्फ़ एआई इमेज से पूर्ण कर सकते है। रियल में गुज्जू दबाव में नहीं बैठेगा। एपस्टीन फ़ाइल्स, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अब वेनेजुएला को अपने पीड़ा में लगाकर रख लो। थोड़ी राहत मिल जाएगी।
भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस 24x7 है।
पहले इसकी चाल धीमी कर दी थी लेकिन अब पूरी स्पीड से दौड़ रही है तभी तो भारतीय सेना मॉर्डन वॉर फ़ेयर के अनुसार अपग्रेड हो रही है। क्योंकि भारत की एक्सटर्नल गुप्तचर एजेंसी हर ख़तरे पर अपनी रिपोर्ट साझा करती है और इसकी जवाबदेही सीधे पीएम को है।
भारत भविष्य के लिए तैयारी में जुटा है। और युद्ध तो निश्चित है।
TRN LIVE: अखिलेश यादव ने चौंकाने वाला कार्य करते हुए पीडीए का नया पंचांग लांच किया है।
हमारे संवाददाता ने जब उनसे बात किया तो उन्होंने बताया कि बामनों के पंचांग में बड़ा झोल होता है। सब त्यौहार बामनों के फायदे के लिए होते हैं। पीडीए अब से अपना खुद का त्योहार भी लांच करेगा। आगे से पीडीए के लोग उन्हीं त्योहारों को ही सेलिब्रेट करेंगे।
आगे उन्होंने बताया कि बामनों और ठाकुरों ने मिलीभगत से ऐसी व्यवस्था बनाई है जिससे मरने के बाद भी स्वर्ग में सिर्फ उन्हीं के लोग पहुँच पाते हैं, बाकी को साजिश रचकर नर्क नामक डिटेंशन सेंटर मे भेज दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए समाजवादी पार्टी खुद का पीडीए स्वर्ग लोक बनवायेगा, पीडीए बैकुंठ का निर्माण भी करायेगी।
इन लोकों में वही प्राणी जा पाएंगे जो चुनावों में समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीडीए स्वर्गलोक में इंद्र भी पीडीए समाज का होगा और अप्सराएँ भी पीडीए समाज की होंगी।
आगे उन्होंने बताया कि पीडीए नर्क डिटेंशन सेंटर में यमराज भी हमारे ही होंगे।
उनके अनुसार न तो पीडीए के इंद्र ऐरावत पर चलेंगे न तो यमराज भैंसे पर। सबको सवारी के लिए तेज रफ्तार वाली साइकिल दी जायेगी, जिससे वहाँ भी समाजवादी चुनाव चिन्ह का प्रचार होता रहे।
जब उनसे पूछा गया कि पीडीए का ए तो जन्नत और बहत्तर हूरों का ख्वाब देखता है तो उन्होंने बताया कि इसके लिए पीडीए अपने बजट को बढायेगी और उन्हें बहत्तर के बजाय एक सौ चौवालिस हूरें दी जायेंगी।
उन्होंने उत्साहित होते हुए कहा कि हमारे इस कदम से युगों से स्वर्ग आदि में काबिज सवर्ण देवताओं में खलबली मची हुई है। इंद्र घबराये हुए हैं, यमराज बौराये हुए हैं लेकिन पीडीए यह सब करके रहेगा।
जय समाजवाद, जय पीडीए
TRN LIVE: पीएम मोदी! 99 ग्रुप समेत विपक्षी दल और उनके समर्थक पीएम मोदी को कायर कह रहे है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वक्तव्य दिया था, “पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे जानते थे कि मैं खुश नहीं था, इसलिए उन्होंने मुझे खुश करने की कोशिश की।”
इसी बयान के साथ भारत पर और अधिक टेरिफ लगाने की बात कही थी।
भारत का समूचा विपक्ष इसे भारत का अपमान बताकर पीएम मोदी पर तंज कस रहा है, विपक्ष तो राजनीति करेगा। खैर
2014 लोकसभा चुनाव में मोदी ने अरविंद केजरीवाल को एके 49 कहा था और उसके बाद सीधे कभी संबोधित नहीं किया। जबकि केजरीवाल ने अपने 10 साल के सीएम कार्यकाल में पीएम मोदी को निशाना बनाया, हर मुद्दे का ठीकरा फोड़ा। किंतु पीएम मोदी ने कभी पलटकर जवाब नहीं दिया।
क्योंकि धूल में लट्ठ मारने का कोई फ़ायदा नहीं है सिर्फ़ समय की बर्बादी है।
कमोबेश ऐसी स्थिति यूएसए प्रेसिडेंट ट्रम्प की हो चली है और इसकी शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से हुई थी। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन और सदन में इसका जिक्र किया था कि सीजफायर की मध्यस्थता में किसी तीसरे का हाथ नहीं था। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के फ़ोन का उल्लेख अवश्य किया था।
जबकि ट्रम्प अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेते दिखाई दे जाएँगे।
एनडीटीवी के पत्रकार आदित्य राज कौल, जिन्होंने धुरंधर फ़िल्म में सलाहकार लेखक की भूमिका निभाई थी। उन्होंने ब्रेक किया है कि पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स सीजफायर होने तक वाइट हाउस में थे। और लगातार मीटिंग की माँग करते रहे।
ट्रम्प ने पीएम मोदी को कई फ़ोन किए थे लेकिन बात नहीं हुई थी।
जिस पीएम मोदी को विपक्षी और उसके समर्थक कायर कह रहे है न, उसके नेतृत्व में भारतीय सेना सर्जिकल, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान-चीन से छोटा युद्ध लड़कर जीता है।
रूस और यूक्रेन वॉर के शुरुआत में यूरोप यानी नाटो देशों में भारत पर प्रेशर बनाया था तो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एटीट्यूड देखा था। उनके बीच बैठकर अच्छे से सुनाया था और रूस से तेल ख़रीदने के लिए साफ़ कहा था हमे सस्ता मिलेगा। वहाँ से ख़रीदेंगे।
ऐसा एटीट्यूड पीएम मोदी के नेतृत्व से आया है।
कायरता की परिभाषा सुनाना है तो पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम का कथन सुनो, “26/11 हमले के बाद हम प्रतिक्रिया देना चाहते थे लेकिन अमेरिका के दबाव में निर्णय नहीं ले सके, क्योंकि अमेरिका की सेकेट्री ऑफ़ स्टेट तीन दिनों तक भारत में थी। और समझाती रही कि रिटेलिएट नहीं करना है।”
जितने भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की छवि में पीएम मोदी के लिए ख्वाब सजाए है न, सिर्फ़ एआई इमेज से पूर्ण कर सकते है। रियल में गुज्जू दबाव में नहीं बैठेगा। एपस्टीन फ़ाइल्स, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अब वेनेजुएला को अपने पीड़ा में लगाकर रख लो। थोड़ी राहत मिल जाएगी।
भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस 24x7 है।
पहले इसकी चाल धीमी कर दी थी लेकिन अब पूरी स्पीड से दौड़ रही है तभी तो भारतीय सेना मॉर्डन वॉर फ़ेयर के अनुसार अपग्रेड हो रही है। क्योंकि भारत की एक्सटर्नल गुप्तचर एजेंसी हर ख़तरे पर अपनी रिपोर्ट साझा करती है और इसकी जवाबदेही सीधे पीएम को है।
भारत भविष्य के लिए तैयारी में जुटा है। और युद्ध तो निश्चित है।
TRN LIVE: *मौतें यहाँ खबर नहीं, रूटीन हैं*
इंदौर में जहरीले पानी से *17 लोग मर चुके हैं।*
न कोई कर्फ़्यू।
न कोई इस्तीफ़ा।
न कोई गिरफ्तारी।
छिंदवाड़ा में *29 बच्चों की लाशें* ज़हरीली कफ़ सिरप ने जान ले ली।
आज भी कोई नेता जेल में नहीं है।
आज भी कोई शर्मिंदा नहीं है।
इंदौर में ट्रैफिक जाम में फँसकर *तीन लोग तड़प-तड़पकर मर गए।*
और शहर ने क्या किया?
अगले दिन फिर वही ट्रैफिक, वही हॉर्न, वही सेल्फ़ी।
एक बावड़ी धँसी *36 ज़िंदगियाँ मिट गईं।*
फोटो खिंचीं, मोमबत्तियाँ जलीं…
और फिर सब ख़त्म।
क्योंकि यहाँ *मौतें घटना नहीं हैं*,
यहाँ मौतें अब *सिस्टम का हिस्सा* हैं।
सवाल ये नहीं है कि लोग क्यों मर रहे हैं।
सवाल ये है कि *हम ज़िंदा होकर भी चुप क्यों हैं?*
क्योंकि जब तक मरने वाला “कोई और” है,
तब तक सब ठीक है।
जिनके घर उजड़े, उनकी चीखें
टीवी की आवाज़ से भी धीमी हैं।
और जो ज़िंदा हैं,
वे सत्ता का परोसा हुआ ऐसा धतूरा खा चुके हैं
कि दिमाग़ सुन्न है, ज़मीर लकवाग्रस्त है।
*लोकतंत्र था,*
जहाँ सरकार जनता से डरती थी।
*अब सर्कस है,*
जहाँ जनता सरकार के इशारों पर नाचती है।
अब सवाल कौन पूछेगा?
और ये नेता-अफसर किससे डरेंगे?
*मतदाता मर चुका है।*
*अब सिर्फ़ डरपोक गुलाम बचे हैं।*
ग़ुलामी आरामदायक होती है।
टीवी, व्हाट्सऐप, झूठा गर्व और नकली राष्ट्रवाद
यही तो चाहिए।
लेकिन याद रखो,
*ग़ुलामी में सबसे पहले बारी आती है तुम्हारी।*
ज़हरीला पानी पीते रहो।
ज़हरीली दवा बच्चों को पिलाते रहो।
ज़हरीली हवा में साँस लेते रहो।
और चुप रहो।
क्योंकि तुम्हें सिखाया गया है
कि सरकार सवालों से ऊपर होती है।
सरकार नाकाम हो…तो भी सही।
सरकार नंगा नाच करे…तो भी सही।
सरकार सरेआम हत्या करे…तो भी सही।
बस सरकार “हमारी” होनी चाहिए।
जिस शहर को “सबसे स्वच्छ” का तमगा मिला,
वहीं पानी सबसे ज़हरीला निकला।
वहीं नेता सबसे गंदे निकले।
तो सवाल ये है,
*स्वच्छता सिर्फ़ नालियों की होती है?*
*या ज़मीर की भी कोई सफ़ाई होती है?*
इंदौर के लोगों,
तुम्हारी ये ख़ामोशी
कायरता नहीं,
साझेदारी है।
और याद रखना,
जब ज़हर तुम्हारे घर पहुँचेगा,
तब न कोई मोमबत्ती काम आएगी,
न कोई हैशटैग।
*तब सिर्फ़ एक सवाल बचेगा,*
*जब दूसरों की बारी थी, तब तुम कहाँ थे?*
क्रेन से लटक इस युवक ने एक चिड़िया की जान बचाई
❤️
चिड़िया तारों के जंजाल में फंसी हुई थी
यह खूबसूरत और संवेदनशील वीडियो पंजाब का बताया जा रहा है
TRN LIVE
पाकिस्तान में मुसलमान; हिन्दुओं के बाल नहीं काटते। उस होटल में उन्हे खाना भी नहीं दिया जाता जहाँ मुसलमान बैठ के खा रहा होता है।
ये है भाईचारा, ये है इनकी सच्चाई।
ये वीडियो हर एक सनातनी तक पहुंचना चाहिए। ताकि सबकी आँखे खुल सके कि तुम यहाँ भाईचारा निभा रहे हो। और पाकिस्तान में हिन्दू भाइयों से कैसा व्यवहार किया जाता है। करो RT और फैलाओ पूरे भारत में। भारत में जिहादियों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार होना चाहिए
भारत हो या पाकिस्तान, इन हरामियों ने किताब एक पढ़ी है।।
TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR
🤔 *बांग्लादेश फाइल अभी भी लाइव चल रही, जिसको शक हो जाकर देख सकता है*
*हिन्दुओ फिर कह रहा हूँ, बार बार कह रहा हूँ खतरा अभी टला नहीं*
*तौकीर रजा, मिया मदनी को छोड़ो इसके अलावा जितने भी मौलवी और मुल्ला है सब की मंशा एक है*
*कभी भी कुछ हो सकता है इसलिए सावधान रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें*
*समझदार को इशारा काफी* 👆
TRN LIVE साभार...
ये घटना बताती कि समृद्धि के साथ शक्ति का होना कितना आवश्यक है? भारत में अधिकांश लोग केवल पैसे कमाने में लगे रहते हैं, उनसे राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करने वाले उनको मूर्ख लगते हैं।
वेनेजुएला की घटना बताती है कि राष्ट्र का ताकतवर होना कोई विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता है।
ये वेनेजुएला की घटना ये भी सिखाती है कि अगर देश का विपक्ष अगर गद्दार हो, सेनापति अगर बिक जाए तो राज्य और राजा दोनों असुरक्षित हो जाते हैं।
वेनेजुएला की विपक्षी नेता को नोबल पुरस्कार देकर, और सेनाधिकारियों को मोटे मोटे बंडल देकर CIA ने पहले ही सेट कर लिया था। बिना एक गोली चले अमेरिकी डेल्टा फोर्स राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति को उठा ले जाती है। राष्ट्रपति को लगा था सुरक्षा में तैनात उनकी सुरक्षा करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को उनके ही सेनापति मीरजाफर ने ऐसे ही रॉबर्ट क्लाइव के हाथों मरवा दिया था।
इससे सिद्ध होता है कि देश का ताकतवर होना जितना जरूरी है गद्दारों का इलाज होना भी उतना ही जरूरी है।
दुनियां के समस्त आतंकियों के पालनहार, सबसे बड़े लुटेरे अमेरिका ने वेनेजुएला का एक झटके में सब कुछ लूट खाया।
ऐसे ही सद्दाम हुसैन को मारकर ईराक के तेल के कुएं लूट लिए थे।
CIA अपने मीर जाफर को प्रधानमंत्री बनाने की पूरी ताकत लगा रही है लेकिन भारत की जनता अभी ऐसा होने नहीं दे रही। जिस दिन ऐसा होगा भारत फिर से अंग्रेजों का गुलाम होगा।
हिंदुस्तान में सत्ता की लड़ाई ईसा और मूसा के बीच होगी। अगर अभी भी हिंदुओं ने खुद में सुधार ना किए एकजुट रहना ना सीखा तो हिंदुओं को तो फिर से गुलाम होना है।यजीदियों की तरह अपनी बहन बेटियों को सेक्स स्लेव बनते हुए देखना है।
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253
TRN LIVE
*ओडीओपी को मिलेगी एक नई उड़ान, लाखों कामगारों के हुनर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच और रोजगार, दुनिया देखेगी 'सुहाग नगरी' का हुनर, 47.47 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा 'कांच का संसार', निर्यात में होगी भारी बढ़ोतरी, विदेशी खरीदारों और डिजाइनरों के लिए 'बिजनेस हब' बनेगा फिरोजाबाद और विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा म्यूजियम, ऑडिटोरियम, आर्ट गैलरी और वॉच टावर बढ़ाएंगे आकर्षण, 60 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ पूरा......*
*फिरोजाबाद ।* पारंपरिक चूड़ियों की पहचान से आगे निकलकर उत्तर प्रदेश की 'सुहाग नगरी' अब अपनी वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक चमकता हुआ केंद्र बनने जा रहा है। जहां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजनरी प्रोजेक्ट 'एक जिला- एक उत्पाद' (ओडीओपी) को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, प्रदेश सरकार लगभग 47.47 करोड़ रुपए की लागत से भारत का पहला भव्य ग्लास म्यूजियम (कांच संग्रहालय) तैयार कर रही है। यह म्यूजियम न केवल कांच कला को प्रदर्शित करेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगा।
*ओडीओपी को लगेंगे पंख*
फिरोजाबाद का कांच उद्योग केवल व्यापार नहीं, बल्कि यहां की आधी से अधिक आबादी की जीवन रेखा है। आंकड़ों के अनुसार शहर के कांच व्यवसाय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 5 से 6 लाख लोग जुड़े हुए हैं। अकेले चूड़ी निर्माण और उसकी सजावट में 50,000 परिवार जुटे हैं। योगी सरकार का उद्देश्य इस विशाल जनशक्ति के हुनर को दुनिया के सामने लाना है। यह म्यूजियम इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो न केवल कारीगरों को वैश्विक मंच देगा, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसर भी पैदा करेगा।
*कांच उत्पादन का हब*
फिरोजाबाद भारत के एमएसएमई क्षेत्र के कुल कांच उत्पादन का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है। यहां कांच निर्माण की लगभग 465 सक्रिय औद्योगिक इकाइयां हैं। इनमें पॉट फर्नेस (चूड़ियों के लिए), टैंक फर्नेस (बर्तन व बल्ब के लिए) और मफल फर्नेस (चूड़ियों की फिनिशिंग और हीट ट्रीटमेंट के लिए) शामिल हैं। वर्तमान में यहां से सालाना 1500 करोड़ रुपये तक का निर्यात हो रहा है, जिसमें ग्लास वुड आइटम, फ्लावर पॉट और क्रिसमस डेकोरेशन जैसे उत्पाद प्रमुख हैं। ग्लास म्यूजियम बनने से विदेशी खरीदारों और डिजाइनरों के लिए यह एक 'बिजनेस हब' की तरह काम करेगा, जिससे निर्यात में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
*25,700 वर्ग मीटर में बन रहा हाई-टेक म्यूजियम*
फिरोजाबाद के डबराई क्षेत्र में विकास भवन के समीप 47.47 करोड़ रुपये की लागत से 25,700 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में बन रहा यह म्यूजियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका 60 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसमें 500 सीटों वाला भव्य ऑडिटोरियम और 150 सीटों वाला ओपन-एयर थिएटर, वॉच टावर और आर्ट गैलरी, जहां कांच की जादुई कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही मल्टीपर्पज हॉल, कैफेटेरिया और पर्यटन सूचना केंद्र, जो आगंतुकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे।
*ग्लास उद्योग को लगेंगे पंख, बढ़ेगा निर्यात*
ग्लास म्यूजियम को लेकर उद्योग जगत में जबरदस्त उत्साह है। ऑल इंडिया ग्लास मैन्युफैक्चरर फेडरेशन के उपाध्यक्ष और यूपी ग्लास मैन्युफैक्चरिंग सिंडिकेट के महासचिव मुकेश कुमार बंसल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार का यह प्रयास फिरोजाबाद के ग्लास उद्योग के लिए गेम चेंजर साबित होगा। इससे उद्योग को नए पंख लगेंगे और हमारे निर्यात में भारी बढ़ोतरी होगी। अब तक हमें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक उचित मंच की कमी खलती थी, लेकिन यह म्यूजियम हमें वह वैश्विक मंच प्रदान करेगा जहां दुनिया भर के खरीदार हमारी क्षमता देख पाएंगे। इससे न केवल निर्यात बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के हजारों नए अवसर भी पैदा होंगे।
*वैश्विक पर्यटन और संस्कृति का संगम*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विजन फिरोजाबाद की पारंपरिक कांच कला को वैश्विक पहचान दिलाना है। यह भव्य ग्लास म्यूजियम संस्कृति और उद्योग का एक अनूठा संगम होगा, जो दुनिया भर के पर्यटकों को कांच निर्माण के गौरवशाली इतिहास और आधुनिक तकनीक से रूबरू कराएगा। हमारा प्रयास फिरोजाबाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन हब के रूप में स्थापित करना है, जिससे स्थानीय हुनर को नया मंच मिले।
network..........
TRN LIVE TRNDKB : *उन्नाव*
*विकास खण्ड सफीपुर की ग्राम पंचायत मऊ मंसूर पुर, जुझारपुर के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रहे महेंद्र भूषण सक्सेना सहित जनपद के 19 ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से 1.19 करोड़ रुपये वसूली का आदेश...*
*वेतन से होगी वसूली...*
*पंचायत स्तर पर हुए वित्तीय अनियमितताओं को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया ...*
*वर्ष 2017-18 की ऑडिट आपत्तियों के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने आठ विकास खंडों के 19 ग्राम विकास सचिवों से 1 करोड़ 19 लाख 78 हजार 633 रुपये 95 पैसे की रिकवरी के आदेश दिया...*
*यह कार्यवाही जिला विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर की गई, उनकी माने तो सभी खण्ड विकास अधिकारियों को गबन के आरोपियों से वसूली किए जाने संबंधित पत्र मय धनराशि की सूची के साथ भेजी जा चुकी है...*
*सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किस ब्लॉक से कितनी वसूली?*
*हसनगंज ब्लॉक*
* आदमपुर बरेठी: संदीप यादव – ₹2,89,642
* रानीखेड़ा खालास: अनिल शर्मा – ₹10,75,176.95
* अजमतगढ़ी: संदीप यादव – ₹1,02,475.50
* जसमड़ा बब्बन: संदीप यादव – ₹1,12,506
* रसूलपुर बकिया: संदीप यादव – ₹20,58,237.50
*सफीपुर ब्लॉक*
* मऊ मंसूरपुर: महेंद्र भूषण सक्सेना – ₹12,291.50
* जुझारपुर: महेंद्र भूषण सक्सेना – ₹12,187.05
*असोहा ब्लॉक*
* इस्माइलपुर: पवन मौर्य – ₹54,914.50
*औरास ब्लॉक*
* बयारी: विपिन कुमार – ₹72,750
* बिसवल: संजीव कुमार – ₹28,962.50
* अहमदपुर कासिमपुर: विपिन कुमार – ₹4,14,069.50
*बीघापुर ब्लॉक*
* गढ़ेवा: शिवबरन सिंह – ₹14,46,982
* भैरमपुर: इंद्रपाल – ₹2,55,845.50
*सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक*
* मनोहरपुर: ग्राम विकास अधिकारी – ₹19,609.50
* रजुवाखेड़ा: समीर तिवारी – ₹17,68,559
*बिछिया विकासखंड*
* नेवरना: अमरेश मिश्रा – ₹21,40,446.50
* तारागांव: अमरेश मिश्रा – ₹14,89,067
* इटौली: अमरेश मिश्रा – ₹5,15,120
TRN LIVE: Breaking news
यूपी में कहां,कहां स्कूलों की छुट्टियां घोषित जानिए कब से खुलेंगे!!
लखनऊ और गोरखपुर के स्कूल कल तक 8 वीं तक अवकाश बाकी कक्षाएं 10 बजें से खुलेंगे!!
वाराणसी में 8 वीं तक स्कूल 10 जनवरी तक अवकाश!!
बरेली में सभी स्कूल 10 जनवरी तक अवकाश!!
आगरा में सभी स्कूल 10 जनवरी तक अवकाश!!
अम्बेडकर नगर में सभी स्कूल 10 जनवरी तक अवकाश!!
महराजगंज में सभी स्कूल कल तक अवकाश!!
हाथरस में 8 वीं तक स्कूल शीतकालीन अवकाश!!
बिजनौर में 8 वीं तक स्कूल कल तक अवकाश!!
चंदौली में सरकारी स्कूल 15 जनवरी निजी स्कूले दस जनवरी तक अवकाश!!
देवारिया में 8 वीं तक स्कूल 14 जनवरी तक अवकाश!!
TRN LIVE: *मीडिया अपडेट*
*विषय* - सड़क दुर्घटना के संबंध में।
*थाना-* सरोजनीनगर
*विवरण-*
आज दिनांक 07.01.2026 को समय करीब 14.00 बजे सूचना मिली कि हाइडिल चौराहा कानपुर लखनऊ रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि एक महिला सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी है जिसके सिर पर गंभीर चोटे है, मौके पर उसका पुत्र अमित चौरसिया भी मौजूद है।
इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोगों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सरोजनीनगर भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा श्रीमती कपूरकली उम्र करीब 52 वर्ष पत्नी लल्लन चौरसिया निवासी सेक्टर-एम, बिरहना खेड़ा 595ब/23 थाना आशियाना लखनऊ मृत घोषित कर दिया गया तथा उसके भाई विजयपाल व भतीजे अंश को लोकबंधु / ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रथम दृष्टया जानकारी हुयी कि कपूर कली उपरोक्त अपने भाई विजयपाल चौरसिया पुत्र स्व0 शंकर चौरसिया निवासी किला गांव आशियाना, लखनऊ मूल पता ग्राम असवार थाना असोहा जनपद उन्नाव व अपने भतीजे अंश उम्र करीब 13 वर्ष के साथ बाइक से अपने घर दरोगाखेड़ा जा रही थी कि हाइडल चौराहे के पास कानुपर रोड पर पीछे से ट्रक संख्या up 74 AT 0135 ने टक्कर मार दी। जिससे कपूर कली उपरोक्त व उसके भाई तथा भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिनको 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया। मृतका कपूरकली उपरोक्त के शव का परिजनो की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
TRN LIVE: *मीडिया अपडेट*
*विषय* - गोमती नदी में महिला व पुरूष का शव मिलने के संबंध में।
*थाना-* गोमतीनगर
*विवरण-*
आज दिनांक 07.01.2026 को समय लगभग सुबह 11.30 बजे थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि गोमती नदी में एक पुरुष करीब उम्र 32 वर्ष व एक महिला उम्र करीब 30 वर्ष का तैरते हुये शव दिखायी दिया है।
इस सूचना पर तत्काल थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शव को गोमती नदी से निकलवा कर शवो का निरीक्षण करते हुए शवो की पहचान हेतु आस पास के लोगों से जानकारी की गई तो पहचान नहीं हुई। पुलिस द्वारा नियामानुसार कार्यवाही करते हुए शवों काे मोर्चरी हाउस भेजा दिया गया ।i
शवों की शिनाख्त हेतु प्रयास किये जा रहे है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
TRN LIVE
: *🚩श्री गणेशाय नम:🚩*
*📜 दैनिक पंचांग 📜*
*नमस्कार देश और*
*दुनियां की ख़बरों के*
*साथ आपका स्वागत*
*है*🙏
*🌴08 - Jan - 2026🌴*
☀ पंचांग
🔅 तिथि षष्ठी +07:08 AM
🔅 नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी 12:25 PM
🔅 करण :
गर 06:46 PM
वणिज 06:46 PM
🔅 पक्ष कृष्ण
🔅 योग सौभाग्य 05:25 PM
🔅 वार गुरूवार
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 07:15 AM
🔅 चन्द्रोदय 10:52 PM
🔅 चन्द्र राशि सिंह
🔅 सूर्यास्त 05:40 PM
🔅 चन्द्रास्त 10:37 AM
🔅 ऋतु शिशिर
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 10:25 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ
☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:06:57 - 12:48:38
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 10:43 AM - 11:25 AM
🔅 कंटक 02:53 PM - 03:35 PM
🔅 यमघण्ट 07:56 AM - 08:38 AM
🔅 राहु काल 01:45 PM - 03:04 PM
🔅 कुलिक 10:43 AM - 11:25 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 04:17 PM - 04:58 PM
🔅 यमगण्ड 07:15 AM - 08:33 AM
🔅 गुलिक काल 09:51 AM - 11:09 AM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल दक्षिण
☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
☀ चन्द्रबल
🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन
TRN LIVE: *Sports News: अफ्रीका में भी दिखा सूर्यवंशी का वैभव, वनडे में 3-0 से जीती युवा ब्रिगेड*
भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी वनडे में 233 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत ने यूथ ओडीआई सीरीज क्लीन स्वीप की। भारत ने पहला और दूसरा मुकाबला भी जीता था। तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट खोकर 393 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 35 ओवर में ऑलआउट हो गई। 394 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में दो विकेट गंवा दिए। जोरिख वान स्कालक्वेक पांच गेंद में एक और लेथाबो फाहला मोहलाका खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया 4 गेंद में 4 रन ही बना सके। अदनान लगादीन 12 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। जेसन 21 गेंद में 19 रन ही बना सके। 🌹
TRN LIVE: *हिजाब विवाद की वजह से चर्चा में आईं नुसरत ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी*
हिजाब विवाद की वजह से पूरे देश में सुर्खियों में आईं आयुष डाक्टर नुसरत परवीन ने आखिरकार 23 दिन बाद बिहार सरकार में अपनी नौकरी जॉइन कर ली है। मेडिकल जांच पूरी करने के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से जॉइन किया। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह ने की। नुसरत के जॉइन करने के साथ ही पिछले तीन हफ्तों से चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू में नुसरत परवीन के जॉइन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर तय की थी। बाद में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर और फिर सात जनवरी कर दिया गया। इसलिए सात जनवरी नुसरत के लिए नौकरी जॉइन करने का आखिरी मौका था। इस बीच छह जनवरी को नुसरत परवीन की मेडिकल जांच हुई और मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी कर विभाग जॉइन कर लिया।
TRN LIVE: .. *जय श्री राम*
*गुरुवार, 08 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार*
🔶समंदर में डकैती कर रहा अमेरिका’ वेनेजुएला से आ रहे तेल टैंकर की जब्ती पर भड़का: रुस
🔶अमेरिका-रूस टकराव खतरनाक मोड़ परः UK के पास स्पेशल US फोर्स ने रूसी शैडो फ्लीट को घेरा, कार्रवाई से यूरोप में अलर्ट
🔶अमेरिका-इजराइल की कार्रवाई से ईरान में दहशत, ईरानी मौलवी बोले-" खामेनेई की जान खतरे में... कृपया दुआ करें !"
🔶बांग्लादेश-पाकिस्तान की दोस्ती हो रही मजबूत, 12 साल बाद ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें शुरू
🔶US: ट्रंप का दावा- अमेरिका के बिना नाटो से न रूस डरता है.. न चीन, मैंने आठ युद्ध खत्म कर बचाईं लाखों जिंदगियां
🔶भारत-इजरायल वार्ता: पीएम मोदी और नेतन्याहू ने की फोन पर बात, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और गाजा शांति योजना के मुद्दों पर हुई चर्चा
🔶'अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तेल देगा वेनेज़ुएला और इसकी बिक्री की रकम पर मेरा नियंत्रण होगा'- ट्रंप का एलान
🔶'कुत्ता कब काट ले, आप उसका दिमाग नही पढ़ सकते', सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के हमलों पर जताई चिंता
🔶वेदांता चेयरमैन के बेटे अग्निवेश का 49 की उम्र में हुआ निधन, भावुक हुए अनिल अग्रवाल लिखा- ‘मेरे जीवन का सबसे काला दिन’
🔶ICGS समुद्र प्रताप: अब समंदर में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा! भारत का नया 'स्वदेशी सुरक्षा कवच'
🔶तुर्कमान गेट ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान झड़प, दिल्ली पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया
🔶PAK का डबल गेम! बातचीत के नाम पर गाजा में चुपचाप मिला रहा हमास से हाथ
🔶हनुमानगढ़ में महापंचायत, इंटरनेट रहा बंद: हरियाणा-पंजाब से भी किसान आए, 'लाल सलाम' के नारे लगे; एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध
🔶निकाय चुनाव, अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन कुछ घंटों में टूटा: कांग्रेस ने भी 12 पार्षद निलंबित किए; अकोट में ओवैसी की पार्टी से हाथ मिलाया था
🔶सर्वे में दावा- फूड एप पर खाना महंगा: 55% यूजर्स ने रेस्टोरेंट से ज्यादा दाम चुकाए; सर्वे में 79 हजार जवाब शामिल
🔶Jaishankar: 'भारत और यूरोप वैश्विक राजनीति-अर्थव्यवस्था में स्थिरता ला सकते हैं', फ्रांस में बोले विदेश मंत्री
🔶AI ने इंसान की नींद से 130 बीमारी पहचानी: इनमें मौत का जोखिम भी; 65 हजार लोगों की 5.85 लाख घंटे की स्लीप का डेटा
🔶कठुआ में एनकाउंटर; सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को घेरा, गोलीबारी जारी
🔶हिजाब नहीं, तो खरीदारी नहीं; ज्वेलरी दुकानदारों को जमात ए इस्लामी की दो-टूक
🔶टेड क्रूज़ का न्यूयॉर्क मेयर पर तीखा प्रहारः कहा- ममदानी “कम्युनिस्ट” और “बहुत खतरनाक", US में दोहराना चाहते वेनेजुएला जैसी तबाही
🔷IND vs NZ : वडोदरा में प्रशंसकों ने किया विराट कोहली का जोरदार स्वागत, 11 जनवरी से खेलेंगे वनडे सीरीज
*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात..!!*
जय हो🙏
TRN LIVE: *चार्जशीट मानने को तैयार नहीं हादी का संगठन, जन आंदोलन तेज करने की चेतावनी*
बांग्लादेश के चर्चित छात्र नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में नया राजनीतिक घमासान खड़ा हो गया है। उनके संगठन इंकलाब मंच ने ढाका पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि इस हत्या में केवल स्थानीय राजनीतिक तत्त्व नहीं, बल्कि पूरी आपराधिक साठगांठ और राज्य तंत्र शामिल है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो जन आंदोलन और तेज होगा। ढाका में ‘मार्च फॉर जस्टिस’ कार्यक्रम के समापन के बाद इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने कहा कि संगठन ने अब तक शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग की, लेकिन सरकार जनता की भावनाओं को नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो जिन लोगों ने खून बहाया है, जरूरत पड़ी तो उनसे खून लिया भी जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि हादी की हत्या के पीछे भारतीय प्रभुत्व से जुड़ा बड़ा राजनीतिक संदर्भ है। हालांकि उन्होंने इसके समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए।
TRN LIVE: *अमरीका को 50 मिलियन बैरल तेल देगा वेनेजुएला, ट्रंप का ऐलान, कहा, कमाई पर रहेगा यूएस सरकार का कंट्रोल*
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला अमरीका को 30 से 50 मिलियन बैरल तेल देगा और यह तेल बाजार दरों पर बेचा जाएगा एवं इससे होने वाली कमाई अमरीकी सरकार के नियंत्रण में रहेगी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वेनेजुएला में अंतरिम सरकार अमरीका को 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली कमाई से वेनेजुएला और अमरीकी दोनों नागरिकों को फायदा होगा। ट्रंप ने लिखा कि यह तेल बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा और पैसा मेरे द्वारा अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में नियंत्रित किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका उपयोग वेनेजुएला और अमरीका के लोगों के फायदे के लिए किया जाए।
उन्होंने ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को बिना किसी देरी के इस योजना को लागू करने का निर्देश दिया। तेल को जहाजों में भरकर सीधे अमरीकी बंदरगाहों पर उतारने के लिए भेजा जाएगा। यह घोषणा अमरीकी सेना द्वारा तीन जनवरी को बड़े पैमाने पर हमले के कुछ दिनों बाद हुई है। हमले में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर गत शनिवार शाम को न्यूयॉर्क लाया गया था और उन्हें ब्रुकलिन में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।
TRN LIVE: *महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, सत्ता को साथ आए भाजपा-कांग्रेस और AIMIM कुछ ही घंटे में अलग*
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बाद एक अजीबोगरीब राजनीतिक स्थिति पैदा हो गई है। राज्य में एक-दूसरे के धुर विरोधी दल भाजपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम सत्ता के लिए एक साथ आ गए। अंबरनाथ नगर परिषद में भाजपा ने कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिलाया। वहीं, अकोला जिला के अकोट नगर परिषद में भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया। हालांकि ये गठबंधन कुछ ही घंटों में टूट गया। इस घटनाक्रम ने न केवल महायुति गठबंधन में दरार डाल दी, बल्कि राज्य की राजनीति में नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त रुख अपनाते हुए इन अप्राकृतिक गठबंधनों को तुरंत खत्म करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं अब कांग्रेस ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। कांग्रेस ने गठबंधन के दम पर जीते अपने 12 पार्षदों को निलंबित कर दिया। बता दें कि अंबरनाथ नगर परिषद में एकनाथ शिंदे की पार्टी का खेल बिगाडऩे के लिए दोनों दल साथ आए थे, लेकिन ये समीकरण ज्यादा नहीं टिक पाया। अब कांग्रेस ने अंबरनाथ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को सस्पेंड किया है। बीजेपी के साथ स्थानीय स्तर पर अलायंस करने के लिए उन पर एक्शन हुआ है। स्थानीय युनिट को भी भंग कर दिया गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अंबरनाथ से जीते सभी 12 पार्षदों को भी सस्पेंड कर दिया है।
TRN LIVE: *अब एक ही खाते में रखा जाएगा पैसा, सरकार का फैसला, एक डीडीओ कार्यालय के अन्य खाते होंगे बंद*
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों के वर्षों से संचालित हजारों बैंक खातों पर सख्ती दिखाते हुए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बीते वर्ष हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह सामने आया थाा कि प्रदेशभर में विभिन्न विभागों के 50 हजार से अधिक बैंक खाते संचालित हो रहे हैं, जिससे वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। इस संबंध में निदेशालय स्कूल शिक्षा ने सभी उप निदेशकों (प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा) को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अब एक ही डीडीओ कार्यालय के अनेक बैंक खातों को बंद कर एकल खाते में धनराशि रखी जाएगी, जबकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं एसएसए, आरएमएसए, एसटीएआर, एमडीएम और एनएलआईपी, छात्रवृत्ति योजनाओं को इससे बाहर रखा गया है। राज्य सरकार के कोष से निकाली गई राशि पर बैंक में अर्जित ब्याज को सरकारी कोष में जमा करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन कार्यालयों ने अब तक ब्याज राशि जमा नहीं करवाई है, उन्हें तुरंत ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही लंबे समय से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों को सक्रिय कर उनमें रखी राज्य सरकार की धनराशि (सीएसएस व स्कूल फंड को छोडक़र) सरकारी कोष में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं। सभी उप निदेशकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों से कार्रवाई रिपोर्ट उसे दिनों के भीतर ई-मेल के माध्यम से भेजें, ताकि राज्य सरकार को समय रहते अवगत कराया जा सके। विभाग के इस फैसले से न केवल वित्तीय पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग पर भी प्रभावी रोक लगेगी। सरकार ने सभी विभागीय करंट खातों को एमओडी और ऑटो स्वीप सुविधा वाले सेविंग अकाउंट में बदलना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि सरकारी धन पर अतिरिक्त ब्याज प्राप्त हो सके।
TRN LIVE: *नाको लेक पर आइस स्केटिंग का लुत्फ ले रहे पर्यटक, पर्यटन का नया केंद्र बन रही किन्नौर की प्रसिद्ध झील*
किन्नौर जिला के नाको स्थित प्रसिद्ध झील इन दिनों शीतलहर के चलते पूरी तरह जम चुकी है और पर्यटक यहां आईस स्केटिंग का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।भले ही इस वर्ष अब तक क्षेत्र में बर्फबारी के ज्यादा दर्शन नहीं हुए हैं, लेकिन शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पडऩे से यहां की प्राकृतिक नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है। इन दिनों नाको का अधिकतम तापमान शून्य डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान माइनस दस डिग्री से तक दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय युवाओं के अलावा कई पर्यटक इस जमी झील पर आइस स्केटिंग का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं।
किन्नौर की यह नाको झील बीते कई दशकों से पर्यटकों को गर्मी व सर्दी, दोनों समय अपनी और आकर्षित करती रही है। गर्मियों में जहां लोग इस झील में बोटिंग का आनंद लेते हैं, तो वहीं सर्दियों के दौरान इस झील के जमने से लोगों को झील की सतह पर ही आइस स्केटिंग का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।
TRN LIVE: *Shimla : 200 साल पुराने ऐतिहासिक राजमहल में भडक़ी लपटें, आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता*
जुन्गा में इमारत का बड़ा हिस्सा जला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे जुन्गा क्षेत्र में स्थित 200 साल पुराने ऐतिहासिक राजमहल में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है। इस दौरान दरअसल एक स्थानीय व्यक्ति ने जुन्गा स्थित पुराने राजमहल से धुआं उठता देखा और तुरंत पुलिस चौकी जुन्गा को सूचना दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग छोटा शिमला को सूचित किया गया। अग्निशमन विभाग की टीम फायर ब्रिगेड वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। शिमला के जुन्गा में स्थित यह भव्य महल क्यौंथल रियासत के सेन राजवंश की विरासत है। यह पुराना राजमहल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ससुराल था।
साथ ही यह प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का मायका भी है। इस ऐतिहासिक भवन से कई पुरानी यादें और विरासत जुड़ी हुई हैं। जानकारी के अनुसार आग महल की ऊपरी मंजिल में लगी थी। महल लंबे समय से जर्जर हालत में था और इसमें कोई भी व्यक्ति निवास नहीं करता था। आग की चपेट में आने से महल की लकड़ी से बनी संरचनाएं काफी हद तक जलकर खाक हो गई हैं। पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर आग पर काबू पाने में जुटे रहे और धीरे-धीरे स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। जुन्गा का पुराना राजमहल प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों में से एक माना जाता है। करीब 200 वर्ष पुराने इस महल का संबंध क्योंथल रियासत से रहा है, जिसकी राजधानी कभी जुन्गा हुआ करती थी। जुन्गा नाम भी स्थानीय देवता जुणगा के नाम पर पड़ा बताया जाता है। पहाड़ी वास्तुकला, लकड़ी की नक्काशी और पारंपरिक निर्माण शैली इसकी पहचान रही है। समय के साथ उचित संरक्षण के अभाव में यह महल जर्जर होता चला गया और उपयोग से बाहर हो गया।
क्योंथल के राजा करते थे निवास
आजादी से पहले इस शाही महल में क्योंथल रियासत के राजा निवास करते थे। इस महल को ऐतिहासिक वास्तुकला, लकड़ी की नक्काशी के लिए जाना जाता है। यह 200 साल पुराना महल अब जर्जर हाल में था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह राजमहल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ससुराल था।
TRN LIVE: *भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी*
*श्रेयस अय्यर को फिटनेस क्लियरेंस*
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फिट घोषित कर दिया गया है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में उनकी वापसी तय है। बता दें कि कीवियों के खिलाफ घोषित हुई भारतीय टीम में अय्यर का नाम था, लेकिन उनकी उपलब्धता को लेकर एक शर्त थी।
शर्त थी कि अगर अय्यर को फिटनेस क्लीयरेंस मिलेगा, तभी वह मैदान पर उतरेंगे, लेकिन अब उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी वनडे के दौरान चोट लग गई थी।
TRN LIVE: *विभाग करुणामूलक आधार पर खुद करेंगे भर्ती, सरकार ने जारी किए आदेश, लोगों को मिलेगी राहत*
राज्य सरकार में अनुकंपा के आधार पर होने वाली भर्तियों को लेकर नए आदेश जारी हुए हैं। वित्त विभाग ने सभी विभागों को तय नियमों के अनुसार अपने स्तर पर केस डिसाइड करने की शक्तियां दे दी हैं, लेकिन इसमें एक शर्त यह रहेगी कि जहां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर जॉब ट्रेनी पॉलिसी में नौकरी देनी है, वहां पहले कार्मिक विभाग के तहत काम करने वाले भर्ती निदेशालय को केस रेकमंड करना होगा। हाल ही में मुख्यमंत्री ने 19 विभागों में करणामूलक नियुक्ति के 900 से ज्यादा कैसे क्लियर किए थे। सबसे ज्यादा मामले जलशक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग में निकले हैं। इसके बाद आने वाले नए आवेदनों के लिए अब विभागों को केस प्रोसेस करने का अधिकार दे दिया है।
जिस भी मामले में आवेदक जरूरी पात्रता और परिवार की दयनीय स्थिति का क्राइटेरिया पूरा करता है, उसे नियुक्ति दी जा सकती है। सरकार ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए स्टेट कैडर करके एक भर्ती निदेशालय बनाया है, ताकि इस पद की जरूरत को निदेशालय के माध्यम से रेगुलेट किया जा सके। इसलिए इस पद को लेकर सिर्फ एक शर्त जोड़ी गई है।
पुनर्नियुक्ति के लिए उपायुक्तों को दिए अधिकार
40 हजार में पटवारी, 70 हजार में रखे जाएंगे रिटायर तहसीलदार
वरिष्ठ संवाददाता — शिमला
हिमाचल में राजस्व मामलों के निपटारे के लिए सुक्खू सरकार फिर सेवानिवृत्त अधिकारियों समेत कानूनगो पटवारियों की सेवाएं लेगी। इसकी एवज में सरकार तहसीलदार को 70 हजार, नायब तहसीलदार को 60 हजार, कानूनगो को 50 हजार और पटवारी को 40 हजार रुपए प्रतिमाह पारिश्रामिक देगी। इस संबंध में राजस्व विभाग के अतिरिक्त निदेशक सभी जिला के उपायुक्तों को आदेश भी जारी कर दिए है। डीसी को रिटायर्ड राजस्व अधिकारियों व कर्मियों को पुनर्नियुक्ति के लिए अधिकृत किया है।
साथ ही तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, कानूनगो और पटवारियों का मासिक परिश्रामिक भी सरकार ने तय किया है। राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिव सुनील वर्मा की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी जिला के उपायुक्त सेवानिवृत्त तहसीलदार, नायब, कानूनगो और पटवारी की पुनर्नियुक्ति के लिए अधिकृत होंगे। आदेशों में कहा गया है कि पुनर्नियुक्ति के लिए विभाग की ओर से वर्ष 2023 में तय टर्म एंड कंडीशन ही रहेंगी। इस बीच प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों के जल्द निपटारे हेतु गत दिनों सप्ताह में तीन दिन जमीन की तकसीम करने के आदेश जारी किए हैं
TRN LIVE: *दिल्ली भेजी ढली-रामपुर फोरलेन की ट्रैफिक गणना, CM-PWD मिनिस्टर ने केंद्र सरकार के समक्ष उठाया था मामला*
ढली से रामपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने की कवायद के बीच एनएच ने ट्रैफिक गणना की रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई हेतु नेशनल हाई-वे एथारिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है। एनएच प्रबंधन ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2040 तक के ट्रैफिक को इसमें शामिल किया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ढली से रामपुर तक के एनएच को फोरलेन बनाने का मामला केंद्र के समक्ष उठाया था।
इसके बाद केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह को पत्र भेज कर फोरलेन निर्माण पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था। अहम है कि हिमाचल प्रदेश की ओर से मौजूदा समय की ढली से रामपुर-किन्नौर तक टू लेन सडक़ को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष भेजा है। उधर, शिमला स्थित एनएच प्रबंधन ने भी ढली-रामपुर हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को लेकर कदमताल आरंभ कर दी है।
2040 तक की परिस्थितियां देखते हुए बनाई रिपोर्ट
यातायात गणना के माध्यम से सडक़ों पर वाहनों कार, ट्रक, बाइक आदि समेत अन्यों की गिनती की जाती है। यह परिवहन नियोजन, सडक़ डिजाइन, यातायात प्रबंधन, बजट आबंटन और प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय प्रभावों को समझने के लिए महत्त्वपूर्ण आधारभूत डाटा प्रदान करती है। उधर, शिमला स्थित एनएच के चीफ इंजीनियर अजय कपूर ने बताया कि प्रस्तावित ढली-रामपुर फोरलेन को लेकर यातायात गणना की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेज दी है। भविष्य को देखते हुए वर्ष 2040 तक इस प्रस्तावित फोरलेन पर ट्रैफिक की संभावनाओं को शामिल करते हुए इस रिपोर्ट को तैयार किया है।
अब कुसुम्पटी होगा पीडब्ल्यूडी शिमला डिवीजन-वन का नाम
शिमला — हिमाचल लोक निर्माण विभाग शिमला डिवीजन-वन का नाम अब बदल दिया गया है। इसके तहत डिवीजन-एक को अब कुसुम्पटी के रूप में जाना जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग शिमला के मंडल-एक का नाम बदलकर कुसुम्पटी रखने की मांग स्थानीय लोगों ने प्रमुखता के साथ उठाई थी। लोगों ने मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के विक्रमादित्य सिंह के समक्ष भी इस मामले को रखा था, जिस पर लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत लोक हित में अब शिमला मंडल-एक को तत्काल प्रभाव से अब लोक निर्माण विभाग में डिवीजन कुसुम्पटी के तौर पर शामिल किया है। अधिसूचना की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री के सचिव, प्रिंसीपल पीएस लोक निर्माण मंत्री, इएनसी पीडब्लयूडी, समेत विभाग के सभी मुख्य अभियंताओं व अन्यों को प्रेषित किया गया है
TRN LIVE: *जनगणना के लिए सरकार ने नियुक्त किए अधिकारी*
जनगणना-2027 को लेकर शहर और जिला स्तर पर अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश में जनगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी जनगणना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा जनगणना-2027 के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मंडल, जिला, उपमंडल, तहसील और शहरी निकाय स्तर पर जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। अधिसूचना के तहत मंडल आयुक्त को मंडल स्तर पर जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त को जिले का प्रधान जनगणना अधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, रेजिडेंट आयुक्त को जिला जनगणना अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला राजस्व अधिकारी को अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) उप-मंडल स्तर पर जनगणना अधिकारी होंगे। तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में चार्ज जनगणना अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके अलावा राजस्व व कार्यालय स्टाफ को सहायक जनगणना अधिकारी बनाया गया है। यह अधिसूचना मुख्य सचिव संजय गुप्ता द्वारा जारी की गई है। वहीं, राज्य सरकार द्वारा नगर निगम, छावनी परिषद, नगर परिषद और नगर पंचायतों में आयुक्त, कार्यकारी अधिकारी, अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जनगणना कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।
दो चरणों में जनगणना
जनगणना का पहला चरण अप्रैल से सितंबर, 2026 के बीच पूरा किया जाएगा। इस चरण में मकान सूचीकरण और आवास जनगणना का फील्ड कार्य होगा, जिसमें घरों और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी जानकारी एकत्र की जाएगी। दूसरा चरण फरवरी 2027 में शुरू होगा, जिसमें जनसंख्या गणना के तहत हर व्यक्ति से जुड़े सामाजिक और आर्थिक आंकड़े जुटाए जाएंगे।
तीन साल जेल की सजा
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में साफ किया गया है कि यदि कोई जनगणना अधिकारी या नियुक्त व्यक्ति अपने कत्र्तव्यों का पालन नहीं करता या जनगणना कार्य में बाधा डालता है, तो एक हजार रुपए तक जुर्माना और दोष सिद्ध होने पर तीन वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।
TRN LIVE: *पंचायतों को एक्सटेंशन मिलेगी या प्रशासक, गांवों के भविष्य पर संशय, Cabinet meeting में बड़ा निर्णय ले सकती है सरकार*
हिमाचल प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं में जनवरी के बाद एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकता है। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह संभवता पहली बार होगा कि पंचायतों का कार्यभार चुने हुए प्रतिनिधियों के बजाय सरकारी प्रशासकों (एडमिनिस्ट्रेटर) के हाथों में जा सकता है। वर्तमान में प्रदेश सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंचायतों के सुचारू संचालन को लेकर खड़ी हो रही है। प्रदेश सरकार ने वर्तमान में डिजास्टर एक्ट लागू कर पंचायत चुनावों को फिलहाल टाल दिया है। पूर्व के अनुभवों को देखें तो पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव अमूमन दिसंबर माह के अंत तक संपन्न करवा लिए जाते थे और जनवरी के पहले सप्ताह में नई पंचायतों के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होते थे, लेकिन इस बार बदली हुई परिस्थितियों ने चुनावी कैलेंडर को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऐसे में अब राज्य सरकार के सामने दो ही विकल्प बचे हैं, जिन पर गहन मंथन चल रहा है।
पहला विकल्प यह है कि पंचायतों का कार्यभार सरकारी प्रशासकों को सौंप दिया जाए, जबकि दूसरा विकल्प मौजूदा पंचायतों के कार्यकाल को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाने का है। इन दोनों ही विकल्पों को लेकर सरकार के भीतर कशमकश की स्थिति बनी हुई है और कानूनी पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश की मौजूदा पंचायती राज संस्थाओं का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। ऐसे में पहली फरवरी से नई व्यवस्था लागू होना अनिवार्य है।
सभी को प्रदेश सरकार के फैसले का इंतजार
सबकी नजरें प्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि सरकार इन दोनों विकल्पों में से किसी एक पर बड़ा निर्णय सुना सकती है। निर्णय जो भी होगा, हिमाचल में पहली बार होगा। अभी तक अमूमन निर्धारित समय पर ही चुनाव होते रहे हैं। हालांकि हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य नहीं होगा, जहां प्रशासक लगाए जाएंगे या फिर कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। इससे पहले देश के अन्य राज्यों में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं होती रही हैं, लेकिन हिमाचल में ऐसा पहली बार होगा।
TRN LIVE: *का दफ्तर, स्कूलों के लिए बड़ी पहल, विद्यालयों की शिकायतों का होगा निवारण*
शिमला के पंथाघाटी में उप-क्षेत्रीय कार्यालय शुरू; सरकारी स्कूलों के लिए बड़ी पहल, विद्यालयों की शिकायतों का होगा निवारण
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न लागू किए जाने के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शिमला के पंथाघाटी में अपना उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित कर दिया है। यह कार्यालय सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला से प्रदेश के स्कूलों को सीबीएसई से संबद्धता से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराएगा।
इस उप-क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से सीबीएसई में कनवर्ट किए जा रहे सरकारी स्कूलों को तकनीकी, प्रशासनिक और शैक्षणिक सहयोग मिलने में तेजी आएगी। संबद्धता, निरीक्षण, मार्गदर्शन और शिकायत निवारण जैसे मामलों के लिए अब स्कूलों को पंचकूला या अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के 350 से अधिक निजी विद्यालय पहले से ही सीबीएसई से संबद्ध हैं। सीबीएसई द्वारा पंथाघाटी में उप-क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना इसी व्यापक परिवर्तन को सुगम बनाने के लिए की गई है, ताकि स्कूलों को हर स्तर पर मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके।
118 स्कूलों को निर्देश
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा से जोडऩे के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 118 राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई से संबद्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इनमें से अधिकांश विद्यालयों ने सीबीएसई की ऑनलाइन संबद्धता प्रणाली के माध्यम से आवेदन कर दिया है, जबकि कुछ स्कूल अभी प्रशासनिक मानकों को पूरा करने की प्रक्रिया में हैं।
अभिभावकों और स्कूलों को मिली बड़़ी राहत
पंथाघाटी स्थित यह उप-क्षेत्रीय कार्यालय न केवल स्कूल प्रबंधन के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। यहां संबद्धता से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा, प्रभावी शिकायत निवारण और प्रत्यक्ष शैक्षणिक एवं प्रशासनिक मार्गदर्शन उपलब्ध होगा। इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और सुधारों को गति मिलेगी।
रीजनल डायरेक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने किया शिमला का दौरा
सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला के रीजनल डायरेक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर शिमला का दौरा किया। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और शिक्षा सचिव राकेश कंवर के साथ उच्चस्तरीय बैठकें की। इन बैठकों में सरकारी स्कूलों को सीबीएसई प्रणाली में स्थानांतरित करने की विस्तृत कार्ययोजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन, शिक्षक प्रशिक्षण तंत्र को मजबूत करने और दीर्घकालिक शैक्षणिक सुधारों पर गहन चर्चा की गई। राजेश गुप्ता ने बताया कि सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न लागू होने से ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी वही शैक्षणिक अवसर मिलेंगे, जो बड़े शहरी स्कूलों में उपलब्ध हैं।
TRN LIVE: *पटवारी भर्ती में आयु सीमा बनी टेंशन, हिमाचल सरकार से नियमों में संशोधन की मांग*
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद निकली पटवारी भर्ती जहां हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनी है, वहीं आयु सीमा से जुड़ी शर्त ने बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को निराश कर दिया है। राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा छह दिसंबर 2025 को जारी की गई पटवारी भर्ती अधिसूचना में शर्त रखी गई है कि अभ्यर्थी की आयु पहली जनवरी 2025 तक 18 वर्ष होनी चाहिए। इस शर्त के चलते वे हजारों युवा परीक्षा से वंचित हो जाएंगे, जिनकी 18 वर्ष की आयु पहली जनवरी 2025 के बाद पूरी हो रही है, लेकिन अधिसूचना जारी होने की तिथि छह दिसंबर 2025 है।
अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का कहना है कि यह निर्णय तर्कसंगत नहीं है। राज्य चयन आयोग को 12 दिसंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के बाद महज 26 दिन में 80 हजार के करीब आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कुल 530 पदों के लिए यह आवेदन मंगवाए गए हैं।
मुख्यमंत्री से पुनर्विचार करने की अपील
पटवारी भर्ती को लेकर उम्र सीमा की शर्त के कारण हजारों योग्य उम्मीदवार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब भर्ती का विज्ञापन दिसंबर 2025 में जारी हुआ है और आवेदन जनवरी 2026 तक भरे जा रहे हैं,ऐसे में आयु की गणना भी अधिसूचना की तिथि या आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार होनी चाहिए। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सुक्खू से मांग की है कि इस मामले में आयु सीमा के नियम पर पुनर्विचार किया जाए, ताकि कोई भी योग्य युवा केवल तकनीकी आधार पर परीक्षा से वंचित न रह जाए।
TRN LIVE: *बांग्लादेश के धार्मिक उन्माद में एक और हिंदू की गई जान, क्रूर भीड़ से बचने को नहर में कूदे युवक की मौत, 19 दिनों में आठवीं हत्या*
क्रूर भीड़ से बचने को नहर में कूदे युवक की मौत, 19 दिनों में आठवीं हत्या
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को नाओगांव जिला के मोहादेवपुर उपजिला में एक हिंदू युवक की मौत हो गई, जो भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए नहर में कूदा था। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मिथुन सरकार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चकगोरी इलाके में कुछ लोगों ने उस पर चोरी का आरोप लगाया और भीड़ ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जान बचाने की कोशिश में मिथुन पास की गहरी नहर में कूद गया, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया। सूचना मिलने पर मोहादेवपुर थाना पुलिस, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद किया गया।
मोहादेवपुर थाने के प्रभारी अधिकारी शाहिदुल इस्लाम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक चोरी के संदेह में पीछा किए जाने पर नहर में कूद गया। फायर सर्विस की मदद से शव बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह पिछले 19 दिनों में हिंदुओं के खिलाफ आठवीं घातक घटना है और इसी सप्ताह की तीसरी मौत है, जो बांग्लादेश में हालात की भयावहता को दर्शाती है।
TRN LIVE: *ऑपरेशन सिंदूर से थर्राया पाक, जंग रुकवाने को 60 बार गुहार, अमरीकी दस्तावेजों से हुआ खुलासा*
अमरीकी दस्तावेजों से हुआ खुलासा, लॉबिंग फर्मों पर खर्चे 45 करोड़
पिछले साल पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंदर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, तब पाकिस्तान पूरी तरह से डर गया था। आलम यह था कि पाकिस्तान ने डर के मारे अमरीका से 60 बार जंग रुकवाने की गुहार लगाई थी। पाकिस्तान ने इसके लिए धुआंधार तौर पर लॉबिंग भी की थी और करीब आधा अरब रुपए यानी 45 करोड़ रुपए खर्च किए थे। अमरीकी सरकार द्वारा कई दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के बाद यह खुलासा हुआ है।
अमरीकी फॉरेन एजेंट्स रजिस्ट्रेशन एक्ट (एफएआरए) के तहत हुए नए खुलासों से पता चलता है कि इस्लामाबाद को चिंता थी कि ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ रोका गया है और पाकिस्तानी इलाके पर हमले फिर से शुरू हो सकते हैं। अमरीकी दस्तावेजों में कहा गया है कि पाकिस्तान अमरीकी प्रशासन में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों से लगातार संपर्क कर रहा था और क्राइसिस मैनेजमेंट कर रहा था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस दौरान पाकिस्तान अमरीका से हथियार देने की भी गुहार लगा रहा था और अमरीका के सामने आर्थिक मदद के लिए भी हाथ फैला रहा था।
पाकिस्तान के झूठे दावे का भी पर्दाफाश
एफएआरए के दस्तावेज ने पाकिस्तान के उस झूठे दावे का भी पर्दाफाश किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सीजफायर की मांग की थी। असल में, सैन्य अभियान रोकने की गुहार और अनुरोध पाकिस्तानी कमांडरों की तरफ से आया था। दरअसल, पाक के सैन्य अफसरों ने अपनी तरफ हुए नुकसान का अंदाजा लगा लिया था और भारत की मिलिट्री ताकत के सामने वे और नुकसान उठाने की हालत में नहीं थे। इसलिए आखिरी उपाय के तौर पर, इस्लामाबाद ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद मांगी थी।
इस डर से कि हमले फिर से शुरू हो सकते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई में कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ रोका गया है, खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का एक बड़ा सैन्य ऑपरेशन था जो पिछले साल मई 2025 के पहले हफ्ते में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था।
TRN LIVE: *पंचायत चुनावों पर फैसला सुरक्षित, तय समय पर चुनाव मामले में हाई कोर्ट में सभी पक्षकारों की दलीलें पूरी*
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने तय समय पर पंचायत चुनाव करवाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सभी पक्षकारों की दलीलों को सुनने के पश्चात न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश रोमेश वर्मा की खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि पंचायत चुनाव टालने की उसकी कोई मंशा नहीं है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसके लिए कम से कम छह महीने का समय आवश्यक है। सरकार ने दलील दी कि प्रदेश में नई पंचायतों, पंचायत समितियों और नगर निगमों की परिसीमा निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते समय पर चुनाव करवाने में व्यावहारिक कठिनाइयां आ रही हैं।
याचिकाकर्ताओं ने सरकार की दलीलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपदा या परिसीमा निर्धारण का हवाला देकर चुनाव को अनिश्चितकाल तक टालना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई पंचायतों और जिला परिषदों की परिसीमा निर्धारण की प्रक्रिया चुनाव संपन्न होने के बाद भी जारी रखी जा सकती है। याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा गया कि समय पर चुनाव करवाना सरकार का संवैधानिक दायित्व है और परिसीमन जैसी गतिविधियों का हवाला देकर इन्हें नहीं टाला जा सकता।
TRN LIVE: *गगल में 15 दिन में बंटेंगे एक हजार करोड़ रुपए, एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की दिशा में सरकार ने उठाया अहम कदम*
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार ने उठाया अहम कदम
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) से लोन मिलने के बाद, अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। इसमें से करीब 1000 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है, जिससे सबसे बड़े भू-मुहाल यानि गगल बाजार व आसपास के लोगों की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। इस मुहाल में करीब एक हजार 50 करोड़ का मुआवजा बनता है, जो अन्य सभी भूमि मुहालों में सबसे अधिक है। आगामी 15 दिनों के भीतर गगल मुहाल के सभी प्रभावितों को यह 1000 करोड़ रुपए की राशि वितरित कर दी जाएगी। हालांकि, गगल मुहाल के लिए कुल 1050 करोड़ रुपए के अवार्ड पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन वर्तमान में मिली राशि से मुआवजे के वितरण कार्य को तत्काल शुरू कर दिया है। सरकार के इस कदम से उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अपने मुआवजे का इंतजार कर रहे थे।
इस विस्तारीकरण परियोजना के तहत अकेले गगल मुहाल में ही 1640 लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। इन प्रभावितों में गगल बाजार के मुख्य कारोबारी, स्थानीय निवासी और वहां के सभी संबंधित खाताधारक शामिल हैं। बाजार क्षेत्र होने के कारण यहां विस्थापन की चुनौती बड़ी है, लेकिन प्रशासन ने अब धन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई तेज कर दी है। विस्तारीकरण के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने हेतु राज्य सरकार ने हुडको से जो तीन हजार करोड़ का ऋण अपलाई किया था, उसमें से अधिकतर राशि स्वीकृत हो गई है। ऐसे में अब भूमि अधिग्रहण के लिए आ रही समस्याएं जल्द होने वाली हैं। एयरपोर्ट की हवाई पट्टी के विस्तार से यहां बड़े विमानों की लैंडिंग संभव हो पाएगी, जिससे भविष्य में न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिकी में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। उधर, एसडीएम कांगड़ा इंशात जस्वाल का कहना है कि गगल मुहाल में आवार्ड के अनुसार प्रभावितों के खातों में राशि डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आने वाले करीब 15 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
TRN LIVE: *Himachal News : निधन के बाद भी पेंशन लेते रहे 38,672 बुजुर्ग*
Himachal Pension News
मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकारी पैसे के दुरुपयोग के रास्ते बंद करने की मुहिम में चौंकाने वाला खुलासा
तकनीक का इस्तेमाल करके सरकारी पैसे के दुरुपयोग के रास्ते बंद करने की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सामने आया है कि 38,672 ऐसे बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही थी, जो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं। यह मामला राज्य सरकार के वेलफेयर विभाग का है, जहां राज्य सरकार आठ लाख से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईटी विभाग को डिजिटाइजेशन वेरिफिकेशन के लिए काम दिया और आईटी विभाग ने एक सॉफ्टवेयर बनाकर पेंशन लाभार्थियों पर सर्वे किया। इस सर्वे में पता चला कि 38,672 ऐसे लोगों को भी पेंशन मिल रही थी, जो इस दुनिया से जा चुके हैं। इन बुजुर्ग पेंशन धारकों का निधन हो चुका था। यही नहीं, 5,538 लाभार्थी ऐसे मिले, जो इस तरह की पेंशन के लिए पात्र ही नहीं थे। ये आंकड़े मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में भी रखे गए। इसके बाद सीएम ने वेलफेयर विभाग को इस डाटा के अनुसार पेंशन का वितरण बदलने को कहा है।
इस तरह की लापरवाही को आईटी के इस्तेमाल के बिना इतनी आसानी से पकडऩा संभव नहीं था। हिमाचल सरकार आठ लाख से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देती है। विभाग के इस डाटा को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर मैनेज करता है। वहां से आए डाटा को आईटी विभाग के सॉफ्टवेयर के जरिए वेरिफाई किया गया और फिर सर्वे किया गया। कुल 7,12,680 लाभार्थियों का सर्वे हुआ। इसमें से 6,74,173 लाभार्थी जीवित मिले, जबकि 38,672 लाभार्थी दुनिया से जा चुके थे। इस सर्वे के दौरान 566 लाभार्थियों के जीवित होने के डाक्यूमेंट तो मिले, लेकिन सर्वे के दौरान ये मिले ही नहीं। जनजातीय क्षेत्र में भी लगभग यही हालात थे, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है। इंटरनेट कवरेज कमजोर होने के कारण यहां ऑफलाइन सर्वे करना पड़ा। यहां भी लाभार्थियों और उनको जा रही पेंशन के आंकड़े में अंतर मिला है। अब वेलफेयर विभाग को इस डाटा के अनुसार जा रही पेंशन को लेकर जांच करनी है और इसमें हुई लापरवाही को आने वाले समय के लिए बंद करना है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस तरह के रिफॉर्म हर विभाग में किए जाएं, ताकि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल हो
TRN LIVE: *मनरेगा कार्यों में धांधली और सरकारी धन का दुरुपयोग, वार्ड पंच पर केस दर्ज*
चम्बा के उपमंडल चुराह में मनरेगा कार्यों में अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। पुलिस थाना तीसा में एक वार्ड पंच के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम बदेठी डाकघर देहग्रां निवासी क्यूम खान पुत्र अली मुहम्मद ने पुलिस थाना तीसा में एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में ग्राम पंचायत शलेला बाड़ी में वर्ष 2021-22 के दौरान मनरेगा के तहत हुए कार्यों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि वार्ड पटियोगा के वार्ड पंच अश्वनी कुमार 21 फरवरी 2022 को पूरा दिन पंचायत की एक आधिकारिक बैठक में उपस्थित थे। हैरानी की बात यह है कि उसी दिन मनरेगा के तहत चल रहे कार्य प्रोटैक्शन वर्क चिड़ोग 1 के मस्ट्रोल में उनकी हाजिरी बतौर मिस्त्री दर्ज की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधि ने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से हाजिरी लगाकर सरकारी धन को हड़पा है। शिकायतकर्त्ता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीसा पुलिस ने आरोपी वार्ड पंच के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले में क्या सच्चाई है। एसपी चम्बा विजय सकलानी का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
TRN LIVE: *RTO ने अपनी ही स्कूटी व सरकारी वाहन का किया चालान, चर्चा में आईं लेडी सिंघम के नाम से मशहूर सोना चंदेल*
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल इन दिनों चर्चा में हैं। वजह ही कुछ ऐसी है। हुआ यूं कि उन्होंने अपने ही सरकारी वाहन का चालान कर दिया। ये भी छोड़िए घर के सदस्य को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने ईमानदारी से चालान काटा और खुद की जेब से भरा भी। जानें विस्तार से
परिवहन विभाग की आरटीओ सोना चंदेल इन दिनों लेडी सिंघम के नाम से खूब चर्चा में हैं। इसके पीछे उनके द्वारा किए गए दो चालान हैं। एक चालान उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी का कर दिया, जबकि एक चालान अपने ही परिवार के एक सदस्य का किया है।
TRN LIVE: *बिजली बिल का झंझट खत्म, अब मोबाइल ऐप पर देखें अपना बिल, समय पर करें भुगतान*
विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि उपमंडल में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने आ रहे कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की है। सहायक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद विद्युत बोर्ड का कोई भी कर्मचारी हर महीने बिजली का बिल वितरित करने उपभोक्ताओं के घर नहीं जाएगा।
सभी उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बिजली का बिल चेक करना होगा तथा उसकी अदायगी स्वयं ऑनलाइन माध्यम से या नजदीकी लोक मित्र केंद्र पर या विद्युत उपमंडल कार्यालय लंबलू में की जा सकती है। सभी उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बिजली बिल से संबंधित संदेश (एसएमएस) नियमित रूप से प्राप्त होते रहेंगे। यदि किसी उपभोक्ता को बिजली बिल से संबंधित संदेश प्राप्त नहीं हो रहे हैं, तो वे विद्युत उपमंडल लंबलू में आकर अपना मोबाइल नंबर अपने उपभोक्ता खाते के साथ लिंक करवा सकते हैं, ताकि उन्हें प्रत्येक माह बिल की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।
सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से निर्धारित समय अवधि के भीतर अपने बिल का भुगतान करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में बिल का भुगतान न होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के अस्थायी रूप से काट दी जाएगी।
TRN LIVE: *हमीरपुर नादौन में पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने जताई ये आशंका*
नादौन-सुजानपुर संपर्क मार्ग पर जीहण के निकट सलासी पुल के नीचे बुधवार काे एक तेंदुए का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत तेंदुए की उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है। शव से तेज दुर्गंध आने के कारण आशंका जताई जा रही है कि इसकी मौत कुछ समय पहले ही हो चुकी थी।
बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे तेंदुए को मृत अवस्था में देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान मनोज कुमार को दी। उपप्रधान ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तेंदुए की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, वन विभाग ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि तेंदुए के शरीर के एक हिस्से पर चोट के निशान मिले हैं। विभाग का मानना है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई हो सकती है।
सूचना मिलते ही डॉ. पंकज लखनपाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं और शव की स्थिति को देखकर लगता है कि इसकी मौत शव मिलने से करीब 16 घंटे पहले हुई थी। वन विभाग की देखरेख में तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद विभागीय प्रक्रिया के अनुसार उसे जला दिया गया।
TRN LIVE: *मंडी में मां-बेटी ने बचाई फंदे में फंसे बेजुबान की जान*
मंडी जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गंधर्व जंगल के तोमड़ा क्षेत्र में एक बेजुबान सांभर के लिए स्थानीय निवासी देवदूत बनकर सामने आए। शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंसे एक सांभर को जेल रोड निवासी सिमरन और उनकी माता रिधि ने अपनी सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाला। जेल रोड क्षेत्र की सिमरन ने बताया कि वह अपनी माता के साथ घर पर थी। इसी दौरान जंगल की ओर से किसी जानवर के रंभाने की आवाजें सुनाई दीं।
जब सिमरन घर के लैंटर पर गई तो वहां से उसने तोमड़ा के जंगल में एक जानवर को छटपटाते हुए देखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिमरन हाथ में दराटी लेकर अपनी माता के साथ मौके पर पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि सांभर लोहे की बारीक और नुकीली तार (कड़की) के फंदे में बुरी तरह जकड़ा हुआ था। सिमरन के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद तार को काटकर सांभर को फंदे से आजाद करवाया।
TRN LIVE: *कुदरत के सर्द प्रहार से कांपी देवभूमि, मैदानी इलाकाें में 11 जनवरी तक कोहरे का यैलो अलर्ट*
देवभूमि हिमाचल इन दिनों कुदरत के सर्द प्रहार से ठिठुर रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जनजीवन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आलम यह है कि राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में अब सूरज की किरणें भी बेअसर साबित हो रही हैं। ताबो जैसे इलाकों में तो दिन के वक्त भी तापमान जमाव बिंदु (माइनस) से ऊपर नहीं उठ पा रहा है, जिससे वहां की जिंदगी पूरी तरह फ्रीज हो गई है
बर्फीली हवाओं से लुढ़का पारा
बीते दिनों रोहतांग, सोलंगनाला और पांगी की चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। स्थिति यह है कि राज्य के 9 प्रमुख स्थानों पर रात का तापमान शून्य से नीचे (माइनस में) चला गया है, जबकि दो स्थानों पर यह शून्य पर टिका हुआ है। सबसे डराने वाले आंकड़े जनजातीय क्षेत्रों से आए हैं, जहां ताबो में -9.4 और कुकुमसेरी में -9.2 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्पा, मनाली, कुफरी और नारकंडा जैसे पर्यटन स्थलों पर भी रातें बेहद सर्द गुजर रही हैं। शिमला में खिली धूप के बावजूद न्यूनतम तापमान मात्र 1.5 डिग्री सैल्सियस बना हुआ है। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 0.7, भुंतर 0.5, कल्पा -5.2, धर्मशाला 4.8, ऊना 5.8, नाहन 5.0, पालमपुर 2.0, सोलन -1.1, मनाली -1.4, कांगड़ा 2.5 , मंडी 2.1, बिलासपुर 2.5, हमीरपुर 2.8, जुब्बड़हट्टी 3.6, कुफरी -1.3, नारकंडा -2.9, रिकांगपिओ -2.0, सेऊबाग -0.5, बरठीं 0.9, पांवटा
TRN LIVE: *कैंपर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल*
चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर गुणु नाला के पास एक कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया है और यहां उनका उपचार चल रहा है। बुधवार को गाड़ी चम्बा से तीसा की ओर जा रही थी। इसमें कुल 3 लोग सवार थे। जब गाड़ी गुनु नाला के पास पहुंची तो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को नाले से बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही थाना सदर चम्बा की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें भी राहत कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गईं। दोनों घायलों को उपचार के लिए तुरंत चम्बा मैडीकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर घटना के असल कारणों की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

