सेंसेक्स 604 अंक गिरकर 83,576 पर बंद:निफ्टी भी 193 अंक गिरा, 25,683 पर आया; ऑटो और रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सेंसेक्स 604 अंक गिरकर 83,576 पर बंद:निफ्टी भी 193 अंक गिरा, 25,683 पर आया; ऑटो और रियल्टी शेयर्स में बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 जनवरी को गिरावट रही। सेंसेक्स 605 अंक या 0.72% की गिरावट के साथ 83,5576 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 193 अंक (0.75%) की गिरावट रही। यह 25,683 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.26% नीचे बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स 1.15% गिरकर बंद हुआ। वहीं आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.28% ऊपर बंद हुआ। ट्रंप के ग्लोबल टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए ग्लोबल टैरिफ की वैधता पर आज वहां की सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। इस फैसले का असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ना तय है, इसलिए निवेशक अलर्ट मोड पर हैं। इसके अलावा अमेरिका में आज नॉन-फार्म पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़े भी जारी होने हैं, जो फेडरल रिजर्व के अगले कदम की ओर इशारा करेंगे। एशियाई और अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख इरेडा और तेजस नेटवर्क के तिमाही नतीजे आएंगे तीसरी तिमाही (Q3) के कंपनियों के नतीजें आने शुरू हो गए हैं। सरकारी कंपनी इरेडा के साथ-साथ तेजस नेटवर्क, ग्लोबस स्पिरिट्स और ट्राइटन कॉर्प जैसी कंपनियां आज अपने तिमाही परिणाम जारी करेंगी। नतीजों के आधार पर इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। भारत कोकिंग कोल का आईपीओ आज से खुला मेनलाइन सेगमेंट में 'भारत कोकिंग कोल' (BCCL) का आईपीओ आज से आम पब्लिक के लिए खुल गया है। वहीं, SME सेगमेंट में डेफरेल टेक्नोलॉजीज का आईपीओ भी आज से खुला है। विदेशी निवेशकों ने फिर बेचे ₹2,544 करोड़ के शेयर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, ब्रेंट क्रूड 3% से ज्यादा महंगा कमोडिटी मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है। ब्रेंट क्रूड 3% से ज्यादा की उछाल के साथ 62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.87% बढ़कर 58 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में इसमें गिरावट आ सकती है। एक्सपर्ट व्यू: निफ्टी के लिए 25,700 का सपोर्ट अहम मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैल्युएशंस हाई हैं, इसलिए मार्केट रेंज बाउंड रह सकता है। निफ्टी के लिए 25700 अहम सपोर्ट है। अगर यहां टिका तो रिकवरी आएगी। बैंकिंग और फार्मा सेक्टर पर नजर रखें। आम निवेशक पैनिक न करें, अच्छे स्टॉक्स में होल्ड करें। सेंसेक्स 780 अंक गिरकर 84,181 पर बंद हुआ था शेयर बाजार में कल यानी 8 जनवरी को गिरावट रही। सेंसेक्स 780 अंक गिरकर 84,181 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 264 अंक की गिरावट रही, ये 25,877 पर बंद हुआ। सुबह बाजार की शुरुआत नेगेटिव रही। शुरुआती कुछ घंटों में बाजार ने संभलने की कोशिश की, लेकिन अंतिम घंटों में मेटल, ऑयल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली तेज हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला