अयोध्या में 25 दिन में 7वीं ट्रांसफॉर्मर चोरी:SDO ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लाखों का नुकसान

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
अयोध्या में 25 दिन में 7वीं ट्रांसफॉर्मर चोरी:SDO ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लाखों का नुकसान
अयोध्या में बिजली चोरों ने एक बार फिर ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाया है। बीती रात करीब 12:30 बजे पैगापुर के पास शारदा सहायक नहर के निकट एक ट्रांसफॉर्मर से कॉपर और तेल चोरी कर लिया गया। पिछले 25 दिनों में यह चोरी की सातवीं बड़ी वारदात है। यह घटना तब हुई जब लाइन ट्रिप हो गई थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर ट्रांसफॉर्मर को खोलकर उसमें से कीमती कॉपर और तेल निकाल लिया। यह घटना पैगापुर क्षेत्र में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। पिछले 25 दिनों में हुई अन्य ट्रांसफॉर्मर चोरियों में 22 दिसंबर को मक्खापुर, 21 दिसंबर को रानी बाजार (NH-330A) और 16 दिसंबर को मुमताज नगर शामिल हैं। इन सभी वारदातों में ट्रांसफॉर्मर से तेल और कॉपर की चोरी की गई है। ट्रांसफॉर्मर चोरियों के अलावा, अयोध्या में अन्य बड़ी चोरियां भी हुई हैं। मुमताज नगर में रिंग रोड से 25 खंभों के तार चोरी कर लिए गए, जबकि 84 कोसी मार्ग पर रामगंज प्लांट के पास से लगभग 26 लाख रुपये का सामान चुराया गया है। इन लगातार हो रही चोरियों के मद्देनजर, उप खंड अधिकारी अमित कुमार ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है और विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। उपखंड अधिकारी ने कहा कि संबंधित थाना और कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र और मौखिक रूप से भी घटना की जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला