सपा नेता संदीप यादव को 5 घंटे थाने में बैठाया:CM योगी के दौरे पर विरोध का था अंदेशा, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सपा नेता संदीप यादव को 5 घंटे थाने में बैठाया:CM योगी के दौरे पर विरोध का था अंदेशा, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई
संगम नगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान शनिवार को उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया। जब झूंसी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के करीबी संदीप यादव को पकड़ लिया। यह घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला संगम नोज की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की और तीखी बहस हुई। जिसके बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोध के अंदेशे से सपा नेता को 5 घंटे थाने पर बैठाए रखा। ​रूट को लेकर संघर्ष सपा नेता संदीप यादव अपने समर्थकों के साथ माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए दूध बांटने का कार्यक्रम कर रहे थे। जिस समय मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल प्रभावी था, उसी दौरान संदीप यादव दूध लेकर मुख्य मार्ग से गुजरने की कोशिश करने लगे। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। ​पुलिस द्वारा रोके जाने पर संदीप यादव आग्रह किया कि मैं किसी राजनीतिक कार्य से नहीं जा रहा हूं। बल्कि मेले में आए श्रद्धालुओं को निशुल्क दूध बांटने जा रहा हूं। यह कार्य मैं लगातार करता आ रहा हूं। प्रशासन से विनति करते हुए कहा कि मुझे जाने दिया जाए। मैं किसी काफिले के रूट पर नहीं जा रहा। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी नहीं माने और संदीप को रोकने का प्रयास करते रहे। श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा अधिकार है, पर तानाशाही रवैया अपनाकर हमें रोका जा रहा है। इसी दौरान उनके समर्थकों के साथ मौके पर ही पुलिसकर्मियों से उनकी बहस शुरू हो गई। संदीप यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें जनसेवा करने से रोक रहा है। जब वह जबरदस्ती जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। ​कार्यकर्ताओं ने घेरी पुलिस की गाड़ियां ​संदीप यादव को पकड़ने के बाद जब पुलिस गाड़ी में बैठाने लगी, तब समर्थक उग्र हो गए। देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को चारों तरफ से घेर लिया। काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की चलती रही। सुरक्षा बलों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर-बितर किया और संदीप यादव को लेकर वहां से रवाना हुए। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई अनिवार्य थी। ​संदीप यादव और मेला प्रशासन के बीच विवाद नया नहीं है। इससे पहले भी वह माघ मेला क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित करने और भूमि आवंटन की मांग को लेकर मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना दे चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में प्रयागराज पुलिस ने उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत नोटिस भी जारी किया था। जिसके बाद उन्होंने लखनऊ जाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला