अमिताभ बच्चन को सूरत में भीड़ ने घेरा:एक झलक के लिए बेकाबू हुए फैंस, सेलिब्रिटी क्रिकेट का उद्घाटन करने पहुंचे हैं एक्टर

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
अमिताभ बच्चन को सूरत में भीड़ ने घेरा:एक झलक के लिए बेकाबू हुए फैंस, सेलिब्रिटी क्रिकेट का उद्घाटन करने पहुंचे हैं एक्टर
अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं। एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू नजर आ रहे हैं। उनकी सिक्योरिटी और पुलिस के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। बिग बी को भीड़ के बीच से निकालने के उन्हें रास्ता बनाने में मशक्कत पड़ा। ये वीडियो गुजरात की डायमंड सिटी सूरत का है। जहां बिग बी आज से शुरू होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से निकलकर बिग बी एक बड़े बिजनेसमैन के घर पहुंचे थे, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस जमा हो गए। भीड़ ने बंगले का कांच का गेट तोड़ दिया। वायरल वीडियो पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'आप उन पर क्यों टूट पड़े? वो एक्टर हैं लेकिन इंसान भी हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा-'ऐसा मत करो, यह बहुत बुरा है। यह बहुत परेशान करने वाला है।' एक अन्य यूजर ने कहा- 'किसी बुजुर्ग व्यक्ति को घेरना, चाहे वह एक्टर ही क्यों न हो, ठीक नहीं है। उन्हें अकेला छोड़ दो। दूर से फोटो खींचो।' बता दें कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के तीसरे सीजन की आज से शुरुआत हो रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में शुरू होगा। एक महीने तक चलने वाले इस सेलिब्रेट क्रिकेट में कुल आठ टीम हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन 'माजी मुंबई' टीम के मालिक हैं। वहीं, अक्षय कुमार 'श्रीनगर के वीर' टीम के, अजय देवगन 'अहमदाबाद लायंस' के, सैफ अली खान 'टाइगर्स ऑफ कोलकाता और सलमान खान दिल्ली सुपर हीरोज टीम के मालिक हैं। सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला