हिस्ट्रीशीटर के कहने पर लिया धनंजय सिंह का नाम:लखनऊ DCP ऑफिस पहुंचा पूर्व सैनिक, बोला- भू-माफिया जितेंद्र यादव ने रची थी साजिश

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
हिस्ट्रीशीटर के कहने पर लिया धनंजय सिंह का नाम:लखनऊ DCP ऑफिस पहुंचा पूर्व सैनिक, बोला- भू-माफिया जितेंद्र यादव ने रची थी साजिश
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में नया मोड़ आया है। भू-माफिया और हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे जितेंद्र यादव और उसके भाई संतोष यादव पर न सिर्फ आम लोगों बल्कि बड़ी संख्या में फौजियों से ठगी के आरोप लगे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जिस फौजी का वीडियो शेयर किया गया था, उसी फौजी के नए बयान के बाद पूरा मामला पलटता नजर आ रहा है। पीड़ितों के अनुसार, अर्जुनगंज के सरसवां इलाके में हो रही प्लॉटिंग का जितेंद्र यादव और संतोष यादव ने खुद को मालिक बताया। लोगों को प्लॉट देने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम वसूली गई। भुगतान आरोपियों और उनके करीबियों के खातों में जमा कराया गया, लेकिन इसके बावजूद न तो जमीन का कब्जा मिला और न ही पैसा वापस किया गया। एक ही जमीन कई लोगों को बेचने का दावा पीड़ितों का आरोप है कि जिस जमीन के नाम पर सौदे किए गए, वह जमीन आरोपियों की थी ही नहीं। बाद में सामने आया कि एक ही भूखंड को कई लोगों को बेच दिया गया और फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया गया। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया जाने लगा। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने साफ कहा कि “तुम लोग बाहर के रहने वाले हो, कुछ नहीं कर पाओगे।” इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी खुद को प्रभावशाली बताकर पुलिस संरक्षण का दावा करते रहे। फौजी अरविंद सिंह का नया बयान, पलटा मामला इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया, जब पीड़ित फौजी अरविंद सिंह का नया बयान सामने आया। अरविंद सिंह ने बताया कि उन्हें भी जितेंद्र यादव और संतोष यादव ने प्लॉट का कब्जा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र यादव ने उनसे कहा था कि अगर धनंजय सिंह का नाम लोगे तो प्लॉट मिल जाएगा। इसी झांसे में आकर उन्होंने बिना पूरी जानकारी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लिया। बाद में उन्हें समझ आया कि यह सब जितेंद्र यादव की साजिश थी। 50 से ज्यादा फौजी और सैकड़ों आम लोग पीड़ित होने का दावा फौजी अरविंद सिंह ने दावा किया कि जितेंद्र यादव से करीब 50 फौजी और 50 से ज्यादा आम लोग पीड़ित हैं, जिनका पैसा फंसा हुआ है। सभी लोग लंबे समय से न जमीन पा सके हैं और न ही अपनी गाढ़ी कमाई वापस ले पा रहे हैं। DCP ऑफिस पहुंचकर की शिकायत शुक्रवार को अरविंद सिंह समेत कई पीड़ित डीसीपी कल्ली पश्चिम कार्यालय पहुंचे और जितेंद्र यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पीड़ितों ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश के वीडियो शेयर करने से मचा था हड़कंप सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा फौजी का वीडियो शेयर किए जाने के बाद सियासी हलकों में भी हलचल मच गई थी। हालांकि, अब फौजी के नए बयान के बाद मामला पूरी तरह से अलग दिशा में जाता दिख रहा है। ACP दक्षिणी से FIR की मांग डरे-सहमे पीड़ितों ने सहायक पुलिस आयुक्त (दक्षिणी) से पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर भू-माफिया गिरोह पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। फिलहाल पुलिस शिकायतों के आधार पर जांच की बात कह रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला