सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पकड़े गए:लखनऊ में 3657 को चेक किये गए; पुलिस ने 1171 शराबियों का किया चालान

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पकड़े गए:लखनऊ में 3657 को चेक किये गए; पुलिस ने 1171 शराबियों का किया चालान
खुले और सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बीती रात शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 3657 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें से 1171 लोगों के चालान किए गए। अभियान के तहत सभी जोनों में सहायक पुलिस आयुक्तों और थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ सड़कों, पार्कों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, चौराहों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों के 195 स्थानों पर चेकिंग की। 195 स्थानों पर चेकिंग, 3657 लोग जांच के दायरे में पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभियान के दौरान कुल 195 स्थानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान 3657 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें से 1171 लोगों के चालान किए गए। पश्चिमी जोन में सबसे ज्यादा कार्रवाई जोनवार आंकड़ों पर नजर डालें तो पुलिस की अपील: सार्वजनिक स्थानों पर न करें शराब का सेवन लखनऊ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर सामाजिक माहौल खराब न करें। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला