भदोही में सपा का 'मेरा वोट-मेरा अधिकार' अभियान शुरू:पार्टी ने सेक्टर प्रभारियों को सौंपी अनंतिम मतदाता सूची, छूटे नाम जोड़ने पर जोर

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
भदोही में सपा का 'मेरा वोट-मेरा अधिकार' अभियान शुरू:पार्टी ने सेक्टर प्रभारियों को सौंपी अनंतिम मतदाता सूची, छूटे नाम जोड़ने पर जोर
भदोही में समाजवादी पार्टी (सपा) ने 'मेरा वोट-मेरा अधिकार' अभियान का शुभारंभ किया है। शनिवार को विधायक जाहिद बेग और भदोही विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव ने विधानसभा क्षेत्र के कई सेक्टरों में पार्टी के प्रभारियों व प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों में सेक्टर प्रभारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अनंतिम मतदाता सूची सौंपी गई। पार्टी नेताओं ने सभी से अनंतिम मतदाता सूची का गहन अवलोकन करने और छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने पर जोर दिया। विधायक जाहिद बेग ने बताया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद जनपद में 2 लाख 6 हजार मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से सर्वाधिक 64,362 मतदाताओं के नाम अकेले भदोही विधानसभा क्षेत्र से काटे गए हैं। विधायक ने छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने के लिए 6 फरवरी तक का अवसर होने की जानकारी दी। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल कराने पर बल दिया। विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम यह सुनिश्चित करना था कि एसआईआर के माध्यम से किसी का वोट न कटे, लेकिन यह प्रक्रिया वोट काटने के लिए की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में चुनाव आयोग ऐसा कर रहा है ताकि अधिक से अधिक वोट काटे जा सकें। यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की कि वे अपने और अपने गांव के लोगों के नाम मतदाता सूची में जांचें और यदि नाम नहीं हैं तो उन्हें जुड़वाएं। उन्होंने फर्जी वोटों को शामिल न होने देने पर भी ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर रविशंकर यादव, मन्नार राम यादव, अयूब अंसारी, राजेश यादव, शकील अहमद और बृजेश कुमार सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला