KVS और NVS में भर्ती के लिए एग्जाम शुरू:प्रयागराज समेत ज्यादातर शहरों में CBSE ने बनाए हैं सेंटर, कल भी होगा एग्जाम

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
KVS और NVS में भर्ती के लिए एग्जाम शुरू:प्रयागराज समेत ज्यादातर शहरों में CBSE ने बनाए हैं सेंटर, कल भी होगा एग्जाम
केंद्रीय विद्यालय संगठन व नवाेदय विद्यालय समिति की भर्ती परीक्षा आज शनिवार को पहले दिन हुआ। CBSE की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रयागराज में सख्ती के साथ पहले दिन परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षाा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन तलाशी के बाद ही एंट्री दी गई। महिला अभ्यर्थियों के कान की बाली व मंगलसूत्र तक उतरवाए गए। सेंटरों पर एक एक अभ्यर्थियों के मिलान के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है। परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि जिस तरह से तैयारी की थे उसके हिसाब से सवाल पूछे गए थे। दरअसल, KVS और NVS के तहत कुल 15762 रिक्त पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 15 लाख के करीब अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन किया गया है। कल यानी 11 जनवरी को भी यह परीक्षा 2 पालियों में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला