सोना ₹1386 बढ़कर ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:चांदी ₹2.37 लाख किलो बिक रही, CEO कैंपबेल को निकाल सकती है एअर इंडिया
कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,386 रुपए बढ़कर 1,36,168 रुपए पहुंच गया। एक किलो चांदी की कीमत 2,513 रुपए बढ़कर 2,37,063 रुपए पर आ गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की सैलरी लिमिट (वेज सीलिंग) बढ़ाने पर विचार करने का निर्देश दिया है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये दो सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. सोना ₹1386 बढ़कर ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ: चांदी ₹2,513 महंगी होकर ₹2.37 लाख किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड रेट्स सोने-चांदी के दाम में सोमवार, 5 जनवरी को बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,386 रुपए बढ़कर 1,36,168 रुपए पहुंच गया है। इससे पहले यह 1,34,782 रुपए पर था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 2,513 रुपए बढ़कर 2,37,063 रुपए पर आ गई है। इससे पहले इसकी कीमत 2,34,550 रुपए किलो थी। इससे पहले 29 दिसंबर 2025 को सोना 1,38,161 रुपए और चांदी 2,43,483 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. EPFO की ₹15,000 की सैलरी-लिमिट बढ़ाने पर विचार करे सरकार: SC ने कहा- 11 साल से नहीं हुआ बदलाव; 4 महीने में फैसला लेने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की सैलरी लिमिट (वेज सीलिंग) बढ़ाने पर विचार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि पिछले 11 साल से इस लिमिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसलिए सरकार को अगले 4 महीने के भीतर इस पर फैसला लेना चाहिए। फिलहाल, ₹15,000 से ज्यादा मंथली सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई इस सोशल सिक्योरिटी स्कीम के अनिवार्य दायरे से बाहर हैं। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस एएस चांदुरकर की बेंच ने एक्टिविस्ट नवीन प्रकाश नौटियाल की याचिका पर यह आदेश दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. CEO कैंपबेल विल्सन को निकाल सकती है एअर इंडिया: खराब सर्विस और फ्लाइट में देरी बनी बड़ी वजह; नए चेहरे की तलाश में टाटा संस टाटा ग्रुप की ओनरशिप वाली एयरलाइन एअर इंडिया में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एअर इंडिया के मौजूदा CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) कैंपबेल विल्सन को हटाया जा सकता है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन एयरलाइन की कमान संभालने के लिए एक नए CEO की तलाश कर रहे हैं। विल्सन का कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा है, जिसमें तकनीकी दिक्कतें और सर्विस क्वालिटी को लेकर लगातार उठ रहे सवाल शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. आधार लिंक नहीं तो आज से IRCTC बुकिंग और सख्त: 8AM-4PM रिजर्वेशन नहीं होगा, बुकिंग खुलने के पहले दिन के लिए ही यह नियम 5 जनवरी से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ये नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा। रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन डिपार्चर की तारीख के 60 दिन पहले खुलती है। रेलवे इस नियम को तीन फेज में लागू कर रहा है। पहला फेज 29 दिसंबर से लागू हुआ था। वहीं दूसरे फेज में आज से शुरू हो गया है और तीसरा फेज 12 जनवरी से लागू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. महिंद्रा की नई XUV 7XO लॉन्च, कीमत ₹13.66 लाख: SUV में ट्रिपल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS मिलेगा; टाटा सफारी-हेक्टर प्लस से मुकाबला महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसका नया नाम XUV 7XO रखा गया है। यह SUV आज (5 जनवरी 2026) अनवील हुई और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख रुपए से शुरू है। टॉप वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 28 लाख तक जा सकती है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जैसे ट्रिपल स्क्रीन सेटअप और बेहतर सेफ्टी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला