*यूपी में वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का सी-7 कोच बुधवार को झरना बन गया ।* 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे कैंट रेलवे स्टेशन से चली। प्रयागराज पहुंचने से पहले ही सी-7 कोच में 76 नंबर सीट पर अचानक पानी टपकने लगा। फिर अचानक से कोच का कूलिंग कम हो गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच के क्रू मेंबर से की।

What's Your Reaction?






