आज आप लोग घायल हुआ एक बार फिर भारत सरकार इस दौरान एक साथ मिलकर काम कर 🚗 100 मुख्य समाचार पत्र ✉
: *बिना NOC लगे बिजली मीटर पर कॉमर्शियल चार्ज*
हिमाचल विद्युत नियामक आयोग के आदेशों पर होगी कार्रवाई, नक्शा पास न करवाने वालों की जांच
हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्र में बिना एनओसी के लगाए गए घरेलू बिजली मीटर को अब कॉमर्शियल में बदल जाएग। हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेशों के अनुसार शहरी क्षेत्र में इस तरह बिना नक्शा पास करवा लगाए गए बिजली मीटरों पर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सरकार के समय में बिजली नियामक आयोग के सामने यह मामला आया था जिस पर निर्णय लिया गया था कि इन घरेलू बिजली मीटर को कॉमर्शियल मीटर में परिवर्तित किया जाए। इसके बाद इस फैसले को लागू नहीं किया जा सका, परंतु अब एक बार फिर से नियामक आयोग ने इस मामले में निर्देश जारी किए हैं। बताया जाता है कि बिजली बोर्ड ने अपने सभी शहरी क्षेत्र के डिवीजनों में इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर ली है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों में ऐसे घरेलू बिजली मीटर का आंकड़ा छूता जा रहा है, जिनको लगाने के लिए नक्शा पास नहीं हुआ था यानी पहले भवन का नक्शा पास नहीं करवाया गया, लेकिन फिर भी बिजली के मीटर लगा दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में बिजली बोर्ड लोगों की डिमांड पर बिजली के मीटर लगा देता था, लेकिन उसमें भवन का नक्शा पास करवाने के औपचारिकताएं नहीं रहती थी। ऐसे हजारों की संख्या में बिजली के मीटर लगे हुए हैं, जिन पर अब कार्रवाई की जाएगी और इन उपभोक्ताओं से बिजली का कॉमर्शियल चार्ज वसूल किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने भवन का नक्शा पास किए बिना ही बिजली के मीटर लगवा रखे हैं। क्योंकि उसे वक्त ज्यादा औपचारिकताएं नहीं रहती थी इसलिए बिजली बोर्ड ने भी ऐसे मीटर लगाने में कोई हिचकी चाहत नहीं दिखाई परंतु अब बिजली नियामक आयोग इस मामले में सख्त हुआ है। लोगों को अपने भवन का नक्शा पास करवाने के लिए नगर निगम नगर पंचायत या फिर नगर परिषदों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने होंगे तभी उनके बिजली के मीटर घरेलू कनेक्शन के रूप में चल सकेंगे अन्यथा लोगों को बिजली का कॉमर्शियल रेट ही देना पड़ेगा।
सरकार एक ही मीटर पर देगी सबसिडी
बता दें कि राज्य सरकार बिजली के एक ही मीटर पर घरेलू उपभोक्ताओं को सबसिडी देगी इसके लिए केवाईसी का काम लगभग पूरा हो चुका है। भविष्य में उपभोक्ताओं को एक मीटर पर सबसिडी दी जाएगी वहीं शहरी क्षेत्र में बिना एनओसी के लगे मित्रों को कॉमर्शियल कैटेगरी में शामिल किया जाएगा। बिजली सब-डिवीजनों में इस तरह का आंकड़ा जताने की कवायद शुरू हो चुकी है, जल्द ही यह पूरा मामला बिजली बोर्ड प्रबंधन को भेजा जाएगा। इसके बाद सरकार इस मामले में आगे निर्णय लेगी। इस मामले में सरकार को लोगों का विरोध भी सहना पड़ सकता है क्योंकि न केवल बिजली का मीटर कॉमर्शियल में परिवर्तित होगा बल्कि पिछले कई सालों का एरियर भी लोगों से वसूल किया जाएगा। लगभग दस सालों का एरियर जो है, लोगों से वसूल करने की बात नियामक आयोग ने अपने निर्देशों में बिजली बोर्ड को कही है।
: *Larji Project में बिजली उत्पादन शुरू, CM के प्रयासों से जल्द पटरी पर लौटी परियोजना, बाढ़ से हुआ था नुकसान*
बिजली बोर्ड ने कुल्लू जिला में 126 मेगावाट क्षमता की लारजी जल विद्युत परियोजना को पूरी तरह बहाल कर कार्यशील कर दिया गया है। यह परियोजना 9 और 10 जुलाई, 2023 को ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस परियोजना को बहाल करने का कार्य दो वर्ष से भी कम समय में पूर्ण हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में, राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के पुन: कार्यशील करने के लिए प्रारंभ में 25 करोड़ रुपए की राशि आबंटित की गई। इसके पश्चात 35 करोड़ रुपए और तत्पश्चात 185.87 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के इंजीनियरों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिन्होंने इस परियोजना को बहाल करने के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य किया। उनके अथक प्रयासों से लारजी पॉवर प्रोजेक्ट के यूनिट-1 को 15 जनवरी, 2024 को फिर से शुरू किया गया और 2 मई, 2024 को पॉवर ग्रिड से जोड़ा गया। यूनिट-2 को 9 अगस्त, 2024 को तथा यूनिट-3 17 जनवरी 2025 को शुरू की गई।
वर्तमान में परियोजना के तीनों टबाईन कार्यशील हैं और विद्युत उत्पादन आरंभ कर दिया गया है। बाढ़ के कारण टरबाइन इकाइयों के अंदर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया था, जिससे वे कई महीनों तक काम नहीं कर पाए। इसके अतिरिक्त भारी बाढ़ के दौरान पानी के प्रवेश को रोकने के लिए प्रवेश सुरंग पर एक मजबूत गेट लगाया गया है। इस तरह के एक गेट का निर्माण आपातकालीन निकास सुरंग में भी किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षित व जलरोधी प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं।
: *एक हजार नए बस रूट बांटे जाएंगे, उपमुख्यमंत्री बोले, युवाओं को सेल्फ आइडेंटिफाइड रूट लेने का विकल्प*
हिमाचल सरकार बेरोजगार युवाओं को खुले दिल से स्वरोजगार अपनाने का मौका दे रही है। सरकार ने इन युवाओं के लिए एक हजार नए बस रूट परमिट जारी करने का फैसला लिया है, तो वहीं सेल्फ आइडेंडिफाइड रूट चुनने का अधिकार भी उनको दिया है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता मेंं कही। उन्होंने परिवहन विभाग की उपलब्धियों को गिनाया। नए रूट में से 350 रूट 18 सीटर मिनी मिडी बसों के होंगे, जबकि 422 बड़ी बसें शामिल हैं। 350 रूटों के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हंै। 181 रूट निजी आपरेटरों ने ले लिए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में तीन हजार निजी बसें चल रही है। एक हजार नए रूट आबंटित होने के बाद इसकी संख्या बढक़र चार हजार हो जाएगी।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले एक साल में परिवहन विभाग ने 26812 परमिट जारी किए हैं। पिछले एक साल में हिमाचल में डेढ़ लाख नए वाहनों का पंजीकरण हुआ है। इसी एक वर्ष के भीतर एक लाख नए लाइसेंस बने हैं। प्रदेश में कुल 23 लाख वाहन पंजीकृत हो चुके हैं जबकि 16 लाख लाइसेंस धारक हैं। प्रदेश में 7 ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। अभी तक 400 वाहन स्क्रैप हो चुके हैं। प्रदेश में बद्दी, रानीताल, बिलासपुर, मंडी, नालागढ़, हरोली व ऊना में भी स्क्रैप केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश के 10 बैरियर पर इंटेलिजेंस मैनेजमेेंट सिस्टम से 2571 लोग पकड़ में आ चुके हैं।
एक हजार करोड़ राजस्व का टारगेट
विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 912 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है, जो 2023.24 के मुकाबले 132 करोड़ ज्यादा है। 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी इसमें हुई है। उन्होंने इसके लिए निदेशक परिवहन डीसी नेगी, अतिरिक्त आयुक्त नरेश ठाकुर सहित पूरी टीम को बधाई दी है। वर्ष 2025-26 में एक हजार करोड़ का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन का बिछ रहा जाल
अब फैंसी नंबर ई नीलामी से मिल रहे हैं। दो सालों में विभाग ने इससे 37 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन का जाल बिछाया जा रहा है। एचपीटीडीसी के 11 होटल सहित निजी होटलों में 65 और सभी विभागों के रेस्ट हाउस में भी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। छह ग्रीन कोरिडोर में 41 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने को तीन कंपनियों के साथ एमओयू साइन हो चुका है। इस साल 88 नए चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है
: *हाई रिटर्न के चक्कर में भोरंज की महिला के 11 लाख डूबे, पीडि़त ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया मामला*
पुलिस थाना भोरंज में एक महिला ने उच्च रिटर्न के नाम पर धोखा देने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उच्च रिटर्न के नाम पर महिला के 11 लाख रुपए डूब गए हैं। राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है। हालांकि यह कंपनी वर्ष 2008-2010 में धोखा दे चुकी है। थाना भोंरज में गत नौ मई में नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेडए सीकर राजस्थान के प्रतिनिधियों सहित 12 आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता निवासी कंजियान गांव तहसील भोरंज शशि कुमारी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे और अन्य लोगों को डोलेरा स्मार्ट सिटी नामक एक धोखाधड़ी वाली रियल एस्टेट परियोजना में लगभग 20 लाख रुपए का निवेश करने के लिए धोखा दिया है।
इस कंपनी के अहमदाबाद, गुजरात के पास स्थित होने का झूठा दावा किया गया था। उसने खुद गलत बयानी और उच्च रिटर्न के झूठे वादों के आधार पर 11 लाख रुपए का निवेश किया तथा बाद में आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया। जब रिफंड की मांग की गई तो कथित तौर पर धमकी दी गई। पुलिस आधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भोरंज पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।
: *शादी का झांसा देकर 11 दिन घर रखा, फिर निकाला, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी*
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, युवती ने भुंतर थाने में दर्ज करवाई शिकायत
भुंतर थाने में आनी थाने से आए एक मामले के मुताबिक एक युवती ने पुलिस में शिकायत की है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 11 दिन तक दुष्कर्म किया और फिर 11 दिन बाद अपने घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस के मुताबिक युवकी ने शिकायत में बताया है कि वह अपने नाना के घर मनाली में रहती है और इस बीच एक युवक उसके संपर्क में आया, जो उसे फोन करता रहता था और फिर एक दिन उक्त युवक ने उसे फोन कर कुल्लू बुलाया और वह भी उससे मिलने के लिए चली गई। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ आनी अपने घर ले गया, जहां पर उसे घर के एक कमरे में 11 दिन तक रखा और फिर उसके साथ 11 दिन तक दुष्कर्म किया।
इसके बाद युवक ने उसे घर से निकाल दिया और युवती वापस नाना के घर आ गई। यही नहीं, उक्त युवक ने धमकी दी थी कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी, तो वह उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और उसे मारने की भी धमकी दी गई। फिर युवती ने हिम्मत कर अपने साथ बीती घरवालों को बताई। इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
: *ऑनलाइन गेम के झांसे में फंसा रहे ठग, एक साल में साइबर क्राइम पुलिस थानों में पहुंची 648 शिकायतें*
एक साल में साइबर क्राइम पुलिस थानों में पहुंची 648 शिकायतें, जारी किया अलर्ट
साइबर ठग लोगों को ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के झांसे में फंसा कर ठग रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में एक साल में करीब 648 ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के नाम ठगी की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस थानों में दर्ज की गई है। ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के नाम पर हो रही ठगी के मामलों को लेकर साइबर सैल शिमला ने एडवाइजरी जारी की है। साइबर ठग आए दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बीत दिनों साइबर सैल शिमला में एक युवक से ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के नाम पर 95 लाख की ठगी का मामला आया था। इसके अलावा नालागढ़ के एक व्यक्ति की शिकायत पर ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकत्र्ता ने साइबर पुलिस थाना शिमला में दी शिकायत में बताया कि उसने अक्तूबर, 2023 में हैप्पी एसीई कैसीनो नाम की एक ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शुरुआत में उसे लगभग 2.5 लाख का लाभ हुआ, जिसका इस्तेमाल उसका विश्वास जीतने के लिए किया गया।
उसके बाद धोखाधड़ी करने वाले गेमिंग प्लेटफॉर्म ने उसके साथ छेड़छाड़ की और 2971058 का वित्तीय नुकसान पहुंचाया। साइबर सैल शिमला ने ऑनलाइन गेम के ठगी मामले में कार्रवाई करते हुए 24.04 लाख रुपए की राशि रिकवर करवाई है। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि ऑनलाइन गेम के ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। येह मामले धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के बढ़ते खतरे को उजागर करता है, जो उच्च रिटर्न का वादा करके निर्दोष व्यक्तियों को लुभाते हैं और बाद में उनसे बड़ी रकम ठग लेते हैं। डीआईजी ने बताया कि वर्ष 2024 में ऑनलाइन गेमिंग की कुल 648 शिकायतें दर्ज की गईं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन का उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। साइबर सैल शिमला की ओर से जनता को सलाह दी गई है कि अज्ञात प्लेटफॉर्म पर या सोशल मीडिया पर अजनबियों के साथ व्यक्तिगत, बैंकिंग या संवेदनशील जानकारी साझा न करें। डीआईजी मोहित चावला ने कहा कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि या वित्तीय धोखाधड़ी की तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर रिपोर्ट करें या निकटतम साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जाएं।
: *बद्दी की फार्मा कंपनी जांच के घेरे में, यूपी में नशीली दवाएं बरामद होने पर जांच एजेंसियों की नजर*
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित नगला मेवाती क्षेत्र में छापेमारी के दौरान नशीली दवाओं की बड़ी खेप मिलने के मामले में बद्दी की एक फार्मा कंपनी जांच के घेरे में आ गई है। बता दें कि हाल ही में यूपी में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स, ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के लिए दुरुपयोग होने वाली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जब्त की गई दवाएं बद्दी स्थित दवा उद्योग में निर्मित की गई हैं। इस मामले में सोलन की एक फार्मा कंपनी पर भी जांच एजेंसियों की नजर है। जानकारी के मुताबिक जब्त दवाओं में चार प्रकार की मादक दवाएं शामिल हैं, जिनमें नींद लाने वाली और दर्द निवारक गोलियां हैं। ये दवाएं सामान्यत: डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं बेची जा सकतीं, लेकिन इन्हें अवैध रूप से नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश की जांच एजेंसियों की रिपोर्ट बताती है कि इन दवाओं को बिना बिल और बेहद सस्ते दाम पर खरीदा गया था और इन्हें नशे के आदी लोगों को बेचने की तैयारी थी। यह एक सुनियोजित काली कमाई का धंधा था, जिसमें कंपनियों और अवैध तस्करों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि एक ड्रग इंस्पेक्टर को आगरा में जब्त दवाओं के बैचों की बिक्री से जुड़ा रिकार्ड खंगालने के निर्देश दिए गए हैं। कंपनियों से भी बिक्री का ब्योरा मांगा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये दवाएं बिना वैध दस्तावेजों के वहां तक कैसे पहुंचीं। उन्होंने बताया कि दस सैंपल लिए गए है, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
: *बस सवार से पकड़ी सवा किलो चरस, नेरचौक के नागचला में पुलिस ने नाके के दौरान काबू किया यात्री*
पुलिस ने एक व्यक्ति से एक किलो 399 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस द्वारा नागचला फोरलेन पर नाका लगाया गया था, जिसके चलते गत शनिवार मध्य रात्रि एक वोल्वो बस को रुटीन चैकिंग के लिए रोकने पर बस सवार एक व्यक्ति से 1.399 किलो चरस बरामद की गई। पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाते हुए बस सवार जगदीश कुमार निवासी बालीचौकी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बल्ह ने पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बल्ह की एक टीम ने मुख्य आरक्षी मनु राणा की अगवाई में नागचला में नाका लगाया गया था, जिस पर रुटीन चैकिंग के दौरान एक वोल्वो बस, जो कि मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, में बैठे यत्रियों की चैकिंग की गई, तो बस में सवार एक व्यक्ति से चरस बरामद की गई। आरोपी व्यक्ति जगदीश कुमार निवासी गांव गोथला, डाकघर सोमानाची, तहसील बाली चौकी मंडी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा चरस तस्करी के इस रैकेट की अन्य कडिय़ों को भी लेकर खंगाला जा रहा है।
नशे संग दबोचा नेपाली
बरमाणा। बरमाणा पुलिस की ओर से पंजाब रोड़वेज में सवार एक नेपाल मूल के व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के कब्जा से 576.72 ग्राम चरस बरामद की गई है। इस व्यक्ति की पहचान खेमराज डांगी निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा नाका बरमाणा के अलसू में लगाया हुआ था। पंजाब रोडवेज की बस की चैकिंग के दौरान बस सवार से चरस बरामद की गई।
: *लग्जरी बसों के टैक्स पर दिल्ली में होगी बात, केंद्र सरकार के नियम से हिमाचल को नुकसान*
हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाली सुपर लग्जरी बसों की वजह से प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने ऐसा नियम बनाया है, जोकि सभी राज्यों पर लागू होता है और यह हिमाचल पर भारी पड़ रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में बाहर से लग्जरी बसें आती हैं, मगर उनसे टैक्स की उगाही नहीं हो सकती। ऐसे में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस संबंध में फिर से बात की जाएगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने नीति बनाई है कि तीन लाख रुपए जमा करवाकर बसें कहीं पर भी जा सकती हैं। इन बसों पर जब सख्ती करते हैं, तो विरोध होता है कि पर्यटक वाहनों को रोका जा रहा है, लिहाजा मतभेद हो रहा है।
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि दूसरी बसों से 18 से बीस लाख रुपए टैक्स का देना पड़ता है, जबकि केंद्रीय नीति के तहत इन्हें केवल तीन लाख की राशि जमा करवानी होती है और वह देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं। हिमाचल ने इसको लेकर काफी प्रयास किए हैं और नियमों की अवहेलना पर चालान भी काटे गए हैं। 17 करोड़ का जुर्माना इन बसों पर लगाया गया है। अब विभाग ने निर्णय लिया है कि इसके लिए खुद एक अलग पोर्टल बनाएंगे। इन पर विशेष पथ कर लगाया जाएगा। उसके अनुसार ही इन बसों से चार्जेज वसूले जाएंगे।
: *Kangra News: खड्ड में डूबने से दादा और दो पोतों की मौत*
उपमंडल धीरा के अंतर्गत आती पंचायत मूंढी के गांव मेले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दादा समेत दो पोतों की डूबने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले गांव में प्रकाश चंद निवासी मेले उम्र लगभग 70 वर्ष अपने दो पोतों जिनकी आयु मात्र 8 वर्ष और 6 वर्ष है, न्यूगल खड्ड में कपड़े धोने के लिए गए और उनके पोते आरुष उम्र 8 वर्ष व तरु उम्र 6 वर्ष उनके साथ चले गए।
प्रकाश चंद खड्ड के किनारे कपड़े धो रहे थे और उनके दोनों पोते खड्ड के पानी में नहाने लग पड़े। नहाते-नहाते न जाने कब वह छोटे बच्चे खड्ड के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनको बचाते-बचाते उनके दादा प्रकाश चंद भी गहरे पानी में डूब गए। जिस कारण इन तीनों की दुखद मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो सभी गांव वाले मौके पर पहुंचे और उनको ढूंढने लगे। इसी दौरान पुलिस चौकी थुरल की टीम भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को ढूंढकर अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं, हादसे को लेकर सीएम सुक्खू ने भी शोक जताया है। सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, कांगड़ा ज़िला के सुलह विधानसभा क्षेत्र के मैले निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता श्री मिट्ठू जी के पिता और दो बच्चों की नदी में डूबने की हृदयविदारक घटना से गहरा दुःख हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं।
: *सत्ता में आते ही गरीब अनाथ बच्चों पर फोकस*
मुख्यमंत्री बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए चला रहे मिशन अभिभावक खुश
प्रदेश में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गरीब बच्चों पर फोकस किया। सबसे पहले वो अनाथ आश्रम के बच्चों के पास गए, जहां से उन्होंने अपना अभियान चलाया। आज मिशन मोड पर ऐसे बच्चों के लिए काम किया जा रहा है और यह बच्चे अपना उज्ज्वल भविष्य देखकर खुश हैं।
ऐसे में इन बच्चों और उनके अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। ऊना जिला की आशा पुरी ने कहा कि हम ऐसी सरकार बार-बार देखना चाहते हैं। आशा ने करीब पांच साल पहले अपने बेटे को खो दिया था। तब से वह अपनी बहू और दो पोतियों के साथ रह रही हैं। परिवार को लड़कियों की पढ़ाई का खर्च वहन करना तो दूर अपने दिनचर्या के खर्चे उठाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे कठिन समय में इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना उनके लिए उम्मीद की किरण बनी। अब दोनों बेटियां राज्य सरकार से मासिक आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही है।
इसी तरह चंबा जिला की दूरस्थ पांगी घाटी के लुज गांव की वर्षा ने वर्ष 2014 में अपने पिता को खो दिया था। उनके पिता की मृत्यु के बाद परिवार की आय का मुख्य स्रोत समाप्त हो गया था, क्योंकि उनके पिता ही परिवार के अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे। वर्षा का कहना है कि पिता की मृत्यु के पश्चात मेरी मां शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकी। वर्षा ने कहा कि इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना की मदद से अब हमें वित्तीय सहायता मिल रही है और मैं पढ़ाई कर पा रही हूं।
पीजी आवास के लिए प्रति माह तीन हजार रुपए
इस योजना के तहत विधवा, बेसहारा, परित्यक्त महिलाओं या दिव्यांग माता-पिता के 18 वर्ष तक के बच्चों को उनकी मूलभूत शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उच्च शिक्षा के लिए, सरकारी संस्थानों में डिग्री, डिप्लोमा या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकित 18 से 27 वर्ष की आयु के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में पीजी आवास के लिए 3,000 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाती है।
: . *जय श्री राम*
*सोमवार, 19 मई 2025 के मुख्य सामाचार*
🔸लश्कर का टॉप आतंकी आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने किया ढेर, RSS मुख्यालय पर हमले का था मास्टरमाइं
🔸ज्योति को एसेट के रूप में कर रहे थे तैयार, पहलगाम हमले से पहले PAK में थी: पुलिस
🔸ऑपरेशन सिंदूर से पस्त PAK को आई चीन की याद, 3 दिन के दौरे पर जा रहे विदेश मंत्री
🔸संविधान के तीनों स्तंभ समान, मिलकर हो काम; प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने पर CJI नाराज
🔸ऑपरेशन सिंदूर का एक और जाबांज दे गया आंखों में आंसू, अंबाला में तैनात झुंझुनूं का एयरफोर्स ऑफिसर शहीद
🔸PAK की कमर तोड़ने में जुटे जयशंकर-डोभाल, अफगान के बाद ईरान के NSA से बात
🔸नॉर्थ ईस्ट को अपना बाजार न समझे बांग्लादेश... भारत का यूनुस को सीधा मैसेज
🔸संदीप मर्डर केस: आरोपी के घर पर बुलडोजर, मंत्री बोले- अतीक जल्द होगा अरेस्ट
🔸फुस्स बम... पाकिस्तान से गोलाबारी में आए लेकिन फट नहीं सके, केवल पुंछ में ऐसे 42 बम किए गए डिफ्यूज
🔸Terror Network : पुंछ में 18 दहशतगर्दों और मददगारों के घर-ठिकानों पर छापा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त
🔸ऑपरेशन सिंदूर- पाकिस्तान की पोल खोलेगा 59 सदस्यों का डेलिगेशन:इनमें 51 सांसद-नेता, 8 राजदूत, 33 देश जाएंगे; थरूर को अमेरिका जाने वाले ग्रुप की कमान
🔸जावेद अख्तर बोले-पाकिस्तान-नर्क में से चुनना पड़े तो नर्क चुनूंगा:कहा- लोग कहते हैं काफिर हूं, भारत-PAK दोनों तरफ के कट्टरपंथी गाली देते हैं
🔸महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित फैक्ट्री में आग लगने से तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 8 लोगों की मौत
🔸नगालैंड की केंद्र से प्रोटेक्टेड एरिया परमिट रद्द करने की अपील, कहा- हमारी स्थिति मिजोरम-मणिपुर से अलग
🔸हैदराबाद में दर्दनाक हादसा! चारमीनार के पास आग ने मचाया तांडव, बच्चों समेत 8 की मौत
🔸सेना का खर्च बढ़ाना भी होगा मुश्किल! IMF ने पाकिस्तान पर ठोक दीं 11 नई शर्तें
🔸पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन बांटी थी मिठाई, AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर केस
🔹DC vs GT Highlights: गुजरात प्लेऑफ में पहुंची, दिल्ली को 10 विकेट से हराया; साई सुदर्शन-शुभमन ने मचाया धमाल;
🔹रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी दी गई। इस नीति के अंतर्गत पशुपालन विभाग में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 1,000 पद भरे जाएंगे।
बैठक में स्कूलों में पुस्तकालयों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (पुस्तकालय) के 100 पद भरने को मंजूरी दी गई।
इसके अतिरिक्त, राजस्व विभाग में वरिष्ठ सहायक के 10 पद तथा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 15 पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण, हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के पांच पद भरने को भी मंजूरी दी।
आयुष विभाग में बैचवाइज आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी के पांच पद भरने का निर्णय लिया गया है।
राज्य के गौसदनों में गौवंश के लिए चारा पर दिए जाने वाले अनुदान को प्रति गौवंश 700 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया।
मंत्रिमंडल ने ऑपरेशन थियेटर सहायकों के मासिक मानदेय को 17,820 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने तथा रेडियोग्राफरों व एक्स-रे तकनीशियनों के मासिक मानदेय को 13,100 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का निर्णय लिया है।
राज्य में क्षरित वन क्षेत्रों में कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत निजी उद्यमियों द्वारा वृक्षारोपण के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन अडॉप्शन योजना को मंजूरी दी गई।
बैठक में नगर निगम शिमला में घाटी की ओर भवनों के निर्माण को प्रतिबंधित करने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन नियम, 2014 में संशोधन को मंजूरी दी गई। घाटी के सौन्दर्यीकरण को संरक्षित रखने के लिए नए प्रावधान के अनुसार निर्माण कार्य सड़क स्तर से कम से कम एक मीटर नीचे होने चाहिए।
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला में माता तारा देवी मंदिर के साथ लगते वन क्षेत्र को शिमला विकास योजना के तहत हरित क्षेत्र के अंतर्गत लाने का भी निर्णय लिया है ताकि इस क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 के तहत ई-टैक्सियों को किराए पर लेने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करने को भी स्वीकृति दी गई।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में डिजाइन विंग का सिविल विंग में विलय करने पर अपनी सहमति प्रदान की। इससे विभाग की कार्यशैली सुव्यवस्थित और दक्ष होगी।
बैठक में कुल्लू जिले के निरमंड विकास खंड में पशु चिकित्सा औषधालय सराहन का नाम बदलकर पशु चिकित्सा औषधालय बागा-सराहन करने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
.0.
: *नवोदय भर्ती परीक्षा में एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार, किसी और की जगह परीक्षा देते धरा UP का शातिर*
डीएवी शिमला केंद्र में किसी और की जगह परीक्षा देते धरा यूपी का शातिर
अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर से मैच नहीं हुए आरोपी के हस्ताक्षर
नवोदय विद्यालय समिति की लैब सहायक भर्ती परीक्षा में शिमला में हरियाणा के गिरोह के नकलचियों के बीच एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति परीक्षा केंद्र में किसी और की जगह परीक्षा देने आया था। आरोपी की बायोमीट्रिक भी मैच हो गई, लेकिन परीक्षा केंद्र में फोटो और एडमिट कार्ड के साथ हस्ताक्षर मैच नहीं हुए। इस मामले की शिकायत न्यू शिमला के डीएवी स्कूल में परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने पुलिस के पास दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौर हो कि बीते रविवार को शिमला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में नवोदय विद्यालय समिति की लैब सहायक भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीबाड़ा उजागर हुआ था। परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर नकल और तकनीकी उपकरणों के जरिए धोखाधड़ी की कोशिशें सामने आईं, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के 40 नकलचियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब एक और फर्जी अभ्यर्थी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना न्यू शिमला में लवलीन रंजन केंद्र अधीक्षक डीएवी न्यू शिमला ने पुलिस में शिकायत दी कि परीक्षा में आलोक शर्मा नाम के उम्मीदवार की जगह जतिन पुत्र शिव राज सिंह निवासी फिरोजाबाद (यूपी) बैठा था। उम्मीदवार का बायोमीट्रिक सत्यापन प्रामाणिकता दिखा रहा है, लेकिन आधार में फोटो और उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर पूरी तरह से अलग हैं। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने परीक्षा केंद्र की अधीक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा का 318(4), 319(2) के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
: *Congress : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के लिए अटकलों की सियासत तेज, मजबूत नेतृत्व की हो रही पैरवी*
himachal congress
कांग्रेस अध्यक्ष पद से प्रतिभा सिंह को बदलने की अटकलों को लेकर चल रही सियायत अब और गर्मा गई है। खुद विक्रमादित्य सिंह ने यह माना है कि हाइकमान अध्यक्ष बदल सकती है और नए अध्यक्ष के साथ नई कार्यकारिणी का गठन होगा। इस बदलाव के लिए खुद होलीलॉज भी अब तैयार है, क्योंकि जिस तरह से विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अध्यक्ष बदलने की बात कही है, उससे साफ है कि प्रतिभा सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है और उन्हें बदला जा रहा है। अब मसला केवल नए अध्यक्ष का है कि आखिर वह किसका होगा। एक तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पसंद को भी पार्टी हाइकमान नजरंदाज नहीं करना चाहती और दूसरी तरफ उसे नेताओं में सामंजस्य भी बिठाना है।
ऐसे में कांग्रेस हाइकमान के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो चुकी है। यहां नवंबर महीने से कांग्रेस के पास संगठन नहीं है और अभी तक इस पर फैसला नहीं हो सका है। आने वाले दिनों में यह सियासत और ज्यादा बढ़ेगी, लेकिन इससे पहले 30 मई को कांगे्रस की जयहिंद सभा होनी है। उसके बाद ही दिल्ली में संगठन के मामले को लेकर बैठक होगी, यह तय है। कुछ मसलों को सुलझाने के लिए हाइकमान वरिष्ठ नेता अजय माकन को यहां भेज रही है, जो नेताओं से इस विषय पर भी चर्चा करेंगे।
रबड़ स्टैंप नहीं, दमदार को कुर्सी देनी चाहिए
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई दमदार और मजबूत नेता होना चाहिए और कोई रबड़ स्टैंप नहीं चलेगा। इस मामले को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कुछ बड़ी बातें कहीं हैं, जिससे पार्टी के भीतर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व क्षमता रखने वाले नेता को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी का ऐसा कार्यकर्ता या नेता बनना चाहिए, जिसकी कम से कम तीन से चार जिलों में मजबूत पकड़ हो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कमजोर नेतृत्व वाले व्यक्ति की नियुक्ति संगठन के हित में नहीं होगी। उनके इस बयान को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं।
प्रतिभा सिंह ने पहले भी अध्यक्ष बनने से किया था इनकार
फिलहाल यह तय हो गया है कि प्रतिभा सिंह को इस पद से हटाया जा रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा है कि पहले भी प्रतिभा सिंह ने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया था, मगर तब विपरीत परिस्थितियां थीं और पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। वह मंडी से लोकसभा का उपचुनाव जीतकर आईं और फिर यहां कांग्रेस सत्ता में आई। उन्होंने एक सवाल पर यह भी कहा कि वह हाइकमान के आभारी हैं कि उन्हें मंत्री बनाया गया और सरकार में उन्हें महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
ये नेता कुर्सी की दौड़ में
कांग्रेस राज्य अध्यक्ष की दौड़ में कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, कांगड़ा से यादविंद्र गोमा, शिमला के ठियोग से कुलदीप राठौर, अनिरुद्ध सिंह सहित कई नेताओं का नाम चर्चा में है। कुलदीप राठौर कांग्रेस पार्टी के पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी का एक धड़ा जिसमें कुछ विधायक व मंत्री भी शामिल हैं, वे दोबारा राज्य अध्यक्ष की कमान कुलदीप राठौर को सौंपने के पक्षधर हैं। वहीं, विनोद सुल्तानपुरी भी अध्यक्ष की दौड़ में हैं। इसका कारण यह है कि हाइकमान दलित चेहरे पर दांव खेल सकता है, इसलिए वह इस दौड़ में आगे हैं। मंत्रियों ने पहले ही अपना मंत्रिपद छोडऩे से इनकार कर दिया है। यहां मुख्यमंत्री की पसंद के कुछ नेताओं के नाम भी सामने आए हैं, लेकिन सभी वरिष्ठ नेताओं में सामंजस्य बिठाकर ही पार्टी अध्यक्ष का चयन होगा।
: *HP News: तुर्की से सेब आयात पर पीएम से होगी बात, सीएम सुक्खू बोले, 24 मई को दिल्ली में होगी मुलाकात*
सीएम सुक्खू बोले; 24 मई को दिल्ली में होगी मुलाकात, तुर्की से कारोबार बंद करने की प्रदेश भर में उठ रही मांग
तुर्की से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग हिमाचल कर रहा है। हिमाचल ने उसकी कंपनियों के बहिष्कार पर भी आवाज बुलंद की है। इसपर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्की से देश में होने वाले सेब के आयात पर प्रतिबंध की मांग उठाएंगे। शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर इस मसले को उठाएंगे, बल्कि इस बारे में पत्र भी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि 24 मई को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीति आयोग की बैठक होगी, जिसमें वह भी शामिल रहेंगे। वह हिमाचल के हितों से जुड़े मुद्दों को वहां उठाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक से अलग वह पीएम मोदी से तुर्किए से आ रहे सेब का मामला उठाएंगे और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि तुर्किए से आयातित सेब के कारण प्रदेश के बागबान भी प्रभावित हो रहे हैं। इससे यहां के सेब को उचित दाम नहीं मिल पाता है। वैसे भी तुर्किए के साथ संबंध सही नहीं हैं, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सेब पर आयात शुल्क तुरंत दोगुना करना चाहिए। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का तहेदिल से स्वागत है। हिमाचल प्रदेश सुरक्षा और पर्यावरण की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित है और अनुकूल है। पर्यटक देवभूमि हिमाचल की पावन धरती पर आएं और मनमोहक नजारों व शुद्ध आवोहवा का लुत्फ उठाएं। उनका देश-विदेश के पर्यटकों से आग्रह है कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में उन्हें भरपूर आनंद प्राप्त होगा। आजकल मैदानी इलाकों की गर्मी से निजात पाने के लिए टूरिस्ट यहां आ सकते हैं।
शिमला में रह सकते हैं कर्मचारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिन कार्यालयों को शिमला से शिफ्ट किया गया है या किया जाएगा, उनके कर्मचारी अगर शिमला में ही रहना चाहते हैं, तो उनको विकल्प दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि विभागों के निदेशालय शिमला में ही रहेंगे जबकि बोर्ड, निगमों व आयोगों के दफतर यहां से बदले जाएंगे। क्योंकि शिमला की भीड़ को कम करना जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिमला से बाहर भेजे जाने से पहले महिलाओं से विकल्प लिया जाएगा। यदि कोई महिला स्वेच्छा से स्थानांतरित होने वाले कार्यालयों में जाना चाहेगी तो ही उन्हें भेजा जाएगा। कार्यालयों के स्थानांतरण के बाद नई रिक्तियों को भरने के लिए भर्तियां की जाएंगी।
: *HRTC ने ढाबों के लिए अपनाई नई नीति, शिकायत आने पर इतना होगा जुर्माना, फिर* …
तीन साल तक अप्लाई नहीं कर पाएगा ढाबा मालिक
यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खाना, जरूरी व्यवस्था देना जरूरी
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने साथ पंजीकृत ढाबों के लिए नई नीति अपनाई है। इस नीति को लागू कर दिया है और बाकायदा ढाबा संचालकों को इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने तीन डिविजनों में ढाबा मालिकों के साथ बैठकें की हैं और उनको इस बारे में जागरूक किया है। उन्हें बताया है कि अब एचआरटीसी किस नीति के साथ आगे बढ़ेगा। एचआरटीसी ने जिन नियमों को यहां लागू किया है उसके मुताबिक ढाबा संचालकों को यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देनी होंगी और इनको सुनिश्चित करना होगा। आए दिन इन ढाबों को लेकर शिकायतें आती रहती हैं जिसपर अब एचआरटीसी ने साफ कर दिया है कि पहली शिकायत आने पर ढाबा संचालक को पांच हजार रूपए का जुर्माना किया जाएगा। उसी ढाबे की यदि दूसरी शिकायत आती है तो उसे 10 हजार रूपए का जुर्माना किया जाएगा और तीसरी बार शिकायत मिलने पर 15 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इतना ही नहीं तीन बार शिकायत आने के बाद तीन साल के लिए उस ढाबे को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। यानि तीन साल तक वह एचआरटीसी को ढाबे के पंजीकरण के लिए अप्लाई नहीं कर सकेगा।
जानकारी के अनुसार इस नई नीति को लेकर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने ढाबा संचालकों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। उन्होंने हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला डिविजनों में ढाबों के संचालकों के साथ बैठक के दौरान सख्त हिदायतें दी हैं और उनको कहा है कि उनके यहां पर आने वाले यात्रियों को वह गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था करें साथ ही सफाई व्यवस्था व मूलभूत जरूरतों को वहां पूरा किया जाए। इसके संबंध में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। रेट लिस्ट भी जो तय की गई है उसके अनुसार हो और किसी को भी ज्यादा दरें न लगाई जाएं। ऐसी शिकायतें आने पर कार्रवाई की जाएगी और तीसरी शिकायत के बाद उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
अभी मंडी डिविजन की बैठक होनी शेष है जिसे जल्दी किया जाएगा। इसके बाद एचआरटीसी के उपाध्यक्ष डिपुओं की बैठकें लेंगे। अभी जो बैठकें हुई हैं उनमें एचआरटीसी के अधिकारियों को भी साथ रखा गया है। उनके साथ सभी बातों को समझा दिया गया है और भविष्य में ऐसे मामले आने पर एचआरटीसी अफसरों को भी तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। यह सब कुछ एचआरटीसी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कर रहा है क्योंकि उसके पास ढाबों से जुड़ी इस तरह की शिकायतें आती हैं जिनमें कोई ज्यादा कार्रवाई पूर्व में नहीं होती थी। एचआरटीसी के साथ प्रदेश भर में 150 से ज्यादा ढाबे रजिस्टर्ड हैं जिनपर अब सख्ती कर दी गई है। पिछले दिनों ढाबों से जुड़ी नई नीति को अपू्रव कर दिया गया था जिसके बाद अब एचआरटीसी ने इसे लागू करना शुरू कर दिया है। – जहां भी एचआरटीसी की बस रूकती है वहां पर यात्रियों को क्वालिटी फूड मिले और बेसिक एमिनिटी होना जरूरी है। हालांकि जो ढाबा संचालक पंजीकृत हैं उनको पहले से इस तरह की हिदायत दी जाती है मगर फिर भी शिकायतें आती रहती हैं। यात्रियों को भविष्य में कोई शिकायत न हो इसे सुनिश्चित बना रहे हैं।
: *Himachal News : आंगनबाड़ी-प्री प्राइमरी में एनरोल बच्चों पर आयु सीमा की शर्त नहीं*
प्रदेश सरकार ने जारी की है अधिसूचना, फिर भी कई जिलों में असमंजस
राज्य के सरकारी स्कूलों में वे सभी बच्चे जो प्री-प्राइमरी और आंगनबाड़ी केंद्रों से एनरोल होकर आए हैं, उन पर 31 मार्च तक छह साल की शर्त लागू नहीं होगी। यानी एडमिशन के दौरान उनकी आयु सीमा को कंसीडर नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 19 दिसंबर, 2024 को इस बारे में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन उसके बाद भी जिलों में कन्फ्यूजन है। ऐसे में अब दोबारा स्कूलों को ये निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें 2027 तक के बच्चों के लिए यही नियम लागू होंगे और उसके बाद छह वर्ष की शर्त लागू होगी। इसमें कहा गया है कि बाल वाटिका वन में 3-प्लस, एलकेजी बाल वाटिका टू में 4-प्लस और यूकेजी बालवाटिका 3 में 5-प्लस की आयु सीमा की शर्त लगाई गई है।
नई शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में छह वर्ष की आयु वाले बच्चों को दाखिला मिलेगा। 31 मार्च तक छह साल की आयु पूरा कर चुके बच्चों को प्रवेश मिलेगा। बीते साल भी अभिभावकों की डिमांड पर प्रदेश सरकार ने छूट दी थी। इसमें कुछ अभिभावकों ने हाई कोर्ट का रुख भी किया था, लेकिन इस साल भी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी है और इसमें कहा गया है कि वर्ष 2027 तक आने वाले समय में भी ये छूट बरकरार रहेगी। सभी स्कूलों को ये निर्देश हर हाल में मानने होंगे।
: *जेएनवी नकल प्रकरण के आरोपी पुलिस रिमांड पर, मास्टर माइंड की तलाश, अब तक 40 गिरफ्तारियां*
जवाहर नवोदय भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़े गए 40 आरोपियों को एक से चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सोमवार को पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सदर थाना के सात आरोपियों को एक दिन छोटा शिमला थाना के आरोपिओं को दो दिन, न्यू शिमला थाना के आरोपियों को तीन दिन और ढली थाना के आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। आरोपियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फोरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है।
नकल करवाने का यह नेटवर्क हरियाणा से चल रहा था। पुलिस इस नेटवर्क चलाने वाले मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि रविवार को आयोजित नवोदय विद्यालय समिति की लैब सहायक भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था। परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर नकल और तकनीकी उपकरणों के जरिए धोखाधड़ी की कोशिशें सामने आई थी।
: *JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड के प्रश्नपत्र जारी, 18 मई को देश भर में दो सेशन में हुई थी परीक्षा*
18 मई को देश भर में दो सेशन में हुई थी परीक्षा, 1.87 लाख छात्रों ने दिया एग्जाम
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 का पेपर-1 और पेपर-2 का प्रश्नपत्र जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रश्नपत्र को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही मीडियम में जारी किया गया है। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया गया था। परीक्षा दो सत्रों में तीन घंटे के लिए आयोजित की गई थी। पेपर-1 सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था। परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल थे। दोनों पेपरों में उपस्थित होना छात्रों के लिए अनिवार्य था। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में करीब 1.87 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। पेपर-1 में स्टूडेंट्स से 180 प्रश्न पूछे गए थे। फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न समान संख्या में शामिल थे।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कैंडिडेट रिस्पांस शीट 22 मई
प्रोविजनल आंसर-की 26 मई
ऑब्जेक्शन विंडो 26 से 27 मई
फाइनल आंसर-की 2 जून
ऐसे डाउनलोड करें
प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए एनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं। अब जेईई एडवांस्ड क्वेश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर जेईई एडवांस्ड 2025 प्रश्नपत्र की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। प्रश्नपत्र पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।
: *पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल, पीएम नेतन्याहू का ऐलान, दक्षिणी इलाके को खाली करने का आदेश*
इजरायल ने पूरे गाजा पर कब्जा करने का प्लान बनाया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि गाजा के पूरे हिस्से पर नियंत्रण करना है, क्योंकि सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में अभियान को आगे बढ़ाया है। नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि लड़ाई तीव्र है और हम प्रगति कर रहे हैं। हम पूरे गाजा पट्टी के क्षेत्र पर नियंत्रण लेंगे। इस बीच, इजरायली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस और आसपास के कस्बों के निवासियों को क्षेत्र खाली करने का आदेश जारी किया है। सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आदेश पोस्ट करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाएगा। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने गाजा को सहायता बहाल करने का निर्णय सहयोगियों के दबाव के कारण लिया।
उन्होंने कहा कि इजरायल के सहयोगियों ने भूख से जुड़ी तस्वीरों के बारे में चिंता व्यक्त की। नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया में इजरायल के सबसे बड़े दोस्तों ने कहा कि एक चीज है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम भूख, भूख की तस्वीरों को स्वीकार नहीं कर सकते। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम आपका समर्थन नहीं कर पाएंगे। इसलिए जीत हासिल करने के लिए हमें किसी तरह समस्या का समाधान करना होगा।’ उन्होंने कहा कि जो सहायता दी जाएगी, वह न्यूनतम होगी। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह सहायता कब से बहाल होगी।शर्तों पर नए युद्धविराम समझौते के लिए दबावइजराइल की सेना ने रविवार को गाजा पट्टी में व्यापक स्तर पर नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया था। इजरायल की ओर से 20 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमले की शुरुआत करने के एक दिन बाद यह बयान आया। यह हमास पर अपनी शर्तों पर नए युद्धविराम समझौते पर सहमति के लिए दबाव बनाने का इजरायल का नवीनतम प्रयास है।
: *गौ अभयारण्यों के लिए जमीन तलाशें अधिकारी*
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जांचा हमीरपुर का विकास, तेजी के साथ काम करने को कहा
वर्चुअल बैठक के दौरान अधिकारियों से लिया विकास योजनाओं का जायजा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से जिला हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिला में कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि इन्हें समयबद्ध पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बेसहारा जानवरों से जुड़ी समस्या का समाधान करने व किसानों को राहत देने के लिए गो-अभ्यारण्य के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हमीरपुर-घुमारवीं, नादौन-अम्ब तथा भोटा-ऊना सडक़ों के किनारे ई-चार्जिंग व्हीकल स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके लिए संबंधित अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नादौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरेटा में सात करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इको टूरिज्म परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस परियोजना के तहत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी अधोसंरचना, घास के मैदान, नाइट कैपिंग के लिए ट्री हाउस, वॉकिंग एवं नेचर टेऊल, कैफेटेरिया और चिल्ड्रन पार्क का विकास किया जाएगा। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचयाती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शिमला में उपस्थित रहे तथा उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी हमीरपुर से वर्चुअली जुड़े।
: *तुर्की-अजरबैजान से आयात पर रोक लगाए सरकार, तुर्की की कंपनी से न करवाएं मनाली-लेह रेललाइन का सर्वे*
कांग्रेस ने उठाई मांग, मनाली-लेह रेललाइन का सर्वे भी तुर्की की कंपनी से न करवाएं
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि तुर्की और अजरबैजान से हो रहे सेब, चेरी और अन्य वस्तुओं के आयात को तुरंत रोका जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस आयात पर रोक लगाने की मांग की है और चल रहे आयात पर गंभीर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने इस मुद्दे को केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा, अस्मिता और आत्मनिर्भरता से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि तुर्की की कंपनी से मनाली-लेह रेललाइन का सर्वे न करवाए, क्योंकि यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा होगा।
कुलदीप राठौर ने पत्रकारों से बातचीत में 2023 में तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र करते हुए बताया कि भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत सबसे पहले मानवीय सहायता पहुंचाई थी। इसके बावजूद जब भारत में पुलवामा जैसे आतंकी हमले हुए या जब भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, तब तुर्की और अजरबैजान ने न केवल चुप्पी साधी, बल्कि पाकिस्तान के समर्थन में ड्रोन और हथियार भेजने जैसी हरकतें भी कीं।
तुर्की की टिप्पणी से नाराज
कुलदीप राठौर ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की उस टिप्पणी पर भी गहरा आक्रोश जताया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सैन्य सहायता जारी रखने की बात कही थी। यह मुद्दा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की आपात बैठक में भी उठा थी, जिसमें तुर्की और अजरबैजान से वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया।
कई राज्यों ने बंद किया आयात
कुलदीप राठौर ने बताया कि पुणे, हरियाणा, हिमाचल सहित कई राज्यों में व्यापारियों ने तुर्की से आयात बंद कर दिया है। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय से मांग की कि मनाली-लेह रेललाइन जो एक रणनीतिक और ड्रीम प्रोजेक्ट है उसका सर्वे तुर्की की कंपनी द्वारा किया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत घातक है
: *दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर पांच करोड़ फर्जी लोन देने का आरोप, उपभोक्ता ने बैंक प्रबंधन पर उठाए सवाल, जांच शुरू*
जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित एक बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बैंक पर उपभोक्ता द्वारा लोन के लिए जमा करवाए गए डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर किसी अन्य फर्म को लोन देने का आरोप है। मामला उजागर होने पर संबंधित व्यक्ति ने धर्मशाला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में मदन लाल कपूर निवासी भागसूनाग धर्मशाला एवं कार्यालय धर्मशाला पुलिस मैदान के नजदीक ने बताया कि उसने एक बैंक से लोन लिया था। लोन लेते समय उन्होंने जो डाक्यूमेंट बैंक में दिए थे, उन डाक्यूमेंटस को बैंक ने 30 जुलाई, 2019 को किसी अन्य फर्म को लोन देने के लिए इस्तेमाल करते हुए करीब पांच करोड़ रुपए का लोन दिया गया है। अब बैंक की ओर से व्यक्तिगत प्रॉपटी को अटैच करने का प्रयास भी किया जा रहा है। उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कर बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
: *गाडिय़ों के बढ़ते बोझ से अटल टनल प्रदूषित, दीवारों पर धूल जमने से काला पड़ा रंग, दोनों छोरों पर गंदगी के ढेर*
सुरंग के भीतर दीवारों पर धूल जमने से काला पड़ा रंग, दोनों छोरों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर
देश व हिमाचल प्रदेश की शान और सामरिक दृष्टिकोण से अहम अटल टनल रोहतांग अब प्रदूषण की चपेट में आती नजर आ रही है। दुनिया की सबसे लंबी हाई-वे टनल अटल टनल जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र बन चुकी है। अब टनल कुछ सालों से बढ़ते ट्रैफिक के चलते अपने नैसर्गिक सौंदर्य और स्वच्छता को खोने लगी है ऐसे में यहां पर्यावरणविदों और स्थानीय जनता ने चिंता जताई है कि टनल के दोनों सिरों पर लगातार कूड़ा-कचरा फैलाया जा रहा है। प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स के खाली पैकेट और अन्य कचरे के ढेर अब आम नजारा बन चुके हैं। साथ ही वाहन चालकों द्वारा तेज हॉर्न बजाना और ध्वनि तथा वायु प्रदूषण में वृद्धि भी चिंता का विषय है। पर्यावरण प्रेमी कल्पना ठाकुर व किशन ठाकुर की माने तो जब टनल बनी थी तो इसे देखने का क्रेज सभी को अपनी और आकर्षित करत रही है, लेकिन बीते कुछ सालों से अटल टनल में प्रवेश करते ही यहां अंधेरा सा महसूस होने लगता है, जिसका बड़ा कारण बढ़ते वाहनों की संख्या से टनल के अंदर प्रदूषण का बढऩा ।
टनल की दीवारें पर जमी मिट्टी और काली पड़ती दीवारों से टनल की शोभा पर निखर नहीं पा रही है। अटल टनल केवल एक इंजीनियरिंग चमत्कार नहीं है बल्कि यह क्षेत्र के पर्यावरण और जीवन रेखा का भी हिस्सा है। यदि समय रहते सतर्कता नहीं बरती गई तो यह अद्भुत धरोहर अपनी चमक खो सकती है। उन्होंने कहा कि बीआरओ को भी चाहिए कि वह पूरी टनल में एक बार सफाई करवाए और साथ यहां लाहुल जाने वाले सैलानियों के वाहनों पर भी अंकुश लगना बेहद जरूरी है। -एचडीएम
अंदर जगह-जगह दीवारों से रिसाव
टनल के अंदर जगह-जगह दीवरों से पानी का रिसाव भी हो रहा है, जिससे दीवारें और गंदी को गई है। वहीं, बीच में जहां सेरी नाला है। वहां पर भी पानी के कारण से दीवार गिली होने से भी टनल की दीवारें गंदी हो गई है।
सैलानियों के मनमाने रवैये से दिक्कत
प्रशासन की ओर से तो जागरूकता करने के बाद भी कमी और पर्यटकों की गैरजिम्मेदाराना हरकतें इन प्रयासों को बेअसर बना देती है। टनल के भीतर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कचरा न फैलाए।
प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
अटल टनल का शिलान्यास 26 मई, 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जिसका निर्माण कार्य 2020 में पूरा होने पर इसका उद्घाटन तीन अक्तूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। टनल का निर्माण लगभग 3200 करोड़ रुपए की लागत से हुआ। यह सुरंग 9.02 किलोमीटर लंबी है।
टनल के अंदर मेंटेनेंस का काम शुरू
बीआरओ के चीफ इंजीनियर राजेश राय की माने तो मेंटेनेंस का कार्य टनल के अंदर चला हुआ है। काफी हिस्से को साफ भी किया गया है और किया जा रहा है। इनकी माने तो बढ़ती वाहनों की संख्या के कारण से कारण से कई बार टनल के अंदर प्रदूषण हो जाता है, लेकिन जैसे ही वाहनों की संख्या कम होती है तो वह ठीक भी हो जाता है। बाकी मैनटेन्स का कार्य प्रगति पर है।
: *रिज पर एकता प्रदर्शनी का आगाज, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया उद्घाटन, 26 तक चलेगा दौर*
वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एकता एग्जीबिशन कम नॉलेज शेयरिंग फॉर टेक्सटाइल एडवांटेज शिमला में सोमवार से शुरू हो गया है। इसका थीम करघे से जीवनशैली तक परंपरा से बुना भविष्य है। इसका उदटन मुख्य सचिव आईएएस प्रबोध सक्सेना ने किया। यह कार्यक्रम 26 मई तक चलेगा। एकता मंच वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य ऊन, जूट और रेशम शिल्प में हिमाचल की उभरती ताकतों को प्रदर्शित करके इन प्रयासों को बढ़ाना, स्थायी आजीविका को बढ़ावा देना और कारीगरों को राष्ट्रीय और वैश्विक वस्त्र मूल्य शृंखलाओं में एकीकृत करना है। यह आयोजन कपड़ा व्यवसायियों, नीति निर्माताओं और कारीगरों के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करेगा।
इससे अंतरराज्यीय सहयोग, व्यापारिक जुड़ाव, तकनीकी ज्ञान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। प्रबोध सक्सेना ने कहा कि यह आयोजन भारत सरकार की पहल है। इसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की भी भागीदारी है। इस बार का आयोजन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से कारीगर और बुनकर यहां पहुंचे हैं।
: *Himachal News : कांगड़ा-मंडी में तूफान का कहर, दो की मौत, कई जगह बिजली के खंभे गिरे*
नगरोटा बगवां में ट्रक पर पेड़ गिरने से हादसा, कई जगह बिजली के खंभे गिरे
मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार सुबह प्रदेश के कई क्षेत्रों में आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई और दो लोगों की जान ले ली। नगरोटा बगवां के तहत बड़ोह की खोवा पंचायत में तूफान की वजह से एक पेड़ ट्रक पर गिर गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कांगड़ा व मंडी जिला में तूफान से कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं। किन्नौर और लाहुल-स्पीति की चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की भी सूचना है। राज्य में मौसम का मिजाज 25 मई तक ऐसा ही बना रहेगा। बताया जाता है कि मंडी के पटड़ीघाट में तूफान से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, वहीं जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी तूफान से बागबानों को नुकसान हुआ है। कांगड़ा में तेज तूफान के चलते कई स्थानों पर बिजली के खंभे भी टूटे हंै। मंडी के पड्डल मैदान में विशाल वृक्ष गिरने से वाहनों को क्षति पहुंची है। पटड़ीघाट में तूफान से टेलीफोन टॉवर गिर गया। इस दौरान यहां पर झमाझम बारिश भी हुई। मंडी में एक-दो स्थानों पर बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि भी आंकी गई है। जिला शिमला में हल्की बारिश ही रिकॉर्ड की गई, मगर जिला शिमला में ऊपरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर तूफान के चलते सेब के नए रोपे पौधों को नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मंडी, कुकुमसेरी, छतड़ी, कांगड़ा, भरमौर, रामपुर, तीसा, जोगिंद्रनगर, पालमपुर और गोहर में बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा रिकांगपिओ, हमीरपुर, ताबो, बिलासपुर, कुफरी, सुंदरनगर व मंडी में कई स्थानों पर गर्जन के साथ तेज हवाएं चली हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर 25 मई तक बारिश, आंधी से राहत की उम्मीद नहीं है। 21 व 22 मई को मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, मगर उक्त अवधि के दौरान चोटियों पर बारिश का क्रम जारी रहेगा। जबकि 23 से 25 मई के बीच फिर से समूचे राज्य में बारिश होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के पांच जिलों में मंगलवार को भी आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व जिला शिमला में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुल मिलाकर गर्मियों में बारिश ने लोगों को राहत दे रखी है और अभी मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा।
चंबा में भूकंप
सोमवार को प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है। इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल रहा। भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप की जमीन से गहराई पांच किलोमीटर रिकार्ड की गई है।
: *जयराम बोले, ओपीएस के वादे से पीछे हट रही प्रदेश सरकार*
नेता प्रतिपक्ष बोले, सिर्फ सत्ता पाने के लिए दी थीं गारंटियां
बोले, सीएम ने अधिकारियों को यूपीएस के लिए रास्ते तलाशने के दिए निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस के वादे से भी पीछे हट रही है। जिन चुनावी गारंटियों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई है, अब एक-एक करके उनसे किनारा कर रही है। यह बात स्पष्ट रूप से पता चली है कि अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को ओपीएस की जगह केंद्र सरकार की यूफिाइड पेंशन स्कीम यूपीएस का विक ल्प तलाशने के निर्देश दिए हैं। थुनाग में तिरंगा यात्रा के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला किया था। कैबिनेट के फैसले के बाद भी यह स्कीम पूरी तरह लागू नहीं हुई है। कैबिनेट के फैसले में ही निगम और बोर्ड के कर्मचारियों को ओपीएस में पहले ही शामिल नहीं किया गया था। जिन विभागों को शामिल भी किया गया था, उनमें कोई स्पष्टता नहीं थी। प्रदेश के कर्मचारियों को भी इसका लाभ ढंग से नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा यूपीएस के लिए विकल्प तलाशने के लिए कहना समझ के परे है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खुद को कर्मचारियों हितैषी होने का दंभ भरती है, लेकिन सरकार की नीतियां प्रदेश और कर्मचारी विरोधी की है। यह सरकार प्रदेश के लोगों को न कोई सुविधा दे पा रही है और न ही कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय से वेतन और पेंशन। कर्मचारियों का डीए लंबे समय से लंबित है।
कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं हो रहा है। जीपीएफ से पैसे निकालने पर सरकार समय-समय पर कोई न कोई नियम लगा रही है। जिससे लोगों को आवश्यकता पडऩे पर अपने सुख-दुख के लिए जमा किया गया पैसा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्या यह प्रदेश के कर्मचारियों के साथ धोखा नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन गारंटियों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई थी, उन सभी गारंटियों से मुंह मोड़ लेना जनादेश का अपमान है। प्रदेश के लोगों के साथ धोखा है। प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को उनकी 10 गारंटी और उनके झूठे घोषणा पत्र के आधार पर जनादेश दिया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद ही कांग्रेस के नेता और सरकार उन गारंटियों को भूल गई तथा घोषणा पत्र को पलट कर भी नहीं देखा। इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार ने तो सदन में ही कह दिया था कि हमने ऐसी कोई गारंटी दी ही नहीं।
: *इस बार बदलेगी पंचायती राज संस्थाओं की सीमा*
पुनर्सीमांकन के बाद पंचायतों की संख्या में आएगी कमी, 15 से बढक़र 18 हो जाएंगे बीडीसी चेयरमैन
हिमाचल प्रदेश में इस बार पंचायती राज संस्थाओं की बाउंडरी बदल जाएंगी। पंचायत से लेकर बीडीसी और जिला परिषद के क्षेत्र पहले से भिन्न होंगे। प्रदेश में दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनावों को अभी कुछ ही महीने शेष बचे हैं। इस साल 15 दिसंबर के बाद चुनाव हो सकते हैं। पंचायत चुनावों को लेकर डिलिमिटेशन की प्रक्रिया चल रही है। पंचायती राज विभाग की मानें, तो इस बार पुनर्सीमांकन के बाद जिला कांगड़ा में पंचायतों की संख्या में कमी आएगी, तो वहीं पंचायत समिति के करीब 20 वार्ड अधिक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, इस बार कांगड़ा में जिला की 15 पंचायत समितियों को बढ़ाकर 18 किया जाना प्रस्तावित है। पंचायती राज विभाग ने इस बार नए नगर निकाय भी बनाए हैं, जिन्हें कई पंचायतों को काटकर बनाया गया है। कांगड़ा जिला में कोटला, खुंडियां और नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत बनाया गया है, जिससे सात पंचायतें इनमें शामिल हुई हैं।
वहीं योल में चार नई पंचायतें बनाई गई हैं, इस तरह जिला कांगड़ा में पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार तीन पंचायतें कम हो जाएंगी। जिला कांगड़ा में कुल 814 पंचायतें थीं, जबकि पुनर्सीमांकन के इस बार 811 पंचायतों में चुनाव होंगे। पंचायत चुनावों से पहले अगर प्रदेश सरकार नई पंचायतें बना देती हैं, तो आंकड़ा बढ़ भी सकता है, लेकिन ऐसे आसार बहुत कम हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने इस बार नई पंचायतें बनाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। जिला कांगड़ा से ही करीब 120 प्रस्ताव पंचायती राज निदेशालय को भेजे गए थे, जिनमें से चार पंचायतों की नोटिफिकेशन जारी हुई है। इसके अलावा नई पंचायत के गठन के आदेश नहीं आए हैं।
सितंबर में आ सकता है पंचायतों का रोस्टर
दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए विभाग द्वारा आरक्षण रोस्टर सितंबर तक जारी हो सकता है। इसके पीछे यह माना जा रहा है कि आरक्षण रोस्टर चुनावों की तिथि जारी होने से पहले जारी कर दिया जाए, जिससे किसी को आपत्ति हो, तो उसका समाधान हो सके। इसके अलावा आरक्षण रोस्टर पहले जारी होने से उम्मीदवारों को भी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
: *Himachal News: 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या*
छात्रा ने शोघी बाईपास सडक़ पर बने पुल से कूद कर की आत्महत्या
घटना की सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की आगामी कार्रवाई
प्रदेश की राजधानी शिमला में एक छात्रा ने 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल होने पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा लगातार दूसरी बार फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। ऐसे में छात्रा ने शोघी बाईपास सडक़ पर बडागांव के पास बने पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बीते शनिवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। 12 वीं कक्षा के दूसरी बार फेल होने पर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक युवती सिरमौर जिला की रहने वाली थी और वह शिमला में किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रहती थी। मृतका की पहचान दीक्षा निवासी गोरवा गांव सिरमौर के तौर पर हुई है। मृतक छात्रा के पिता शिमला में मजदूरी करते हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना न्यू शिमला के तहत मैहली से शोघी बाईपास सडक़ पर बडागांव के पास बने पुल पर से छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लडक़ी की पहचान दीक्षा पुत्री रमेश कुमार निवासी गांव गोरवा तहसील शिलाई जिला सिरमौर हाल निवास अमन कॉटेज गांव पाटी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना न्यू शिमला की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
: *राज्य में विकास परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कर रही है प्रदेश सरकार* ’
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण और शहरी विकास विभागों के तहत विकासात्मक परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए व्यापक रणनीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी और नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरों और कार्यकारी अधिकारियों के साथ हाल ही में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चरण-4 के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अपलोड करने में देश में अग्रणी है।
उन्होंने कहा कि राज्य 1500 किलोमीटर सड़क निर्माण के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कार्य कर रहा है और इसके लिए स्थानीय समुदायों और पंचायतों से पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि समय पर भूमि की उपलब्धता और स्थानीय सहयोग के अभाव में लक्ष्य को 400 से 500 कि.मी. तक हासिल किया जा सकता है। वन विभाग की मंजूरी में देरी और विभाग के नाम पर भूमि का पंजीकरण न होने जैसी प्रमुख चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक की योजना बनाई जा रही है। स्थानीय प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की भागीदारी से भूमि की पहचान और अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।
परियोजनाओं के कार्यान्वयन में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग के डिवीजनों को लाल, पीला, हरा और गैर-निष्पादित, चार वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ आरोप पत्र तय करने और ब्लैक लिस्ट में डालने सहित सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि शहरी विकास विभाग के तहत शहरी चुनौती निधि के तहत 1200 करोड़ रुपए की परियोजनाएं प्रस्तावित है जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से 25 प्रतिशत धनराशि तथा शेष राशि बैंकों और बाजार के माध्यम से जुटाई जाएगी। इसके अंतर्गत स्वच्छता, जल निकासी, पार्किंग सुविधाएं और शहरी बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता में शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा प्रदान करने के लिए वह शीघ्र ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले के तीन महीनों के भीतर विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करना महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिकों और ठेकेदारों से विकास को गति देने में सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया जिनमें प्रदेश के विशेष रूप से कुल्लू, सिरमौर, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के दुर्गम क्षेत्र शामिल हैं।
: *दिल्ली से मंडी आ रही HRTC बस के चालक की चंडीगढ़ में मौत*
HRTC सुंदरनगर डिपो के दिल्ली-मंडी रूट पर रविवार को दिल्ली से मंडी आ रही बस के चालक 50 वर्षीय बेली राम का चंडीगढ़ के सेक्टर 43 में रात 2 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चालक बेली राम ने चंडीगढ़ बस स्टैंड में बस को काउंटर पर लगाते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाने लगा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक की मौके पर मौत हो गई। घायलावस्था में चालक को परिचालक व अन्य लोगों ने निकटम अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक चालक बेली राम बल्ह उपमण्डल के गांव बनौण डाकघर संध्याणि जिला मंडी का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलने पर चालक के परिजन और एचआरटीसी सुंदरनगर से कर्मी चंडीगढ़ पहुंच गए है। चंडीगढ़ पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।
एचआरटीसी सुंदरनगर से अतिरिक्त चालक परिचालक को चंडीगढ से बस सुंदरनगर लाने के लिए भेजा गया है। वहीं, सुंदरनगर डिपो कर्मियों में भी साथी चालक की आकस्मिक मृत्यु होने पर शोक पसरा हुआ है। एचआरटीसी सुंदरनगर के अड्डा प्रभारी कश्मीरी लाल शर्मा ने डिपो के चालक बेली राम के चंडीगढ़ में सड़क हादसे में मौत होने की पुष्टि करते हुए दुख प्रकट किया है।
: *विक्रमादित्य सिंह ने 1,500 किमी सड़कों के निर्माण के लिए पंचायतों और लोगों से मांगा सहयोग*
*लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 1,500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण के लिए पंचायतों और स्थानीय समुदाय का सहयोग मांगा है। पढ़ें पूरी खबर...*
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चरण-4 के तहत प्रदेश में 1,500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है। *लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसके लिए पंचायतों और स्थानीय समुदाय का सहयोग मांगा है। चरण -4 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अपलोड करने में हिमाचल देश में अग्रणी है*। उन्होंने कहा कि समय पर भूमि की उपलब्धता और स्थानीय सहयोग के अभाव में लक्ष्य को 400 से 500 किमी तक हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी और नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरों और कार्यकारी अधिकारियों के साथ हाल ही में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसमें भी इस बारे में चर्चा हुई है।
उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में वन विभाग की मंजूरी में देरी और विभाग के नाम पर भूमि का हस्तांतर न होने जैसी चुनौतियों पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक की योजना बनाई जा रही है। स्थानीय प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की भागीदारी से भूमि की पहचान और अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। परियोजनाओं के कार्यान्वयन में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग के डिवीजनों को लाल, पीला, हरा और गैर-निष्पादित चार वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ आरोपपत्र तय करने और ब्लैक लिस्ट में डालने सहित सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शहरी विकास विभाग के तहत शहरी निधि के तहत 1200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से 25 फीसदी धनराशि तथा शेष राशि बैंकों और बाजार के माध्यम से जुटाई जाएगी। इसके तहत स्वच्छता, जल निकासी, पार्किंग सुविधाएं और शहरी बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता में शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा प्रदान करने के लिए वह शीघ्र ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करेंगे। मानसून से पहले के तीन महीनों के भीतर विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिकों और ठेकेदारों से विकास को गति देने में सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया।
*तुर्किये की कंपनी टेंडर में नहीं हो सकेगी शामिल*
लोक निर्माण विभाग की ओर से ग्लोबल टेंडर किए जाने पर तुर्किये की किसी भी कंपनी को टेंडर में भाग लेने नहीं दिया जाएगा।
: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*चंबा उपायुक्त ने दिए निर्देश, शिक्षण संस्थानों के आस-पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई*
*चंबा।* उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा है कि ज़िला में सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए विशेष मुहिम के तहत गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित बनाया जाए । *उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) तथा कोटपा (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के साथ तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता एवं जानकारी लाने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।*
मुकेश रेपसवाल आज मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित ज़िला स्तरीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। ज़िला में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को पूर्ण प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 31 मई की समय सीमा निर्धारित करते हुए ज़िले में सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त संस्थान घोषित करने के ‘सेल्फ सर्टिफिकेशन’ प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूरी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने प्राथमिक पाठशाला भवनों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से शिक्षण संस्थान की एक सौ (100 यार्ड) गज की परिधि के भीतर तबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष महिम शुरू करने को कहा । उन्होंने ज़िला में कोटपा अधिनियम के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने के भी निर्देश दिए । मुकेश रेपसवाल ने पंचायत स्तर पर प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित होने पर पांच लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान है ।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ ज़िला विकास अधिकारी एवं ज़िला पंचायत अधिकारी को भी संयुक्त रूप से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उपायुक्त ने समन्वय समिति और ज़िला व खंड स्तरीय उड़न दस्तों को प्रभावी बनाने को भी कहा। बैठक में इससे पहले मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने स्वागत संबोधन रखते हुए ज़िला स्तर पर आयोजित की जा रही विभिन्न विभागीय गतिविधियों की जानकारी रखी। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी ने बैठक में कार्यवाही का संचालन किया।
पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविता महाजन, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से मनोचिकित्सक डॉ.कृति सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी ने तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल से होने वाले असाध्याय रोग-कैंसर की जानकारी रखते हुए बताया कि इन पदार्थों के निरंतर प्रयोग से रोगी विभिन्न बीमारियों के चलते कैंसर होने से पहले ही मृत्यु का शिकार बन जाता है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में तंबाकू उत्पादों की लत को छोड़ने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं एवं परामर्श उपलब्ध है ।
उपायुक्त मुकेश मुकेश रेपसवाल ने इस दौरान वर्ल्ड हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर 16 जून तक चलने वाले मासिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हाइपरटेंशन से पीड़ित लोगों में जानकारी और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें चिकित्सकों द्वारा लोगों की जांच के साथ क्षमता विकास को लेकर जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*इस बार बदलेगी पंचायती राज संस्थाओं की सीमा*
*पुनर्सीमांकन के बाद पंचायतों की संख्या में आएगी कमी, 15 से बढक़र 18 हो जाएंगे बीडीसी चेयरमैन*
*हिमाचल प्रदेश में इस बार पंचायती राज संस्थाओं की बाउंडरी बदल जाएंगी। पंचायत से लेकर बीडीसी और जिला परिषद के क्षेत्र पहले से भिन्न होंगे।*
प्रदेश में दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनावों को अभी कुछ ही महीने शेष बचे हैं। इस साल 15 दिसंबर के बाद चुनाव हो सकते हैं। पंचायत चुनावों को लेकर डिलिमिटेशन की प्रक्रिया चल रही है। पंचायती राज विभाग की मानें, तो इस बार पुनर्सीमांकन के बाद जिला कांगड़ा में पंचायतों की संख्या में कमी आएगी, तो वहीं पंचायत समिति के करीब 20 वार्ड अधिक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, इस बार कांगड़ा में जिला की 15 पंचायत समितियों को बढ़ाकर 18 किया जाना प्रस्तावित है। पंचायती राज विभाग ने इस बार नए नगर निकाय भी बनाए हैं, जिन्हें कई पंचायतों को काटकर बनाया गया है। कांगड़ा जिला में कोटला, खुंडियां और नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत बनाया गया है, जिससे सात पंचायतें इनमें शामिल हुई हैं।
वहीं योल में चार नई पंचायतें बनाई गई हैं, इस तरह जिला कांगड़ा में पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार तीन पंचायतें कम हो जाएंगी। जिला कांगड़ा में कुल 814 पंचायतें थीं, जबकि पुनर्सीमांकन के इस बार 811 पंचायतों में चुनाव होंगे। पंचायत चुनावों से पहले अगर प्रदेश सरकार नई पंचायतें बना देती हैं, तो आंकड़ा बढ़ भी सकता है, लेकिन ऐसे आसार बहुत कम हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने इस बार नई पंचायतें बनाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। जिला कांगड़ा से ही करीब 120 प्रस्ताव पंचायती राज निदेशालय को भेजे गए थे, जिनमें से चार पंचायतों की नोटिफिकेशन जारी हुई है। इसके अलावा नई पंचायत के गठन के आदेश नहीं आए हैं।
सितंबर में आ सकता है पंचायतों का रोस्टर
दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए विभाग द्वारा आरक्षण रोस्टर सितंबर तक जारी हो सकता है। इसके पीछे यह माना जा रहा है कि आरक्षण रोस्टर चुनावों की तिथि जारी होने से पहले जारी कर दिया जाए, जिससे किसी को आपत्ति हो, तो उसका समाधान हो सके। इसके अलावा आरक्षण रोस्टर पहले जारी होने से उम्मीदवारों को भी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
: *चंबा:बीपीएल के लिए आवेदन करने वालों के घर पहुंचेंगी टीमें**
*चंबा*। 309 पंचायतों वाले जिला चंबा में बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आए आवेदनों की जांच के लिए टीमें अब लोगों के घर-द्वार दस्तक देंगी। *जिला ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इसके बारे में समस्त खंड विकास खंड अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया है कि समस्त खंड विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों की पंचायतों में तीन सदस्यीय टीमों को भेजें और बीपीएल में शामिल होने के लिए पहुंचे आवेदनों की पड़ताल करें*। साथ ही आवेदन में दिए साक्ष्यों की भी जांच करें। विभाग ने ये भी निर्देश दिए हैं कि यदि कोई आवेदन पत्र झूठा पाया जाता है तो इसकी सूचना भी एकत्रित करें और खंड विकास अधिकारी को सौंपे। झूठा आवेदन पत्र देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा दर्ज करने का प्रावधान है। जानकारी के अनुसार चंबा की 309 पंचायतों में करीब 44,000 बीपीएल परिवारों को शामिल करने का प्रावधान है। इसके तहत उन्हीं परिवारों को बीपीएल में शामिल किया जाता है तो साधन संपन्न नहीं हैं। सरकार की ओर से बीपीएल सूची को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत एक से लेकर 30 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद सरकार ने इस तिथि को बढ़ाकर एक से 17 मई कर दिया। बहरहाल, अब विभाग की ओर से आवेदनों को एकत्रित किया जा रहा है और इसी के आधार पर टीमों डोर-टू-डोर जाने के निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी चंबा ओम प्रकाश ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।
: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*चुराह:डीजे बंद करने पर संचालक को दो युवकों ने पीटा*
*
*चंबा*। शादी में रात दस बजे के बाद डीजे बंद करना डीजे संचालक पर भारी पड़ गया। गांव के दो युवकों ने डीजे संचालक से गालीगलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर डाली। मारपीट में डीजे संचालक के सिर, अंगुली और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटेें आई हैं। *घायल को तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया है। मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के बाद दी गई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अब दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।*
पुलिस को दिए बयान में डीजे संचालक ने बताया कि नौ मई को उपमंडल चुराह के एक गांव में शादी समारोह में उसकी डीजे की बुकिंग थी। वह आयोजन स्थल पर डीजे को रात 10.30 बजे बंद कर उसे पैक करने लगा। इतने में दो युवक वहां आए और उससे डीजे बजाने की जिद्द करने लगे। रात दस बजे के बाद डीजे न बजाने की बात कहने पर दोनों युवकों ने बेवजह उसे गालियां देते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट से उसकी अंगुली, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगी हैं। रात के समय आयोजक और उनके रिश्तेदारों ने उसे दोनों युवकों के चंगुल से छुड़ाया और उपचार करवाने के लिए तीसा अस्पताल ले गए।
*पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया* कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
: *हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम करेगा संशोधित, जानें क्या है वजह*
*प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम संशोधित करेगा। दो दिन बाद संशोधित परिणाम जारी होगा।*
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम संशोधित करेगा। दो दिन बाद संशोधित परिणाम जारी होगा। *विभिन्न शिक्षक संगठनों, निजी स्कूल संघ, अभिभावकों की ओर से अंग्रेजी विषय में कम अंक आने की शिकायतें मिलने के बाद बोर्ड यह फैसला लिया है।* शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि जांच में पाया गया है कि मानवीय भूल के कारण 8 मार्च को रद्द अंग्रेजी विषय के पेपर की उत्तर कुंजी स्कैन हो गई थी, जिसके चलते दोबारा लिए गए पेपर की उत्तर कुंजी रह गई और रिजल्ट में एमसीक्यू के करीब 16 अंक नहीं जुड़ सके।
शर्मा ने कहा कि बोर्ड को खेद है कि इस तरह की गलती से विद्यार्थियों को परेशानी हुई। कहा कि दो दिन बाद अंग्रेजी विषय का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा। संशोधित परिणाम में अधिकतर विद्यार्थियों के अंक बढ़ेंगे। पहले से घोषित परिणाम के अंकों को कम नहीं किया जाएगा। पास प्रतिशतता भी बढ़ेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी होगी, क्योंकि अभी अस्थायी मेरिट लिस्ट जारी हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी अंग्रेजी विषय में कम अंकों का मामला उठाया था।
बता, दें हिमाचल में 7 मार्च को 12वीं कक्षा की 8 मार्च को प्रस्तावित अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। चंबा जिले के चुवाड़ी में दसवीं कक्षा के स्थान पर 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्रों का बंडल खोल दिया था। मामला पता चलने के बाद शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी है। इसके बाद अंग्रेजी विषय दोबारा परीक्षा ली गई। लेकिन परीक्षा परिणाम बोर्ड स्टाफ की गलती से रद्द पेपर के आधार पर तैयार किया गया। रिजल्ट घोषित हुआ तो सवाल उठने लगे। मामले में बोर्ड ने जांच बैठाई। जांच के बाद अब संशोधित परिणाम जारी करने का फैसला लिया गया।
वहीं, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि अंग्रेजी पेपर में बच्चों के नंबर आने पर हैरानी जताते हुए कहा कि जिस बच्चे ने बोर्ड में टॉप किया है, उसके भी 90 नंबर है। पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, बोर्ड सचिव से मांग की थी कि अंग्रेजी के पेपर की दोबारा जांच करवाई जाए, ताकि बच्चों के साथ न्याय हो सके। यह संभव नहीं है कि जिस बच्चे के बाकि सभी विषयों में 100 अंक आए हो, वह अंग्रेजी में 80 अंक भी ना पहुंच सके।
: *बिजली बोर्ड कर्मचारियों को 2% डीए, सिर्फ इनके लिए आदेश, 6000 कर्मचारियों को होगा फायदा*
सिर्फ एनपीएस कर्मचारियों के लिए आदेश, 6000 कर्मचारियों को होगा फायदा
हिमाचल सरकार ने राज्य बिजली बोर्ड में एनपीएस कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर डीए देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने इस दिशा में पहले ही आदेश जारी कर दिए थे कि एनपीएस अपनाने वाले कर्मचारियों को केंद्र सरकार का ही डीए दिया जाएगा। ऐसे में यहां बिजली बोर्ड में लगभग 6000 कर्मचारी हैं, जिनको केंद्र सरकार का दो फीसदी डीए मिलेगा। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को पूर्व में दो फीसदी डीए दिया था और खासकर एनपीएस कर्मचारियों को। बिजली बोर्ड में भी एनपीएस लागू है। बताया जा रहा है कि यहां पर 7000 ऐसे कर्मचारी हैं, जो कि वर्ष 2003 से पहले के हैं और उनको ओपीएस ही दिया जाता है और राज्य सरकार के ही भत्ते मिलते हैं।
वहीं 6000 कर्मचारी एनपीएस में हैं, जिनको यहां ओपीएस में लाने की लड़ाई चल रही है, मगर सरकार ने इनको अभी तक ओपीएस में नहीं लाया है। ऐसे में अब सरकार ने यहां के एनपीएस कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर डीए देने को कहा है। भविष्य में केंद्र सरकार अपने एनपीएस कर्मचारियों को जैसे ही डीए देगी, तो यहां बिजली बोर्ड के एनपीएस कर्मियों को भी इसकी अदायगी हो जाएगी। अभी इनका डीए 53 फीसदी है, जो अब दो फीसदी बढक़र 55 फीसदी तक हो जाएगा। मंगलवार को इसके आदेश जारी हो गए हैं।
बिजली बोर्ड कर्मचारियों के वेतनमान पर चर्चा
बिजली बोर्ड कर्मचारियों के वेतनमान के निर्धारण व अन्य मामलों को लेकर मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई। यह बैठक कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में हुई। राजेश धर्माणी मंगलवार को कुल्लू में थे और कुल्लू से ही वहे अधिकारियों के साथ जुड़े। इसमें उन्होंने कर्मचारियों के वेतनमान को लेकर भी चर्चा की। सब-कमेटी केंद्र सरकार के वेतनमान का भी आकलन कर रही है और आने वाले समय में यह बड़ी सिफारिशें सरकार को दे सकती है। फिलहाल बिजली बोर्ड के एनपीएस कर्मचारियों को दो फीसदी डीए दे दिया गया है।
: *मंत्री बोले, हिमाचल में नहीं आएगी UPS, मंत्रियों से मिले NPS कर्मी, 12 हजार करोड़ वापस लेेने का मुद्दा उठाया*
शिमला में मंत्रियों से मिले एनपीएस कर्मी, 12 हजार करोड़ वापस लेेने का मुद्दा उठाया
प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में यूपीएस लागू करने का सरकार का कोई विचार नहीं है। दरअसल हिमाचल में कैबिनेट बैठक से पहले अचानक यूपीएस को लेकर पड़े हल्ले बीच नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में सरकार के कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के संबंध में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, आयुष मंत्री यादविंदर गोमा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केंद्र के दबाव के कारण यूपीएस लागू करने के लिए प्रदेश सरकार को बाध्य किया जा रहा है, जो एक गंभीर विषय है। एनपीएस संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव भरत शर्मा ने मंत्रियों को अवगत कराया कि राज्य के कर्मचारी लंबे संघर्ष के बाद पुरानी पेंशन योजना ओपीएस को पुन: लागू करवाने में सफल हुए हैं और अब यूपीएस जैसी योजनाएं कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा और भविष्य पर खतरा पैदा कर सकती हैं।
उन्होंने आग्रह किया कि यूपीएस को हिमाचल प्रदेश में लागू न किया जाए। उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों को मिलने वाली कम्यूटेशन की सुविधा को बंद न किया जाए और पूर्ण पेंशन हेतु सेवा की शर्त भी यथावत रहे। उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, जिला परिषद कर्मी तथा अन्य ऐसे कर्मचारी, जो अभी तक पुरानी पेंशन योजना के दायरे में नहीं आए हैं, उन्हें भी ओपीएस का लाभ दिया जाए। इसके अतिरिक्त महासंघ ने यह भी दोहराया कि एनएसडीएल के पास जमा 12,000 करोड़ रुपए कर्मचारियों का मेहनत का पैसा है, जिसे जल्द से जल्द सरकार द्वारा वापिस लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।
यूपीएस पर क्या था मंत्रियों का जवाब?
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सभी मंत्रियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि प्रदेश में यूपीएस लागू करने का कोई विचार नहीं है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए पुरानी पेंशन बहाली जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ओपीएस में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव भरत शर्मा, कोषाध्यक्ष शशि पाल शर्मा, जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, जिला बिलासपुर अध्यक्ष राजिंदर कुमार वर्धन, जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा सहित विजय ठाकुर, अरविंद मेहता, देवेंद्र, चेतराम, सबनेश शर्मा साथ थे।
: *10 साल में नहीं बन पाई चार सडक़ें, डोडराक्वार-बड़ा भंगाल में हो रहा निर्माण, तीन का काम इस साल पूरा*
…
डोडराक्वार-बड़ा भंगाल में हो रहा निर्माण, तीन सडक़ों का काम इस साल पूरा करने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के पहले चरण में चार सडक़ों का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इन कार्यों को लेकर खुद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ऐतराज जताया है और उन्होंने साफ कहा है कि वह खुद इस बात से हैरान हैं। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया है। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन सडक़ों का काम इस साल पूरा हो सकताए है, जबकि एक सडक़ को बनने में अभी समय लगेगा। बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में पीएमजीवाई के पहले चरण के कार्यों में से चार सडक़ें ऐसी हैं, जो अब तक नहीं बन पाई है। हालांकि इसमें दिक्कत वहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां भी रही हैं, मगर फिर भी कहीं न कहीं अधिकारियों व ठेेकेदारों की कमियां भी इसमें उजागर होती हैं। इस पूरे मामले को विभाग ने लोक निर्माण मंत्री के सामने रखा था और उन्होंने रिव्यू बैठक में अधिकारियों को कड़े फरमान दिए हैं।
उन्होंने मीडिया से भी बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि पीएमजीएसवाई में पहले चरण के ही काम अब तक पूरे नहीं हुए हैं, जिस पर वह हैरान हैं। सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने अब टारगेट तय किया है कि जो काम छूट गए हैं, उनमें चार सडक़ें हैं और इनमें से तीन सडक़ों पर इसी साल में काम पूरा कर दिया जाएगा। चीफ इंजीनियर साउथ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
बड़ा भंगाल में रोड बनाना आसान नहीं
तीन सडक़ें डोडराक्वार क्षेत्र में हैं, जिन पर काम चल रहा है। वहीं, एक सडक़ बड़ा भंगाल में पड़ती है, जिस पर भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के पहले चरण के तहत काम किया जा रहा है। ये दोनों ही क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर भौगोलिक परिस्थितियां काफी ज्यादा कठिन हैं। यहां पर काम करने के लिए समय कम मिलता है, क्योंकि यहां ज्यादातर समय बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध रहते हैं। बार-बार इस तरह की बातों को उजागर करके केंद्र सरकार ने इन कार्यों के लिए एक्सटेंशन दी, लेकिन उस एक्सटेंशन के बावजूद पिछले 10 साल में काम पूरा नहीं हो पाया है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने काम में तेजी लाने के दिए थे निर्देश
पिछले दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद डोडरा क्वार गए थे, जहां उन्होंने इन सडक़ों की स्थिति का जायजा लिया था। उनके साथ लोक निर्माण मंत्री भी थे, जिन्होंने काम में तेजी लाने को कहा। इस पर वहां सडक़ों के निर्माण कार्य ने गति तो पकड़ी है, मगर अभी भी ये काम अधूरे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने लोक निर्माण मंत्री को रिव्यू बैठक में इनकी अद्यतन स्थिति बताई है, जिसके साथ तय किया गया है कि डोडराक्वार की तीनों सडक़ों का काम इसी साल में पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि बड़ा भंगाल को जोडऩे वाली सडक़ जो कि भरमौर डिविीजन के अंडर आती है, उस सडक़ का काम इस साल पूरा नहीं हो पाएगा, उसमें कुछ और समय लग सकता है। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना का तीसरा चरण भी पूरा होने वाला है और अब राज्य सरकार चौथे चरण के लिए प्रयास कर रही है, मगर पहले चरण के कार्यों को पूरा करना जरूरी है, जिसके लिए अब तेजी से काम करने को कहा गया है। लोक निर्माण मंत्री ने साफ कहा है कि कोई अधिकारी या ठेकेदार सरकार का चहेता नहीं है, इसलिए काम को तेजी से किया जाए।
: *Himachal Weather: 26 तक बारिश का अलर्ट, 50 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगा तूफान*
प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब बारिश का दौर 26 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान कुछ मैदानी इलाकों में बारिश नहीं होगी, लेकिन मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तूफान चलने और बारिश होने की संभावना है। राजधानी शिमला में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ठंडा हो गया था वहीं शाम को यहां हलका तूफान भी चला। मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला, कुल्लू व लाहुल-स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 23 व 24 मई को कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने का अंदेशा है, जिन स्थानों पर पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है उनमें निचार में 12.0, सांगला में 11.4, कुकुमसेरी में 9.6, कल्पा में 6.0, रिकांगपिओ में 3.0, श्रीनयनादेवी में 2.0 व केलांग में 1.5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। कल्पा, जुब्बड़हट्टी व सुंदरनगर में तूफान चलने की सूचना है।
पिछले 24 घंटों में तापमान की बात करें तो शिमला का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री रहा है, जबकि सुंदरनगर का 36.5, भुंतर का 35.4, कल्पा का 24.8, धर्मशाला का 34.1, ऊना का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। इनके अलावा नाहन में 33.9, केलांग में 21.2, सोलन में 33.6, मनाली में 28.4, कांगड़ा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा है।
: *CM आज जाएंगे दिल्ली, मांगेंगे हिमाचल का हक*
आज दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री, 16वें वित्तायोग को पहली बार एडिशनल मेमोरेंडम देगा प्रदेश
हिमाचल के हितों की भारत सरकार में पैरवी करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को दिल्ली जाएंगे। वह दोपहर बाद अढ़ाई बजे शिमला से हेलिकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों का दल भी दिल्ली जा रहा है। इस बार न सिर्फ 16वें वित्त आयोग में मुख्यमंत्री की बैठक होगी, बल्कि नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक भी संभावित है। इसके अलावा पांच या छह केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी मुलाकातें हो सकती हैं, जिसके लिए तैयारी की गई है। इन मुलाकातों में हिमाचल से जुड़े मामलों को मुख्यमंत्री भारत सरकार के सामने रखेंगे। यह पहला मौका है जब वित्त आयोग में एडिशनल मेमोरेंडम दिया जा रहा है। जून, 2024 में वित्त आयोग का दल अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा की अध्यक्षता में शिमला आया था और राज्य सरकार की ओर से मेमोरेंडम दिया गया था, लेकिन हिमाचल की रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट बढ़ाने और टैक्स में राज्य का हिस्सा बढ़ाने के लिए इस बार अतिरिक्त मेमोरेंडम दिया जा रहा है।
इस मेमोरेंडम को तैयार करने के लिए राज्य के फोरेस्ट कवर की स्टडी करवाई गई है। जीएसटी लागू होने के बाद हिमाचल को हुए नुकसान का आकलन भी किया गया है। बताया जा रहा है कि 23 मई को मुख्यमंत्री की मुलाकात वित्त आयोग में होगी। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर राज्य की लोन लिमिट बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। 24 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री तुर्किए से आ रहे सब को रोकने और हिमाचल के बागवानों की बात भारत सरकार में रखने का कदम उठा सकते हैं। इसके अलावा ऊर्जा, रेलवे, सडक़ राजमार्ग समेत कई केंद्रीय मंत्रालयों में मुख्यमंत्री की मुलाकात हो सकती है। इन सभी मंत्रालयों में हिमाचल के लंबित मामलों को उठाया जाएगा।
: *वीरभद्र के दिखाए रास्ते से भटक रही कांग्रेस, नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की अटकलों पर बोलीं प्रतिभा सिंह*
प्रदेश में बतौर पार्टी अध्यक्ष अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाली प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस कहीं न कहीं स्व. वीरभद्र सिंह द्वारा दिखाए गए रास्ते से भटक रही है। उन्होंने अपने बयान में इसका जिक्र करते हुए कहा है कि स्व. वीरभद्र सिंह ने कभी भी क्षेत्रवाद नहीं किया और कभी भी गुटबाजी नहीं की, मगर आज कहीं न कहीं इस रास्ते से पार्टी भटक रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समय रहते कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझा जाना चाहिए और उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन के लिए उन्होंने पूर्व में भी बहुत मजबूती के साथ काम किया है और आगे भी करती रहेंगी। मीडिया में अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों के सामने आने पर प्रतिभा सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश में संगठन की बागडोर किसे सौंपनी है और किसे नही, यह हाइकमान के अधिकार क्षेत्र में है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के बाद बनी है और उनका हर स्तर पर सम्मान किया जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में कभी भी न तो किसी क्षेत्रवाद को कोई जगह दी और न ही गुटबाजी को कोई जगह दी। उन्होंने कहा कि आज उन्हें लगता है कि हम कहीं न कहीं, उनके उस पथ से भटक रहे हैं। समय रहते हमें पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए किसी भी राजनीति से ऊपर उठ कर आगे बढऩा होगा।
पार्टी जो जिम्मेदारी देगी ईमानदारी से निभाऊंगी
प्रतिभा सिंह ने प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमेशा ही होलीलॉज वीरभद्र सिंह के दिखाए रास्ते का अनुसरण करते हुए प्रदेश के लोगों का दुखदर्द बांटने व इसे दूर करने के पथ पर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वह किसी भी पद की लालसा नहीं रखतीं, पर हाइकमान ने आज तक जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी उससे वह कभी पीछे नहीं हटीं। आगे भी जो जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पार्टी हाइकमान जल्द ही पीसीसी का गठन कर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को लेकर मीडिया में हो रही चर्चाओं पर विराम लगाएगा।
: *सतलुज में डूबे दो नेपाली युवक, बिलासपुर के हरनोड़ा में नहाते समय लहरों में समाए, सर्च आपरेशन जारी*
जिला बिलासपुर के अंतर्गत हरनोड़ा के समीप सतलुज नदी में दो नेपाली मूल के युवक बह गए। इन युवकों की पहचान नेपाल मूल के तौर पर हुई है। हालांकि अभी तक इन युवकों का कोई भी अता पता नहीं चल पाया है। इन युवकों को ढुंढने के लिए पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है। इन युवकों को लेकर सर्च अभियान जारी है। अभी कुछ दिन पहले ही सतलुज नदी के समीप खंगड़ में पानी के बहाव में दो बच्चे फंस गए थे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद इन बच्चों को यहां से निकाला गया था। एक बार फिर यहां पर सतलुज के पानी में दो नेपाली युवक बहे हैं। लगातार इस तरह के हादसे सतलुज में बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन की मानें तो नेपाली मूल के लोग यहां पर किसी काम के सिलसिले में आए हुए थे।
हरनोड़ा के समीप पांच लोग सतलुज नदी में नहाने के लिए उतर गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो युवक अचानक ही पानी में बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन के लिए गोताखोरों से संपर्क किया। डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि सतलुज में बहे दो नेपाली मूल के युवकों को तलाश किया जा रहा है। गोताखोरों की भी मदद ली गई है।
: *भारत-पाक विवाद से बढ़े साइबर अटैक, सरकार के डाटा सेंटरों पर आए दिन हो रहे हमले, साइबर सैल ने किया अलर्ट*
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद सरकार साइबर हमलों से बचने के लिए और ज्यादा सतर्क हो गई है। सरकार के सभी विभागों को साइबर सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। साइबर सैल शिमला ने भी साइबर अटैक को लेकर अलर्ट जारी किया है। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने सभी मंत्रालयों और सरकारी विभागों को साइबर स्पेस में खतरे की बढ़ती आशंका के बारे में चेतावनी दी। उन्हें सरकारी संचार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।
बताया जा रहा है कि संघर्ष विराम के बाद यह देखा गया है कि टेक्नोलॉजी के तेजी से विकास ने अटैक के दायरे को बढ़ा दिया है और साइबर जोखिमों की जटिलता को बढ़ा दिया है। साइबर सैल की ओर से वेबसाइट्स, एप्लिकेशन और आईसीट इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित रखने के लिए एक आपातकालीन सुरक्षा अलर्ट जारी किया था। सरकार के वित्तीय, बिजली और डाटा सेंटर जैसे विभागों पर हर दिन 30-40 बड़े साइबर हमले हो रहे हैं।
साइबर अटैक से बचने को बार-बार बदलें पासवर्ड
डीआईजी मोहित चावला ने बताया कि साइबर हमले से बचाव के लिए समय-समय पर पासवर्ड बदलना, मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करना, संदिग्ध या स्पैम ई-मेल से बचना, नेटवर्क से बिना पहचान वाले नेटवर्क डिवाइस को हटाना, सभी डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट वर्जन/पैच में अपग्रेड करना और पुराने उपकरणों को नेटवर्क से हटाना शामिल है।
: *गुडिय़ा रेप-हत्या प्रकरण : दोषी नीलू की सुनवाई से न्यायाधीश अजय मोहन ने खुद को अलग किया* 0
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने गुडिय़ा रेप व हत्या के दोषी नीलू चरानी की अपील पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल और न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ के समक्ष यह अपील सुनवाई के लिए रखी गई थी। अपील पर सुनवाई के दौरान न्यायाधीश गोयल ने खुद को इस अपील पर सुनवाई से अलग करने के आदेश जारी किए। इससे पहले न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश विरेंदर सिंह खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर चुके हैं। अब मुख्य न्यायाधीश इस अपील की सुनवाई के लिए विशेष खंडपीठ का गठन करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस मामले में शिमला स्थित सीबीआई कोर्ट ने दोषी नीलू को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रार्थी ने खुद को दोषी ठहराने और उम्रकैद की सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की है। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक अनिल कुमार उर्फ नीलू ने चार जुलाई, 2017 को गुडिय़ा से दुष्कर्म किया और बाद में उसका गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ था कि गुडिय़ा व आरोपी के बीच गुडिय़ा के ऊपर थूकने को लेकर कहासुनी हुई थी और दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। हालांकि स्थानीय पुलिस ने कथिततौर पर वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया था।
13 जुलाई, 2017 को स्थानीय पुलिस ने इस बात का खुलासा प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से किया था कि उन्होंने पांच लोगों को वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस हिरासत में ले लिया है । हाईकोर्ट द्वारा मामला सीबीआई को सौंपने के पश्चात सीबीआई ने पुलिस द्वारा घोषित आरोपियों को डिस्चार्ज करने को कहा था। स्थानीय पुलिस की जांच के दौरान पकड़े गए एक आरोपी सूरज की 19 जुलाई की रात को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस बात का भी खुलासा हुआ था कि दो लोगों के बयानों के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन सीबीआई की जांच के दौरान ये दोनों अपने उस बयान से मुकर गए थे जो उन्होंने स्थानीय पुलिस के समक्ष दर्ज करवाए थे। चार्जशीट में यह भी बताया गया था कि दोषी अनिल उर्फ नीलू आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ वर्ष 2015 में पुलिस स्टेशन सराहांए जिला सिरमौर में भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 354, 326, 323 व 324 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसे 14 जुलाई 2016 को उस मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उसके पश्चात वह फरार हो गया था। नीलू के खिलाफ यह भी आरोप था कि उसने पांच व छह जुलाई 2017 की रात को एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया।
: *पाकिस्तानी सेना के प्रमुख मुनीर बने फील्ड मार्शल*
भारत से पिटने का इनाम फाइव स्टार जनरल का दर्जा
तानाशाह अयूब के बाद पहली बार इस पद पर नियुक्ति
भारत के खिलाफ जंग में बुरी तरह पिटने के बाद भी पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर को प्रोमोशन मिली है और उन्हें फील्ड मार्शल बनाया गया है। सेना में सर्वोच्च सैन्य रैंक पाने वाले वह सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला लिया। मुनीर का यह प्रोमोशन भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उम-मार्सूस के दौरान आर्मी को लीड करने की वजह से किया गया। पाकिस्तान में आसिम मुनीर से पहले 1959 में सैन्य तानाशाह अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर दिया था। फील्ड मार्शल पाकिस्तान सेना में सर्वोच्च सैन्य रैंक है, जो एक फाइव स्टार रैंक के रूप में माना जाता है। यह रैंक जनरल (फोर स्टार) से ऊपर है। पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद सेना, नौसेना और वायुसेना में सबसे ऊंचा होता है। पाकिस्तान में यह रैंक केवल खास परिस्थितियों में ही दिया जाता है।
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को फील्ड मार्शल का दर्जा देने की मांग की गई थी। इसे लेकर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। इसमें कहा गया था कि जनरल शरीफ के बेहतर काम के आधार पर उन्हें यह पद दिया जाए। हालांकि अदालत ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि उसके पास इस मामले में कोई निर्देश देने का अधिकार नहीं है। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, फील्ड मार्शल के पास कोई अतिरिक्त संवैधानिक शक्ति नहीं होती। फील्ड मार्शल की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, और रक्षा मंत्रालय तीनों की सहमति जरूरी है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट या फिर हाई कोर्ट से भी संवैधानिक आदेश की जरूरत पड़ती है।
: *Himachal News : शिमला में ‘जयहिंद सभा’ के साथ सरकार संगठन के बीच तालमेल पर भी होगी बात*
29 मई को शिमला पहुंचेंगे कांग्रेस नेता अजय माकन, 30 को ‘जयहिंद सभा’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिमला आकर नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार विशेष रूप से अजय माकन को यहां प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के साथ भेजा जा रहा है, जो यहां नेताओं से मुलाकात करेंगे और सरकार व संगठन के बीच तालमेल को लेकर यहां चर्चा हो सकती है। इसके बाद माकन अपना फीडबैक दिल्ली में देंगे, लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दिल्ली जा रहे हैं, जो वहां आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनका तीन-चार दिन दिल्ली का कार्यक्रम है, लिहाजा इस दौरान वह संगठन से जुड़े मसलों पर चर्चा कर सकते हैं, वहीं सरकार में ताजपोशियों को लेकर भी बात होगी। फिलहाल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व कांग्रेस कार्य समिति सदस्य अजय माकन 29 मई को शिमला आएंगे। कांग्रेस पार्टी की 30 मई को शिमला में ‘जय हिंद सभा’ होगी। शिमला में माकन पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। कांग्रेस पार्टी की जय हिंद सभा में भाग लेने के लिए पार्टी हाइकमान ने उनकी ड्यूटी शिमला में लगाई है। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल भी होंगी।
रजनी पाटिल भी 29 को शिमला आएंगी। अभी दोनों नेताओं का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। गौर हो कि कांग्रेस अपनी शिमला में होने वाली जय हिंद सभा के जरिए जहां लोगों को बताएगी कि पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेस की विदेश नीति अपनी सरकारों के समय में क्या रही है, वहीं शिमला में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए शिमला समझौते की यादों को भी साझा करेगी। यही एक मकसद है कि एडवांस्ड स्टडी, जहां पर शिमला समझौता हुआ था, उसके नजदीक पीटरहॉफ में कांग्रेस अपनी जय हिंद सभा करेगी। हिमाचल कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा रहेगा। कार्यक्रम के लिए पार्टी की ओर से जल्द ही नेताओं की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। कार्यक्रम का समन्वयक किसी मंत्री को बनाया जा सकता है। हर्षवर्धन चौहान व जगत सिंह नेगी को इस कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी जा सकती है।
सैनिकों की वीरता को सलाम करेगी कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से सशस्त्र बलों के सम्मान में 20 से 30 मई तक देश के 15 स्थानों पर जय हिंद सभा का आयोजन किया जा रहा है। सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हलद्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में जय हिंद सभाएं आयोजित होंगी, जिनमें पूर्व सैनिक, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी।
शिमला समझौते के बारे में लोगों को बताएगी पार्टी
कांग्रेस लोगों को शिमला समझौते के बारे में बताएगी। शिमला समझौता एडवांस्ड स्टडीज में हुुआ था। यहां कांग्रेस बताने का प्रयास करेगी कि जब केंद्र में उनकी सरकारें रहीं और जब पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ, तो क्या कुछ हुआ था। पाकिस्तान को शांति व्यवस्था बनाने के लिए शिमला समझौता क्यों करना पड़ा और कांग्र्रेस की सरकारों ने कैसे पाक को घुटने टिकाए तथा सेना को कैसे प्रोत्साहित किया जाता था इसका उल्लेख कांग्रेस के नेता करेंगे।
: *एप्पल ने ट्रंप की नहीं सुनी, धड़ाधड़ बनाएगी आईफोन, फॉक्सकॉन ने किया 12,800 करोड़ का निवेश*
भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने किया 12,800 करोड़ का निवेश
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए एप्पल ने भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए भारी निवेश किया है। एप्पल की महत्त्वपूर्ण सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में अपने प्लांट के ऑपरेशन के लिए बीते पांच दिनों में 1.24 बिलियन डालर (12,800 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक यूझान टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के फॉक्सकॉन के तमिलनाडु यूनिट में यह निवेश हुआ है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले ही एप्पल को नसीहत दी थी कि भारत में वह निवेश न करे। डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को साफ तौर पर जाहिर किया था कि वह नहीं चाहते कि कंपनी भारत में किसी तरह का निवेश करे। हालांकि ट्रंप की इच्छा के विरुद्ध कंपनी भारत में अपना बड़ा कदम उठाने जा रही है। एप्पल की महत्त्वपूर्ण सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में अपने प्लांट के विस्तार के लिए तमिलनाडु स्थित यूनिट में 12,800 करोड़ रुपए का निवेश किया है। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने यह निवेश ऐसे समय में किया है, जब वह चीन से अपने कारोबार को भारत में शिफ्ट करने की तैयारी में है। एप्पल भारत में अपना प्रोडक्शन तेजी के साथ बढ़ाना चाहती है।
इससे पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ऐलान किया था कि अमरीका में जून के क्वार्टर में बिकने वाले अधिकतर आईफोन भारत में निर्मित होंगे। वहीं अब टैरिफ अनिश्चितता को देखते हुए चीन में बने फोन ही दुनिया में भेजे जाएंगे, जहां उन्हें बेचा जाएगा। वित्त वर्ष 2025 के दौरान फॉक्सकॉन की भारत से दोगुनी आय हुई है, जो लगभग 20 बिलियन डॉलर के आसपास है। इस आय का मुख्य रूप से हिस्सा आईफोन प्रोडक्शन के तौर पर आया है। एसएंडपी ग्लोबल की मानें, तो एप्पल ने वर्ष 2024 में अमरीकी बाजार में कुल 759 लाख फोन बेचे हैं। बता दें कि एप्पल ने मार्च के महीने में ही 31 लाख फोन भारत से निर्यात किए हैं। निर्यात को बढ़ाने के लिए कंपनी को अपना प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। इसके अलावा कंपनी दूसरे यूनिट से प्रोडक्शन भी कर सकती है। सरकार की मानें तो एप्पल का दुनिया भर में जितना उत्पादन होता है, उसका 15 फीसदी उत्पादन भारत में होता है। एप्पल वित्तीय वर्ष में इस उत्पादन को बढ़ाकर छह करोड़ तक पहुंचाना चाहती है।
यह कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा में एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में आईफोन के उत्पादन को बंद करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि भारत में उत्पादन करने से अमरीका में आईफोन का उत्पादन कम होगा, जिससे भारत को टैरिफ से फायदा होगा। वह नहीं चाहते कि एप्पल भारत में उत्पादन करे, क्योंकि भारत में टैरिफ बहुत ज्यादा है। एप्पल कोअमरीका में ही आईफोन बनाने चाहिए।
: *48 घंटे में मारे जाएंगे 14 हजार बच्चे, इजरायल की नाकाबंदी से गाजा बना कब्रगाह, मानवीय संकट गहराया*
यूएन की चेतावनी, इजरायल की नाकाबंदी से गाजा बना कब्रगाह, मानवीय संकट गहराया
गाजा एक बार फिर मानवता की कब्रगाह बन चुका है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 48 घंटे में पर्याप्त मानवीय मदद नहीं पहुंचाई गई, तो गाजा में 14,000 नवजात बच्चों की मौत हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है इजरायल की 11 हफ्तों से जारी सख्त नाकाबंदी, जो न सिर्फ खाद्य सामग्री, बल्कि मेडिकल सप्लाई को भी गाजा में घुसने नहीं दे रही। इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते घोषणा की थी कि वह गाजा में थोड़ी राहत देगा, ताकि भुखमरी की स्थिति को ‘थोड़ा टाला’ जा सके, लेकिन यूएन के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने बताया कि यह राहत समुद्र में एक बूंद जैसी है। सोमवार से अब तक सिर्फ पांच ट्रक गाजा में प्रवेश कर पाए हैं, जबकि युद्धविराम के दौरान 600 ट्रक रोजाना आया करते थे।
ये ट्रक भी फिलहाल सीमा के अंदर रुके हैं, आम नागरिकों तक नहीं पहुंच सके हैं। इनमें शिशुओं का फूड सप्लीमेंट, दवाइयाँ और पोषण सामग्री है, लेकिन वितरण का कोई ढांचा मौजूद नहीं है। गाजा की 20 लाख से ज्यादा आबादी पूरी तरह मानवीय मदद पर निर्भर हो चुकी है। यूएन के आंकड़ों के अनुसार, 4.5 लाख लोग भुखमरी के कगार पर हैं और एक मिलियन लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 9,000 से ज्यादा बच्चों का इलाज कुपोषण के लिए किया जा चुका है, और हजारों गर्भवती महिलाएं भी कुपोषण की शिकार हैं। हर दिन लाखों लोग सूप की एक कटोरी के लिए लंबी कतारों में लगते हैं, लेकिन अधिकतर खाली हाथ लौट जाते हैं।
: *सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा*
बार एसोसिएशन और भाजपा ने किया सैल्यूट, भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने संभाला मोर्चा
शिमला बार एसोसिएशन द्वारा भारतीय सेना के अद्वितीय साहस एवं हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के शौर्य को नमन करते हुए कोर्ट परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप मुख्यातिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम सैनिकों के सम्मान और गौरव को समाज के हर स्तर तक पहुँचाएं। इस आयोजन में कैलाश फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन रवि मेहता जी, भारतीय जनता पार्टी, जिला शिमला के अध्यक्ष केशव चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल ठाकुर, प्रदेश युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एम. सी. भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त बार एसोसिएशन के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें प्रमुख रूप से मुनिश महेंद्रू, विपिन शर्मा, भूषण शर्मा, दिनेश चौहान, सुनीता सूद, संजीव शर्मा, रानी ठाकुर एवं महेंद्र ठाकुर सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा कोर्ट परिसर से आरंभ होकर गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से वातावरण गूंज उठा, जिससे समस्त परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। प्रदेश युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एमसी भारद्वाज ने सभी विशिष्ट अतिथियों, अधिवक्ताओं एवं सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की देशभक्ति पूर्ण गतिविधियां समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं राष्ट्रीय एकता का संचार करती हैं।
डीआरटी का एक बेंच चंडीगढ़ से शिमला जल्द होगा शिफ्ट
सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि हमने आज के कार्यक्रम में लाइब्रेरी के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपए की घोषणा भी की। सांसद होने ने नाते मैने डेट रिकवरी ट्रबूयनल यानी डीआरटी को शिफ्ट करने की मांग केंद्र सरकार से भी उठाई, जो कि आने वाले समय में चंडीगढ़ से हिमाचल शिफ्ट किया जाएगा। मैंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया भी डीआरटी ट्रिब्यूनल का एक बेंच यहां शिफ्ट किया जाएगा । अभी तक चंडीगढ़ में कुल तीन बेंच है।
: *भाजपा-कांग्रेस में छिड़ा पोस्टर युद्ध, वार-पलटवार की जंग मीर जाफर और जयचंद तक पहुंची*
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद अब भाजपा और कांग्रेस में सियासी तलवारें तन गई हैं। दोनों में इसे लेकर पोस्टर युद्ध भी देखने को मिला है। भाजपा आईटी सैल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी के फेस के साथ पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को लगाया और कहा कि दोनों का एजेंडा एक ही है। इसके बाद कांग्रेस ने भी भाजपा को आड़े हाथ लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की याद दिलाई। बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी के साथ तत्कालीन पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ की फोटो लगाई है और उसके ऊपर ‘एक बिरयानी’ लिखा। इसके बाद मालवीय ने एक दूसरा पोस्टर जारी करते हुए राहुल को आज के समय का मीर जाफर बताया है। दरअसल, मुगल जनरल मीर जाफर अंग्रेजों का मददगार था। इस पोस्टर में राहुल पाकिस्तान की सीमा के अंदर पीएम शहबाज शरीफ की पीठ पर चढ़े हुए हैं। वे भारतीय बॉर्डर में झांकते हुए पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए? नीचे शहबाज कहते हैं कि तेज आवाज में पूछो। इसके साथ अमित मालवीय ने लिखा कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए हैं। मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि युद्ध के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट तबाह किए गए या कितनी भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी की?
क्या राहुल गांधी के लिए अगला टारगेट निशान-ए-पाकिस्तान है? इसके जवाब में कांग्रेस का पोस्टर आ गया जिसमें जयशंकर कह रहे हैं कि हम आक्रमण करने वाले हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनसे कह रहे हैं कि जोर से बोलो। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा नेताओं के पाकिस्तान के साथ संबंधों के ऐतिहासिक उदाहरणों का हवाला देते हुए अमित मालवीय पर हमला बोला। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के निशान-ए-पाकिस्तान पुरस्कार और अन्य राजनयिक घटनाओं का उल्लेख किया। खेड़ा ने कहा कि हम इस देश के राजनीतिक नेतृत्व से पूछना चाहते हैं कि आपने पाकिस्तान को पहले से सूचित किया था, क्या यही कारण है कि अजहर मसूद और हाफिज सईद बच निकले? जहां तक निशान-ए-पाकिस्तान का सवाल है, उनके नेता मोरारजी देसाई एकमात्र भारतीय राजनेता थे जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ और लोग निशान-ए-पाकिस्तान के हकदार हैं, जैसे लाल कृष्ण आडवाणी और वह व्यक्ति जो बिना बुलाए नवाज शरीफ के साथ बिरयानी खाने गए था। हमें लगता है कि उन्हें निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा। एक और व्यक्ति डाक्टर एस जयशंकर हैं, जो आज के जयचंद हैं, वह भी निशान-ए-पाकिस्तान का हकदार है। उन्हीं के शब्द हैं कि पाकिस्तान को सूचित किया कि हम केवल आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अमरीका के साथ उनके बहुत करीबी संबंध हैं, तो अब देखते हैं कि उन्हें किस देश से क्या पुरस्कार मिलता है।
: *बिलासपुर की जबली जेल में कैदी से मारपीट, जेल वार्डन की शिकायत पर दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज*
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमले (गोलीकांड) को अंजाम देने वाले आरोपियों ने अब जिला बिलासपुर के मुख्यालय के समीप स्थित मुक्त कारागार जबली में न्यायिक रिमांड पर चल रहे कैदी के साथ मारपीट की है। इस मारपीट की घटना में भी वहीं, आरोपी शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था। अब जेल में बंद कैदी के साथ इन्होंने मारपीट की है। वर्तमान में यह सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर चल रहे हैं, लेकिन मुक्त कारागार जबली में भी इन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। अब पुलिस ने इस मारपीट की घटना को लेकर सौरभ पटियाल सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुक्त कारागार के जेल वार्डन की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मुक्त कारागार जबली में रविवार शाम के समय किसी बात को लेकर कैदियों में मारपीट हुई।
बताया जा रहा है कि मुक्त कारागार में एक कैदी सन्नी एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर है। घुमारवीं थाना में इस कैदी के खिलाफ मामला दर्ज है। हाल ही में इस आरोपी से चिट्टा बरामद किया गया था। इस दौरान सौरभ पटियाल उर्फ फांदी निवासी जाहड़ी जिला बिलासपुर के साथ मनजीत नड्डा, रोहित, कुलदीप, नरेश, शशिकांत, रोहित, अनय, बॉबी व सागर सहित अन्य जेल में बंद कैदी सन्नी निवासी दरकोट तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी की पिटाई कर डाली। डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
: *फायर करते खुद को गोली लगने से मौत, पंडोह के नेहरा जरल में हादसा, अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम*
पंडोह के नेहरा जरल में मंगलवार को बड़ा हादसा पेश आया। यहां अपनी बंदूक एक व्यक्ति के लिए काल बन गई। गांव में 42 वर्षीय खुब सिंह की अपनी ही टोपी दार बंदूक से गोली लगने के कारण मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। प्राथमिक जांच मामला हादसा ही लग रहा है। हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार खुब सिंह के पास अपनी लाइसेंसी टोपीदार बंदूक थी। मंगलवार को उसने घर के पीछे पहले अपने बंदूक की साफ-सफाई की और इसके बाद बंदरों को भगाने के लिए बंदूक से फायर करने की तैयारी में ही था कि इसी दौरान जोर से धमाका हुआ। पत्नी घर से बाहर निकली तो देखा कि खुब सिंह बुरी तरह से घायल था और तड़प रहा था।
आवाज सुनते ही इस पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए। इसके बाद लोगों ने खूब सिंह को उठा कर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीडीसी सदस्य खेम चंद ने बताया कि इस घटना ने परिवार को सकते में डाल दिया है। खूब सिंह निर्धन परिवार से है। उसके दो बेटे हैं, जबकि उसके पिता शोभा राम पिछले 11 वर्षों से पैरालाइज्ड हंै और बेड पर हैं। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी ने भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाये हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा लग रहा है।
: *शिपकी-ला से 10 जून को शुरू होंगी सीमा पर्यटन गतिविधियां, CM सुक्खू करेंगे शुभारंभ*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 10 जून, 2025 को किन्नौर जिला के शिपकी-ला से सीमा पर्यटन गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर सद्भावना साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राज्य सरकार ने रक्षा मंत्रालय से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र लेप्चा, शिपकी-ला, गिउ और रानी कंडा में पर्यटन गतिविधियों की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था और इस संबंध में रक्षा मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को अधिकारियों को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। इसके उपरांत वे इन क्षेत्रों के नैसर्गिक सौंदर्य को निहार सकेंगे। सरकार की यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में कारगर साबित होंगी, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। इस संदर्भ में इस वर्ष 19 अप्रैल को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी।
मुख्यमंत्री ने आज यहां सेना अधिकारियों और बीआरओ के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों के साथ विभिन्न सीमा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की तथा उन्हें इन परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तथा सैन्य बलों को सर्वाेत्तम लाभ मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को विकासात्मक परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी नई दिल्ली दौरे के दौरान वह केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल स्काउट बटालियन की स्थापना का मामला प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों से भली-भांति परिचित है इसलिए स्थानीय युवाओं का यह विशेष बल राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी स्थिति से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पीति घाटी के रंगरीक में हवाई अड्डा स्थापित करने का मामला भी केंद्र के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्र में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया तथा बीआरओ को परियोजनाओं को पूरा करने में सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निथलथाच-हर्षिल सड़क परियोजना को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना घोषित किया जाएगा तथा इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा। इससे हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के मध्य बेहतर संपर्क सुविधा सुनिश्चित होगी, जिससे पर्यटन तथा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने सीमा सड़क संगठन को संसारी-किलाड़-थिरोट-तांदी सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर सड़क सम्पर्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सीमा सड़क संगठन को परियोजना को शीघ्र क्रियाशील करने के लिए तीव्र गति से कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने सैन्य अधिकारियों से हिमाचल प्रदेश विपणन बोर्ड से दूध के अतिरिक्त जौ, गेहूं तथा मक्का जैसे प्राकृतिक कृषि उत्पादों की खरीद करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य प्रदेश में प्राकृतिक कृषि पद्धति को बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार प्राकृतिक रूप से उगाए जाने वाले उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है।
उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जी.डी. मिश्रा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि सेना इस क्षेत्र में सेब प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को लाभान्वित करने के लिए इस वर्ष जून माह में मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चिकित्सा शिविर भी आयोजित करेगी।
: *सीएम से मिला कोटखाई का प्रतिनिधिमंडल*
तुर्कि से सेब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की उठाई मांग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मंगलवार को यहां जिला शिमला के कोटखाई स्थित थरौंक के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। उन्होंने तुर्कि के सेब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का मुददा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने सहित अन्य मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने सेब बागबानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न पहलों जैसे कि यूनिवर्सल कार्टन और वजन के आधार पर सेब का क्रय-विक्रय सुनिश्चित करने को सीएम का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए कोकू नाला से घरोक के लिए संपर्क सडक़ और कचनाला से घरोक के लिए पेयजल योजना के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री को कोटखाई आने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन परियोजनाओं से संबंधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी और विवेक शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उपस्थित थे।
: *दिल्ली में शाह से मिले सांसद भारद्वाज, पैरामिलिट्री फोर्स ट्रेनिंग सेंटर की उठाई मांग*
*चंबा जिला के डलहौजी एवं चुराह की सीमा से लगते क्षेत्रों में एसपीओ सेवाएं दे रहे हैं। एसपीओ का मानदेय बहुत कम है।*
भाजपा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के कई विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की।
भाजपा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कई विषयों को लेकर चर्चा की। कहा कि चंबा जिला जम्मू-कश्मीर से सटा क्षेत्र है और संवेदनशील है। यहां किसी भी पैरामिलिट्री फोर्स का कोई ट्रेनिंग सेन्टर स्थायी रूप से खोला जाना चाहिए।
भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से यह मुलाकात हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा सीमाओं को लेकर महत्वपूर्ण रही। चंबा जिला के डलहौजी एवं चुराह की सीमा से लगते क्षेत्रों में एसपीओ सेवाएं दे रहे हैं। एसपीओ का मानदेय बहुत कम है। इस विषय में केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा। भारद्वाज ने बताया शाह ने कहा कि सहानुभूतिपूर्वक इस विषय पर केंद्र सरकार विचार करेगी
: . *जय श्री राम*
*बुधवार, 21 मई 2025 के मुख्य समाचार*
🔸भारत से शिकस्त के बाद चीन-पाकिस्तान की सबसे बड़ी रक्षा डील: J-35A स्टील्थ फाइटर जेंट्स से लैस होगी पाक वायुसेना
🔸गाजा में इजराइल ने किए ताबड़तोड़ हमले, कम से कम 85 लोगों की मौत
🔸पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में दो और ‘पाकिस्तानी एजेंट’ गिरफ्तार, कुल संख्या 73 पहुंचीं
🔸हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा लाहौर में अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया
🔸Covid-19 Surge: एशिया में कोविड-19 मामलों में वृद्धि, क्या फिर आ रही है कोरोना की लहर, भारत के लिए भी बड़ा खतरा
🔸अदालतें तब तक दखल नहीं दे सकतीं, जब तक कि कोई ठोस आधार न हो वक्फ ऐक्ट पर CJI की बड़ी टिप्पणी
🔸ट्रंप को टहला रहे पुतिन...सीजफायर पर रूस फिर बोला- डील में बहुत वक्त लगेगा
🔸अटारी-वाघा बॉर्डर पर बदला माहौल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, हाथ नहीं मिलाए जवानों ने
🔸बिहार में तो हद हो गई, चूहों ने अब पटना के NMCH में भर्ती मरीज की पांचों उंगलियां कुतर डाली
🔸कर्नाटक में राहुल बोले- वादे पूरे किए:PM ने कहा था नहीं कर पाएंगे, लेकिन करके दिखाए; 1 लाख लोगों को घरों का मालिकाना हक मिला
🔸मुर्शिदाबाद में TMC नेता ने कराई हिंसा:113 घरों को नुकसान, दुकानें जलाईं; हाईकोर्ट कमेटी ने पुलिस पर सवाल उठाए
🔸धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है:पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है
🔸अब फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स नहीं दे सकेंगे ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम:सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कम से कम 3 साल का कोर्ट रूम एक्सपीरियंस जरूरी
🔸उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर:मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे
🔸यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाएगी हरियाणा सरकार:CM ने SOP बनाने को कहा; पाकिस्तान से जुड़े ज्योति जैसे यूट्यूबरों पर होगी सख्ती
🔸भारत से कुटाई के बाद भी असीम मुनीर को तोहफा! पाकिस्तान ने बनाया फील्ड मार्शल
🔸रान्या राव सोना तस्करी मामला: अभिनेत्री रान्या राव को मिली जमानत, लेकिन हिरासत में रहेंगी
🔸वित्त आयोग ने उत्तराखंड के वित्तीय प्रबंधन को सराहा, कहा "विकासशील राज्य में संतुलित राजकोषीय घाटा बुरी स्थिति नहीं
🔹राजस्थान ने जीती साख की लड़ाई, फिफ्टी लगाकर चमके वैभव सूर्यवंशी; IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, वैभव ने छुएं धोनी के पैर
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*बुधवार-- मई - 2025*
👇🏻
*==============================*
*1* ग्लोबल साउथ' स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित, भारत का नजरिया पेश करता है टिकाऊ मॉडल, बोले पीएम मोदी
*2* प्रधानमंत्री ने जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र को दिये वीडियो संदेश में इस वर्ष की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए एक विश्व’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
*3* भारतीय सेना सीमा पार जाकर आतंकियों का इलाज करती है', लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री
*4* वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष बोला- बदलाव लागू हुए तो नुकसान की भरपाई नहीं; कोर्ट बोला- राहत के लिए मजबूत दलीलें लाइए
*5* पोस्टर वॉर- कांग्रेस ने जयशंकर को जयचंद कहा, BJP ने राहुल को मीर जाफर बताया था, PAK आर्मी चीफ के साथ चेहरा मिक्स किया
*6* अटारी-वाघा बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, भारतीय गैलरी में भीड़, पाकिस्तान की खाली; न गेट खुले और न हैंडशेक किया
*7* जस्टिस वर्मा कैश कांड- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता ने FIR की मांग की; धनखड़ बोले थे- FIR में देरी क्यों, क्या बड़ी शार्क शामिल
*8* खड़गे का सवाल-क्या PM ने विदेशों में सिर्फ फोटो खिंचवाए, 11 साल में मोदी ने 72 देशों के 151 दौरे किए, फिर भी भारत अकेला रह गया
*9* उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे
*10* धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है, पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है
*11* 'मेरे महाराष्ट्र दौरे में प्रोटोकॉल के पालन न होने से जुड़ी चर्चा अब बंद करें', CJI बीआर गवई ने लोगों से की अपील
*12* कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत, बेंगलुरु में 500 घर डूबे; महाराष्ट्र में इमारत का स्लैब ढहा, 4 की मौत; राजस्थान में पारा 47°C पहुंचा,15 मिनट की बारिश में मुंबई बेहाल, अंधेरी-साकीनाका में जलजमाव; BMC पर फूटा लोगों का गुस्सा
*13* BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL का फाइनल, प्लेऑफ के दो मैच मोहाली में होंगे; मौसम की वजह से RCB-SRH मैच लखनऊ शिफ्ट
*14* राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, 17.1 ओवर में चेज किया 188 रन का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी
*15* चीन में सरकारी पैसे से शराब-सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे अधिकारी, फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार का आदेश, शराब कंपनियों के शेयर गिरे
*==============================*
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*स्वाइन फ्लू: हिमाचल में सुअरों की खरीद-फरोख्त पर पूर्ण प्रतिबंध, पशुपालन विभाग ने जारी किए निर्देश*
*प्रदेश में सुअरों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद यह पाबंदी पशुपालन विभाग ने लगाई है।*
*हिमाचल प्रदेश में सुअरों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद यह पाबंदी पशुपालन विभाग ने लगाई है।*
न तो सुअरों को बेचा या खरीदा जा सकेगा और न ही एक से दूसरे स्थान के लिए ले जाया जा सकेगा। जिला बिलासपुर के उपमंडल झंडूता की कोलका पंचायत में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। इस संक्रमण के चलते एक पिग फार्म में 36 सुअरों की मौत हो गई, जबकि चार सुअरों को विभाग ने नियमों के तहत किल करवा दिया। पशुपालन विभाग ने फार्म को खाली करवाकर तीन से छह माह तक चलने वाली सेनिटाइजेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पशु औषधालय दसलेहड़ा के तहत आने वाले इस फार्म में कुल 40 सुअर पाले गए थे।
यह मामला सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया। इससे पूर्व भराड़ी क्षेत्र के बलौट में भी दो पिग फार्मों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। प्रभावित फार्म के आसपास सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। पशुपालन विभाग ने पहले बिलासपुर में ही सुअरों को खरीदने और बेचने पर राेक लगाई थी, मगर अब यह आदेश पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किए गए हैं। सभी पशुपालन उपनिदेशकों को इस आदेश को लागू करने को कहा गया है। राज्य पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. संजीव धीमान ने कहा कि स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं कि पूरे प्रदेश में सुअरों की न तो खरीद-फरोख्त की जाए और न ही इनका परिवहन किया जाए। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
अमर उजाला
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*सड़क से 1003 बस्तियों को जोड़ने की सर्वे रिपोर्ट मंजूर, 103 पर फंसा पेच; जानें विस्तार से*
*केंद्र सरकार ने हिमाचल की 1003 बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है।*
*लोक निर्माण विभाग ने हाल ही में 1560 बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए ग्राउंड सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की थी। पढ़ें पूरी खबर...*
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) चरण-4 के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल की 1003 बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। प्रदेश की 103 बस्तियों की सड़कों पर अभी पेच फंसा है।
प्रदेश सरकार अब 103 बस्तियों की सड़कों की सर्वे रिपोर्ट मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से पक्ष रख रहा है। ये वे बस्तियां हैं, जिन्हें सड़कों से जोड़ने के लिए न तो फोरेस्ट क्लीयरेंस की जरूरत है और न ही किसी व्यक्ति की जमीन इन सड़कों के बीच आएगी। ऐसे में प्रदेश सरकार इन सड़कों की मंजूरी के लिए केंद्र पर दबाव बना रही है।
लोक निर्माण विभाग ने हाल ही में 1560 बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए ग्राउंड सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की थी। इसके बाद इन्हें केंद्र के पास जमा कराया गया। इसमें 400 के करीब सड़कों की सर्वे रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है। बस्तियों की सड़कों का निर्माण किस तरह से किया जाना है, बाकायदा इसके केंद्र सरकार की साइट पर फोटो और वीडियो अपलोड किए गए। केंद्र सरकार ने हिमाचल को 1103 बस्तियों को सड़क से जोड़ने को सही ठहराया है। केंद्र से सड़क की सर्वे रिपोर्ट को क्लीयरेंस मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की डीपीआर तैयार करेगा। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार हिमाचल सरकार को सड़क निर्माण के लिए पैसा जारी करेगी।
250 आबादी वाली बस्तियों को जोड़ा जा रहा
प्रदेश में ढाई सौ आबादी वाले बस्तियों को सड़क से जोड़ा जा रहा है। इसमें उन सड़कों को भी शामिल किया है जो कच्ची हैं। नाबार्ड के तहत बनी सड़कों को भी इसमें शामिल किया गया है।
विधायक उठाते रहे हैं सड़कों के मामले
विधायक भी बस्तियों को सड़क से न जोड़े जाने के मामले उठाते रहे हैं। विधायक प्राथमिकता में भी विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र की सड़कें दी हैं। अब चरण-4 में भी इनका निर्माण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के तहत हिमाचल में 1003 बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट सही पाई गई है। कुछ सड़कों पर पेच फंसा है। केंद्रीय अधिकारियों की ओर से लगाई आपत्तियों को दूर किया जा रहा है। हिमाचल के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।- विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण मंत्री
अमर उजाला
: *सलूणी प्रियुंगल के समीप देवदार के 20 स्लीपर बरामद*
*चंबा*। लंगेरा-सलूणी सड़क पर प्रियुंगल के समीप वन विभाग की टीम ने सड़क किनारे रखे देवदार के 20 स्लीपर बरामद किए। *टीम ने इन स्लीपरों को अपने कब्जे में लेकर देर रात पिकअप गाड़ी से बीओ कार्यालय पहुंचाया। टीम अब मामले की जांच में जुट गई है। टीम यह पता लगाने के प्रयास में है कि आखिरकार यह अवैध कटान कहां हुआ है और किन अज्ञात लोगों ने इस अवैध कटान को अंजाम दिया है*। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 11:00 बजे वन विभाग की टीम संघनी के पास गश्त कर रही थी। उसी दौरान टीम जब प्रियुंगल के समीप पहुंची तो सड़क किनारे स्लीपर रखे हुए दिखे। टीम ने तुरंत आसपास के जंगलों में निरीक्षण किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। विभाग ने इन स्लीपरों को अपने में कब्जे लेकर रात को ही गाड़ी से बीओ कार्यालय पहुंचाया। अवैध कटान को लेकर विभाग संबंधित वनरक्षक से भी पूछताछ कर सकता है क्योंकि जंगलों की रखवाली करना वन रक्षक की जिम्मेदारी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप कालिया की अगुवाई में विभागीय टीम इस मामले की जांच कर रही है।
*वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया* कि रात को नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने 20 देवदार के स्लीपर पकड़े है। उन्होंने कहा कि मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला है। गाड़ी के जरिये स्लीपरों को बीओ कार्यालय पहुंचाया गया है। वन काटुओं ने कहां अवैध कटान किया है, इसके बारे में टीम जांच कर रही है।
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*पुलिस कांस्टेबल के लिए 15 जून को होगी लिखित परीक्षा, परीक्षा देंगे 16,000 युवा*
*हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...*
*हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 15 जून को लिखित परीक्षा होगी।*
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। ग्राउंड परीक्षा पास करने वाले 16,000 युवा लिखित परीक्षा देंगे।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए करीब 1.29 लाख युवाओं ने आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें लगभग 90,000 पुरुष और 39,000 आवेदन महिला वर्ग से आए थे। कुल 1,088 कांस्टेबलों की भर्ती हो रही है। इनमें 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबल भर्ती होने हैं। लिखित परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला, मंडी और कांगड़ा में परीक्षा केंद्र स्थापित कर सकता है। हालांकि उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के चलते अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए जाने का विकल्प भी खुला है।
*लिखित परीक्षा में पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस प्रश्न*
कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी और 90 अंकों के पेपर में 90 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 5 ऑप्शन ए, बी, सी, डी, ई होंगे। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी।
: ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭
🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇a𝐘🙏
𝕴𝖓𝖉𝖎𝖆`𝖘 1𝖘𝖙 𝖂𝖍𝖆𝖙𝖘𝖆𝖕𝖕 𝕹𝖊𝖜𝖘, 𝓼𝓲𝓷𝓬𝓮 2013
╰ ╰╰ ON ─ ╰ ╰ ╰
*20 मई (मंगलवार)*
* वैदिक रितु/* वासंत
* Drik Ritu*: Grishma (समर)
S पकtum :: *कृष्णपश *
(पूर्णिमांता कैलेंडर में)
*विक्रम समवत - 2082*
* महीना*: JYESHTA 08
(अमंता कैलेंडर में)
*शाका समवत - 1947*
* महीना*: वैषाक 23
* तीथी:* अष्टमी/
नवामी
*नक्षत्र*: धनिश्ता (7:32 बजे तक)
शताभिश
* राहु*: 03:41 अपराह्न - 05:20 बजे
*भोजन से पहले श्लोक*
https://youtu.be/7gk0yypme128?si=bhhhfa5661ph0v1m
________________________
*आज के शीर्ष समाचार*
---------------------------------------
1। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को आकाशवानी पर मान की बाट कार्यक्रम में देश और विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 122 वां एपिसोड होगा। लोग टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 के माध्यम से कार्यक्रम के लिए अपने विचारों और सुझावों को प्रस्तुत कर सकते हैं।
2। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नए विदेशी नागरिक (OCI) पोर्टल का शुभारंभ किया।
3। उपाध्यक्ष जगदीप धिकर गोवा की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे। उपराष्ट्रपति बंदरगाह पर एक तटरक्षक पोत पर सवार इंडियन कोस्ट गार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।
4। कृषि और किसानों के कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में आईसीएआर संस्थानों के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति और निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
5। केंद्रीय कार्मिक मंत्री, सार्वजनिक शिकायतें और पेंशन डॉ। जितेंद्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक सिविल सूची, 2025 की एक ई-बुक लॉन्च की, जो देश भर में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की सेवा का एक डिजिटल संकलन है।
6। राष्ट्रपति श्रीपदी मुरमू ने राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी को राष्ट्रपति भवन में अपनी जन्म की सालगिरह पर फूलों की श्रद्धांजलि दी। नीलम संजीवा रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक भारत के छठे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
।
8। जम्मू और कश्मीर में वन्यजीव संघर्ष शमन उपायों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण और आदिवासी मामलों के मंत्री, जावेद अहमद राणा ने 10 विशेष वन्यजीव बचाव वाहनों के एक बेड़े को हरी झंडी दिखाई।
9। तमिलनाडु, राज्य के उत्तरी भाग में पिछले कुछ दिनों से गर्मियों की बारिश देखी गई है। राज्य के आंतरिक जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और फ्लैश बाढ़ देखी गई।
10। त्रिनमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत को पाहलगाम टेरर अटैक पीड़ितों या सशस्त्र बलों के अधिकारियों के परिजनों को भेजना चाहिए, जिन्होंने देश के शून्य-सहिष्णुता के राजदूतों के रूप में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया।
11। मुख्यमंत्री ए। रेवैंथ रेड्डी ने सोमवार को आदिवासियों के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए अगले पांच वर्षों में 12,600 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया। यह वादा "नल्लमला घोषणा" का हिस्सा था, जो रेनाथ रेड्डी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने नगरकूर्नूल जिले के मचरम गांव, अमराबाद मंडल में जारी किया था।
12। भारत के मौसम संबंधी विभाग (IMD) ने कर्नाटक के लिए एक नारंगी चेतावनी जारी की है और राज्य के भीतर कई क्षेत्रों के लिए एक लाल चेतावनी, उत्तरी आंतरिक, दक्षिण इंटीरियर और तटीय कर्नाटक सहित, अगले दो दिनों में बहुत भारी बारिश के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगा रहा है। गोवा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र।
---------------------------------------
*कानूनी रिपोर्ट*
---------------------------------------
1। सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टी के दौरान तमिलनाडु की सनिप्रेनूर योजना पर सावकु शंकर की याचिका पर सुनकर मद्रास उच्च न्यायालय की तात्कालिकता पर सवाल उठाया, और अपने आदेश को व्यापक सुनवाई के लिए रोक दिया।
2। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अशोक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदबाद की एक याचिका को सुनने के लिए सहमति व्यक्त की, जो हरियाणा पुलिस द्वारा उनकी कथित सोशल मीडिया टिप्पणी के लिए उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दे रही थी।
3। केंद्रीय मंत्री प्रालहाद जोशी ने आज विपक्षी ने राहुल गांधी पर ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से सशस्त्र बलों का अपमान करने का आरोप लगाया।
4। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने उस घटना की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें एक PSLV रॉकेट पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, EOS-09 को अपनी इच्छित कक्षा में रखने में विफल रहा। इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा कि समिति ने इस कारण की पहचान करने के लिए कई दौर की चर्चा की।
5। कथित पाकिस्तानी जासूस शहजाद, जिसे मोरदाबाद से उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, लखनऊ में एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था। अदालत ने आरोपी को 14-दिवसीय न्यायिक हिरासत में भेजा है। आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने सीमा पार की तस्करी के दौरान खुफिया जानकारी पर कथित तौर पर गुजरने के लिए शहजाद को गिरफ्तार किया था।
6। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नकद खोज पंक्ति के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ एक एफआईआर के पंजीकरण की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई के लिए तत्काल सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की।
------- *गलतफहमी *------------
बेंगलुरु में, रात भर बारिश ने शहर के कई हिस्सों को एक मौत का कारण बना दिया। व्हाइटफील्ड में उसके ऊपर एक दीवार के पतन के कारण 35 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई।
---------------------------------------
*वित्त*
---------------------------------------
*भारतीय रुपया मूल्य*
* USD * ₹ 85 (लगभग)
💷 * GBP *) 114 (लगभग)
€ * यूरो *: ₹ 96 लगभग)
* 🇨🇳 चीन युआन:*: ₹ 12
🇦🇪 * यूएई दिरहम *: ₹ 23
🇵🇰 * पाक रुपे *: ₹ 0.30
🇧🇩*b'desh taka **: ₹ 0.70
🇱🇰 * श्रीलंका *: ₹ 0.28
🇳🇵 * नेपाल *: ₹ 0.62
🇲🇻 * मालदीव *: ₹ 5.52
---------------------------------------
*Bse sensex*
82,059.42 −271.17 (0.33%) 🔻
*निफ्टी*
24,945.45 −74.35 (0.30%) 🔻 -------------------------------------------
*वित्तीय पूंजी मुंबई में दरें*
* सोना*: ₹ 95,000/ 10gm (24 KRT)
* चांदी*: ₹ 97,000/किग्रा
यूनियन कॉमर्स और उद्योग मंत्री पियुश गोयल ने कहा है कि डिजिटल पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म- गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GEM)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसीट भारत 2047 के दृष्टिकोण का एक प्रमुख इंजन बन गया है।
---------------------------------------
*मनोरंजन समाचार*
---------------------------------------
1। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सिनेमा थिएटर 1 जून से शुरू होने वाले शटडाउन की संभावना का सामना कर रहे हैं यदि प्रदर्शक और निर्माता जल्द ही एक पारस्परिक समझौते तक पहुंचने में विफल रहते हैं, तो हाल की रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने उन फिल्मों में निराशा व्यक्त की, जो उनके नाट्य (ओटीटी) प्लेटफार्मों पर जारी किए गए थे, जो कि उनके नाटकीय डेब्यू के लिए तैयार थे।
2। कन्नड़ अभिनेता दिशा मदन ने सप्ताहांत में कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78 वें संस्करण में रेड कार्पेट की शुरुआत की।
---------------------------------------
*रक्षा समाचार*
---------------------------------------
1। नेशनल कैडेट कॉर्प्स-एनसीसी पर्वतारोहण टीम दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर, माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक बढ़ाने के बाद, कल एवरेस्ट बेस कैंप में सुरक्षित रूप से वापस आ गई है। यह स्मारकीय उपलब्धि 2013 और 2016 में पहले की जीत के बाद, एनसीसी अभियान टीम द्वारा माउंट एवरेस्ट के तीसरे सफल शिखर सम्मेलन को चिह्नित करती है।
2। सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रेगिस्तान क्षेत्र में कोनार्क कॉर्प्स के आगे के क्षेत्रों में राजस्थान में लॉन्गवाला का दौरा किया।
3। पंजाब पुलिस ने सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में दो को पकड़ लिया।
गुरदासपुर के सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह को ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित वर्गीकृत विवरण साझा करने में लगे हुए थे, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश में ट्रूप मूवमेंट और प्रमुख रणनीतिक स्थान और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, आईएसआई के साथ जम्मू-कश्मीर शामिल थे।
4। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), एक प्रमुख नवरत्ना रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम, ने एकीकृत ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम (IDDIS) की आपूर्ति के लिए भारतीय सेना वायु रक्षा के साथ एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
---------------------------------------
✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार *
---------------------------------------
1। चीन ने पाकिस्तान के मोहमंद डैम परियोजना पर काम किया है, जो कि पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद है। बांध बिजली, सिंचाई और पानी की आपूर्ति में सहायता करेगा। प्रोजेक्ट 2019 में शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य 2025 पूरा होने के लिए था।
2। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत और पाकिस्तान के संबंध में मौजूदा विदेश नीति के विकास पर संसदीय स्थायी समिति को जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेस के सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में, ऑपरेशन सिंदूर और बाद में पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा के बारे में समिति को जानकारी दी।
3। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, तरुण चुग ने कहा है कि इस महीने की 8 तारीख को अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेम्पल) पर पाकिस्तान द्वारा कथित हवाई हमले का प्रयास पाकिस्तानी सेना और सरकार के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
4। विदेश मंत्री डॉ। एस। जयशंकर ने नीदरलैंड के हेग में रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बाहरी मामलों के मंत्री ने अपने तीन राष्ट्रों के पहले चरण में नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा के पहले चरण में हेग पहुंचे।
5। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में नए विदेशी नागरिक (OCI) पोर्टल का शुभारंभ किया। नया पोर्टल 5 मिलियन से अधिक OCI कार्डधारकों और नए उपयोगकर्ताओं के लिए बढ़ी हुई कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और एक उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव प्रदान करेगा।
6। बांग्लादेश से आयात पर भारत के हालिया व्यापार प्रतिबंधों से बांग्लादेश के रोजगार परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण दीर्घकालिक निहितार्थ होने की उम्मीद है, विशेष रूप से औपचारिक क्षेत्र के भीतर।
7। अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन ने सोमवार को "राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और भावना के सर्वोपरि हित" में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक मीडिया संस्थान के साथ अपने सहयोगी समझौते को समाप्त करने की घोषणा की।
---------------------------------------
🌎 * विश्व समाचार * 🌍
---------------------------------------
1। पूर्वी इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी कल फट गया, एक राख बादल का उत्सर्जन आधा मील से अधिक ऊंचा। फ्लोर्स के पर्यटक द्वीप पर लेवोटोबी लाकी-लकी माउंट, आधी रात के तुरंत बाद फट गया, अपने चरम पर 0.7 मील ऊपर एक राख बादल भेज दिया।
2। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने घोषणा की है कि गृह युद्ध के अंत के बावजूद देश अपनी स्वतंत्रता में अधूरा बना हुआ है। कोलंबो में नेशनल वॉर हीरोज के स्मरणोत्सव समारोह में बोलते हुए।
3। यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ भोजन, मछली पकड़ने की पहुंच, रक्षा और यूके के यात्रियों की एगेट्स तक पहुंच पर एक सौदे पर पहुंच गया है।
4। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मेरज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर, और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक फोन कॉल किया, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके कॉल से पहले थे।
5। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को प्रोस्टेट कैंसर के अपेक्षाकृत आक्रामक रूप का निदान किया गया है।
6। बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग ने पाकिस्तान सरकार द्वारा बलूचिस्तान में जबरन गायब होने की तीव्र लहर की निंदा की है, इसे मानवता के खिलाफ अपराध कहा है।
7। दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका इस सप्ताह टैरिफ पर वाशिंगटन में तकनीकी चर्चा का दूसरा दौर आयोजित करने वाले हैं।
8। कम से कम चार लोग मारे गए और पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती क्षेत्र में किला अब्दुल्ला के गुलिस्तान क्षेत्र में एक कार बम विस्फोट में 20 अन्य घायल हो गए।
9। पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री, इशाक डार ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर 19 से 21 मई, 2025 तक चीन की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की।
---------------------------------------
🚣🚴🏇🏊 *खेल *
---------------------------------------
*इंडियन प्रीमियर लीग 2025*
74 टी 20
22 मार्च - 25 मई
(ए) सोमवार, १ ९ मई २०२५
61 वां मैच • लखनऊ, भरत रत्ना श्री अतील बिहारी वजपेय एकना क्रिकेट स्टेडियम
लखनऊ-सुपर-जायंट्स
एलएसजी; 205-7 (20)
बनाम
सनराइजर्स-हयादीराबाद
एसआरएच: 206-4 (18.2)
*सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 wkts से जीता*
(b) मंगलवार, २० मई २०२५
62 वां मैच • दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम
चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
आज @ 7:30 बजे
2। केंद्रीय खेल मंत्री मंसुख मंडविया ने दीव के संघ क्षेत्र में घघला बीच में पहले-पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स का उद्घाटन किया।
3। भारत में क्रिकेट के लिए नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की घटनाओं में भागीदारी से संबंधित कोई भी मामला किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है।
3। भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) अंडर -19 चैंपियनशिप 2025 को प्राप्त किया, बांग्लादेश को यूपिया, अरुणाचल प्रदेश में युपिया आउटडोर स्टेडियम में फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया।
--------------------------------------------------
Ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ ⓚⓤⓜⓐⓡ
🇮🇳 * भरत के बारे में तथ्य * 🇮🇳
===========================
* विजयनगर साम्राज्य*: जब मुहम्मद तुगलक डेक्कन में अपनी शक्ति खो रहे थे, तो दो हिंदू राजकुमारों, हरिहर और बुक्का ने 1336 में कृष्ण और तुंगभद्र नदी के बीच के क्षेत्र में एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना की।
विजयनगर साम्राज्य, जिसे कर्नाता किंगडम भी कहा जाता है, दक्षिण भारत में डेक्कन पठार क्षेत्र में स्थित था। इसकी स्थापना 1336 में ब्रदर्स हरिहर I और संगमा राजवंश के बुक्का राया I द्वारा की गई थी, यह 1646 तक चला, हालांकि 1565 में तालीकोटा की लड़ाई में एक बड़ी सैन्य हार के बाद इसकी शक्ति में गिरावट आई, डेक्कन सल्तन्तियों की संयुक्त सेनाओं द्वारा। साम्राज्य का नाम अपनी राजधानी विजयनगर के नाम पर रखा गया है, जिनके खंडहर वर्तमान दिन हम्पी को घेरे हुए हैं, जो अब कर्नाटक में एक विश्व विरासत स्थल है।
===========================
*😀 दिन के बारे में**
एक दिन में एक बार अपने आप से बात करें .. अन्यथा आप इस दुनिया में एक उत्कृष्ट व्यक्ति से मिलने से चूक सकते हैं। ===========================
*joke of the day*
===========================
* चिंटू* का एक सपना था जिसमें किसी ने उसकी हत्या कर दी। अगले दिन उसने अपना बैंक खाता बंद कर दिया। पता क्यों?
क्योंकि बैंक का नारा था: हम आपके सपनों को सच करते हैं।
===========================
*😳why❓❓❓*
===========================
*मैचों में क्रिकेट बॉल के लिए लार या पसीने का उपयोग क्यों किया जाता है?*
क्रिकेट बॉल का स्विंग मुख्य रूप से तीन कारकों जैसे चमकदार पक्ष, जलवायु परिस्थितियों और पिच के व्यवहार द्वारा नियंत्रित होता है। क्रिकेट बॉल टर्बुलेंस बनाता है क्योंकि यह झूलता है। खिलाड़ी एक तरफ दिखने के लिए पसीने या लार का उपयोग करता है। यह बल्लेबाज को चुनौतीपूर्ण स्थिति बनाने में मदद करता है। यह आईसीसी द्वारा आयोजित सभी मैचों में कानूनी और अनुमति है। इसे बॉल से छेड़छाड़ कहा जाता है। बॉल छेड़छाड़ आमतौर पर एक मैच के दूसरे भाग में गेंद के बाहर निकलने के बाद की जाती है।
पारंपरिक स्विंगिंग और रिवर्स स्विंगिंग के दो प्रकार के झूलते हैं। पारंपरिक झूलने के दौरान, गेंद अधिक अशांति के किनारे की ओर बढ़ती है। रिवर्स स्विंगिंग के दौरान, गेंद दूसरी तरफ घूमती है।
*संस्कृत सीखें*🙏🏻
===========================
तम्तकस, अफ़म्योर (अच्छे लोग जल्दी से दोस्त बन जाते हैं।)
===========================
🤔 * यह कैसे काम करता है *⁉ ==================================
* बादल कैसे बनते हैं*?
बादल तब बनाए जाते हैं जब जल वाष्प, एक अदृश्य गैस, तरल पानी की बूंदों में बदल जाती है। ये पानी की बूंदें धूल की तरह छोटे कणों पर बनती हैं, जो हवा में तैर रही हैं। आप एक गीला तौलिया लटकाते हैं और, जब आप वापस आते हैं, तो यह सूखा होता है।
दूसरे शब्दों में, हम कह सकते हैं कि यह वाष्पीकरण की एक प्रक्रिया है, जिसके बाद संक्षेपण बादलों के गठन का कारण बनता है। पृथ्वी की सतह पर मौजूद पानी सूर्य के प्रकाश के कारण वाष्पित हो जाता है, और फिर वातावरण में उठता है। एक निश्चित ऊंचाई तक पहुंचने पर, हवा में मौजूद जल वाष्प पानी की छोटी बूंदों को बनाने के लिए संघनित होता है। ये पानी की बूंदें हवा में तैरने वाले बादलों को बनाने के लिए इकट्ठा होती हैं।
===========================
💁🏻 *आज GK * *
===========================
राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस (मई में तीसरा शुक्रवार)
मई में तीसरे शुक्रवार को हर साल नेशनल लुप्तप्राय प्रजाति दिवस को सालाना मनाया जाता है ताकि सभी अपूर्ण प्रजातियों के लिए वन्यजीव संरक्षण और बहाली के प्रयासों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ सके। लुप्तप्राय प्रजाति अधिनियम 1973, वन्यजीवों और खतरे वाले प्रजातियों के संरक्षण पर केंद्रित है
===========================
* आज जन्मे* 🐣💐
===========================
सुमित्रानंदन पंत (20 मई 1900 - 28 दिसंबर 1977) एक भारतीय कवि थे।
वह हिंदी भाषा के सबसे प्रसिद्ध 20 वीं शताब्दी के कवियों में से एक थे और उनकी कविताओं में रोमांटिकतावाद के लिए जाने जाते थे जो प्रकृति, लोगों और सौंदर्य से प्रेरित थे।
===========================
🙏🏻 *मुहावरे और वाक्यांश *
===========================
धीरे और स्थिर तरीके से दौड़ जीत सकते है
विश्वसनीयता गति से अधिक महत्वपूर्ण है
===========================
*विलोम शब्द*
प्रचुर मात्रा में x दुर्लभ
*समानार्थी शब्द*
मेहनती - मेहनती, निर्धारित
==============================
🛕 *वेदिक ज्ञान *
(कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) ======================================
वेदों और उपनिषदों के अनुसार।
सनातन "अनन्त" को संदर्भित करता है। यहां धर्म और धर्म के बीच बहुत अंतर है।
धर्म मनुष्य द्वारा बनाया जाता है,
लेकिन धर्म वह अवधारणा है जो कानून, व्यवस्था, सद्भाव और सत्य के सार्वभौमिक सिद्धांत के रूप में जारी है। यह ब्रह्मांड के नियामक नैतिक सिद्धांत के रूप में कार्य करता है।
सनातन-धर्म में ऐसे कर्तव्य होते हैं जो प्रकृति में आध्यात्मिक होते हैं।
धर्म पुरुसर्थ के चार घटकों में से एक है, जीवन का उद्देश्य, वह क्रम जो जीवन और ब्रह्मांड को संभव बनाता है। इसमें कर्तव्यों, अधिकारों, कानूनों, आचरण, गुणों और "जीने का सही तरीका" शामिल हैं।
==========================
🧬 *स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार *🩺
।
*हंसी के लाभ*
डोपामाइन एक प्रकार का न्यूरोट्रांसमीटर है। आपका शरीर इसे बनाता है, और आपका तंत्रिका तंत्र तंत्रिका कोशिकाओं के बीच संदेश भेजने के लिए इसका उपयोग करता है। इसलिए इसे कभी -कभी रासायनिक दूत कहा जाता है। डोपामाइन एक भूमिका निभाता है कि हम कैसे आनंद महसूस करते हैं।
खुशी तनाव हार्मोन के स्तर को कम करती है
यह कार्डियक स्ट्रोक को कम करता है
यह शरीर के एंडोर्फिन को जारी करने के लिए भी ट्रिगर करता है जो एक प्राकृतिक दर्द निवारक है।
===========================
*सम्मान*
*Ch nαʋҽҽɳ kɱαɾ ..*। ✒
।
*🙏 *plz इसे साझा करें *
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*विस अध्यक्ष 22 से 25 मई तक चंबा के प्रवास पर*
*चंबा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 से 25 मई तक जिला चंबा के प्रवास पर आ रहे हैं।*
*सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 21 मई को रात नौ बजे शिमला से सिंहुता पहुंचेंगे। 22 मई को प्रातः 11:00 बजे स्वामी श्री हरि गिरि सन्यास आश्रम ककीरा में महारूद्रा यज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होंगे।*
दोपहर बाद 3:30 बजे एसएसआरबी नर्सिंग संस्थान ककीरा में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। 23 मई को प्रातः 11:30 बजे बचत भवन चंबा में मिंजर मेला कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बाद दोपहर 3:00 बजे पर्यटकों के लिए जोत में सड़क किनारे विकसित की जाने वाली सुविधाओं से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत शाम 5:00 बजे चंबा से सिंहुता के लिए रवाना होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 24 मई को बाद दोपहर 12:30 बजे नगर पंचायत चुवाड़ी के पार्किंग और शॉपिंग कांप्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। 25 मई को बाद दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत जोलना में जोलना भटेड़-कोटला संपर्क सड़क का उद्घाटन करने के उपरांत शाम 5:00 बजे लाहड़ू में बाबा लखदाता मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित छिंज मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 26 मई को प्रातः 11:00 बजे सिंहुता से शिमला के लिए रवाना होंगे।
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*हिमाचल सप्ताह में तीन दिन फील्ड और तीन दिन सर्किल में सेवाएं देंगे पटवारी और कानूनगो*
*प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब पटवारी और कानूनगो को तीन दिन सर्किल और अन्य तीन दिन फील्ड में सेवाएं देनी होंगी।*
हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर है। *अब पटवारी और कानूनगो को तीन दिन सर्किल और अन्य तीन दिन फील्ड में सेवाएं देनी होंगी। सर्किल में पटवारी और कानूनगो लोगों को जमीन के काजगात (जमाबंदी, ततीमा व अन्य राजस्व रिकाॅर्ड) उपलब्ध कराएंगे, जबकि अन्य तीन दिनों में फील्ड में लोगों की डिमार्केशन व अन्य राजस्व संबंधित फील्ड कार्य करेंगे।* लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। पटवारी और कानूनगो सर्कल और फील्ड में सेवाएं देने का स्वयं फैसला लेंगे। इसे लेकर इन्हें जनता को भी अवगत कराना होगा। कार्यालय के बाहर एक नोटिस भी लगाना होगा, जिससे लोगों को जानकारी मिल सके।
अकसर कई पटवार वृत्त (सर्किल) में यह देखने में आया है कि पटवारी और कानूनगो फील्ड में होते हैं और कई लोग ततीमा, जमाबंदी व अन्य राजस्व कागजात के लिए कार्यालय में पहुंच जाते हैं। घंटों तक इंतजार करने के बाद लोगों को पटवारी और कानूनगो के न आने की सूचना मिलती है। लोगों का समय बर्बाद न हो, इसके चलते तीन-तीन दिन निर्धारित किए गए हैं। इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं पटवारी और कानूनगो भी आसानी से अपना काम निपटा सकेंगे। हिमाचल में ऐसे कई पटवारी और कानूनगो हैं, जिनके पास अन्य सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उन्हें भी अपने हिसाब से दिन तय करने होंगे।
जनता को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। कई पटवार सर्किल में यह व्यवस्था कर ली गई है। अन्य में भी जल्द व्यवस्था लागू करने को कहा गया है। इससे पटवारी और कानूनगो काम करने में आसानी होगी। *-ओंकार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव*
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नए सिरे से जारी किया 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, इतने छात्र और हुए पास*
*हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।*
*हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बता दें कि नए परीक्षा परिणाम में पास प्रतिशतता में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहले पास प्रतिशतता 83.16 थी जो अब बढ़कर 88.64 फीसदी हो चुकी है। संशोधित परीक्षा परिणाम में 5724 अतिरिक्त विद्यार्थी पास हुए हैं। पहले 71591 छात्र पास थे और अब 76315 पास हो चुके हैं। संशोधित परिणाम अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपना संशोधित परिणाम अपना रोल नंबर दर्ज करके देख सकते हैं।*
: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*चुराह पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची नाबालिग लड़की निकली गर्भवती, दादा पर दुष्कर्म का आरोप*
चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने दादा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यही नहीं, पीड़िता गर्भवती भी हो गई है। *इसका खुलासा पेट दर्द की शिकायत लेकर तीसा अस्पताल पहुंची पीड़िता की जांच में हुआ है। चिकित्सकों ने जब जांच की तो नाबालिगा को गर्भवती पाया। जिस पर डाक्टर ने इसकी सूचना तीसा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तीसा पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची।* वहीं पीड़िता से इसे लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि रिश्ते में दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
बताया जा रहा कि आरोपी के परिवार में कोई और सदस्य नहीं है, जिस कारण पीड़िता उसकी मदद के लिए उसके घर खाना बनाने गई थी। इस दौरान उन्होंने घर में कोई न होने पर मौके की नजाकत को देखते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन लोक-लज्जा के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन का रिमांड मिला है। रिमांड के दौरान पुलिस उक्त आरोपी से उक्त मामले को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
*एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया* कि तीसा थाना में ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय से न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है।
: *घर बनाने को अब मिलेंगे अढ़ाई लाख, PM Awas Yojana शहरी-2 में बढ़ाई राशि, जरूरतमंदों को मिलेगा आशियाना*
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 में बढ़ाई राशि, जरूरतमंदों को मिलेगा आशियाना
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-दो में अब बेघर लोगों को आशियाना बनाने के लिए एक लाख 85 हज़ार के बजाय 65 हज़ार की राशि बढ़ाकर अढ़ाई लाख रुपए कर दी गई है। केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना-दो को हिमाचल प्रदेश के समस्त शहरी क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें पहले चरण के आवेदकों की सूची जून माह के पहले ही सप्ताह में केंद्र सरकार को सहमति के लिए भेजी जाएगी। इसमें राशि बढ़ाने के साथ ही बेघर लोगों को शहरी क्षेत्र में ही स्वयं की भूमि होना भी अनिवार्य किया गया है। इसके बाद आवेदनकर्ता को चार किस्तों में अढ़ाई लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी। केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 स्कीम के तहत चयनित होने वाले लाभार्थियों को पक्का आशियाना बनाने के लिए अढ़ाई लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। नगर निगम धर्मशाला ने भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें शहरी क्षेत्र के बेघर लोगों को ऑनलाइन सहित ऑफलाइन अपने संबंधित नगर निगम, नगर परिषद व नगर निकाय में पहुंचकर हार्ड स्तर पर भी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद निगम कर्मी उसका भौतिक सत्यापन करेंगे।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर देना है। इसमें जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। शहरी-दो के पहले चरण में जून माह में आवेदनों को केंद्र सरकार के पास सहमति के लिए भेज दिया जाएगा। उक्त योजना में अहम है कि पहले से ही पीएम आवास योजना सहित अन्य किसी भी सरकारी योजना के तहत घर निर्माण के लिए सहायता राशि लेने वाले लोगों को दोबारा लाभ प्रदान नहीं दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा डीपीआर यानि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। डीपीआर प्राप्त होने के बाद नगर निगम की टीमें धरातल पर जाकर सत्यापन करेगी। उधर, नगर निगम धर्मशाला के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-दो के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्र की इस योजना के अंतर्गत अब अढ़ाई लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
: *घर के भेदियों से भी निपटना जरूरी, बिट्टा बोले, खालिस्तान-बब्बर खालसा संग देश विरोधी पाकिस्तानी एजेंट*
खालिस्तानी, बब्बर खालसा सहित भारत देश विरोधी कार्य करने वाले सभी लोग पाकिस्तानी एजेंट हैं। एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने धर्मशाला में कहा कि उक्त लोग अन्य एजेंसियों का नाम लेकर पाकिस्तान व उसकी एजेंसी आईएसआई के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी अब भारत को एकजुट होकर खड़ा होना होगा, साथ ही सरकार व सैन्य बलों को भी इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। श्री बिट्टा ने कहा कि देश के बाहरी दुश्मनों को कड़ा सबक सिखाया गया है, अब देश के अंदर के विरोधियों, जासूसों व फ्रॉड सोशल मीडिया चलाने वालों के खिलाफ लड़ाई लडऩे की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी मांग उठाई है कि ऐसे देश के अंदर के विरोधियों से निपटने के लिए अब भारतीय सेना को अनुमति होनी चाहिए।
श्री बिट्टा ने पंजाब के भीतर लगे पड़ोसी देश के जिंदाबाद नारे व भारतीय सेना के खिलाफ झूठ बोलने व अभद्र टिप्पणियों पर भी कड़ा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि भारत में इस तरह के लोगों व नकली धर्म बचाने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पोस्ट व शेयर की गई वीडियो को खंगाला जाना चाहिए। आतंकवादी हमलों में संसद हमला, 26/11हमला, दिवाली पर पटाखे लेने गए परिजनों पर हमला। कई जगह आतंकी हमलों में खून से लहुलूहान देह घर पर आती थीं। देश ने बर्दाश्त किया। पहलगाम में आतंकी हमला हुआ 27 हिंदू मारे गए। इस पर सैन्य कार्रवाई करते हुए भारत ने आतंकी अजहर के परिवार को खत्म किया।
: *पांच फीसदी बढ़ा जमा दो का रिजल्ट, 4724 छात्र और पास, 2009 की छूट गई कंपार्टमेंट*
83.16 से 88.64 फीसदी हुआ परीक्षा परिणाम; 4724 छात्र और पास, 2009 की छूट गई कंपार्टमेंट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बुधवार को अंग्रेजी विषय का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही जमा दो के ओवरऑल रिजल्ट में पांच फीसदी का सुधार हुआ है। 17 मई को घोषित परिणाम 83.16 फीसदी था, जब अब बढक़र 88.64 फीसदी हो गया है। इतना ही नहीं, बोर्ड की ओर से सुधारी गई बड़ी गलती से पूर्व में फेल घोषित 8581 छात्रों की संख्या अब घटकर मात्र 5868 रह गई है। मतलब जमा दो में 2713 छात्र पास या कंपार्टमेंट की श्रेणी में आ गए हैं। इसी तरह कंपार्टमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या अब 5847 की जगह घटकर मात्र 3838 रह गई है। मतलब 2009 छात्रों को कंपार्टमेंट से मुक्ति मिल गई है। शिक्षा बोर्ड की ओर से हुई बड़ी गलती से हज़ारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया था। बोर्ड ने अंग्रेजी विषय के गलत मूल्यांकन के साथ ही रिजल्ट जारी कर दिया था। हालांकि राज्य भर से शिक्षक संगठनों की आपत्ति और ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रमुखता से मसला उठाने के बाद छात्रों को राहत मिली है। बोर्ड की ओर से जमा दो का संशोधित परिणाम सीधे बोर्ड की अधिकारिक बेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
इसमें अब छात्रों के मात्र अंग्रेजी के बढ़े हुए अंक दर्शाए जा रहे हैं। हालांकि गलती के बाद जारी हुए परिणाम ने 17 मई को घोषित रिजल्ट में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं। जिसमें परीक्षा परिणाम 83.16 से बढक़र अब 88.64 प्रतिशत हुआ है। जमा दो की परीक्षा 86373 छात्रों ने दी थी। इनमें से पहले 71591 विद्यार्थी पास हुए थे, जो कि अब बढक़र 76315 हो गए हैं। इसमें 4724 छात्र अधिक पास घोषित किए गए हैं। पहले फेल घोषित 8581 छात्रों की संख्या अब मात्र 5868 रह गई है। इससे 2713 छात्र पास या कंपार्टमेंट की श्रेणी में आ गए हैं। साथ ही पहले 5847 छात्रों को कंपार्टमेंट थी, जोकि अब केवल 3838 छात्रों को है। 2009 छात्रों को कंपार्टमेंट से मुक्ति मिली है। बोर्ड की ओर से इस बार प्रोविजनल मेरिट सूची जारी नहीं की गई है। अब रिचेकिगं-रिवेल्युएशन व स्पेशल एग्जाम के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट ही जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से 17 मई को जमा दो का अंग्रेजी विषय के साथ गलत परिणाम जारी कर दिया गया था, जिसके बाद ओएमआर शीट में 16 अंकों के एमसीक्यू के गलत मूल्यांकन की बात सामने आने के बाद बोर्ड की ओर से जमा दो के अंग्रेजी विषय के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट को दोबारा संशोधित करके घोषित किया गया। वहीं, शिक्षा बोर्ड की सामने आई इस बड़ी लापरवाही की संबंधित ब्रांच के चार अधिकारियों-कर्मियों पर भी गिरी है, उनके खिलाफ बोर्ड की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
पांच जून तक करें रिचेकिंग-रिवेल्युएशन को आवेदन
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर डा. विशाल शर्मा ने बताया कि जमा दो के अंग्रेजी में मूल्यांकन में सुधार के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु एक हज़ार रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 800 रुपए प्रति विषय दर से पांच जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
: *Himachal : प्री-नर्सरी टीचर भर्ती को आई 20 कंपनियां, 6297 पदों पर इस हफ्ते शुरू हो सकते हैं आवेदन*
प्रदेश में 6297 पदों पर इस हफ्ते शुरू हो सकते हैं आवेदन, प्रोपोजल मिलने के बाद इवैल्यूएशन की प्रक्रिया पूरी
हिमाचल में आउटसोर्स आधार पर 6297 प्री-नर्सरी टीचर भर्ती करने के लिए करीब 20 कंपनियों ने इच्छा जताई है। स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन में उनके पास इंपैनल आउटसोर्स कंपनियों से प्रोपोजल मांगे थे। करीब 20 कंपनियों के प्रोपोजल आए हैं, जिनकी इवैल्यूएशन बुधवार शाम तक पूरी हो गई है। गुरुवार को इन्हें पदों का आबंटन हो जाएगा। यह भी पहले तय करना होगा कि किस जिला में कौन सी कंपनी भर्ती प्रक्रिया करेगी। इसके बाद इसी सप्ताह से भर्ती विज्ञापन शुरू होने की संभावना है। राज्य सरकार समग्र शिक्षा के तहत प्री-नर्सरी टीचर उन सरकारी स्कूलों में रख रही हैं, जहां पर नर्सरी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं 25000 से ज्यादा बच्चे इनरोल भी हो चुके हैं। वर्तमान में इन बच्चों को जेबीटी टीचर ही देख रहे हैं। प्री-नर्सरी टीचर भर्ती एनसीटीई द्वारा तय किए गए मापदंडों के आधार पर की जा रही है, उनके लिए मासिक 10000 रुपए वेतन का प्रावधान किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया काफी लंबे समय से लंबित है और फिलहाल एनटीटी के दो साल के डिप्लोमा के आधार पर ही प्रक्रिया शुरू हो रही है।
यदि इसमें पद खाली रह गए, तो एक साल के डिप्लोमा को लेकर सरकार बाद में विचार करेगी। हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन में इंपैनल हुई आउटसोर्स कंपनियां अपने-अपने स्तर पर आवेदन लेकर इस भर्ती को करेंगी। प्री-नर्सरी टीचर के बाद राज्य सरकार इन छोटी कक्षाओं के लिए आया भी रखने जा रही है, जो बच्चों की देखभाल के लिए है। प्री-नर्सरी टीचर भर्ती का मामला पूर्व जयराम सरकार के समय से चल रहा है, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। वर्तमान सरकार में यह पहली बार है कि इन कंपनियों से प्रोपोजल तक की स्टेज पूरी हो गई है। अब यह तय होना बाकी है कि किस जिला में कौन सी कंपनी भर्ती करेगी और इसकी प्रक्रिया क्या रहेगी।
बीआरसीसी के इंटरव्यू 26 मई से
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों के लिए ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर यानी बीआरसीसी के पद भरने की आखिरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। समग्र शिक्षा ने राज्य सरकार से इंटरव्यू कमेटी को लेकर अनुमति ले ली है और 26 मई से इंटरव्यू शुरू किए जा रहे हैं। बीआरसीसी के 285 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 141 पद लेक्चरर और टीजीटी व शेष 141 पद जेबीटी से भरे जा रहे हैं। इसके लिए समग्र शिक्षा ने पिछले महीने शिमला के पोर्टमोर स्कूल में लिखित परीक्षा ली थी। यह लिखित परीक्षा 30 अंकों की हुई थी, जिसमें से पास होने के लिए 12 नंबर निर्धारित किए थे, क्योंकि रिजल्ट कम रहा है, इसीलिए 12 अंकों को कम कर 10 अंक किया जा रहा है। जिन भी शिक्षकों के 10 नंबर होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि चयन के लिए पढ़ाने के तरीके यानी कम्युनिकेशन स्किल के 10 अंक अलग से हैं, जबकि इंटरव्यू 20 अंकों में से होगा। समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि बीआरसीसी के साक्षात्कार जल्द शुरू हो रहे हैं और चयन प्रक्रिया पूरा करने के बाद जल्द ही इन शिक्षकों को जिम्मेदारी दे दी जाएगी।
: *भाजपा आईटी सैल प्रमुख और अर्नब गोस्वामी पर FIR, कांग्रेस के खिलाफ झूठी जानकारी फैलाने का आरोप*
कांग्रेस के खिलाफ झूठी जानकारी फैलाने का आरोप
भाजपा आईटी सैल प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करवाई की है। दोनों पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है। अमित मालवीय ने 17 मई को एक्स पर अर्नब गोस्वामी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी का तुर्किये में रजिस्टर्ड ऑफिस है। मालवीय ने लिखा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी। यह हैरान और समझ से बाहर का मामला है। देश को इसका सच जानने का हक है। इसी वीडियो को लेकर शिकायत में कहा गया है कि वीडियो में तुर्किये के इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर को कांग्रेस ऑफिस बताया गया है। जबकि कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। ऐसा सोची-समझी रणनीति के तहत देश की जनता को गुमराह और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए किया गया है।
यह लोगों की भावनाओं को भडक़ाने, देश की सुरक्षा और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच तुर्किये ने पाकिस्तान को खुलकर समर्थन दिया था। साथ ही भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान को ड्रोन्स-हथियार और इन्हें चलाने वाले ट्रेंड लोग भी भेजे। इसके बाद देशभर में तुर्किये को बॉयकॉट किया गया। भारतीय युवा कांग्रेस के लीगल सेल प्रमुख श्रीकांत स्वरूप की शिकायत पर हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन बंगलुरु में केस दर्ज किया गया है। बीएनएस की धारा 192 (जानबूझकर दंगा भडक़ाने की मंशा से भडक़ाऊ जानकारी देना) और धारा 352 (जानबूझकर अपमान करके शांति भंग करना) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
: *बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन यात्रियों के स्वागत को तैयार, प्रधानमंत्री मोदी आज जनता को सौंपेंगे सौगात*
प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत योजना के तहत आज जनता को सौंपेंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना के तहत पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर ब्रिटिशकालीन बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन को गुरुवार को जनता को वर्चुअली समर्पित करेंगे। यह रेलवे स्टेशन अब विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। अब प्रतीक्षा सिर्फ इस अवसर की है कि कब पठानकोट से बैजनाथ पपरोला-जोगिंद्रनगर तक सीधी ट्रेन पहुंचे। रेलवे विभाग के आलाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जून से पठानकोट से बैजनाथ-पपरोला तक सीधी ट्रेन पहुंच जाएगी।
ट्रेनों की संख्या भी पहले की तरह तीन से बढ़ कर छह हो जाएगी। राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल कर बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, जिसके कारण बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन आकर्षण का केंद्र होगा। प्रदेश में रेल नेटवर्क बढ़ाने, पुराने रेलमार्गों को सहजने में मोदी सरकार प्रयासरत है।
: *पाक हाई कमीशन के ‘अवांछित’ अधिकारी को 24 घंटे में हिंदुस्तान छोडऩे के आदेश*
पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने एक और कड़ा ऐक्शन लेते हुए नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा यानी अवांछित करार दिया है और उसे 24 घंटे के अंदर भारत छोडऩे को कहा है। इस पाक अधिकारी पर भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के मुताबिक आचरण नहीं करने और अवैध गतिविधियों में शामिल होने के कारण ऐक्शन लिया गया है।
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी डी अफेयर्स को बुधवार को इस आशय का एक डिमार्शे (कूटनीतिक विरोध पत्र) भी जारी किया गया और उन्हें स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।
: *यूट्यूबर ज्योति बोली, मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो, ISI एजेंट के साथ निजी व्हॉट्सएप चैट सामने आई*
आईएसआई एजेंट के साथ निजी व्हॉट्सएप चैट सामने आई
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर के बीच में एक व्हॉट्सएप चैट सामने आई है, जिसमें ज्योति इस्लामाबाद के प्रति अपने लगाव को जताती दिख रही है। इससे पहले ज्योति की पर्सनल डायरी भी पुलिस के हाथ लगी थी, जिसमें उसने पाकिस्तान के बारे में और वहां के लोगों के बारे में बड़ी ही अच्छी बातें लिखी थीं। सूत्रों के मुताबिक ज्योति अपनी पाकिस्तानी यात्रा के बाद से ही लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अली हसन के संपर्क में थी। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आपस में काफी बातचीत करते थे। अधिकारियों के मुताबिक 33 साल की यूट्यूबर और हसन के बीच में सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स मिली हैं। हसन अली, ज्योति से कहता है, जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो।
आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा। इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा कि मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो। पुलिस के मुताबिक ज्योति की इस बात से उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव साफ समझ आता है। इसके अलावा ज्योति ने हसन से अपनी बहुत सारी बातचीत कोड्स के जरिए की है, जिसे पुलिस लगातार डिकोड करने की कोशिश कर रही है। इस मामले में लगातार जांच कर रही हरियाणा पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के चार बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें से एक खाते में दुबई से लेन-देन किया गया है।
पठानकोट गई थी, पर वीडियो नहीं बनाया
ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था, लेकिन फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और एक छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया, जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम उसे मंगलवार को पठानकोट लेकर गई थी। एनआईए ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी।
बांग्लादेश जाने की थी तैयारी, चीन यात्रा पर भी शक
ज्योति पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश यात्रा की भी तैयारी कर रही थी। फिलहाल, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला है कि ज्योति बांग्लादेश जाने की भी तैयारी कर रही थी। खबर है कि ज्योति के वीजा आवेदन फॉर्म से इस बात का पता चला है। बांग्लादेश वीजा आवेदन फॉर्म में उसका नाम लिखा है, जिसमें अस्थायी पति के स्थान पर ढाका स्थित उत्तरा लिखा है। खबर है कि यूट्यूबर की पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों में की गई यात्राओं पर भी जांच एजेंसियों की नजर है।
: *एसबीआई ने घोषित किया पीओ का रिजल्ट*
Post Code-962 Result :
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से 21 मई 2025 को एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) मेंस परीक्षा का आयोजन 5 मई, 2025 को किया गया था। एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं। इसके बाद आप एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
: *कल वित्तायोग अध्यक्ष से मिलेंगे सीएम सुक्खू*
दिल्ली में डा. पनगढिय़ा को एडिशनल मेमोरेंडम देगा हिमाचल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह बुधवार दोपहर बाद रवाना हुए और अब आगामी रविवार तक दिल्ली में ही डटे रहेंगे। इस बार मुख्यमंत्री वित्त आयोग और वित्त मंत्रालय से लेकर नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग अटेंड करके लौटेंगे। इन सभी बैठकों में हिमाचल के मुद्दों की पैरवी की जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ इस बार अधिकारियों का दल भी दिल्ली गया है। यह पहली बार है, जब वित्त आयोग में एडिशनल मेमोरेंडम दिया जा रहा है। जून , 2024 में वित्त आयोग का दल अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा की अध्यक्षता में शिमला आया था और राज्य सरकार की ओर से मेमोरेंडम दिया गया था, लेकिन हिमाचल की रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट बढ़ाने और टैक्स में राज्य का हिस्सा बढ़ाने के लिए इस बार अतिरिक्त मेमोरेंडम दिया जा रहा है। 23 मई को मुख्यमंत्री की मुलाकात वित्त आयोग में होगी।
इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर राज्य की लोन लिमिट बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। लोन पर केंद्र सरकार कुल सकल घरेलू उत्पाद के तीन फीसदी की शर्त लगाती है। इसलिए राज्य सरकार के लिए मुश्किल खड़ी हो रही है। 24 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री तुर्कीए से सब आयात रोकने और हिमाचल के बागबानों की बात भारत सरकार में रखने का मुद्दा उठा सकते हैं। इसके अलावा ऊर्जा, रेलवे, सडक़ राजमार्ग समेत कई केंद्रीय मंत्रालयों में मुख्यमंत्री की मुलाकात हो सकती है।
: *आधार से लिंक होगा परिवार रजिस्टर, ग्रामीणों क्षेत्रों में होगा सर्वेक्षण, पंचायत सचिव घर-घर जाकर जुटाएंगे ब्यौरा*
ग्रामीणों क्षेत्रों में होगा सर्वेक्षण, पंचायत सचिव घर-घर जाकर जुटाएंगे ब्यौरा
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य सभी ग्रामीण परिवारों के सदस्यों और उनके पशुधन का डिजिटल रिकार्ड तैयार करना है, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सके। पंचायती राज विभाग द्वारा 76 लाख ग्रामीण नागरिकों का आधार आधारित सत्यापन करने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि यह सर्वेक्षण पंचायती राज विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन कर दिया गया है। इस सर्वेक्षण में हर परिवार के सभी सदस्यों का विवरण ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में लिया जाएगा और उनकी पहचान को आधार सत्यापित किया जाएगा। राघव शर्मा ने बताया कि अभी तक 24.34 लाख सदस्यों का आधार आधारित सत्यापन हो चुका है, जबकि 51.66 लाख लोगों का सत्यापन शेष है।
हर सदस्य का आधार कार्ड द्वारा ओटीपी या फेस स्कैन के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। राशन कार्ड को परिवार से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी सदस्यों की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी। राघव शर्मा ने बताया कि यह सर्वेक्षण नागरिकों को सरकारी योजनाओं जैसे राशन कार्ड, बीपीएल, पेंशन, आवास योजना आदि का लाभ प्राप्त करने में सहायक होगा। आधार आधारित सत्यापन से सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंच सकेगा। सभी विभागीय योजनाओं में परिवार रजिस्टर का डाटा उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में पशुधन गाय, बैल, भैंस आदि का भी पंजीकरण किया जाएगा, जिससे बेसहारा छोड़े गए पशुओं की पहचान और रिकार्ड रखना संभव होगा। पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि आपकी दी गई जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी और केवल सरकारी योजनाओं के उपयोग हेतु प्रयुक्त की जाएगी। ग्राम पंचायत सचिव का सहयोग करें और इस सर्वे को सफल बनाएं।
: *Fake Loan Case : लोन के बहाने खाली कागजों पर हस्ताक्षर लेकर किया बड़ा फ्रॉड*
पांच करोड़ के फर्जी ऋण प्रकरण में पीडि़त ने सामने लाई सच्चाई
पुलिस हर पहलू की कर रही जांच पड़ताल
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में हाल ही में सामने आए पांच करोड़ रुपए के फर्जी लोन देकर धोखाधड़ी किए जाने मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस विभाग की ओर से मामले से जुड़े हुए आवश्यक दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक मामले को लेकर पुलिस के हाथ कोई अहम सबूत नहीं लग पाया है। ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से हर पहलू की जांच पड़ताल करते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है। भागसूनाग के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं कि कोतवाली बाजार स्थित के एक बैंक व कंपनी ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से एक निजी कंपनी को पांच करोड़ रुपए का लोन जारी कर दिया है, और उन्हें गारंटर बना दिया है।
उन्होंने वर्ष 2019 में लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक ने 30 जुलाई, 2019 को नियमित बैंक औपचारिकताओं के बहाने खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। उन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से होटल कंपनी को लगभग पांच करोड़ का ऋण जारी कर दिया है। एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बैंक और कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा मामले से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज एकत्रित करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।
: *नशा तस्करों की पौने तीन करोड़ की संपत्ति अटैच, प्रॉपटी, आभूषण, नकदी, चार गाडिय़ां शामिल*
कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई से हडक़ंप; प्रॉपटी, आभूषण, नकदी, चार गाडिय़ां शामिल
कांगड़ा पुलिस ने नशे पर जोरदार प्रहार करते हुए दो करोड़, 65 लाख, 66 हजार 683 की संपत्ति अटैच की है। इसमें आरोपियों की विभिन्न संपत्तियों, कीमती आभूषण, नकदी व चार वाहन शामिल हैं। कांगड़ा पुलिस की ओर से नशा तस्करों के बड़े किगंपिन रहे तीन मामलों के मुख्य आरोपियों की संपत्तियां जब्त की गई है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें छह अप्रैल, 2025 को पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने संजय कुमार उर्फ छप्पन पुत्र गुरदेव कपूर निवासी गांव व डाकघर रक्कड़, धर्मशाला जिला कांगड़ा व सुमन कुमारी उर्फ वर्षा पुत्री प्रताप चंद के कमरे की तलाशी के दौरान 1.246 किलोग्राम चरस जब्त की। इस मामले में पुलिस थाना धर्मशाला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। संजय कुमार व सुमन कुमारी के खिलाफ क्षेत्र में काफी रोष था, और पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिए व्यापक प्रयास किए थे।
संजय कुमार के खिलाफ पूर्व में भी मादक पदार्थ अधिनियम व तीन अन्य भारतीय दंड संहिता के अधीन अभियोग दर्ज हैं। इस अभियोग के अंवेषण के दौरान संजय कुमार छप्पन की संपत्ति की छानबीन की गई। इसमें पाया गया कि छप्पन ने अवैध धनराशि से तीन मकान बनाए, जिनकी कीमत एक करोड़ 55 लाख तीन हजार 700 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा छप्पन के परिवार के नाम एक स्कोर्पियो, कार, बुलेट व स्कूटी भी है, जिनकी कीमत चार लाख 49 हजार 916 रुपए बताई गई। इस प्रकार संजय कुमार उर्फ छप्पन की चल व अचल कुल संपति एक करोड़ 59 लाख 53 हजार 616 रुपए पाई गई।
नशे के सौदागरों पर नजर
इसके अतिरिक्त कांगड़ा पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध अपनाए जा रहे सख्त दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप पूर्व में एक नशा तस्कर की 51 लाख की संपत्ति को जब्त करने की सफल कार्रवाई की गई है। कांगड़ा पुलिस विभाग की एसएसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि तीन मामलों में करीब दो करोड़ 66 लाख से अधिक की संपति अटैच की गई है।
पवन की कुल संपत्ति एक करोड़ छह लाख
दूसरे मामले में छह नंवबर 2024 को पुलिस थाना कागंडा की टीम ने पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अरला देहरा, कांगड़ा और इसकी पत्नी नीना को 26.10 ग्राम चिट्टा, लगभग 241 ग्राम के सोने व 1207 ग्राम चांदी के आभूषण और 44,580 रुपए नकद सहित गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ कांगड़ा पुलिस थाना में अभियोग संख्या 180/24 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पवन और नीना के खिलाफ क्षेत्र में काफी रोष था और पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिए व्यापक प्रयास किए थे। आरोपी की संपति की छानबीन करने पर इसके मकान गांव अरला, सकोट व तरसूहां में पाए गए, जिनकी कीमत लगभग 81 लाख 45 हजार 267 रुपए आंकी गई है। आरोपियों की चल संपत्ति की कीमत 24 लाख 67 हजार 800 रुपए बताई गई है। इस प्रकार पवन कुमार की चल व अचल कुल संपत्ति एक करोड़ छह लाख 13 हजार 067 रुपए पाई गई है, जिसे जल्द ही कानूनी प्राक्रिया के बाद जब्त किया जाएगा।
: *बीपीएल के लिए आवेदनों की वेरिफिकेशन, पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कमेटी करेगी चयन*
बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए पात्र लोगों द्वारा किए गए आवेदनों का सत्यापन शुरू हो जाएगा। बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में किया जाएगा। पंचायतों में बीपीएल चयन के लिए एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन सदस्यों की कमेटियां गठित की गई हैं। पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमेटी बीपीएल परिवारों के आवेदन का सत्यापन करेगी। बीपीएल परिवारों के चयन के लिए जुलाई में होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी। बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी। बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए परिवारों की पहचान के लिए तय किए गए मानदंडों में ऐसे परिवार जिनमें 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं और 18-59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं है। ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो और जिसमें 18 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो, जिसमें विधवा, अविवाहित, तलाकशुदा , परित्यक्त महिलाएं शामिल होंगी।
ऐसे परिवार जिनके मुखिया में 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता हों। ऐसे परिवार जिनके सभी वयस्क सदस्यों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन काम किया हो। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, नस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया , थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं, जिसके कारण वे स्थायी रूप से अक्षम हो गए हैं। इन मानदंडों में से किसी एक या अधिक को पूरा करते हैं, ऐसे परिवारों को बीपीएल की सूची में शामिल किया जाएगा। ऐसे परिवार जिनमें एक से अधिक ऐसे सदस्य जो कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, व थैलेसीमिया से पीडि़त हैं उन्हें चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
: *वन भूमि पर निर्भर लोगों को जमीन का अधिकार मिलेगा*
शिमला में बोले राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी
राजस्व, बागबानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वन या वन भूमि पर निर्भर लोगों को भूमि का अधिकार दिया जाएगा। बुधवार को यहां एफआरए (वन अधिकार अधिनियम.2006) के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में वन अधिकार अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्रदान की गई थी और पहली जनवरी, 2008 से वन अधिकार नियम लागू किया गया है।
एफआरए 2006 के तहत अनुसूचित जनजाति व अन्य सभी श्रेणी के सदस्य या समुदाय जो 13 दिसंबर, 2005 से पहले कम से कम तीन पीढिय़ों से प्राथमिक रूप से वन भूमि पर निवास करते आ रहे हैं और अपनी आजीविका की वास्तविक जरूरतों के लिए वन या वन भूमि पर निर्भर हैं, को भूमि का अधिकार दिया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने दिए निर्देश
राजस्व मंत्री ने पटवारी व कानूनगो की जबावदेही सर्विस गारंटी एक्ट के तहत तय करने के भी निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने आपदा राहत से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश, उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, एडीएम चंबा और एडीएम शिमला वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े।
: *Himachal News: जब चाय को राष्ट्रीय पेय घोषित करने की उठी बात*
पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार की अगवाई में वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति ने की थी सिफारिश
पूर्व सांसद शांता कुमार की अगवाई वाली समिति ने चाय को राष्ट्रीय पेय का दर्जा दिए जाने का आग्रह किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 मई को चाय दिवस घोषित किए जाने के साथ ही पूर्व में वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति द्वारा की गई सिफारिश भी सामने आने की संभावना को बल मिला था। 2012 में शांता कुमार राज्यसभा के सदस्य थे और समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चाय का सेवन करने वालों का आंकड़ा 96 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक है। कॉफी और चाय उद्योग में रोपण क्षेत्र के निष्पादन पर स्थायी समिति की 102वीं रिपोर्ट संसद के दोनों सदनों में रखी गई थी, जिसमें चाय को राष्ट्रीय पेय घोषित करने की सिफारिश की गई थी।
इसमें कहा गया था कि चाय को राष्ट्रीय पेय घोषित किए जाने से चाय उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजार में विशेष पहचान मिलेगी तथा निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। देश में झोंपड़ी से लेकर महल तक तथा सडक़ से लेकर पंचतारा होटल तक चाय का सेवन किया जाता है, गरीब मजदूर थकान दूर करने के लिए चाय का सहारा लेता है। यह उद्योग कठिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में है, जहां और कोई उद्योग नहीं हो सकता। चाय उद्योग इन क्षेत्रों की गरीब पिछड़ी आबादी के रोजगार का साधन है।
100 से अधिक सिफारिशें
समिति ने छोटे चाय उत्पादकों व कॉफी उत्पादकों की समस्याओं पर 100 से अधिक सिफारिशें सरकार को दी थी। समिति ने जैविक चाय के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार से प्रशिक्षण के अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन देने की सिफारिश भी की थी। समिति ने देश में कॉफी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कॉफी बोर्ड की गतिविधियों को सुदृढ करने और कॉफी के पुनर्रोपण योजना पर सबसिडी दर 50 प्रतिशत बढ़ाने का भी सुझाव दिया था। इसके साथ ही समिति ने कॉफी बागानों में मजदूरों की कमी को पूरा करने के लिए मनरेगा योजना के पुनर्युक्तिकरण की भी सिफारिश की थी।
: *राजीव गांधी का विज़न लागू कर रही है सरकार*
पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर बोले मुख्यमंत्री सुक्खू, मुकेश अग्रिहोत्री के साथ प्रतिभा सिंह भी रहीं मौजूद
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सद्भावना चौक छोटा शिमला में राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए राजीव गांधी के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व प्रधानमंत्री के महान योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान किया और भारत की प्रगति को गति देने वाली कई परिवर्तनकारी पहलों की नींव रखी।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने संविधान में संशोधन करके पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। इस दौरान सीएमने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल योजना शुरू की है। राज्य सरकार राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना भी क्रियान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता और देश की अखंडता की शपथ भी दिलाई।
इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
सद्भावना चौक पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल, रजगत सिंह नेगी, विक्रमादित्य सिंह, आरएस बाली, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, विधायक विवेक शर्मा, केहर सिंह खाची, देवेंद्र श्याम, कुलदीप सिंह पठानिया, नरेश चौहान, यशवंत छाजटा, आदर्श सूद, सतपाल रायजादा, अनुराग शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
: *हिमाचल का हाल: सिविल अस्पताल में मरीजों को दी गई खिचड़ी में निकला चूहे का मल*
सुंदरनगर के सिविल अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाले भोजन की साफ- सफाई को लेकर सवालिया निशान उठे हैं। ताजा मामले में सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मंगलवार शाम को मरीजों को परोसे गए रात्रि भोजन में चूहे का मल पाए जाने से अस्पताल प्रबंधन और मरीजों में हडक़ंप मचा हुआ है। चूहे के मल युक्त भोजन खाने से कई मरीजों ने तो उल्टियां मारना शुरू कर दिया और मरीजों व तीमारदारों का अस्पताल प्रबंधन और मरीजों को भोजन देने वालों पर गुस्सा फूटा। थुनाग निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी दीपा देवी की 10 दिन पूर्ण सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रसूति होने उपरांत बेटे का जन्म हुआ था और नवजात को पीलिया होने के कारण मातृ शिशु वार्ड में भर्ती किया गया था।
मंगलवार रात्रि भोजन के समय जब उनकी पत्नी को मरीजों के लिए बनी खिचड़ी दी गई, तो उसमें चूहे का मल मिला, जिसके बाद वार्ड में भर्ती समस्त मरीजों ने इस गंदगी और मलयुक्त भोजन को त्याग दिया और कई मरीजों ने तो उल्टियां मारनी शुरू कर दीं। सतीश ने बताया कि जिस स्वास्थ्य संस्थान में मरीज बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए पहुंचते है, वहां पर मरीजों को भोजन के नाम पर चूहे के मल युक्त भोजन परोसते हुए उन्हें कई प्रकार की अन्य बीमारियों को भी परोसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्या अस्पताल प्रबंधन ने कभी भी मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई को लेकर कोई औचक निरीक्षण अथवा जांच नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप मरीजों को आज गंदा और चूहे के मल युक्त भोजन परोसते हुए उनकी जान और स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग मंडी, सीएमओ मंडी और सिविल अस्पताल सुंदरनगर के एसएमओ से मामले में तुरंत कड़ा संज्ञान लेते हुए मरीजों को चूहे के मलयुक्त भोजन परोसने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए मरीजों को बेहतर भोजन व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग की है। सिविल अस्पताल सुंदरनगर के कार्यकारी एसएमओ डॉ. जितेंद्र रुडक़ी ने बताया कि मामले में उनके ध्यान में लाया गया है, जांच की जाएगी।
: *Jairam Thakur: पंजाब की कोताही से हिमाचल पहुंच रहा नशा*
जंजैहली में ‘नशा मुक्त हिमाचल’ अभियान में बोले जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जंजैहली में आयोजित नशा मुक्त हिमाचल अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान न केवल आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने वाला देश है, बल्कि सीमापार से जानलेवा नशे की खेप पहुंचाने का भी वही काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों की सीमा से नशा चोरी-छिपे आ रहा है। हमारा एक पड़ोसी राज्य इसको लेकर बहुत कोताही बरत रहा है। जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मैंने सभी पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इसमें इस पर रणनीति बनी और बॉर्डर एरिया में इस धंधे से जुड़े लोगों की कमर तोडऩे का काम किया। अब पंजाब में एक ऐसी सरकार बनी है, जो नशे के खिलाफ कारवाई में बहुत ढील बरत रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी राज्य सरकार को अब अपनी सीमा पर प्रभावी ढंग से काम करना चाहिए, ताकि नशा अंदर न आ सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होता, जब तक आम जनता की इसमें भागीदारी न हो। अब समय आ चुका है कि जब हर घर को चिट्टे जैसे घातक नशे के खिलाफ मुहिम शुरू करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में आकर नशे के खिलाफ अपनी बचनबद्धता को दिखाया है। इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, इंद्रसिंह गांधी, दीपराज, पूर्ण चंद, दलीप ठाकुर, सीपी वर्मा, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, पाल वर्मा और पूर्व विधायक रवि ठाकुर और रजत ठाकुर भी उपस्थित रहे।
: *एम्स बिलासपुर में रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी*
हिमाचल में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई है। इसके तहत एम्स बिलासपुर के अस्थि रोग विभाग (डिमार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्टस) ने पहली बार रोबोटिक सहायता प्राप्त पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इस उपलब्धि से एम्स बिलासपुर प्रदेश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान बन गया है, जहां इस उन्नत सर्जिकल तकनीक को अपनाया गया है। यह सर्जरी एक बुजुर्ग महिला मरीज पर की गई, जो अत्यधिक गठिया और गंभीर घुटने की विकृति से पीडि़त थीं, जिससे उनकी चलने-फिरने की क्षमता और जीवन की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। रोबोटिक तकनीक की सटीकता के साथ, सर्जनों की टीम ने विकृति को ठीक करते हुए जोड़ों की संरचना को अत्यंत सटीकता से बहाल किया। इस सर्जरी का नेतृत्व अस्थि रोग विशेषज्ञों की टीम डा. रंजीत चौधरी, डा. गौरव कुमार शर्मा, डा. अमित सलारिया और डा. देवेंद्र ने किया। एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी डा. विजयलक्ष्मी शिवापुरापु ने संभाली और नर्सिंग टीम का नेतृत्व भजन लाल ने किया।
डा. रंजीत चौधरी ने इस उपलब्धि पर कहा कि रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सेवाओं की शुरुआत के साथ एम्स बिलासपुर अब पहाड़ी क्षेत्रों में विश्वस्तरीय अस्थि रोग चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। हमारा विभाग पहले से ही जटिल ट्रॉमा सर्जरी, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी (एंडोस्कोपिक और अन्य न्यूनतम इनवेसिव तकनीकों सहित) और खेल चोटों की आर्थोस्कोपिक सर्जरी कर रहा है। अब रोबोटिक तकनीक के जुडऩे से हमारी सर्जिकल क्षमताएं पूरी हो गई हैं। यह रोबोटिक प्रणाली ऑपरेशन के दौरान रियल-टाइम बैलेंसिंग और जोड़ों की सूक्ष्मतम स्तर पर एलाइनमेंट की सुविधा देती है, जिससे पारंपरिक तकनीकों की तुलना में बेहतर कार्यात्मक परिणाम, कम जटिलताएं और तेज़ रिकवरी की उम्मीद की जाती है। वहीं डा. गौरव कुमार शर्मा ने कहा कि यह तकनीक हिमाचल के हजारों मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अब अत्याधुनिक, तकनीकी रूप से उन्नत सर्जरी उनके लिए पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गई है। इस उपलब्धि के साथ एम्स बिलासपुर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और क्षेत्र के अन्य सरकारी चिकित्सा संस्थानों के लिए एक मिसाल पेश कर रहा है।
राज्य के मरीजों को लाभ
डा. राकेश कुमार सिंह कुलसचिव एम्स बिलासपुर ने बताया कि यह प्रगति एम्स बिलासपुर को अस्थि रोग चिकित्सा के क्षेत्र में एक क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करती है। इससे प्रदेश के रोगियों को उन्नत सर्जरी के लिए राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता में कमी आएगी।
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 22 मई 2025*
*गुरुवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* दशमी - 25:15 तक
*🗒पश्चात्-* एकादशी
*🌠नक्षत्र-* पूर्वभाद्रपद - 17:48 तक
*🌠पश्चात्-* उत्तरभाद्रपद
*💫करण-* वणिज - 14:24 तक
*💫पश्चात्-* विष्टि
*✨योग-* विश्कुम्भ - 21:48 तक
*✨पश्चात्-* प्रीति
*🌅सूर्योदय-* 05:26
*🌄सूर्यास्त-* 19:08
*🌙चन्द्रोदय-* 26:22
*🌛चन्द्रराशि-* कुम्भ - 12:09 तक
*🌛पश्चात्-* मीन
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:50 से 12:45
*🤖राहुकाल-* 14:00 से 15:43
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* दक्षिण
*✍विशेष👉*
*_🔅आज गुरुवार को 👉 ज्येष्ठ बदी दशमी 25:15 तक पश्चात् एकादशी शुरू , महापंचक / पंचक जारी , शक ज्येष्ठ मासारम्भ , विघ्नकारक भद्रा 14:18 से 25:13 तक , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , भगवान श्री विमलनाथ जी गर्भ कल्याणक (जैन , ज्येष्ठ कृष्ण दशमी) , आचार्य श्री शांतिसागर जी समाधि (जैन) , श्री राजाराम मोहनराय जयन्ती (253वीं) , श्री फ्लिंडर एंडरसन खोंगलाम स्मृति दिवस , विश्व गोथ दिवस व विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस।_*
*_🔅कल शुक्रवार को 👉 ज्येष्ठ बदी एकादशी 22:32 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , अचला / अपरा एकादशी व्रत (सभी के लिए)।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*सद्यः प्रीणाति देवान् वै*
*ते प्रीता भावयन्त्युत ।*
*संकल्पसिद्धा मर्त्यानाम्*
*ईप्सितैश्च मनोरमैः ॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व ९८
*अर्थात् 👉*
_फूल चढ़ाने से मनुष्य देवताओं को तत्काल संतुष्ट करता है और संतुष्ट होकर वे सिद्धसंकल्प देवता मनुष्यों को मनोवांछित एवं मनोरम भोग देकर उनकी भलाई करते हैं।_
🌹
*22 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
334 – ईसा पूर्व सिकंदर महान की सेना ने पार्शिया के राजा को हटाया।
1498 – वास्कोडिगामा कालीकट के तट पर जमोरिन से पहली बार मिले।
1570 – थियेट्रम आर्बिस टेर्राम नाम से पहला एटलस प्रकाशित हुआ, इसमें कुल 70 नक्शे थे।
1712 - सम्राट कैरेल छठी को हंगरी के राजा का ताज पहनाया गया।
1735 - जॉर्ज हेडली ने "ट्रेड विंड" का पहली व्याख्या प्रकाशित की।
1746 - रूस और ऑस्ट्रिया सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर किये।
1761 – अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पहली जीवन बीमा पॉलिसी जारी की गयी।
1762 - स्वीडन और प्रशिया ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किये। इस पंचांग को डारेक्ट हमसे प्राप्त करने के लिए "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1799 – नेपोलियन बेनापार्ट ने येरूशलम में यहूदियों के राज्य की स्थापना का समर्थन किया।
1805- गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के तहत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की।
1841 - गुरिआ में विद्रोह: जॉर्जिया प्रांत गुरिया ने रूसी साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह आरम्भ किया।
1843 - 700 -1000 प्रवासियों के साथ पहली वैगन ट्रेन स्वतंत्रता ओरेगन को मिसौरी भेजा गया।
1855 - विक्टोरिया के प्रांत को न्यूसाउथ वेल्स से प्रशासनिक रूप से अलग किया गया।
1856 – मास्को के व्यापारी त्रेतिकोफ़ ने पहली बार दो पेण्टिंगें ख़रीदकर अपना चित्र-संग्रह बनाना शुरू किया था।
1871 – अमेरिकी सेना ने नेब्रास्का में केर्नी के किले का परित्याग करने का आदेश जारी किया।
1892 – डॉक्टर वाशिंगटन शेफ़्फ़िल्ड ने टूथपेस्ट के लिए ट्यूब का आविष्कार किया था।
1906 – राइट बंधुओं ने अपने फ्लाइंग मशीन के लिए अमेरिका से पेटेंट पाया।
1936 – भारत के पहले स्टेडियम ब्रेबोर्न स्टेडियम का बॉम्बे में शिलान्यास।
1939 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी और इटली के बीच स्टील की संधि पर हस्ताक्षर।
1943 – पहले लड़ाकू जेट विमान का परीक्षण किया गया।
1946 – पहली बार अमेरिका रॉकेट (डब्ल्यूएसी कार्पोल) को अंतरिक्ष तक पहुंचाने में कामयाब हुआ।
1961 – ज्ञानपीठ पुरस्कार शुरु किया गया और 1965 में पहला पुरस्कार दिया गया।
1963 – भारत की पहली ग्लाइडर रोहिणी ने उड़ान भरी।
1972 – रूस की यात्रा पर जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने निक्सन। उन्होंने सोवियत नेता लियोनिद ब्रेजनेव के साथ मुलाकात की।
1972 - पाकिस्तान द्वारा राष्ट्रमंडल की सदस्यता से त्यागपत्र।
1987 - भारत के मेरठ में हाशिमपूरा नरसंहार हुआ।
1988 – भारत ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि का सफल परीक्षण किया।
1990 - उत्तरी एवं दक्षिणी यमन के विलय के साथ संयुक्त यमन गणराज्य का अभ्युदय।
1992 – बोस्निया और हर्जेगोविना, क्रोएशिया और स्लोवेनिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए।
1996 - माइकल कैमडेसस तीसरी बार अगले पांच वर्षों तक के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रबंध निदेशक चुने गये।
2001 - दलाई लामा ने तिब्बत की आज़ादी की मांग छोड़ी।
2002 - नेपाल में संसद भंग।
2003 - अल्जीरिया में आये विनाशकारी भूकम्प में दो हज़ार से भी अधिक लोग मारे गये।
2007 - गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन को नार्वे का अबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008 - केन्द्रीय उच्च शिक्षण संस्थानो में ओबीसी छात्रों को 27% कोटा देने का आधारभूत ढाँचा खड़ा करने के लिए सरकार ने 10 हज़ार 328 करोड़ रुपये दिए।
2008 - कर्नाटक विधान सभा का तीसरा व अन्तिम चरण सम्पन्न।
2008 - मुंशी प्रेमचन्द की अमर कृति 'निर्मला' सहित हिन्दी की पाँच रचनाओं के अनुवादक वर्ष 2007 के साहित्य अकादमी पुरस्कार हेतु चुने गये।
2008 - केन्द्र सरकार ने गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की।
2008 - संयुक्त राष्ट्र संघ की 47 सदस्यीय मानवाधिकार समिति में पाकिस्तान को शामिल किया गया।
2010 – एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 मंगलौर में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमें 158 लोगों की मौत हुई।
2012 – जापान में टोक्यो स्काईट्री टावर को खोला गया। दुबई के बुर्ज खलीफा और चीन के कैंटन टावर के बाद जापान ने अपनी इस सबसे ऊंची इमारत टोक्यो स्काई ट्री तैयार की थी।
2019 - फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने युद्ध मिशन में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन कर इतिहास रच दिया।
2019 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को रिसेट-2बी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण कर एक बार फिर सुनहरा इतिहास रच डाला।
2019 - भारतीय वायुसेना ने सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया , वायुसेना के अनुसार लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई से दागी गई ब्रह्मोस ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को निशाना बनाया।
2020 - पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 107 लोगों में से 97 की मौत हो गई। बुरी तरह जले शवों की डीएनए जांच से की पहचान।
2020 - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 34-सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप कार्यभार संभाला।
2021 - बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस को कानून, 1897 के तहत महामारी घोषित किया।
2021 - रिमोट-नियंत्रित और मोटर चालित चीन के रोवर ने पहली बार मंगल की सतह पर ड्राइव किया। जिससे चीन लाल ग्रह पर अपने उद्घाटन मिशन पर एक लैंड व्हीकल की परिक्रमा, लैंड और तैनात करने वाला पहला देश बना।
2021 - कांगो के शहर गोमा के पास स्थित ज्वालामुखी फटा।
2021 - चीन में बर्फीले तूफान के कारण अल्ट्रा मैराथन में हिस्सा लेने वाले 21 धावकों की मौत।
2022 - उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई।
2022 - विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की दस लाख महिला आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
2023 - श्रीनगर में 22 से 24 मई तक 'जी20 पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक' आयोजित हुई।
2023 - पीएम मोदी को "उनके वैश्विक नेतृत्व की मान्यता" में फिजी के सर्वोच्च सम्मान, 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया।
2023 - बलिया गंगा में 40 लोगों से भरी नाव डूबने से 3 की मौत।
2023 - अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के द्विपक्षीय रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
2024 - अमेरिका ने हमास का खात्मा करने के लिए इजराइल के राफा ऑपरेशन को दी हरी झंडी।
*22 मई को जन्मे व्यक्ति👉*
1772 – प्रसिद्ध समाज सुधारक राजाराम मोहन राय का जन्म। इन्होंने ब्रह्म समाज आंदोलन की शुरुआत की और बालविवाह और सती प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई।
1859 – स्कॉटिश लेखक और भौतिकशास्त्री सर ऑर्थर कोनन डॉयल का जन्म। यह अपने फिक्शन किरदारों के लिए जाने जाते हैं।
1878 - गामा पहलवान - पेशेवर पहलवान(मतभेद)।
1911 - साहु शांति प्रसाद एक उद्यमी , समाज सेवी व भारतीय ज्ञानपीठ के संस्थापक ।
1925 - मदन लाल मधु - हिंदी और रूसी साहित्य के आधुनिक सेतु निर्माताओं में से एक।
1959 - महबूबा मुफ़्ती - एक भारतीय राजनीतिज्ञा तथा जम्मू और कश्मीर की तेरहवीं और एक महिला के रूप में राज्य की प्रथम मुख्यमंत्री।
*22 मई को हुए निधन👉*
1545 – पेशावर से कलकत्ता तक देश की सबसे लंबी सड़क का निर्माण करने वाले महान योद्धा सूर वंश के संस्थापक शेरशाह शूरी की मौत।
1991 - श्रीपाद अमृत डांगे - भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक।
2011 - गोविन्द चन्द्र पाण्डे - 20वीं सदी के जानेमाने चिंतक, इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री थे।
2012 - फ्लिंडर एंडरसन खोंगलाम - मेघालय के आठवें मुख्यमंत्री।
2020 - चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एशले कूपर का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन।
2020 - नेपाल सिंह भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद।
2020 - विख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका श्यामला जी भावे का निधन ।
2020 - इंटर मिलान के पूर्व कोच गिगी सिमोनी का निधन।
2021 - दिग्गज संगीतकार विजय पाटिल उर्फ़ लक्षमण का दिल को दौरा पड़ने से निधन हुआ।
2021 - चीन के 'हाइब्रिड चावल के जनक' युआन लॉन्गपिंग का निधन।
2023 - साउथ फिल्मों के स्टार सरथ बाबू (71) का बीमारी के बाद निधन हुआ।
2024 - अमेरिकी अभिनेता डैरिल हिकमैन (92) का निधन हुआ।
*22 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 भगवान श्री विमलनाथ जी गर्भ कल्याणक (जैन , ज्येष्ठ कृष्ण दशमी)।
🔅 आचार्य श्री शांतिसागर जी समाधि (जैन)।
🔅 श्री राजाराम मोहनराय जयन्ती (253वीं)।
🔅 श्री फ्लिंडर एंडरसन खोंगलाम स्मृति दिवस।
🔅 विश्व गोथ दिवस।
🔅 विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*22 मई 2025 , बृहस्पतिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज रचनात्मक ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी समय मिलेगा। मित्रों व परिवारजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का या घर पर सभी को समय देने का आनंद प्राप्त होगा। आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
स्वभाव में उग्रता और वाणी में संयम रखें। शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से आपका मन व्यग्र रहेगा। छात्र आज जिस भी काम को पूरे मन से करेंगे, सफलता जरूर मिलेगी। विवाहित आज पार्टनर की उपलब्धियों से बेहद खुश होंगे। दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है। सरकार तथा मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा। उनसे भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा। लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। डाक्टर की सलाह अवश्य लें। शाम होने तक सेहत में सुधार होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज कारोबार में स्थिति अच्छी रहेगी। आज आप बेहतर मुनाफा ले पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले बेहतर होगी। आज सामाजिक कार्यों में बड़ा योगदान देंगे। इससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी। राजकीय सहयोग से काम आसान होंगे। छात्र पढ़ाई से विचलित हो सकते हैं। स्वास्थ्य के विषय में आज विशेष ध्यान देना पड़ेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज का दिन मिश्र फलदायी है। शारीरिकरूप से आपको अस्वस्थता का अनुभव होगा। फिर भी आप मानसिकरूप से स्वस्थ रहेंगे। शरीर में स्फूर्ति कम रहने के कारण कार्य करने का उत्साह कम रहेगा। अचानक आए अप्रत्याशित खर्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आप व्यवस्थित रूप से आर्थिक योजना बना सकेंगे। आपकी सृजनात्मक शक्ति आज श्रेष्ठ रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे। आज कोई व्यक्ति आपके करियर को नई दिशा देने में मददगार साबित होगा। आज किसी भी काम में अतिरेक या उत्साह से बचें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। वाक्माधुर्य से आप अपना निर्धारित कार्य कर सकेंगे। आरोग्य अच्छा रहेगा। आज आपके अंदर नई उर्जा का संचार होगा। आज आप अपनी बुद्धि और कौशल से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाल लेंगे। आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा। अपने सहोदर के साथ सम्बंधों में निकटता का अनुभव आप करेंगे, उनका साथ भी आपको मिलेगा। आज किस्मत आपका पूरा साथ देगी। आज आपकी पदोन्नति पर मुहर भी लग जायेगी। छात्र आज किसी नये कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा। आज आप दूसरों से बात करते वक्त संतुलित विचार रखें। किसी के बारे में चर्चा करना आपको हानि पहुंचा सकता है। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। आज आपके कष्ट दूर होंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। कारोबार में धनलाभ का योग बन रहा है। आर्थिक
पक्ष मजबूत रहेगा। आज आपके कामों को असफल करने के शत्रु पक्ष के प्रयास असफल रहेंगे। आप आसानी से अपने काम पूरे कर लेंगे। इस राशि के लोग आज किसी नये बिजनेस में निवेश करेंगे तो लाभ अवश्य होगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपके सीधेपन का दूसरे फायदा उठा सकते हैं। आज ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। सीनियर्स का दबाव रहेगा। आज अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज धन लाभ का योग है। ऑफिस में आज आपके काम से बॉस खुश रहेंगे। लवमेट के लिये आज का दिन काफी अच्छा है। आज आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करेगा। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
: 2️⃣2️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! त्याग और दान !!*
~~~~~~~~~
एक समय की बात है। एक नगर में एक कंजूस व्यक्ति रहता था। उसकी कंजूसी सर्वप्रसिद्ध थी। वह खाने, पहनने तक में भी कंजूस था।
एक बार उसके घर से एक कटोरी गुम हो गई। इसी कटोरी के दुःख में कंजूस ने 3 दिन तक कुछ न खाया। परिवार के सभी सदस्य उसकी कंजूसी से दुःखी थे।
मोहल्ले में उसकी कोई इज्जत न थी, क्योंकि वह किसी भी सामाजिक कार्य में दान नहीं करता था।
एक बार उस कंजूस के पड़ोस में धार्मिक कथा का आयोजन हुआ। वेदमंत्रों व उपनिषदों पर आधारित कथा हो रही थी। कंजूस को सद्बुद्धि आई तो वह भी कथा सुनने के लिए सत्संग में पहुँच गया।
वेद के वैज्ञानिक सिद्धांतों को सुनकर उसको भी रस आने लगा क्योंकि वैदिक सिद्धान्त व्यावहारिक व वास्तविकता पर आधारित एवं सत्य-असत्य का बोध कराने वाले होते हैं।
कंजूस को और रस आने लगा। उसकी कोई कदर न करता फिर भी वह प्रतिदिन कथा में आने लगा। कथा के समाप्त होते ही वह सबसे पहले शंका पूछता। इस तरह उसकी रूचि बढती गई।
वैदिक कथा के अंत में लंगर का आयोजन था इसलिए कथावाचक ने इसकी सूचना दी कि कल लंगर होगा। इसके लिए जो श्रद्धा से कुछ भी लाना चाहे या दान करना चाहे तो कर सकता है।
अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार सभी लोग कुछ न कुछ लाए। कंजूस के हृदय में जो श्रद्धा पैदा हुई वह भी एक गठरी बांध सर पर रखकर लाया। भीड़ काफी थी। कंजूस को देखकर उसे कोई भी आगे नहीं बढ़ने देता। इस प्रकार सभी दान देकर यथास्थान बैठ गए।
अब कंजूस की बारी आई तो सभी लोग उसे देख रहे थे। कंजूस को विद्वान की ओर बढ़ता देख सभी को हंसी आ गई क्योंकि सभी को मालूम था कि यह महाकंजूस है।
उसकी गठरी को देख लोग तरह-तरह के अनुमान लगाते और हँसते, लेकिन कंजूस को इसकी परवाह न थी।
कंजूस ने आगे बढ़कर विद्वान ब्राह्मण को प्रणाम किया। जो गठरी अपने साथ लाया था, उसे उसके चरणों में रखकर खोला तो सभी लोगों की आँखें फटी-की-फटी रह गई।
कंजूस के जीवन की जो भी अमूल्य संपत्ति, गहने, जेवर, हीरे-जवाहरात आदि थे उसने सब कुछ को दान कर दिया।
उठकर वह यथास्थान जाने लगा तो विद्वान ने कहा, “महाराज! आप वहाँ नहीं, यहाँ बैठिये।”
कंजूस बोला, “पंडित जी! यह मेरा आदर नहीं है, यह तो मेरे धन का आदर है, अन्यथा मैं तो रोज आता था और यही पर बैठता था, तब मुझे कोई न पूछता था।”
ब्राह्मण बोला, “नहीं, महाराज! यह आपके धन का आदर नहीं है, बल्कि आपके महान त्याग (दान) का आदर है।
यह धन तो थोड़ी देर पहले आपके पास ही था, तब इतना आदर-सम्मान नहीं था जितना कि अब आपके त्याग (दान) में है; इसलिए आप आज से एक सम्मानित व्यक्ति बन गए हैं।
*शिक्षा:-*
मनुष्य को कमाना भी चाहिए और दान भी अवश्य देना चाहिए। इससे उसे समाज में सम्मान और इष्टलोक तथा परलोक में पुण्य मिलता है।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
: . *जय श्री राम*
*गुरुवार, 22 मई 2025 के मुख्य समाचार*
🔸PM मोदी आज आएंगे राजस्थान के दौरे पर, बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
🔸सावधान! चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो लगेगा भारी भरकम जुर्माना एक लाख ग्यारह हजार का: व्यापारी संगठन
🔸दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट पर गिरी बिजली तो इमरजेंसी लैंडिंग, 227 यात्री थे सवार
🔸भारत ने एक और पाक अधिकारी को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया, 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश
🔸गाजा के बाद अब वेस्ट बैंक में इजरायल का वार, चपेट में आए राजनियक
🔸'वक्फ इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं', सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में केंद्र सरकार की 10 बड़ी दलीलें
🔸अमेरिका का गोल्डन डोम: 175 अरब डॉलर का वो कवच जो कर देगा हवाई और मिसाइल हमलों को नाकाम
🔸Weather: देश में कई जगह भारी बारिश, घरों में पानी... सड़कें बंद; महाराष्ट्र-कर्नाटक में तबाही, दहलीज पर मानसून;
🔸Covid 19 : फिर चिंता बढ़ाने लगा कोरोना, महाराष्ट्र में 106 तो केरल में 182 मामले दर्ज; मुंबई में दो की मौत
🔸ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत:कहा- उन्होंने कोई बड़ा अपराध नहीं किया, सबकुछ खो दिया, कहीं नौकरी भी नहीं मिलेगी
🔸तुर्किये की कंपनी का क्लियरेंस मामला, हाईकोर्ट में आज सुनवाई:सेलेबी बोली- 5 साल की परमिशन थी, भारत में हम 17 साल से काम कर रहे
🔸ED बोली- सोनिया-राहुल के खिलाफ केस बनता है:अपराध की आय से ₹142 करोड़ कमाए; नेशनल हेराल्ड केस की अगली सुनवाई जुलाई में
🔸Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों पर करारा प्रहार, 1 करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 ढेर, मोदी-शाह ने की सराहना
🔸Operation Sindoor: दुनिया के सामने खुलेगी पाकिस्तान की पोल, शिंदे की अगुआई में दूसरा डेलिगेशन रवाना
🔸Bihar: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, राज्य के हर प्रखंड में बनेगी कोल्ड स्टोरेज
🔸Pakistan School Bus Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से भरी कार को स्कूल बस से मारी टक्कर… 4 बच्चों सहित 5 की मौत
🔸गोवा में न्यू जुआरी ब्रिज पर बनेगा 125 मीटर ऊंचा ऑब्जर्वेटरी टावर, नितिन गडकरी 23 मई को करेंगे शिलान्यास
🔸हेरा फेरी 3: परेश रावल पर अक्षय ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा तो डायरेक्टर प्रियदर्शन बोले-''ठीक किया उनसे उसका पैसा लगा है''
🔹मुंबई की शान से प्लेऑफ में एंट्री, पहले सूर्या ने धोया फिर बुमराह ने बरपाया कहर; दिल्ली को 59 रनों से रौंदा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*गुरुवार - 22- मई- 2025*
👇🏻
*==============================*
*1* 103 नए अमृत स्टेशन, 26 हजार करोड़ की सौगात, मोदी सरकार आज देश को देगी मेगा गिफ्ट
*2* पीएम मोदी बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित मां करणी मंदिर में दर्शन करेंगे,यह वही स्थान है जिसे पाकिस्तान ने हाल ही में टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य में विफल रही,अब पीएम वहां पहुंचकर भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश एक साथ देंगे
*3* पीएम मोदी वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरें पर आ रहे हैं, जहां से वे न केवल पाकिस्तान को चेतावनी देंगे, बल्कि देशवासियों को यह भरोसा भी दिलाएंगे कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है और देश का हर नागरिक महफूज हैं
*4* भारत की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तान उच्चायोग के एक और कर्मचारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश
*5* वक्फ कानून, सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई, केंद्र ने दलील दी- वक्फ सिर्फ चैरिटी है, यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं
*6* ज्योति का पहलगाम हमले से कनेक्शन खंगाल रही NIA, कश्मीर में उन जगहों पर वीडियो बनाए, जहां सुरक्षा नहीं थी; हिसार कोर्ट में पेशी आज
*7* BJP आईटी सेल प्रमुख और अर्नब गोस्वामी पर FIR, झूठी जानकारी फैलाने का आरोप, तुर्किये के इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर को कांग्रेस ऑफिस बताया था
*8* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी और 27 नक्सलियों के मारे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
*9* गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है।
*10* मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षाबलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ। यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित है। अमित शाह
*11* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई बताया और कहा कि अब भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए शांति, सुरक्षा और विकास पर जोर दिया
*12* वेटिंग टिकट का स्लीपर क्लास से फर्स्ट-AC में अपग्रेड बंद, रेलवे के नए नियम जारी, वेटिंग टिकट अब सिर्फ दो क्लास ऊपर अपग्रेड होगा
*13* उद्धव मनसे के साथ गठबंधन के लिए तैयार, शिवसेना बोली- उम्मीद है राज ठाकरे महाराष्ट्र के हित में लेंगे फैसला
*14* इंडिगो फ्लाइट में टर्बुलेंस, अगला हिस्सा टूटा, पैसेंजर्स चीखने लगे, TMC सांसद बोलीं- मौत को करीब से देखा; श्रीनगर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
*15* देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-बारिश, राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट; बीते दिन दिल्ली में बारिश से 2 की मौत
*16* मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम, दिल्ली को 59 रन से हराया, सूर्यकुमार की फिफ्टी; बुमराह-सैंटनर को 3-3 विकेट
*17* ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-अमेरिकी में होने वाला ट्रेड डील, 8 जुलाई से पहले लग सकती है मुहर
*==============================*
: *हिमाचल का हाल: सिविल अस्पताल में मरीजों को दी गई खिचड़ी में निकला चूहे का मल*
मरीजों के साथ खिलबाड़ सुंदरनगर के सिविल अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाले भोजन की साफ- सफाई को लेकर सवालिया निशान उठे हैं। ताजा मामले में सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मंगलवार शाम को मरीजों को परोसे गए रात्रि भोजन में चूहे का मल पाए जाने से अस्पताल प्रबंधन और मरीजों में हडक़ंप मचा हुआ है। चूहे के मल युक्त भोजन खाने से कई मरीजों ने तो उल्टियां मारना शुरू कर दिया और मरीजों व तीमारदारों का अस्पताल प्रबंधन और मरीजों को भोजन देने वालों पर गुस्सा फूटा। थुनाग निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी दीपा देवी की 10 दिन पूर्ण सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रसूति होने उपरांत बेटे का जन्म हुआ था और नवजात को पीलिया होने के कारण मातृ शिशु वार्ड में भर्ती किया गया था।
मंगलवार रात्रि भोजन के समय जब उनकी पत्नी को मरीजों के लिए बनी खिचड़ी दी गई, तो उसमें चूहे का मल मिला, जिसके बाद वार्ड में भर्ती समस्त मरीजों ने इस गंदगी और मलयुक्त भोजन को त्याग दिया और कई मरीजों ने तो उल्टियां मारनी शुरू कर दीं। सतीश ने बताया कि जिस स्वास्थ्य संस्थान में मरीज बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए पहुंचते है, वहां पर मरीजों को भोजन के नाम पर चूहे के मल युक्त भोजन परोसते हुए उन्हें कई प्रकार की अन्य बीमारियों को भी परोसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्या अस्पताल प्रबंधन ने कभी भी मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई को लेकर कोई औचक निरीक्षण अथवा जांच नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप मरीजों को आज गंदा और चूहे के मल युक्त भोजन परोसते हुए उनकी जान और स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

