आज सुबह के 100 मुख्य समाचार - - *ज़मीन के एक विवाद को ले कर नाराज़ हाईकोर्ट ने जौनपुर कप्तान 2015 बैच के IPS डाक्टर कौस्तुभ कुमार को पेशी पर बुलाया…* *डाँट फटकार का असर ये रहा कि नाराज़ एसपी साहब ने पूरा का पूरा थाना सस्पेंड कर दिया* *जौनपुर जिले के थाना मुंगरा बादशाहपुर के SHO समेत पूरा थाना निलंबित कर दिया, करीब 63 पुलिसवाले निलंबित हुए हैं…*

Jul 24, 2025 - 09:17
 0  1
आज सुबह के 100 मुख्य समाचार - - *ज़मीन के एक विवाद को ले कर नाराज़ हाईकोर्ट ने जौनपुर कप्तान 2015 बैच के IPS डाक्टर कौस्तुभ कुमार को पेशी पर बुलाया…*  *डाँट फटकार का असर ये रहा कि नाराज़ एसपी साहब ने पूरा का पूरा थाना सस्पेंड कर दिया*  *जौनपुर जिले के थाना मुंगरा बादशाहपुर के SHO समेत पूरा थाना निलंबित कर दिया, करीब 63 पुलिसवाले निलंबित हुए हैं…*

आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्रों को कार्य करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें 

: पटना।पारस अस्पताल में गोलीबारी की घटना की सूचना पर SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा, बक्सर जिला के एक दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे और एक में ये सजायाफ्ता भी हैं। इनको बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इलाजरत होने के कारण इनको पैरोल दिया गया था। संभवतः इनके विरोधी गुटों के लोगों ने इसे गोली मारी है। कई गोलियां लगी हैं। अभी इलाजरत है। बक्सर पुलिस की मदद से गैंग के लोगों की पहचान की जा रही है। शूटर की तस्वीर मिल गई है।

: लद्दाख में भारतीय सेना ने 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्वदेशी आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया।


इस परीक्षण में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने बेहद तेज गति से उड़ रहे लक्ष्य विमानों को सीधे निशाना बनाया। यह परीक्षण सेना की एयर डिफेंस यूनिट और DRDO अधिकारियों की निगरानी में हुआ।


आकाश प्राइम अब भारतीय सेना की तीसरी और चौथी एयर डिफेंस रेजीमेंट का हिस्सा बनेगा।


ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी इस सिस्टम ने पाकिस्तानी सेना के चीनी फाइटर जेट और तुर्की ड्रोनों के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।


यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने की भारत की क्षमताओं को नई ऊंचाई देता है।

: *पीलीभीत में बाघों का आतंक,दो घंटे में तीन पर किया हमला,महिला की मौत,दो घायल,किशोर ने लड़कर बचाई अपनी जान*


पीलीभीत।उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के न्यूरिया इलाके में बाघ के हमले से इंसानों की मौत का सिलसिला जारी है।दो किसानों की जान लेने वाले बाघों ने फिर आतंक फैला दिया। गुरुवार सुबह दो घंटे के अंतराल में बाघ ने अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं समेत तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इनमें मंडरिया गांव निवासी 50 वर्षीय तृष्णा की मौत हो गई। वह सुबह-सुबह खेत पर गई थीं, तभी बाघ उन्हें दबोच ले गया। उनका शव खेत से बरामद हुआ। इससे 15 मिनट पहले मंडरिया के ही किशोर नीलेश पर बाघ ने हमला किया। नीलेश करीब 10 मिनट तक बाघ से लड़ता रहा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर भागा।दो घंटे के अंतराल में हुई घटनाओं से इलाके में दहशत है। 


मंडरिया से पहले सहजनिया और अनवरगंज गांवों में दूसरा बाघ देखा गया है।बाघ ने गुरुवार सुबह लगभग छह बजे सहजनिया गांव की 50 वर्षीय मीना पर हमला कर दिया। मीना खेत पर जा रही थीं,तभी गन्ने के खेत से निकले बाघ ने उन्हें दबोच लिया और 20 मीटर तक खींच ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर छोड़कर भाग गया। हमले से मीना गंभीर घायल हो गई,पीठ में गहरा घाव हुआ है। घायल मीना को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। 


मंडरिया गांव में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।सूचना मिलते ही डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव फोर्स के साथ गांव पहुंच गए।वन विभाग की टीमें भी गांव में मौजूद हैं। इलाके में बाघों की तलाश तेज कर दी गई है, लेकिन बाघ लगातार चकमा दे रहा है।  


सहजनिया और अनवरगंज के खेतों और सड़क पर घूमते बाघ का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है।ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में दो बाघ है।लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर रोष है।ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि बाघ की लगातार बढ़ रही चहलकदमी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने कहा कि इलाके में निगरानी की जा रही है। फिलहाल इलाके में बाघ का खौफ इस कदर फैला है कि लोग घरों में कैद हो गए हैं। 


सोमवार सुबह लगभग छह बजे बाघ ने न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव फुलहर के दयाराम पर हमला कर मार डाला था। सूचना पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने बाघ की निगरानी और पकड़ने का प्रयास शुरू किया। मंगलवार को दो हाथियों से निगरानी शुरू की गई। बाघ की लोकेशन जानने के लिए थर्मल ड्रोन भी उड़ाया गया। 

 


गांव के आसपास ही खेतों में डेरा जमाए बाघ ने वन विभाग की टीम पर झपटने का प्रयास किया। इसके बाद गांव के बाहर खेतों में जाल भी लगाया गया। बुधवार को पूरे दिन टीम निगरानी में जुटी रही, लेकिन बाघ लगातार चकमा दे रहा है। हाथियों से भी निगरानी की जाती रही। गुरुवार सुबह बाघ ने महिला पर हमला कर फिर दहशत फैला दी है।

: *बरेली-*


कैदी मुकेश ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की आत्महत्या


सुबह से घटना को छुपाता रहा सेंट्रल जेल प्रशासन


कैदी ने बैरक के एंगल में गमछा लगाकर आत्महत्या


मृतक कैदी मुकेश लाखीमपुर खीरी का था निवासी


इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल परिसर की घटना

: *शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 के मुख्य समाचार*


🔸ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा की खबर निकली अफवाह, ब्रिटेन जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति


🔸डबल स्टैंडर्ड से बचो, रूस से व्यापार पर धमकी देने वाले NATO को भारत की दो टूक


🔸जयशंकर के बीजिंग से लौटते ही चीन-रूस ने बढ़ाया भारत की ओर हाथ, टेंशन में US


🔸महाराष्ट्र असेंबली परिसर में बवाल; BJP और NCP MLAs भिड़े, खूब चले लात-घूंसे


🔸'हंसी-हंसी में CM ने निमंत्रण क्या दिया, आज मिलने पहुंच गए', उद्धव ठाकरे पर संजय निरुपम का तंज

 गुट TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, इसी ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी


🔸Israel-Gaza War: गाजा के कैथोलिक चर्च पर इजरायली हमला, तीन मरे; नेतन्याहू ने इस बात पर जताया खेद


🔸भारत अपनी शर्तों पर अमेरिका के साथ करेगा ट्रेड डील! ईएसी-पीएम और विदेश मंत्रालय का आया बड़ा बयान


🔸PM Modi Gift: पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार और बंगाल का करेंगे दौरा, 12000 करोड़ का देंगे सौगात


🔸बलरामपुर में छांगुर बाबा के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, भतीजे मोहम्मद सब्रोज गिरफ्तार- ATS की FIR में था नाम दर्ज


🔸जयपुर में अमित शाह बोले- राजस्थान पेपरलीक से त्रस्त था: SIT बनाकर माफिया को कड़ा संदेश दिया, पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को उड़ाया


🔸शिवराज बोले- भारत दुनिया का फूड बास्केट बनेगा: केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- लखपति दीदी के बाद बहनों को मिलेनियम दीदी बनाएंगे


🔸आकाश प्राइम डिफेंस सिस्टम का भारत ने किया सफल टेस्ट: 15,000 फीट पर 2 ड्रोन मार गिराए, 'दागो और भूल जाओ' मोड पर काम करता है


🔸NCERT की किताब में जुड़े सिख-मराठा राजाओं पर चैप्‍टर्स: मराठा साम्राज्‍य पर अब 22 पेज, पहले डेढ़ पेज था; 8वीं की किताब में बदलाव


🔸अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री का कोई सुराग नहीं: परिजन बोले- फोन पर बताया था कुछ लोग मेरे पीछे लगे, DNA के सेंपल ले चुकी पुलिस


🔸बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी: चुनाव से पहले CM नीतीश का ऐलान; 1 अगस्त 2025 से मिलेगा फायदा


🔸मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट, 37 करोड़ रुपए से अधिक की 43 संपत्तियां कुर्क


🔸चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह गिरफ्तार


🔹सीरीज दांव पर, चौथा टेस्ट खेलेंगे बुमराह टीम इंडिया के कोच ने दिया संकेत

: ➡लखनऊ-यूपी में अब एक NGO सिर्फ 2 वृद्धाश्रम चला सकेगा,समाज कल्याण विभाग टेंडर जारी करेगा,58 जिलों में नए सिरे से टेंडर जारी करेगा,शासन स्तर पर नियम, शर्तें तैयार की जा रही  


➡लखनऊ-बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए चलेगा अभियान,शिक्षा से जोड़ने के लिए 1 अगस्त से विशेष अभियान चलेगा,बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शारदा कार्यक्रम शुरू होगा,कार्यक्रम के तहत बच्चों को उचित कक्षा में मिलेगा प्रवेश ,7 से 14 वर्ष आयु वर्ग के स्कूल बच्चों को दिया जाएगा प्रवेश


➡बुलंदशहर-दो युवकों में आपस में हुई जमकर मारपीट,प्राइवेट एंबुलेंस पर कार्य करते थे दोनों युवक,शराब पीने के बाद किसी बात पर हुआ था विवाद,दोनों युवकों को छुड़ाने का लोगों ने किया प्रयास,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,बुलंदशहर के जिला अस्पताल स्थित परिसर का मामला


➡इटावा-बहू ने बुजुर्ग ससुर के साथ की मारपीट,मायके पक्ष के सामने ससुर को पीटा,पैसों की मांग पूरी न होने पर जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस,थाना बकेवर क्षेत्र के राहतपुर गांव का मामला


➡बहराइच -बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का मामला,सुजौली क्षेत्र में 4 बच्चियों को अगवा कर हुआ था दुष्कर्म,पुलिस आरोपी को पकड़कर भेज चुकी है जेल,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले का लिया संज्ञान,पीड़ित बच्चियों के घर भेजा सपा का प्रतिनिधिमंडल,पीड़ित परिवार के बीच पहुंचा सपाइयों का जत्था,पूर्व मंत्री यासर शाह, विधायक, जिलाध्यक्ष रहें मौजूद,सपा ने गिरफ्तार अभियुक्त को बताया सत्ता का आदमी,पुलिस पर लगा मामले में लीपापोती करने का आरोप,बहराइच के थाना सुजौली इलाके का मामला


➡बहराइच -सड़क पार कर रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा,ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की मौत,खैरीघाट के नकहा गांव निवासी था मासूम आजम,दर्दनाक हादसे का वीडियो CCTV में हुआ कैद,कोतवाली नगर क्षेत्र के पास का मामला


➡बहराइच -बहराइच में महिला को मगरमच्छ ने बनाया निवाला,महिला को दबोच कर नगर में खींच ले गया मगरमच्छ,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,सुजौली के निषाद नगर गांव निवासी थी लक्ष्मीना,मगरमच्छ द्वारा महिला को ले जाते वीडियो वायरल,सुजौली के निषाद नगर स्थित सरयू नगर का मामला


➡कन्नौज -ऑटो चालकों से दबंगई कर हमला का मामला,मामले में हमला करने वाले पर मुकदमा दर्ज,ऑटो चालक ने मारपीट का लगाया था आरोप,मारपीट कर जबरन सांवरिया उतरवाने का आरोप,दबंग सौरभ और उसके साथी दुर्गेश पर मुकदमा,छिबरामऊ तहसील गेट पर युवक की दबंगई का वीडियो वायरल,पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा


➡महराजगंज,खाद की किल्लत को लेकर किसानों की बढ़ी मुश्किलें,डाई यूरिया के लिए समितियों पर लग रही लाइन,सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई सूचना,3500 मीट्रिक टन यूरिया जिले में आई है, जल्द मिलेगी राहत


➡अमेठी-युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट,2 वर्ष बाद प्रदेश से वापस लौटे युवक से की मारपीट,मारपीट में दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला,स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेजा,परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस जांच में जुटी,बताया जा रहा प्रेम प्रसंग के शक में किया गया हमला,जामों थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे के पास का मामला


➡रायबरेली-लगातार हो रही बिजली कटौती से BJP MLA नाराज,MLA अशोक कोरी बिजली विभाग के अफसरों से नाराज,ग्रामीणों के साथ बिजली उपकेंद्र पहुंचे MLA अशोक कोरी,ध्वस्त पड़ी बिजली व्यवस्था को बहाल करने के दिए निर्देश,बीते 36 घण्टे से बिजली सप्लाई चल रही बाधित ,बिजली उपकेंद्र से नदारत दिखे जेई, अधिकांश कर्मचारी,कर्मचारियों के नदारत होने पर MLA ने जताई नाराजगी,बिजली कर्मचारियों ने तत्काल फाल्ट ढूंढना किया शुरू,डीह बिजली उपकेंद्र का है पूरा मामला


➡कन्नौज-अभियान चलाकर छुड़ाए गए 3 बाल श्रमिक,एएचटीयू टीम, श्रम विभाग ने चलाया अभियान,होटल, ढाबों और दुकानों पर मारा छापा,छिबरामऊ क्षेत्र में चले अभियान से मचा हड़कंप,कई दुकानों पर संयुक्त टीम ने जानकारी भी दी


➡अमेठी-संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई 7 साल की बच्ची,पीड़ित परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस तलाश में जुटी, पुलिस ने 5 घंटे में बच्ची को सकुशल किया बरामद ,जायस थाना क्षेत्र कस्बे का है मामला


➡श्रावस्ती -तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को मारी टक्कर,हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार,सूचना देने पर आधे घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस,पुलिस ने अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर जांच शुरू की,नासिरगंज के बदला मार्ग पर हुआ हादसा


➡महराजगंज-भारत-नेपाल सीमा से सटे किसानों के सामने गहराया संकट,खेतों में बुवाई के बाद फसल सुख रही है,डाई यूरिया समय से न मिलने के कारण गहराया संकट


➡श्रावस्ती-छेड़छाड़,SC\ST का आरोपी किशोर न्याय बोर्ड से दोषमुक्त,थाना गिलौला क्षेत्र का था मामला, किशोर पर लगे थे आरोप,प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार मद्धेशिया ने सुनाया फैसला,वकील रामानंद यादव ने की प्रभावी पैरवी, किशोर को मिली राहत


➡लखनऊ-महिला आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बन रही योगी सरकार,WEE सूचकांक में लखनऊ, वाराणसी, झांसी, प्रयागराज शीर्ष पर,75 जिलों का विश्लेषण, 49 संकेतक, 15 विभागों से जुटाए आंकड़े,उद्यमिता, रोजगार, शिक्षा, कौशल, सुरक्षा और परिवहन पर फोकस,'चैंपियन' जिलों में तेजी से बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी, ODOP, उज्जवला, मिशन शक्ति जैसी योजनाओं ने बदली तस्वीर

: *मथुरा* 


*भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत*


अज्ञात वाहन से टकराई कार


कार सवार 6 लोगों की हुई मौत


2 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती


हादसे में कार के परखच्चे उड़े


कार दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी 


आगरा के रहने वाले बताए जा रहे कार सवार


यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन संख्या 140 पर हादसा

: *बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रवासी मतदाताओं से 25 जुलाई, 2025 तक गणना प्रपत्र भरने एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील* 


------------------


दिनांकः 19 जुलाई, 2025


बाराबंकी। बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 संपादित किया जा रहा है। जिसके क्रम में बिहार राज्य में पंजीकृत ऐसे मतदाता जो अस्थाई रूप से राज्य से बाहर हैं उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECINET app एवं voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र (Enumeration form) 25 जुलाई, 2025 तक भरने की सुविधा प्रदान की गई है। 

यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमल किशोर ने दी उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 में प्रवासी निर्वाचकों के मध्य जागरूकता हेतु बिहार सरकार, निर्वाचन विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision SIR) अभियान के अंतर्गत 24 जून, 2025 की स्थिति में कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से अब तक 6,99,92,926 मतदाताओं (88.65%) से गणना प्रपत्र प्राप्त किए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग की दिनांक 16.07.2025 के प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में केवल 6.85% (54,07,483) मतदाता शेष हैं, जिनसे अगले 9 दिनों के भीतर, यानी 25 जुलाई, 2025 तक, गणना प्रपत्र प्राप्त किए जाने हैं। संभव है कि इनमें से कई मतदाता अस्थाई रूप से बिहार के बाहर गये हुए है, जो ऑनलाइन माध्यम अथवा परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते है। अब तक 6,47,24,300 (81.96%) प्रपत्र अपलोड भी किए जा चुके हैं। प्रारूप निर्वाचक नामावली 01 अगस्त, 2025 को प्रकाशित की जाएगी और दावा-आपत्ति की अवधि 01 अगस्त, 2025 से 01 सितंबर, 2025 तक निर्धारित है।


बिहार से बाहर अस्थाई रूप से बाहर मतदाता भी अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट https://voters.eci.gov.in अथवा ECINET App के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। इसके अलावा वे प्री-फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य माध्यम से BLO तक भेज सकते हैं, या परिवार के सदस्य के माध्यम से BLO को प्रेषित कर सकते हैं।


विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरने हेतु निम्न 11 दस्तावेजों में से कोई भी संलग्न किया जा सकता है:


1. किसी भी केन्द्रीय/राज्य सरकार / PSU के नियमित कर्मचारी / पेंशनधारी को जारी पहचान पत्र या PPO


2. 01.07.1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी / स्थानीय निकाय/बैंक/डाकघर/LIC/PSU द्वारा जारी कोई दस्तावेज


3. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र


4. पासपोर्ट


5. मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र


8. सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र


7. वन अधिकार पत्र


8. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र


9. नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (जहाँ उपलब्ध हो)


10. राज्य / स्थानीय प्राधिकारी द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर


11. सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र


यदि इन उल्लेखित दस्तावेजों में से कोई एक भी गणना प्रपत्र के साथ संलग्न कर दिया जाए, तो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को नाम जोड़ने की प्रक्रिया में सुविधा होती है। यदि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध न हों तो दस्तावेज बाद में 25 जुलाई, 2025 तक अथवा दावा-आपत्ति अवधि (01 अगस्त, 2025 से 01 सितंबर, 2025) में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम सम्मिलित होने हेतु गणना प्रपत्र 25 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।


मतदाता ECINET App या https://voters.eci.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म की स्थिति की भी जाँच कर सकते हैं।

: *यूपी सरकार के बिजली मंत्री एके शर्मा से पूछा गया- बिहार में फ्री बिजली जैसा फैसला क्या यूपी में होगा?*


तो बिजली मंत्री बोले: 'बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी.'


ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा- FREE हो गई.

: यूपी सरकार के बिजली मंत्री एके शर्मा अपनी बात से कुछ ही घंटे में पलट गए 


नीतीश कुमार के फ्री बिजली योजना का मैं समर्थन करता हूं. नीतीश जी के मुख्यमंत्री रहते हुए बिजली के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हुआ है.


लगता है ऊपर से फोन घनघना गया

: *सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*


🔸Breaking: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, पूरा इलाका सील


🔸डिजिटल पेमेंट में नंबर 1 भारत: UPI से हर महीने 1800 करोड़ लेनदेन, दुनिया का 50% रीयल-टाइम भुगतान हमारे यहां


🔸Parliament Monsoon Session: 60 साल पुराना आयकर कानून बदलेगा, आज लोकसभा में पेश होगी संसदीय समिति की रिपोर्ट


🔸थरूर बोले-पहली वफादारी देश के लिए, पार्टी के लिए नहीं:दूसरे दलों के साथ मिलकर काम करना चाहिए, इसे गद्दारी समझ लिया जाता है


🔸शुभांशु के पिता बोले- बेटा 17 अगस्त को भारत आएगा:गले लगाना है; मां बोलीं- वह कमजोर दिख रहा है, घर पर जो कहेगा, बनाकर खिलाऊंगी


🔸ओडिशा: बदमाशों द्वारा आग के हवाले की गई 15 वर्षीय लड़की को आज एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा


🔸चीन में नया स्वास्थ्य संकट: मच्छर जनित 'CHIKV वायरस' का आतंक, हजारों लोग संक्रमित


🔸पंचतत्व में विलीन हुए एथलीट फौजा सिंह, CM मान सहित कई बड़ी हस्तियों ने दी अंतिम विदाई


🔸वियतनाम में बड़ा हादसा: तूफान में पलटा क्रूज जहाज, अबतक 37 पर्यटकों की मौत


🔸आगरा धर्मांतरण मामला: 2 बहनों के ब्रेनवॉश का आरोप, 5 देशों से जुड़ा फंडिंग नेटवर्क, 10 गिरफ्तार 


🔸सालभर में ही यूनुस से भर गया बांग्लादेशियों का मन, शेख हसीना को करने लगे याद


🔸मॉनसून सत्र आज से हो रहा शुरू, संसद में हंगामे के आसार; सरकार भी विपक्ष से निपटने को तैयार


🔸Dog Bite: कर्नाटक में कुत्तों का कहर, 6 महीने में 2.3 लाख लोगों को काटा, 19 की मौत


🔸इंडोनेशिया: 280 लोगों से भरे जहाज में लगी आग, जान बचाने को समुद्र में कूदे लोग, वीडियो


🔸दुनिया देखेगी बिहार की पहचान, वैशाली में खुल रहा बुद्ध का भव्य स्तूप, 15 देशों के बौद्ध भिक्षु होंगे शामिल


🔸पंजाब में बब्बर खालसा के 3 सदस्य गिरफ्तार:पटियाला-हरियाणा में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड फेंके थे, ISI और रिंदा से कनेक्शन, हथियार-हैंड ग्रेनेड बरामद


🔸गुरुग्राम में मजाक में गई पत्नी की जान:दीवार पर चढ़कर बोली- मुझे बचाओगे, चौथी मंजिल से लटकी, पति ने 2 मिनट पकड़ा, फिर फिसली


🔸कनाडा में कपिल शर्मा का कैफे फिर खुला, गोलीबारी के बाद दिलेरी?


🔹विश्व लीजैंड्स चैम्पियनशिप : धवन समेत भारतीय सितारों ने किया बहिष्कार, भारत-पाकिस्तान मैच रद्द

: *जेल से बचपन को आजादी दिलाने निकली सबसे छोटी कांवड़,10 इंच के ट्रैक्टर पर जा रहे महादेव*


बागपत। हरियाणा के सोनीपत के खांडा गांव से दो सगे भाई विजय और वीरेंद्र इस बार कांवड़ यात्रा में सिर्फ आस्था ही नहीं एक सामाजिक संदेश भी लेकर निकले हैं। दोनों भाइयों ने 10 इंच की सबसे छोटी कांवड़ उठाई,लेकिन उसका मकसद बेहद बड़ा है।बचपन को डिजिटल जेल यानी मोबाइल की लत से आज़ादी दिलाना।


दोनों भाइयों ने बताया कि उन्होंने कई मासूमों को मोबाइल की लत में खोते देखा है।कहीं आंखों की रोशनी जा रही है तो कहीं मानसिक तनाव बच्चों को निगल रहा है।कुछ मामलों में तो बच्चों की जान तक चली गई।


कांवडिया विजय ने कहा कि हमने देखा कि बच्चे अब मैदान में नहीं,मोबाइल की स्क्रीन में खो गए हैं।न खेल,न कहानियां, न परिवार से संवाद। तभी हमने तय किया कि इस बार कांवड़ के ज़रिए अभिभावकों तक संदेश पहुंचाएंगे। 

 


उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सबसे छोटी कांवड में दो शिवलिंग,डमरू और भस्म,दो गंगाजल के केन के अलावा एक छोटा चश्मा,जो कमजोर होती आंखों की चेतावनी,जलती कृत्रिम लौ,जो बुझती मासूमियत और एक खिलौने जैसा मोबाइल,जो बच्चों की कैद का प्रतीक था। लोगों ने जब खिलौना मोबाइल देखा, तो चौंक गए। भाइयों ने समझाया ये मोबाइल नहीं,जंजीर है,जिसमें बचपन कैद है।


दोनों भाइयों ने कांवड़ के जरिए सभी माता-पिता से अपील की है।बचपन लौटाइए,मोबाइल हटाइए,बच्चों को फिर से मिट्टी,मैदान और मस्ती में लौटाइए,यही सच्चा उपवास है, यही सच्ची भक्ति।

: *एअर इंडिया का प्लेन रनवे पर फिसला, यात्रियों में मची चीख पुकार..!*


१. एअर इंडिया की एक और फ्लाइट आज क्रैश होने से बच गई। 


२. कोच्चि से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 का A320 (VT-TYA) प्लेन भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो रहा था कि... 


३. स्लिप होकर रनवे से बाहर चला गया।


४. फ्लाइट का टायर लैंड होते ही रनवे से बाहर चला गया। 


*हालांकि पायलट ने टायर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। एयरपोर्ट स्टाफ ने प्लेन को डॉक करके पैसेंजर्स को रेस्कयू किया*

: *यमुना नदी पर बनेगा रामसेतु,दिसंबर से शुरू होगा निर्माण, पैदल शिवालय पार्क पहुंच सकेंगे लोग*


प्रयागराज।संगम नगरी के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। यमुना नदी पर रामसेतु बनेगा।रामसेतु के निर्माण को लेकर नगर निगम और सेतु निगम के अधिकारियों ने संयुक्त सर्वे करके रिपोर्ट तैयार कर ली है।शासन के पास रिपोर्ट भेजने के दो माह के भीतर डिजाइन तैयार की जाएगी।डिजाइन की मंजूरी मिलने के बाद दिसंबर से रामसेतु का निर्माण शुरू कर हो जाएगा।


रामसेतु की चौड़ाई लगभग पांच मीटर होगी। इससे पैदल आने और जाने की सुविधा रहेगी।रामसेतु के निर्माण में लगभग चार साल लगेगा।रामसेतु का निर्माण यमुना बैंक रोड से शुरू होगा और शिवालय पार्क से चंद मीटर दूर पर खत्म होगा। इससे लोग पैदल ही शिवालय पार्क पहुंच जाएंगे। रामसेतु की लंबाई 1200 मीटर रहेगी। इसके निर्माण में 400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।यमुना नदी पर रामसेतु बनाने के लिए महापौर गणेश केसरवानी से सेतु निगम को प्रस्ताव जनवरी में भेजा था।


विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के दौरान का शिवालय पार्क इस समय आकर्षक का केंद्र बन चुका है।रोज हजारों लोग शिवालय पार्क को देखने पहुंच रहे हैं।पर्यटन के साथ आस्था का केंद्र बना शिवालय पार्क में जाने के लिए पीपा पुल से लोग कम समय में तो पहुंच रहे हैं,लेकिन महाकुंभ के बाद पीपा पुल समाप्त कर दिए जाने पर संगम से शिवालय पार्क जाने वालों को लंबी दूरी तय करना पड़ेगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों शिवालय पार्क कम समय में पहुंचे इसके लिए यमुना नदी पर 1200 मीटर भगवान राम के नाम से रामसेतु बनाने की योजना नगर निगम की ओर से की जा रही है।


महापौर गणेश केसरवानी का कहना है कि यमुना तट से चंद कदम की दूरी पर शिवालय पार्क,त्रिवेणी पुष्प सहित अन्य धार्मिक स्थल हैं। ऐसे में पयर्टकों की राह इस क्षेत्र में आसान करने के लिए पुल का निर्माण कराने का विचार किया गया है। सेतु निगम और नगर निगम की टीम सर्वे कर ली है। दो माह में डिजाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सबकुछ सही रहा तो दिसंबर तक निर्माण शुरू हो जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला