आज से तीन दिन गुजरात दौरे पर PM मोदी:सोमनाथ के उसी मैदान पर करेंगे सभा जहां 14 साल पहले सरदार सरोवर डैम के लिए उपवास किया था

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
आज से तीन दिन गुजरात दौरे पर PM मोदी:सोमनाथ के उसी मैदान पर करेंगे सभा जहां 14 साल पहले सरदार सरोवर डैम के लिए उपवास किया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वे शनिवार शाम को सोमनाथ पहुंचेंगे। पीएम शाम को सोमनाथ के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और सोमनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी ने सोमनाथ पर 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर हो रहे इस कार्यक्रम को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व नाम दिया है। पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है। पीएम 11 जनवरी की सुबह करीब 9:45 बजे शौर्य यात्रा में शामिल लेंगे। करीब 2 किमी लंबी इस यात्रा में 108 घोड़े शामिल होंगे। शौर्य यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाली जाती है। यात्रा का समापन सोमनाथ के सद्भावना मैदान में होगा। इसके बाद पीएम सोमनाथ मंदिर में दर्शन, जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे। लगभग 11 बजे सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और सद्भावना मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सद्भावना मैदान 14 साल पहले किया था उपवास वर्ष 2012 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने सोमनाथ के इसी मैदान में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर डैम की ऊंचाई बढ़ाने के मुद्दे पर हुए जन आंदोलन के दौरान सद्भावना उपवास रखा था। तब से यह मैदान 'सद्भावना मैदान' के नाम से पहचाना जाने लगा है। सोमनाथ में इन कार्यक्रम के बाद पीएम कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (वीजीआरसी) का उद्घाटन करने के लिए राजकोट जाएंगे। कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित यह दो दिवसीय सम्मेलन 11 और 12 जनवरी के बीच मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के परिसर में होगा। इसके बाद पीएम राजकोट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। यहां साबरमती आश्रम में नवीनीकरण और विस्तार कार्य की समीक्षा करेंगे। वहीं, सोमवार (12 जनवरी) की सुबह अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों नेता अहमदाबाद के साबरमती नदी के तट पर होने वाले काइट फेस्टिवल में शामिल होंगे। यहां सो दोनों नेता साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। इसके बाद पीएम अहमदाबाद के पुरानी हाईकोर्ट स्टेशन से गांधीनगर के महात्मा मंदिर तक मेट्रो से यात्रा करेंगे और इसी के साथ सचिवालय से महात्मा मंदिर तक नवनिर्मित मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे। महात्मा मंदिर में ही पीएम मोदी और जर्मन चांसलर की द्विपक्षीय वार्ता होगी। मोदी और चांसलर मर्ज व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी के सोमनाथ दौरे की 3 तस्वीरें… पुलिसकर्मियों-अधिकारियों की छुट्टियां रद्द पीएम मोदी, जर्मन चांसलर के गुजरात दौरे और इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल और उत्तरायण पर्व के मद्देनजर गुजरात पुलिस के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। पुलिसकर्मियों की छुट्टियों का निर्णय पीएम मोदी की गुजरात यात्रा के अलावा फ्लॉवर शो और संक्रांति त्योहार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ----------------------- पीएम मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सोमनाथ पर गजनवी के आक्रमण के 1000 साल:मोदी ने लिखा- यह विध्वंस नहीं, हमारे स्वाभिमान की गाथा; मिटाने वाले खत्म हो जाते हैं पीएम मोदी ने गुजरात के प्रभास पाटन में बने पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर पर एक लेख लिखा है। यह ब्लॉग पोस्ट सोमनाथ पर 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर है। पीएम ने इसे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व नाम दिया है। गौरतलब है कि विदेशी आक्रमणकारी गजनी के महमूद गजनवी ने जनवरी 1026 में सोमनाथ पर आक्रमण कर उसे ध्वस्त कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें…

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला