इतिहास की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्म बनी धुरंधर:शाहरुख की पठान के बाद जवान का भी टूट सकता है रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाए 1113 करोड़

Dec 30, 2025 - 16:33
 0  0
इतिहास की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्म बनी धुरंधर:शाहरुख की पठान के बाद जवान का भी टूट सकता है रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाए 1113 करोड़
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करते हुए बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही है। महज 25 दिनों में 1113 करोड़ का कलेक्शन कर ये फिल्म इतिहास की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। कमाई के मामले में फिल्म ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका ओवरऑल कलेक्शन 1050 करोड़ है। अब ये फिल्म जल्द ही जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्में रिलीज के 25वें दिन धुरंधर ने कमाए 11.20 करोड़ फिल्म धुरंधर रिलीज के चौथे हफ्ते में भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है। फिल्म ने 25वें दिन यानी सोमवार को 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं चौथे रविवार फिल्म ने 24.30 करोड़ कमाए थे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 25वें दिन की कमाई के मामले में इस फिल्म ने पुष्पा 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्लैश में बुरी पिटी कार्तिक-अनन्या की फिल्म फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसकी रिलीज के 20 दिन बाद 25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी रिलीज हुई है। इस फिल्म की 5 दिनों की कुल कमाई ही 25 करोड़ रुपए हो सकी है। सोमवार को फिल्म ने महज 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि धुरंधर का सोमवार को 11.20 करोड़ कलेक्शन हुआ है। अब 1 जनवरी को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस रिलीज हो रही है। इस फिल्म से भी कार्तिक-अनन्या की फिल्म पर बुरा असर पड़ सकता है। भारत की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी धुरंधर मार्च 2026 में आएगी धुरंधर 2 साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने के बाद अब धुरंधर का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है। इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश यश और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म टॉक्सिक से होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला