ईद 2026 पर पांच भाषाओं में रिलीज होगी 'धुरंधर 2':कहानी और एक्शन पहले से कहीं बड़े स्तर पर, विदेशी बाजारों में भी बड़ी डिमांड

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
ईद 2026 पर पांच भाषाओं में रिलीज होगी 'धुरंधर 2':कहानी और एक्शन पहले से कहीं बड़े स्तर पर, विदेशी बाजारों में भी बड़ी डिमांड
हिंदी में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी 'धुरंधर' अब सीक्वल के साथ और धमाकेदार वापसी कर रही है। साउथ इंडिया में फिल्म को जबरदस्त प्यार मिला था, जिसके बाद मेकर्स ने 'धुरंधर 2' की आधिकारिक घोषणा कर दी। यह फिल्म ईद 2026 पर 19 मार्च को रिलीज होगी। हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम- कुल पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी, जो इसे सच्ची पैन-इंडिया फिल्म बनाएगी। पहली फिल्म सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई थी, लेकिन साउथ में सोशल मीडिया, वर्ड ऑफ माउथ और रिपीट व्यूअर्स की वजह से क्रेज बरपा था। वहां के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने डब वर्जन की मांग की थी। अब मेकर्स ने साउथ और विदेशी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए सभी भाषाओं में रिलीज का फैसला लिया है। नेशनल अवॉर्ड विनर आदित्य धर निर्देशन कर रहे हैं। जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज प्रोडक्शन हैंडल कर रहे हैं। कहानी और एक्शन को पहले से कहीं बड़े स्तर पर दिखाया जाएगा। फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है और 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हो चुकी है। मेकर्स विदेशी बाजारों में भी रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला