एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर भड़कीं तारा सुतारिया:कहा- झूठ-चालाकी, पैसे देकर किए गए पीआर कैंपेन हमें डरा नहीं सकते; बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी दी सफाई

Dec 30, 2025 - 16:33
 0  0
एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर भड़कीं तारा सुतारिया:कहा- झूठ-चालाकी, पैसे देकर किए गए पीआर कैंपेन हमें डरा नहीं सकते; बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी दी सफाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस, पॉपुलर सिंगर एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट से विवादों में आ गईं। दरअसल, तारा सुतारिया एपी ढिल्लन के मुंबई कॉन्सर्ट में बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ पहुंची थीं। इस दौरान वो मंच पर गईं, जहां सिंगर ने उन्हें गले लगाया और गाल पर किस कर लिया। इस समय एक्ट्रेस असहज नजर आईं। इसके बाद ही वीर पहाड़िया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो तारा-एपी ढिल्लन को साथ देख नाराज नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद तारा सुतारिया की जमकर आलोचना हुई और उनके रिश्ते पर सवाल खड़े किए गए। अब तारा और वीर ने खुद इस विवाद पर भड़कते हुए सफाई दी है। तारा सुतारिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एपी ढिल्लन के मुंबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मंच पर थोड़ी सी दारू गाने पर एपी के साथ थिरकती और उन्हें गले लगाती नजर आई हैं। इसके साथ ही तारा ने लिखा है, पूरे जोश और गर्व के साथ और हमेशा एक साथ। एपी ढिल्लन फेवरेट। क्या शानदार रात थी। मुंबई, हमारे गाने के लिए इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया। आने वाला समय और भी म्यूजिक और खूबसूरत यादों के नाम। इसके आगे तारा सुतारिया ने विवाद पर रिएक्ट करते हुए लिखा, झूठे नरेटिव, “चालाक एडिटिंग” और पैसे देकर चलाए गए पीआर कैंपेन हमें न तो डरा सकते हैं और न ही हिला सकते हैं। आखिर में प्यार और सच्चाई ही जीतती है। तो मजाक उड़ाने वालों का ही मजाक बनता है। तारा की इस पोस्ट में वीर पहाड़िया ने भी गुस्से में नजर आने वाले वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, कहना नहीं चाहिए लेकिन मेरा जो रिएक्शन फुटेज दिखाया जा रहा है, वो किसी और गाने के दौरान का था, “थोड़ी सी दारू” के दौरान का तो बिल्कुल नहीं था। जोकर। तारा की पोस्ट पर एपी ढिल्लन ने कमेंट करते हुए उन्हें क्वीन कहा है। वहीं ओरी, दिशा पाटनी जैसे कई सेलेब्स कमेंट सेक्शन में तारा की तारीफ कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला