ग्राम समाज की शिकायत पर युवक की पिटाई का VIDEO:फतेहपुर में दबंगों ने पीटा, पुलिस कर रही जांच

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
ग्राम समाज की शिकायत पर युवक की पिटाई का VIDEO:फतेहपुर में दबंगों ने पीटा, पुलिस कर रही जांच
फतेहपुर में ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। शिकायत के बाद कब्जा हटाए जाने से नाराज दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह मामला थरियांव थाना क्षेत्र के मिचकी गांव का है। धीरज सिंह नामक युवक ने अपने घर के सामने ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से की थी। एसडीएम ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम को कब्जा हटाने का निर्देश दिया। राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची और अवैध कब्जे को खाली करा दिया। राजस्व टीम के वापस लौटते ही, अवैध कब्जा करने वाले दबंगों ने शिकायतकर्ता धीरज सिंह को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। किसी व्यक्ति ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। धीरज सिंह ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन की शिकायत करने के कारण ही दबंगों ने उसे पीटा है। उसने इस संबंध में पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित युवक ने अवैध कब्जा करने वालों और मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला