चांदी 2 लाख के ऊपर बरकरार, सोना 1.31 लाख पहुंचा:JSW-MG की कारें 1 जनवरी से 2% महंगी होंगी, टिकटॉक अमेरिका में बैन नहीं होगा
कल की सबसे बड़ी खबर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन से जुड़ी रही। चीन ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में एक बार फिर भारत की शिकायत की है। वहीं, सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। 10 ग्राम सोने की कीमत 695 रुपए घटकर ₹1,31,779 हो गई है। इसके अलावा, JSW-MG मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। वहीं, पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक ने अमेरिका में अपना कारोबार बेचने के लिए डील साइन की है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. चांदी 2 लाख के ऊपर बरकरार, आज ₹1,053 सस्ती हुई: सोने की कीमत में 695 रुपए की गिरावट, ₹1,31,779/10g पहुंचा सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार (19 दिसंबर) को मामूली गिरावट देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 695 रुपए घटकर ₹1,31,779 हो गई है। गुरुवार को इसकी कीमत 1,32,474 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इससे पहले 15 दिसंबर को सोने की कीमत 1,33,249 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थी। वहीं, चांदी के दाम आज 1,053 रुपए घटकर ₹2,00,067 प्रति किलो पर आ गए हैं। इससे पहले गुरुवार को चांदी ₹2,01,120/kg के ऑल टाइम हाई पर थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. चीन ने दूसरी बार WTO में भारत की शिकायत की: बोला- भारत की सोलर सब्सिडी से चीनी प्रोडक्टस को नुकसान; EV-सब्सिडी पर भी विरोध जता चुका चीन ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में एक बार फिर भारत की शिकायत की है। चीनी कॉमर्स मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को स्टेटमेंट में कहा कि भारत ने टेलीकॉम इक्विपमेंट जैसे ICT प्रोडक्ट्स पर जो टैरिफ लगाया है और सोलर इंडस्ट्री को दी जाने वाली सब्सिडी, ये दोनों चीजें चीनी कंपनियों को नुकसान पहुंचा रही हैं। ये पॉलिसी भारत की अपनी कंपनियों को फायदा देती हैं, जो अनफेयर है और WTO के नियमों के खिलाफ है। मिनिस्ट्री ने भारत से WTO के नियमों का पालन करे और इन गलत प्रैक्टिसेस को तुरंत सुधारने कि अपील की है। यह 2025 में चीन की भारत के खिलाफ दूसरी WTO शिकायत है। अक्टूबर में EV और बैटरी सब्सिडी पर केस फाइल किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. अनिल अंबानी के बेटे अनमोल से ED ने पूछताछ की: यस बैंक लोन फ्रॉड केस से जुड़ा मामला; CBI भी धोखाधड़ी का केस दर्ज कर चुकी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी से दिल्ली में पूछताछ की है। यह पूछताछ बैंक लोन फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। पीटीआई के मुताबिक ED ने 34 वर्षीय जय अनमोल का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। पूछताछ की प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. RRP सेमीकंडक्टर पूरी दुनिया में सबसे तेज उछाल वाला शेयर: ₹15 रुपए का शेयर 20 महीने में ₹11,095 का हुआ; ट्रेडिंग पर पाबंदी भारतीय शेयर बाजार की एक अजीब घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। RRP सेमीकंडक्टर के शेयर सिर्फ 20 महीने में 793 गुना यानी 79,000% से ज्यादा चढ़ चुके हैं। इतना ज्यादा रिटर्न देने वाली यह दुनिया की एकमात्र कंपनी है। 2 अप्रैल 2024 में RRP का 15 रुपए का ये शेयर इस साल नवंबर में 11,902 रुपए तक गया, जो इसका 52 वीक हाई भी था। इसलिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शेयरों में इस उछाल की जांच शुरू कर दी है। BSE ने भी इस कंपनी को सख्त निगरानी के दायरे में डाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक के ₹324 करोड़ शेयर बेचे: लगातार तीन दिन में अपनी 2.2% हिस्सेदारी बेची; कंपनी का 260 करोड़ का लोन चुकाया ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने 18 दिसंबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर बेचे। तीन दिनों में वे करीब 2.2% हिस्सेदारी बेच चुके हैं, जिसकी कुल वैल्यू 324 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक के 2.83 करोड़ इक्विटी शेयर (कुल पेड-अप कैपिटल का 0.64%) 31.9 रुपए प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. टिकटॉक अमेरिका में बैन नहीं होगा: बैन से बचने के लिए बाइटडांस ने डील साइन की, अमेरिकी ग्रुप के पास होगा डेटा का कंट्रोल पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक ने अमेरिका में अपना कारोबार बेचने के लिए डील साइन की है। टिकटॉक की मूल कंपनी, चीन की बाइटडांस ने यह फैसला अमेरिका में एप पर संभावित बैन से बचने के लिए लिया है। इस डील के तहत टिकटॉक का अमेरिकी यूनिट अब अमेरिकी निवेशकों के नेतृत्व वाले एक वेंचर (ग्रुप) के पास होगा। बता दें कि भारत सरकार ने 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद टिकटॉक सहित 59 चाइनीज एप को बेन कर दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. JSW-MG की कारें 1 जनवरी से 2% महंगी होंगी: इस साल तीसरी बार बढ़ाई कीमतें, रॉ मटेरियल कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो 31 दिसंबर तक खरीद लें। क्योंकि, JSW-MG मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने के कारण इस साल तीसरी बार यह फैसला लिया है। इससे पहले MG ने 1 जुलाई 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 1.5% तक और 1 जनवरी 2025 से 3% तक का इजाफा किया था। तब भी MG ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल महंगा होना बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला