चांदी ₹2.48 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची:भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान, सरकार ने एयरलाइंस से दिसंबर का एयर-फेयर डेटा मांगा

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
चांदी ₹2.48 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची:भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान, सरकार ने एयरलाइंस से दिसंबर का एयर-फेयर डेटा मांगा
कल की बड़ी खबर चांदी से जुड़ी रही। चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। IBJA के अनुसार, चांदी का भाव 4,850 रुपए बढ़कर 2,48,000 रुपए किलो पर पहुंच गया है। वहीं MoSPI ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के पहले एडवांस एस्टीमेट जारी किए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल यानी वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की रियल GDP ग्रोथ 7.4% रहने की उम्मीद है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये दो सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. चांदी ₹2.48 लाख के ऑल टाइम हाई पर: आज ₹4,850 महंगी हुई, सोना ₹15 बढ़कर ₹1.37 लाख हुआ चांदी के दाम 7 जनवरी को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 4,850 रुपए बढ़कर 2,48,000 रुपए किलो पर पहुंच गया है। इससे पहले कल ये 2,43,150 रुपए पर थी। वहीं, सोने के दाम में आज गिरावट है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 15 रुपए बढ़कर 1,36,615 रुपए पर आ गया है। इससे पहले ये 1,36,660 रुपए पर था। वहीं सोना 29 दिसंबर 2025 को 1,38,161 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहले एडवांस एस्टीमेट जारी; मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MoSPI) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के पहले एडवांस एस्टीमेट जारी किए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल यानी वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की रियल GDP ग्रोथ 7.4% रहने की उम्मीद है। इससे पहले सरकार के अनुमान 6.3%–6.8% रहे थे। वहीं पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में यह विकास दर 6.5% रही थी। मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और सर्विस सेक्टर में आए उछाल को इस बढ़त की मुख्य वजह माना जा रहा है। इससे पहले दिसंबर में RBI ने अपना GDP अनुमान 6.8% बढ़ाकर 7.3% किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. सरकार ने एयरलाइंस से पूछा दिसंबर में कितना किराया वसूला: इंडिगो की 4500 फ्लाइट्स-कैंसिल होने पर पैसेंजर्स को कई गुना किराया चुकाना पड़ा था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो समेत एअर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर से दिसंबर महीने के दौरान वसूले गए एवरेज किराए का पूरा डेटा मांगा है। केंद्र सरकार ने यह कदम तब उठाया, जब पिछले महीने पायलटों की कमी के चलते इंडिगो ने हजारों फ्लाइट्स कैंसिल की थीं। जिससे पैसेंजर्स को भारी परेशानी हुई और उन्हें कई गुना किराया चुकाना पड़ा था। भारत के एविएशन मार्केट में करीब 63% हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो ने अकेले दिसंबर में लगभग 4,500 फ्लाइट्स कैंसिल कीं थीं। कंपनी के पास पायलटों की भारी कमी हो गई थी, जिसके कारण उसे रोजाना के अपने 2,300 ऑपरेशन्स में से बड़ी संख्या में उड़ानें रोकनी पड़ीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. बिना फिंगरप्रिंट और चाबी के खुलेगा घर का दरवाजा: LG लाया कपड़े सुखाने और बर्तन जमाने वाला रोबोट, बिना हाथ लगाए खुलेगा फ्रिज दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट CES 2026 में इस बार 'स्मार्ट होम' तकनीक ने सबका ध्यान खींचा है। कंपनियां ऐसे गैजेट्स लेकर आई हैं, जो न सिर्फ आपकी बात सुनते हैं, बल्कि घर के काम भी कम करते हैं। इस साल का मुख्य आकर्षण LG का घरेलू रोबोट और सैमसंग का 130-इंच का विशाल टीवी है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 वह साल होगा, जब रोबोटिक हेल्पर्स और AI बेस्ड मशीनें हमारे घरों का हिस्सा बनना शुरू होंगी। इवेंट में ऐसे स्मार्ट लॉक्स भी पेश किए गए हैं, जो आपकी हथेली की नसों को पहचानकर दरवाजा खोल देते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. जोमैटो को ₹3.7 करोड़ का GST नोटिस: पश्चिम बंगाल टैक्स विभाग ने ब्याज और पेनल्टी के साथ भेजा ऑर्डर; कोर्ट जाने की तैयारी में कंपनी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स सर्विस ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी इटरनल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विभाग ने कंपनी को ₹3.7 करोड़ का डिमांड ऑर्डर भेजा है। यह मामला वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान टैक्स भुगतान में हुई कमी से जुड़ा है। कंपनी ने मंगलवार शाम को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में इस नोटिस की पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला