आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ पर विचार विमर्श, *दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, वाहनों के उड़े परखच्चे; 8 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।*

लाल_किला_के_पास_जो_हुआ_वहां_पर_5_मिनट_पहले_क्या_हुआ_था__जानिए_पूरी_इनसाइड_स्टोरी

Nov 11, 2025 - 08:23
 0  0
आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ पर विचार विमर्श, *दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, वाहनों के उड़े परखच्चे; 8 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।*
आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ पर विचार विमर्श, *दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, वाहनों के उड़े परखच्चे; 8 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।*

 TRNDKB JITENDRA KUMAR: *दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक धमाका हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। धमाका गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुआ, जिससे आसपास की तीन गाड़ियों में आग लग गई। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर फैले मलबे से हालात भयावह हो गए !*

TRNDKB: जरूरी सूचना

विद्युत उपमंडल सलूणी के अंतर्गत 33kV सलूणी - कोटी लाइन व 33/11kV उपकेंद्र सलूणी की आवश्यक मरम्मत व ज़रूरी रखरखाव हेतु कल यानी दिनाँक 11.11.2025 (मंगलवार )को विद्युत् आपूर्ति सुबह 9:30से लेकर शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

जिसके चलते विद्युत उपमंडल सलूणी के अधीन आने वाले क्षेत्रों सलूणी, सुंडला, मंजीर , सुरंगानी, बिहाली,खरोठी, बंजाल, लोहानी, चकोली, मैडा, किहार, भसूआ, भांदल, संघणी, लंगेरा, डांड, डियूर, कंधवारा, बिल्ला, हियांन, भड़ेला , हलूरी, शुक्राह, हिमगिरी आदि मे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

अंतः सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।

उपरोक्त कार्य मौसम पर निर्भर करेगा ।

*सहायक अभियंता*

*विद्युत उपमंडल सलूणी*

TRNDKB JITENDRA KUMAR: *जिला में 12 से 27 नवंबर तक चलेगा*

*सघन डायरिया-निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा –उपायुक्त*

*5 वर्ष तक के 53295 बच्चों को ओआरएस व जिंक की दवा होगी वितरित*

*पखवाड़े के तहत कार्य योजना की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित*

*उपायुक्त ने प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी गतिविधियों के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश*

 

*चंबा, नवंबर 10*

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में सघन डायरिया-निमोनिया नियंत्रण पखवाड़े के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

*उन्होंने बताया कि जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत 12 से 27 नवम्बर तक सघन डायरिया-निमोनिया नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 5 वर्ष तक की आयु के 53295 बच्चों को ओआरएस तथा जिंक की दवा वितरित की जाएगी।*

उपायुक्त ने पखवाड़े के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि सभी कार्यान्वयन और निगरानी गतिविधियाँ प्रभावी ढंग से संपन्न हो सकें।

मुकेश रेपसवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पखवाड़े के दौरान प्रवासी बस्तियों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सभी पेयजल स्रोतों की शीत ऋतु (प्री-विंटर) से पूर्व सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी विद्यालयों के जल भंडारण टैंकों की मानसून उपरांत (पोस्ट-मानसून) सफाई तथा संबंधित व्यवस्थाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को निर्देशित किया।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डायरिया तथा इससे संबंधित बीमारियों के कारण गत एक वर्ष के दौरान जिले में हुई बच्चों की मृत्यु से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने बैठक में अवगत किया कि सघन डायरिया-निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में आवश्यक दवाइयां तथा जागरूकता सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा चुकी है।  

साथ में उन्होंने यह भी बताया कि आशा कार्यकर्ता पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों वाले सभी परिवारों को ओआरएस पैकेट वितरित करेंगी। वे घर-घर जाकर माताओं को डायरिया की रोकथाम, स्वच्छता तथा ओआरएस-जिंक घोल के उपयोग के बारे में जागरूक करेंगी।

बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. हर्षपुरी ने किया। उन्होंने पखवाड़े के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविता महाजन,सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हर्ष महाजन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ।

TRNDKB: *Shimla: आंगनबाड़ी केंद्रों में न्यूट्रीशन स्केल को लेकर नए आदेश जारी, वर्कर्ज असमंजस में*

 

  

शिमला (ब्यूरो): आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाने वाले न्यूट्रीशन स्केल को लेकर विभाग की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं, जिस पर आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज संघ ने सवाल खड़े कर दिए हैं। नए आदेशों के तहत बच्चों को 10 और 20 दिन का न्यूट्रीशन स्केल दिया गया है, जिसको लेकर इन दिनों आंगनबाड़ी वर्कर्ज में असमंजस की स्थिति है। ऐसे में केंद्रों में राशन का वितरण प्रभावित हो रहा है। आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इस दौरान एक से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों के लिए जारी किए स्केल में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

इससे केंद्रों में वर्कर्ज को बच्चों को आहार देने में दिक्कत आ रही है। संघ की अध्यक्ष नीलम शर्मा का कहना है कि पहले प्रतिदिन के हिसाब से स्केल जारी किया जाता है, लेकिन अब महीने और 10-10 दिन का स्केल जारी किया है, जो समझ से परे है। पहले एक बच्चे के लिए प्रति 100 ग्राम चावल का स्केल रहता है, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। संघ ने विभाग से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया और पूर्व में जारी न्यूट्रीशन स्केल को ही यथावत रखने की मांग की है। गौर हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 3 और एक से 6 वर्ष के बच्चों को अलग-अलग न्यूट्रीशन स्केल दिया जाता है।

TRN LIVE: चम्बा के नए एसपी के रूप में विजय कुमार सकलानी ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता चम्बा में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और अपराध को रोकना होगा..

TRNDKB: *HP Weather: सीजन में सबसे ठंडी रही रविवार की रात, माइनस 5 डिग्री के साथ ताबो सबसे ठंडा* 

19 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे, माइनस पांच डिग्री के साथ ताबो सबसे ठंडा

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में मौसम शुष्क बने रहने के बीच ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। इसी बीच रविवार रात सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। राज्य के 19 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है, जबकि तीन स्थानों पर यह माइनस व एक जगह शून्य रहा है। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान भी नॉर्मल से 1.3 डिग्री नीचे चला गया है। सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर व मंडी का न्यूनतम पारा शिमला से कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल लोगों को अगले पूरे हफ्ते राहत भरा मौसम मिलने वाला है। 11 से 17 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। बीते 24 घंटे के दौरान भी पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहा और मौसम सामान्य बना रहा। न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। सबसे कम तापमान ताबो में माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान पांवटा साहिब में 30 डिग्री सेल्सियस रहा। इसका मतलब है कि ऊंचाई वाले इलाकों में सर्द हवाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन मैदानों में अभी भी हल्की गर्माहट बनी हुई है। सुंदरनगर और बिलासपुर में सुबह के समय हल्का कोहरा देखा गया, लेकिन दोपहर तक मौसम पूरी तरह साफ हो गया।

विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। दिन के समय धूप खिली रहेगी, जबकि रात के समय ठंड में धीरे-धीरे इजाफा होगा। शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति समेत समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। किसानों और यात्रियों को फिलहाल किसी तरह की बारिश या बर्फबारी से परेशानी नहीं होगी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और देर शाम के समय ठंड का असर अधिक रहेगा, जबकि निचले क्षेत्रों में दिन के समय धूप लोगों को राहत देगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह और देर शाम के समय बढ़ती ठंड से बचाव के लिए उचित सावधानी बरतें। राज्य भर में फिलहाल मौसम पूरी तरह मेहरबान है और सर्दियों के आगमन से पहले लोगों को खुले आसमान और धूप भरे दिनों का भरपूर आनंद लेने का मौका मिल रहा है। राजधानी शिमला में सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान गिरकर 10 से 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

न्यूनतम तापमान

ताबो -5.3

कुकुमसेरी -3.0

केलांग -2.5

शिमला 8.8

भुंतर 5.0

कल्पा 0.4

सोलन 5.8

मनाली 3.1

भरमौर 6.2

रिकांगपिओ 3.8

कसौली 11.7

(डिग्री सेल्सियस में)

TRNDKB: *Panchayat Chunav: पंचायतीराज विभाग ने पूरी की चुनावों की तैयारी, सरकार की हां का इंतजार* 

पंचायती राज विभाग ने जिला से मतपेटियों सहित सारा सामान ब्लॉक स्तर पर पहुंचाया

हिमाचल प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतीराज विभाग ने अपनी तैयारियां करीब पूरी कर ली हैं। विभाग अब चुनावों की नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद पंचायत चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि पंचायतों के चुनाव दिसंबर में होने प्रस्तावित थे, लेकिन प्रदेश में आई आपदा के चलते प्रदेश सरकार ने अभी तक चुनावों को लेकर को समय तय नहीं किया है। पंचायती राज मंत्री और सीएम सुक्खू कह चुके हैं कि पंचायतों के चुनाव समय पर ही करवाए जाएंगे। इसी के मध्यनजर विभाग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। स्टेशनरी और बेलेट बॉक्स विकास खंड अधिकारियोंं के कार्यालयों तक पहुंचा दिए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग अपनी ओर से पूरी तैयारी कर चुका है, जिससे प्रदेश सरकार जब चाहे चुनावों की तिथियां घोषित कर दें।

इस बार आरक्षण रोस्टर नए सिरे से लागू किया जाएगा, जो 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर आधारित होगा। सूत्रों के अनुसार जैसे ही चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होगी, पंचायत स्तर पर चुनावी गतिविधियां तेज़ हो जाएंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी माहौल बन जाएगा। पंचायती राज विभाग ने चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है, जिसमें मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदाता सूची का अपडेट, सुरक्षा इंतजाम और चुनावी अधिकारियों की तैनाती शामिल है। ये चुनाव स्थानीय स्तर पर लोगों के अधिकारों और विकास की दिशा तय करेंगे और इस बार, विभाग ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए कई नई पहल की हैं।

चौपाल पर प्रधान के गुण-दोषों पर मंथन

ग्रामीण क्षेत्रों में भी चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों ने गांव में घूमना शुरू कर दिया है। सर्द मौसम में गांव की चौपाल से लेकर मोहल्लों में इन दिनों प्रधान के गुण-दोषों पर खूब मंथन हो रहा है। मौजूदा प्रधान की खामियों को गिनाया जा रहा है। वहीं अगला प्रधान कैसा होना चाहिए, इस पर भी खूब जमा-गुणा चल रहा है। हालांकि तस्वीर आरक्षण रोस्टर आने के बाद ही साफ होने वाली है।

TRNDKB: *बंजार में भीषण अग्निकांड, 16 मकान राख, आग की चपेट में छह गौशालाएं और दो मंदिर भी आए* 

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में सोमवार दोपहर को भीषण आग लगने से 16 मकान राख के ढेर में तबदील हो गए हैं। नोहांडा ग्राम पंचायत के झनियार गांव में हुए इस भीषण अग्निकांड में चार गोशालाएं और दो मंदिर भी पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। आग की घटना में साढ़े चार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान आंका गया है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार नोहांडा के झनीयार गांव में दिन में लगभग दो बजे के आसपास घरों में आग लगने की सूचना मिली।

यह आग स्थानीय निवासी कैलाश चंद की गोशाला से शुरू हुई और धीरे-धीरे इसने साथ लगते घरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। वही गांव तक सडक़ न होने के चलते अग्निशमन विभाग का वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को सामान बाहर निकालने का मौका नहीं मिला। हादसे के चलते एक बछड़ा भी जल गया।

ये लोग प्रभावित

आग की घटना में खेम चंद की गौशाला, तावे राम का मकान और गौशाला, दलीप सिंह की गौशाला, पदम सिंह की गौशाला, केहर सिंह की गौशाला, सुरेश कुमार का मकान, गुमत राम का मकान, विजय सिंह की गौशाला, वेली राम का मकान, प्रताप सिंह का मकान, शिव राम का मकान, ढाबे राम का मकान, दीनानाथ का मकान, दलीप सिंह का मकान, धनी राम का मकान व गौशाला, झाबे राम की गौशाला, इलू राम का मकान, उदय राम का मकान, घुंखरी देवी तथा धनु राम का मकान जलकर राख हो गए हैं। इसके अलावा देवता छीर पतेल का मंदिर पूरी तरह से राख के ढेर में तबदील हो गया है।

हादसे की जांच के आदेश

एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों को जरूरी सामान दिया जा रहा है और उन्हें राहत राशि भी प्रदान की जा रही है। 16 परिवार इस दुर्घटना में बेघर हुए है। मंदिर सहित गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ मवेशी भी जल गए है। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच को लेकर तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। आग लगने का कारणों का जल्द पता किया जाएगा।

मिलजुलकर दोबारा बसाएंगे गांव

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और यहां पर प्रभावितों से मिले और आग की घटना का जायजा लिया और रात को भी गांव में ही रुके। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि मिलजुल कर गांव को बसाने का प्रयास करेंगे। सरकार से भी मदद मांगी जाएगी। प्रभावति परिवारों को सर्द रातों में रहने के लिए व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि गांव के लिए सडक़ निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।

TRNDKB: *शीतकालीन सत्र: सुरक्षा से समझौता हरगिज नहीं, सीसीटीवी-ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी हर हरकत पर नजर* 

विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरी इंतजाम करने के दिए निर्देश, सीसीटीवी-ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी हर हरकत पर नजर

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार तथा विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे, ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे। सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का 10वां सत्र 26 नवंबर से पांच दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल आठ बैठकें होगी तथा चार दिसंबर का दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्यदिवस के लिए निर्धारित किया गया है। सत्र के दौरान 29 तथा 30 नवंबर को अवकाश रहेगा।

इस वर्ष में बजट सत्र में 15, मानसून सत्र में 12 तथा शीतकालीन सत्र में आठ बैठकों के साथ कैलेंडर वर्ष में कुल 35 बैठकें पूर्ण हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह विधानसभा सत्र तपोवन में आयोजित होने वाला सबसे लंबा सत्र होगा। इससे पहले 2005 में सात दिनों का सत्र धर्मशाला में आयोजित किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीतकालीन सत्र की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन उपायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में पहले भी बैठकें कर चुका है, लेकिन सत्र के दृष्टिगत सोमवार को उनकी अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंडलायुक्त विनोद कुमार, विधानसभा सचिव, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन, आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित अधिकारी उपस्थित थे।

मोबाइल-लैपटॉप लाना बैन

आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस, एक डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी तपोवन परिसर में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। विधानसभा भवन के अंदर मोबाइल, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर को कृत्रिम दूधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।

TRNDKB: *बरसात ने छीना आसरा, सरकार ने लौटाई आस, हजारों नम आंखें बोलीं- ‘थैंक्यू’ सीएम साहब* 

बरसात ने इस बार हिमाचल की धरती को जख्मों से भर दिया था, किसी का घर टूटा, किसी की गोशाला ढही, किसी ने अपने खेत खो दिए और कई मासूमों ने अपने माता-पिता तक… लेकिन सोमवार का दिन उन हज़ारों चेहरों के लिए फिर से उम्मीद की किरण लेकर आया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंडी के पड्डल मैदान में जब मंच पर पहुँचे, तो भीड़ में बैठे हजारों प्रभावित परिवारों की आँखें उन्हें उम्मीद से देख रही थीं। मुख्यमंत्री ने वहां आपदा प्रभावितों के लिए राहत राशि की पहली किस्त जारी की- लेकिन उस राहत से ज्यादा किमती थे वो शब्द जो उस वक्त सीएम सुक्खू ने हर प्रभवित से कहें, कि आपदा प्रभावित सिर्फ हिमाचल की जनता नहीं बल्कि मेरे परिवार के सदस्य हैं। आपका दर्द मेरा अपना है।

मैं एक-एक को हौसला देने और दुःख बाँटने आया हूँ। आपकी उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश जारी है, और आपका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताक़त। जाहिर है सीएम के ये शब्द उन प्रभावितो के लिए दर्द पर वो मरहम थे जो उनके दर्द को आधा कर सकता था.. भले ही ये कार्यक्रम मंडी में था मगर यहां प्रदेश भर से प्रभावित पहुंचे हुए थे। मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के करीब 5,000 प्रभावित परिवारों को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक क्लिक कर घर बनाने के लिए चार लाख घर भेजकर लोगों को राहत का ऐसा अहसास करवाया है । राहत राशि आबंटन के इस मौके पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और तकनीकी मंत्री राजेश धर्माणी भी सीएम के साथ नजर आए।

जिन परिवारों के घर इस बरसात में पूरी तरह उजड़ गए, उन्हें सात लाख रुपये की सहायता का ऐलान सीएम ने किया था और आज पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये जारी भी कर दिए, ताकि लोग अपने टूटे घरों की नींव फिर से डाल सकें. और न केवल राहत राशि जारी की बल्कि आपदा राहत पैकेज को 7.70 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने की घोषणा की है। घरेलू सामान खरीदने के लिए 70 हजार रुपये की जगह अब एक लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह कुल आठ लाख रुपये आपदा प्रभावितों अब दिए जा रहे हैं।

आज सीएम सुक्खू ने 82.15 करोड़ रूपए दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी, बिलासुपर और कुल्लू के चार हजार नौ सौ चौदह लोगों को राहत राशि के चैक प्रदान किए। मंडी जिला को अधिक 36 करोड़, जबकि कुल्लू को सबसे अधिक 40 करोड़ 65 लाख तथा बिलासुपर को साढ़े पांच करोड़ रूपए की राशि मुहैया करवाई है। मंडी जिला में 781 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि एक हजार पांच सौ सैंतालिस घर आंशिक रूप से गिरे हैं। मंडी में ही 2328 लोग ऐसे हैं, जिनके घरों को नुकसान पंहुचा है। इन्ही लोगों को मुख्यमंत्री सुक्खू ने पड्डल मैदान में 36 करोड़ राहत राशि के रूप में मुहैया करवाई है। इस राशि से 1,513 परिवारों के टूटे घर फिर बन सकेंगे। 3,401 घरों की दरारों को सुक्खू सरकार ने ठीक करने को भी धन मुहैया करवाया है। आपदा के दौरान यह घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के लगभग पांच हजारों प्रभावितों से सीएम ने मुलाकात की है और उन्हें राहत प्रदान की हैं। कुल्लू में 631 घर गिरे है। 1541 घर टूटें हैं, जिनके 2172 मालिकों को कुल 40 करोड़ 65 लाख रूपए दिए गए हैं। बिलासुपर में गिरे 101 घरों सहित आंशिक रूप से टूटे 313 घरों के 414 लोगों को पांच करोड़ प’चास लाख मुहैया करवाए है।

यहीं नहीं आज जब ये कार्यक्रम चल रहा था तो यहां एक ऐसी तस्वीर नजर आई। जिसने फिर पूरे हिमाचल की आंखों को नम कर दिय़ा। कार्यक्रम के दौरान वह पल सबसे भावनात्मक था, जब मुख्यमंत्री ने सराज की उस 1 साल की मासूम बच्ची को मंच पर बुलाया — जिसने इस आपदा में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। पूरा मैदान सन्न था। मंडी की सराज घाटी के गोहर की मासूम निकिता को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने 21 लाख की एफडी दी । मुख्यमंत्री की ओर से घोषित राशि निकिता के बैंक खाते में जमा होगी और यह उसे बालिग होने पर मिलेगी। जाहिर है सीएम के इस कदम ने ये एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरकार निराश्रित बच्चों की सच में माता- पिता है, और ये पूरा हिमाचल इनका परिवार है। ये पल ही ऐसा था जब हर आंख नम थी — सरकार और जनता दोनों एक साथ भावनाओं में भीग गए।

वहीं दूसरी और सीएम से राहत का चेक पाने वाले हजारों परिवार बस इतना ही कह पाए कि थैंक्यू सर, मुख्यमंत्री ने चार लाख देकर जो मदद की है उससे घर बने या ना बने लेकिन घर बनाने की कोशिसें जरूर परवान चढनी शुरू हो जाएंगी। बारिश में अपना घर खो चुके एक बुर्जुग की आंखें उस रात को याद करके ही नम हो गई। जख्मों को छिपाते हुए बस इतना ही बोल पाए कि घर ही बनाऊंगा, सरकार की यह मदद काफी है। घर और अपनों को खोने से मिले जख्मों को अपने अंदर ही समेटते हुए लोग यही बोल पाए कि घर बनाने के लिए जमीन नहीं भी होगी तब भी कुछ ना कुछ अदला बदली कर घर बना ही लेंगे… सुंदरनगर से संबंध रखने वाली महिला ने कहा कि इसी साल फरबरी में घर बनकर तैयार हुआ था और अगस्त में सब लुट गया। घर बनाने को मिले चार लाख से फिर से नींब रखी जाएगी। लोगों का हौंसला राहत की फुहारें बरसते ही बुलंद हो गया और हर प्रभावित घर बुनने का सपना लेकर घर लौट गया है।

जाहिर है..प्रकृति का कहर रोकना हमारे बस में नहीं,लेकिन उसके बाद अपने लोगों को संभालना, उनके आँसू पोंछना — यही हमारी जिम्मेदारी है, और इस जिम्मेदारी को सरकार आज बखूबी निभाते हुए नजर भी आई है।

TRNDKB: *Delhi Blast : दिल्ली में धमाके से दहला देश, 10 की मौत, चलती i20 कार में हुआ विस्फोट, कई घायल* 

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास चलती आई-20 कार में भीषण विस्फोट, 30 घायल

देश की राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में हुए जोरदार ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। 24 लोग घायल हैं, जिन्हें LNGP अस्पताल भेजा गया है। ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भडक़ गई। मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। दिल्ली पुलिस के अलावा एनआईए, एनएसजी, सीएफएल और फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। यह धमाका आतंकी साजिश थी कि कोई हादसा, इस बारे में जांच की जा रही है।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास शाम 6.52 बजे ब्लास्ट हुआ। यह धमाका आई-20 कार में हुआ, जिसकी चपेट में आने से छह अन्य कारों के भी परखचे उड़ गए। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाम एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

TRNDKB: *आपदा प्रभावितों को बर्तन खरीदने के लिए भी एक लाख देगी सुक्खू सरकार* 

मंडी में आपदा प्रभावितों को घर बनाने के साथ-साथ सामान और बर्तन खरीदने के लिए एक लाख रुपए दिए जाएंगे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राहत आबंटन के दौरान घर बनाने के लिए दिए जाने वाले सरकारी अनुदान को सात लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने का ऐलान किया है। मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के 4914 आपादा प्रभावितों को घर बनाने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से कुल 81.28 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित की। इस अवसर पर पूरी तरह से ्रक्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1,513 लाभार्थियों को सात लाख रुपए में से चार-चार लाख रुपए की पहली किस्त प्रदान की गई। इनमें से 781 लाभार्थी मंडी, 631 कुल्लू तथा 101 लाभार्थी बिलासपुर जिला से संबंधित हैं। इसके अतिरिक्त आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 3,401 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए प्रदान किए गए।

राहत राशि प्राप्त करने वाले 1,547 लाभार्थी मंडी से 1,541 लाभार्थी कुल्लू और 313 लाभार्थी बिलासपुर जिला से संबंधित हैं। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक चंद्र शेखर और अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, रंगीला राम राव और प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवन ठाकुर, पवन ठाकुर, विजय पाल सिंह, लाल सिंह कौशल, जगदीश रेड्डी, चेत राम ठाकुर, नरेश चौहान, विवेक कुमार, महेश राज, चंपा ठाकुर और विजय कानव, उपायुक्त अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा तथा अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

नन्ही निकिता को आठ लाख और 21 लाख की एफडी

सीएम सुक्खू बोले, खुद को अकेला न समझें निकिता जैसी बच्चियां

केंद्र से अभी कुछ नहीं मिला, प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से दे रही राहत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी

बरसाती आफत में अपने माता-पिता सहित अपना सब कुछ खो चुकी नन्ही निकिता की मदद के साथ सरकारी अनुदान आबंटन की शुरुआत हुई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहले सराज विधानसभा क्षेत्र के पंगलूर में बाढ़ में अपने माता-पिता को खोने वाली बच्ची निकिता और उसके अभिभावकों को 7.95 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने निकिता के लिए 21 लाख रुपए की एफडी का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि निकिता जैसी बेटियां अकेली नहीं हैं और प्रदेश सरकार इन बच्चियों के साथ खड़ी है। सीएम ने इस दौरान कहा कि आपदा में हुए नुकसान को पूरा तो नहीं किया जा सकता, लेकिन लोगों को सरकार पुर्नवास के लिए सहयोग मुहैया करवा रही है।

लोगों के दुखों को कम करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। राहत मैनुअल में लोक हित के लिए बदलाव किया गया है। एक लाख तीस हजार रुपए में किसी का घर नहीं बन सकता है। राज्य सरकार ने महसूस किया तो फिर आपदा राहत मैनुअल में बदलाव कर लोगों की दुश्वारियां कम करने का प्रयास किया है। केंद्र से कोई विशेष पैकेज आपदा प्रभावितों के लिए अभी तक जारी नहीं हुआ है और राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से ही 4500 करोड़ की व्यवस्था कर लोगों को राहत पहुंचाई है।

TRNDKB: *हिमाचल में ‘प्लैनोकफ -डी सिरप’ बैन, राज्य दवा नियंत्रक ने लगाया प्रतिबंध, खांसी की दवा से जान को खतरा* 

हिमाचल प्रदेश में अब ‘प्लैनोकफ डी सिरप’ की बिक्री, वितरण और उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। हिमाचल प्रदेश औषधि नियंत्रक प्रशासन ने स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए एक निजी उद्योग द्वारा निर्मित ‘प्लैनोकफ डी सिरप’ की बिक्री, वितरण और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह दवा आमतौर पर खांसी और जुकाम में प्रयोग की जाती रही है, लेकिन अब इसे मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक घोषित किया है। औषधि नियंत्रक प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सीडीएससीओ गुवाहाटी लैब से प्राप्त रिपोर्ट में पाया गया कि इस सिरप के बैच नंबर आर 2053101 निर्माण फरवरी 2025, एक्सपायरी जनवरी 2027, में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक विषैला रसायन 0.35 प्रतिशत तक पाया गया है। यह रसायन सामान्यत: ब्रेक फ्लुइड और एंटी फ्रीज जैसे औद्योगिक उत्पादों में प्रयोग किया जाता है, लेकिन मानव शरीर के लिए बेहद हानिकारक है।

विशेषज्ञों के अनुसार डायएथिलीन ग्लाइकॉल शरीर के प्रमुख अंगों गुर्दे, यकृत और नर्व सिस्टम को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। इसके सेवन से गुर्दे फेल होना, उल्टी, सांस लेने में कठिनाई व दृष्टि धुंधली होना जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं और गंभीर मामलों में मृत्यु तक हो सकती है। यह दवा बच्चों के लिए विशेष रूप से जानलेवा साबित हो सकती थी, क्योंकि उनके शरीर पर रासायनिक असर कहीं अधिक तीव्र होता है। सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दवा गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया को अधिक सख्त बनाया जाएगा।

दवाई की दुकानों से जल्द हटाया जाए स्टॉक

राज्य औषधि नियंत्रक डा. मनीष कपूर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब ‘प्लैनोकफ डी सिरप’ की बिक्री, वितरण और उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सभी फार्मेसियों, अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को निर्देश दिए हैं कि वे इस दवा को तत्काल अपने स्टॉक से हटाएं और यदि कहीं यह दवा उपलब्ध है, तो उसकी सूचना ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन को दें। हिमाचल प्रदेश के केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एलायंस से भी अनुरोध किया है कि वे अपने नेटवर्क के माध्यम से इस आदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करें, ताकि किसी भी स्तर पर दवा जनता तक न पहुंच सके।

TRNDKB: *Himachal News: सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिए जाएंगे टैबलेट, सरकार करेगी योजना में बदलाव* 

प्रदेश सरकार करेगी योजना में बदलाव, तीन साल के टॉपर्स को एक साथ मिलेगा इनाम

हिमाचल सरकार बोर्ड टॉपर्स को लैपटॉप या टैबलेट देने की योजना में बदलाव करने जा रही है। अब सिर्फ सरकारी स्कूलों के ही टॉपर्स को टैबलेट दिए जाएंगे। पहले इसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंध निजी स्कूलों के टॉपर भी होते थे। अब पिछले तीन साल की टॉपर्स को एक साथ ये टैबलेट देने के लिए कूपन स्कीम लांच होगी। राज्य सरकार ने पिछले तीन साल से इस स्कीम के तहत टैबलेट आबंटित नहीं किए हैं। तीन साल की टॉपर्स के लिए सरकार नौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसमें आरक्षित वर्गों के छात्रों को सही भागीदारी देने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री इस योजना को लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत पहले शिक्षा विभाग राज्य सरकार की मदद से लैपटॉप भी टॉपर्स को देता था। इसके लिए स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से टेंडर होते थे, लेकिन पिछले तीन साल से इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया है।

शिक्षा सचिव राकेश कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत आबंटन जल्दी होगा। हालांकि टैबलेट खरीद कर नहीं दिए जाएंगे। इसकी जगह कूपन या बाउचर सिस्टम लागू होगा। इसके लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है। यदि टॉपर बच्चा या अभिभावक बेहतर कंपनी का या बेहतर क्षमता का टेबलेट या लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो अतिरिक्त राशि उन्हें खुद डालनी होगी। उन्होंने कहा की स्कीम में हुए बदलाव के कारण अब स्कूल शिक्षा निदेशालय को टॉपर्स की लिस्ट नए सिरे से बनाने को कहा गया है। जैसे ही यह लिस्ट फाइनल होती है, उसके बाद मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा। तीनों साल के लिए एक साथ इस योजना को लांच किया जाएगा।

TRNDKB: *गिरफ्तारी से बचने को जमानत की अर्जी, प्रदेश उच्च न्यायालय में विधायक की याचिका पर आज होगी सुनवाई* 

प्रदेश उच्च न्यायालय में विधायक हंसराज की याचिका पर आज होगी सुनवाई

चुराह के विधायक डा. हंसराज ने युवती के यौन शोषण के मामले में पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा की अदालत में हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की है। विधायक की इस अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। सोमवार को पुलिस की ओर से जांच में सहयोग के लिए जारी नोटिस के बाद भी विधायक डा. हंसराज महिला पुलिस थाना नहीं पहुंच पाए। पुलिस की ओर से रविवार को चुराह के विधायक डा. हंसराज को यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना चंबा तलब किया है। मगर विधायक ने महिला पुलिस थाना आने की बजाय वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी। पुलिस सोमवार को भी पीडि़त युवती की मौजूदगी में जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए साक्ष्य जुटाकर विधायक की गिरफ्तारी के लिए मजबूत आधार करने में जुटी हुई है। मामले में पोस्को एक्ट की धारा शामिल होने के बाद से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले चुराह की एक युवती ने चुराह के विधायक हंसराज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप था कि जब वह नाबालिग थी तो बहला-फुसलाकर उसका शोषण किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 व पोस्को अधिनियम 6 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, सोमवार को चुराह हलके के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज ने डीसी चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कर पीडि़त युवती को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक विधायक का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं। इसके साथ ही एसएफआई की चंबा इकाई ने भी डीसी व एसपी चंबा को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। विधायक द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना काफी शर्मसार है।

TRNDKB: *बघाट बैंक का डिफाल्टर गिरफ्तार, सोलन पुलिस ने की छठी गिरफ्तारी, चार आरोपी पहले कर चुके हैं आत्मसमर्पण* 

बघाट अर्बन बैंक के डिफाल्टर को सोलन पुलिस ने जिला शिमला के नेरवा से गिरफ्तार किया है। गारंटर को पुलिस द्वारा सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया गया। डिफाल्टर फर्म की बैंक के प्रति 32 लाख 79 हजार रुपए की देनदारी है। बघाट बैंक मामले में पुलिस द्वारा की गई यह छठी गिरफ्तारी है, जबकि चार डिफाल्टरों ने आत्मसमर्पण किया है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन ने दो चरणों में कुल 22 डिफाल्टरों के खिलाफ वारंट जारी किए थे। इसी क्रम में अदालत द्वारा मेघ राम शर्मा निवासी सनत डाकखाना भालू तहसील चौपाल जिला शिमला के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके अनुसार मेघ राम शर्मा ने बघाट बैंक सोलन से ऋण लिया था, लेकिन वह उक्त ऋण को तय सीमा के भीतर वापस करने में नाकाम रहा जिस पर उसे बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिया था, जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 32,79,083 रुपए बनती है। देनदारी को न चुकाने पर मेघ राम शर्मा के विरूद्ध सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं (एआरसीएस) सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला चल रहा है और उसे उक्त कोर्ट द्वारा बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था।

इस पर कार्रवाई करते हुए एआरसीएस सोलन की अदालत द्वारा इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसकी अनुपालना करते हुए नौ नवंबर को मामले में संलिप्त डिफाल्टर मेघ राम शर्मा को सोलन पुलिस की टीम द्वारा नेरवा से गिरफ्तार किया गया जिसे सोमवार को एआरसीएस सोलन के कोर्ट में पेश किया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक बघाट बैंक से ऋण लेने वाले 22 डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। इन सोलन पुलिस द्वारा अनुपालना करते हुए दस डिफाल्टरों जिनमें जिला सोलन के रहने वाले नौ डिफाल्टरों सहित जिला शिमला के एक डिफाल्टर के खिलाफ गिरफ्तार या आत्मसमर्पण के तहत कार्रवाई की गई है। 12 डिफाल्टरों में से 11 शिमला व सिरमौर जिलों के निवासी है और एक सोलन जिला से संबंधित है।

TRNDKB: *बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग आज, 12 मंत्रियों संग 1302 उम्मीदवारों का तय होगा भविष्य* 

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की 122 सीटों पर वोटिंग मंगलवार को होगी। मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू होगा। इसके लिए 45,399 बूथ बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 122 सीटों पर बिहार के 12 मंत्रियों के साथ कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। यह चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए असली अग्निपरीक्षा साबित होने जा रहा है। इस चरण को सत्ता की परीक्षा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि कई सीटों पर पुराने और नए समीकरण टकरा रहे हैं और मंत्रियों के प्रदर्शन पर जनता का फैसला निर्भर करेगा। इमामगंज प्रखंड के हेरहज, पथरा और केवलडीह गांव के मतदाता लगभग 25 साल बाद अपने गांव में ही मतदान कर सकेंगे। 2001 में आखिरी बार वोटिंग के बाद से इन तीनों गांवों के लोग वोट नहीं डाल पा रहे थे।

दरअसल, नक्सलियों के कारण प्रशासन ने इन गांवों का पोलिंग बूथ 10-12 किलोमीटर दूर सलैया बना दिया था। दूरी और ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते ग्रामीण वहां तक नहीं पहुंच पाते थे, जिससे लोग वोटिंग से वंचित रह जाते थे। बता दें कि बिहार में पहले फेज में रिकार्ड 65 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसके चलते सभी पार्टियों की धुकधुकी बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा।

TRNDKB: *धमाके से दहली दिल्ली, गाडिय़ों के उड़े परखच्चे, पुलिस बोली, रेड लाइट पर रुकी कार और हो गया विस्फोट* 

दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके ले पूरा देश सहम गया है। धमाका इतना भीषण था कि आस पास खड़ी कई गाडिय़ों के परखच्चे तक उड़ गए। इस बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने धमाके को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे के करीब एक गाड़ी रेड लाइट पर आकर रुकी थी। ये धमाका उसी गाड़ी में हुआ और इसके बाद बाकी गाडिय़ा इसकी चपेट में आ गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि सोमवार करीब छह बजकर 52 मिनट पर, एक धीमी गति से चलता हुआ वाहन लाल बत्ती पर रुका। उसी वाहन में एक धमाका हुआ और इस धमाके के कारण आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सभी एजेंसियां—एफएसएल, एनआईए मौके पर मौजूद थे। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में हुआ धमाका इतनी भीषण था कि आसपास खड़ी अन्य गाडिय़ों के भी परखच्चे उड़ गए। इसके अलावा कई दुकानों के शीशे तक टूट गए और धरती तक हिल गई। एक चश्मदीद ने बताया कि धमाके वाली जगह पर उसे किसी का हाथ तो किसी का पैर पड़ा नजर आया।

2011 के बाद सहमी राजधानी

25 मई 1996: लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत

1 अक्तूबर 1997: सदर बाजार के पास दो बम विस्फोट, 30 घायल

10 अक्तूूबर, 1997: शांतिवन, कौडिय़ा पुल एवं किंग्सवे कैंप इलाकों में तीन विस्फोट, एक की मौत, 16 घायल

18 अक्तूबर, 1997: रानी बाग मार्केट में डबल विस्फोट- एक की मौत

26 अक्तूबर, 1997: करोल बाग मार्केट में दो विस्फोट, 1 की मौत

30 नवंबर, 1997: रेड फोर्ट क्षेत्र में डबल विस्फोट, तीन की मौत

30 दिसंबर 1997: पंजाबी बाग के पास बस में विस्फोट, चार मरे

18 जून, 2000: रेड फोर्ट के निकट 2 विस्फोट, 2 की मौत

16 मार्च, 2000: सदर बाजार में विस्फोट, सात घायल

27 फरवरी 2000: पहाडग़ंज में विस्फोट, आठ घायल

14 अप्रैल, 2006: जामा मस्जिद में दो विस्फोट, 14 घायल

22 मई, 2005: लिबर्टी एवं सत्यं सिनेमा हॉल में दो विस्फोट, एक की मौत

29 अक्तूबर, 2005: सारोजिनी नगर, पहाडग़ंज व गोविंदपुरी में 2 विस्फोट, करीब 59-62 मरे, 100+घायल

13 सितंबर, 2008: करोल बाग (गफ्फार मार्केट), कनॉट प्लेस व ग्रेटर कैलाश-1 में पांच विस्फोट, 20-30 मरे, 90+ घायल

27 सितंबर, 2008: मेहरौली के फ्लावर मार्केट (सराय) में विस्फोट- 3 की मौत, 23 घायल

25 मई, 2011: दिल्ली हाई कोर्ट पार्किंग में विस्फोट, कोई मौत नहीं

टूटे पुर्जों से तलाशा गया गाड़ी का नंबर

दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना में दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट एक आई 20 कार में हुआ था, जिसमें विस्फोट के समय तीन लोग सवार थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट कार के पीछे के हिस्से में हुआ। घटनास्थल पर फॉरेंसिक और स्पेशल सेल की टीम गहनता से जांच कर रही है। विस्फोट के बाद मौके पर कोई बड़ा गड्ढा या के्रटर नहीं पाया गया है। यह संकेत देता है कि शायद यह कोई सतह पर हुआ विस्फोट नहीं था, इसकी तीव्रता ज्यादा थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान करने में जुटी है। जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, उसके जले हुए और टूटे हुए पुर्जों की मदद से टीम ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तलाश लिया है। गाड़ी हरियाणा के नंबर पर रजिस्टर थी। गाड़ी का नंबर एचआर-26… था।

जांच एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में लगी हैं कि यह धमाका महज एक दुर्घटना थी, या इसके पीछे कोई और कारण है। धमाके में लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे पूरी तरह टूटकर चारों ओर बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और पास खड़ी लगभग 5-6 गाडिय़ां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मलबे के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल को पूरी तरह सील कर जांच में जुट गई हैं। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम धमाके की वजह पता करने में लगे हैं। प्रारंभिक जांच में धमाके को हाई-इंटेंसिटी का बताया गया है। एनआईए की टीम को भी जांच के लिए मौके पर भेजा गया है, जो दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर आगे की छानबीन करेगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह विस्फोट किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ।

हरियाणा के नदीम नाम के शख्स की है ब्लास्ट वाली आई20 कार

दिल्ली के लाल किला में हुए आतंकी हमले में जिस आई20 कार का इस्तेमाल हुआ वो हरियाणा की है। गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्टर्ड बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने इसकी पुष्टि कर दी है। पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें मिलकर पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की कडिय़ों को खंगालने में जुटी है। दिल्ली में इस वक्त हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

शरीर में कीलें या तार चुभने के निशान नहीं

ब्लास्ट में घायल या हताहत हुए लोगों के शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले हैं। यदि यह उच्च तीव्रता का या आईईडी होता, तो अकसर ये निशान मिलते हैं। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में घायल हुए लोगों या जिनकी मौत हुई है, उनके चेहरे या शरीर पर विस्फोट के कारण काले पडऩे या जलने के निशान नहीं हैं। आग लगने की वजह से ही चोटें आई हैं।

TRNDKB: *दिल्ली में धमाके के बाद देश भर में हाई अलर्ट, जगह-जगह पर नाकाबंदी, जमीन पर उतारा गया खुफिया नेटवर्क* 

जगह-जगह पर नाकाबंदी; जमीन पर उतारा गया खुफिया नेटवर्क, मोबाइल और कम्युनिकेशन जारी रखने का निर्देश

दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद कई राज्यों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस को एनसीआर में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। यूपी पुलिस को एनसीआर में वाहनों के चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अलर्ट घोषित किया गया है। जयपुर के सभी अधिकारी फील्ड में उतार दिया गया है। पुलिस अधिकारियों को मोबाइल और कम्युनिकेशन जारी रखने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ ही मुंबई में भी हाई अलर्ट है। मुंबई में पुलिस थानों को आई अलर्ट की सूचना दे दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की आकस्मिक तलाशी भी ली जा रही है। साथ ही जमीनी खुफिया नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है।

और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। दिल्ली में कार विस्फोट के कारण एहतियात के तौर पर, गुजरात के पुलिस प्रमुख विकास सहाय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी शहर और जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे नाकाबंदी करें, वाहनों की जांच करें, पुलिस गश्त करें और पुलिस बल तैनात करें। दिल्ली में कार विस्फोट की घटना के बाद नागपुर पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के तहत आरएसएस मुख्यालय, बस स्टैंड सहित, मुख्य बाजारों मे सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस को नाकाबंदी करने का भी आदेश दिया गया है। शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय महल और रेशमबाग स्मृति मंदिर क्षेत्रों के आसपास हर गतिविधि पर कड़ी नजऱ रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सभी संवेदनशील जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

TRNDKB: *पैसे बांटने पर फंसा बीजेपी कैंडिडेट, वीडियो वायरल होने पर FIR, RJD प्रत्याशी के समर्थक से भी कैश बरामद* 

बिहार में दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होनी है। इससे पहले मोतिहारी से बीजेपी कैंडिडेट लालबाबू प्रसाद गुप्ता पर पैसे बांटने के मामले में एफआईआर हुई है। आरजेडी कैंडिडेट देवा गुप्ता के समर्थक को भी पुलिस ने तीन लाख कैश के साथ पकड़ा है। मोतिहारी की चिरैया विधानसभा से बीजेपी विधायक और एनडीए प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है।

वीडियो में वह मतदाताओं को पैसे बांटते दिखाई दे रहे हैं। शिकायत के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इधर, मोतिहारी पुलिस ने एक आरजेडी समर्थक को गिरफ्तार किया है। उस पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और पार्टी सामग्री बांटने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से तीन लाख कैश और राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता की प्रचार सामग्री जब्त की है।

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, बार्डर पर चौकसी बढ़ाई

पटना। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को गाडिय़ों में ब्लास्ट हुआ है। धमाका कैसे हुआ इसकी जांच जारी है। इसे लेकर बिहार में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सख्त चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है। बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील की गई। इस दौरान सीमा पर लोगों के आने-जाने पर रोक है। बता दें आज विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान होगा।

आडवाणी की तारीफ पर थरूर की सपोर्ट में आई बीजेपी

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ कर सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनकी अपनी पार्टी ने इस मुद्दे पर उनसे दूरी बना ली है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उनका समर्थन करते हुए मुख्य विपक्षी दल पर हमला बोल दिया है। थरूर के बयान पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपना नाम ‘भारतीय राष्ट्रय कांग्रेस’ से बदलकर ‘इंदिरा नाजी कांग्रेस’ कर लेना चाहिए, क्योंकि यह इंदिरा गांधी की आपातकालीन मानसिकता और नाजी व्यवहार का तरीका है। उन्होंने थरूर के इस बयान को कांग्रेस की लोकतांत्रिक भावना बताया।

TRN LIVE: *हर अमरीकी को 1.7 लाख देंगे ट्रंप, टैरिफ नीति पर राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, विरोध करने वालों को बताया बेवकूफ* 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति पर बोलते हुए एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार अब टैरिफ से प्राप्त राजस्व का उपयोग सीधे नागरिकों तक पहुंचाने की योजना बना रही है। उनके अनुसार, अमरीका का हर नागरिक अमीर वर्ग को छोडक़र जल्द ही $2,000 डॉलर (लगभग 1.7 लाख) की राशि प्राप्त करेगा। यह रकम अमरीकी प्रशासन द्वारा टैरिफ रेवेन्यू से दी जाएगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि जो लोग टैरिफ का विरोध कर रहे हैं, वे पूरी तरह से बेवकूफ हैं! टैरिफ ही वह हथियार है, जिसने अमरीका को आर्थिक रूप से दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में अमरीका ने ऐतिहासिक आर्थिक विकास देखा, मुद्रास्फीति सबसे कम स्तर पर, शेयर बाजार ऊंचाई पर, और रोजगार दर ऐतिहासिक स्तर पर रही। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमरीका इस समय ट्रिलियंस डॉलर की कमाई सिर्फ टैरिफ से कर रहा है।

यह पैसा अब जनता के काम में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने टैरिफ से जितनी बड़ी कमाई की है, उसका एक हिस्सा जनता को लौटाना हमारा कत्र्तव्य है। हर मेहनती अमरीकी को कम से कम $2,000 मिलने चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही अमरीका को महान बनाया है। यह राशि उच्च आय वर्ग के लोगों को छोडक़र सभी नागरिकों को दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस भुगतान की समयसीमा या प्रक्रिया के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन टैरिफ रेवेन्यू का उपयोग दो प्रमुख उद्देश्यों के लिए करेगा-राष्ट्रीय कर्ज को कम करना, जो इस समय $38 ट्रिलियन से अधिक है। आम नागरिकों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ देना, जिससे देश की आंतरिक खपत और आर्थिक वृद्धि दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि टैरिफ से हमें जो पैसा मिल रहा है, वह अब अमरीकी लोगों की जेब में जाएगा। इससे हमारी अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी।

TRNDKB: *टीम इंडिया T20 World Cup के लिए तैयार नहीं, मुख्य कोच गौतम गंभीर के बयान ने मचाई खलबली* 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम अगले साल होने वाले टी-20 वल्र्ड कप की तैयारियों के मामले में अभी उस स्थिति में नहीं है, जहां वह पहुंचना चाहती है। गौतम गंभीर ने इसके साथ ही कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए टीम के पास अभी पर्याप्त समय है। गंभीर ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत में फिटनेस के महत्त्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, यह एक ऐसा ड्रेसिंग रूम है, जहां बहुत अधिक पारदर्शिता और ईमानदारी है तथा हम चाहते हैं कि यह ड्रेसिंग रूम आगे भी ऐसा ही बना रहे।

मुझे लगता है कि हम अभी भी उस स्थिति में नहीं हैं, जहां हम टी-20 वल्र्ड कप तक पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि खिलाडिय़ों को फिट रहने का महत्त्व पता चल जाएगा। हमारे पास उस स्तर पर पहुंचने के लिए अभी भी तीन महीने हैं, जहां हम पहुंचना चाहते हैं। टी-20 वल्र्ड कप अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है।

खिलाडिय़ों को मजबूत बनाता है दबाव

गंभीर ने इसके साथ ही खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का अच्छी तरह से एहसास करवाने और उन्हें समझने के लिए उनके सामने मुश्किल चुनौतियों को रखने की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा, हम खिलाडिय़ों के सामने जितना संभव हो सके, उतनी कड़ी चुनौती रखते हैं। हमने शुभमन गिल के साथ भी यही किया था, जब उन्हें टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। गिल ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। उनकी अगवाई में भारतीय टीम ने सीरीज 2-2 से बराबर की। इस सीरीज के सभी मैच रोमांचक रहे और प्रत्येक मैच पांचवें दिन तक खींचा।

TRN LIVE: *एचआरटीसी पेंशनरों की व्यथा सुने सरकार* 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा वित्तीय लाभ न मिलने से इलाज के लिए भी तरस रहे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी, जो उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके हैं, उन्हें बिना किसी भेदभाव के पेंशन और मेडिकल बिलों का भुगतान समय पर किया जाए। जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से हर वर्ग और खासकर कर्मचारी वर्ग बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी पेंशनर सेवानिवृत्त कर्मचारी नियमित रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार उनके साथ वित्तीय भेदभाव कर रही है और लंबित एरियर और अन्य लाभ नहीं मिले हैं।

राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े उपक्रम प्रदेश पथ परिवहन निगम की वित्तीय हालत खराब हो गई है। निगम से सेवानिवृत्त कर्मियों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वर्ष 2024 से लेकर अभी तक सेवानिवृत्त हुए करीब 250 कर्मचारियों व अधिकारियों को अभी तक पेंशन लगना तो दूर, ग्रेच्यूटी व अर्जित अवकाश का पैसा भी नहीं मिला है।

TRNDKB: *बिजली बोर्ड में बंपर प्रोमोशन, CM का 1276 कर्मचारियों-अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा* 

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 1276 कर्मचारियों-अधिकारियों दिया पदोन्नति का तोहफा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में बंपर प्रोमोशन को मंजूरी दी है। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 1276 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोमोशन का तोहफा मिला है। इस पदोन्नति में सबसे ज्यादा 1026 असिस्टेंट लाइनमैन को लाइनमैन के तौर पर उसी लोकेशन पर प्रोमोट किया गया है। इसमें शिमला जोन के तहत शिमला सर्कल में 66, सोलन सर्कल में 75, रोहड़ू सर्कल में नौ, रामपुर सर्कल में 16 और नाहन सर्कल में 40 अस्सिटेंट लाइनमैन प्रोमोट हुए हैं। इसी तरह धर्मशाला जोन में कांगड़ा सर्कल में 162, डलहौजी सर्कल में 166 तथा देहरा सर्कल में 71 पदोन्नति दी गई हैं। हमीरपुर जोन के ऊना सर्कल में 98, हमीरपुर सर्कल में 105 और बिलासपुर सर्कल में 73 असिस्टेंट लाइनमैन को लाइनमैन बनाया गया है। मंडी जोन में मंडी सर्कल में 92 और कुल्लू सर्कल में 53 लाइनमैन बनाए गए हैं।

इनके अलावा अधीक्षक ग्रेड 2 से सेक्शन अफसर, क्लर्क से सीनियर असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन से फोरमैन, लाइनमैन से फोरमैन इत्यादि पदों को मिलाकर 250 और प्रोमोशन हुई हैं। जारी पदोन्नति सूची के अनुसार अधीक्षक ग्रेड-2 से सेक्शन ऑफिसर छह अधिकारी बने हैं, जबकि क्लर्क से सीनियर असिस्टेंट 89 प्रोमोशन हुई हैं। असिस्टेंट इंजीनियर से सीनियर एक्सईन तीन, सीनियर असिस्टेंट से अधीक्षक ग्रेड-2 सात, हेल्पर से एक इलेक्ट्रिशियन, असिस्टेंट लाइनमैन से लाइनमैन 40, हेड ड्राफ्टमैन से सर्किल हेड ड्राफ्ट्समैन एक, फोरमैन से जूनियर इंजीनियर पांच तथा लाइनमैन से फोरमैन 72 पदोन्नतियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री के साथ हाल ही में विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन की बैठक हुई थी, जिसमें कर्मचारियों ने लंबित पदोन्नतियों को जल्दी जारी करने को कहा था। उसी अनुसार मुख्यमंत्री ने इन प्रोमोशन को मंजूरी दी है।

TRNDKB: *गिरफ्तारी से बचने को जमानत की अर्जी, प्रदेश उच्च न्यायालय में विधायक की याचिका पर आज होगी सुनवाई* 

प्रदेश उच्च न्यायालय में विधायक हंसराज की याचिका पर आज होगी सुनवाई

चुराह के विधायक डा. हंसराज ने युवती के यौन शोषण के मामले में पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा की अदालत में हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की है। विधायक की इस अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। सोमवार को पुलिस की ओर से जांच में सहयोग के लिए जारी नोटिस के बाद भी विधायक डा. हंसराज महिला पुलिस थाना नहीं पहुंच पाए। पुलिस की ओर से रविवार को चुराह के विधायक डा. हंसराज को यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना चंबा तलब किया है। मगर विधायक ने महिला पुलिस थाना आने की बजाय वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी। पुलिस सोमवार को भी पीडि़त युवती की मौजूदगी में जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए साक्ष्य जुटाकर विधायक की गिरफ्तारी के लिए मजबूत आधार करने में जुटी हुई है। मामले में पोस्को एक्ट की धारा शामिल होने के बाद से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले चुराह की एक युवती ने चुराह के विधायक हंसराज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप था कि जब वह नाबालिग थी तो बहला-फुसलाकर उसका शोषण किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 व पोस्को अधिनियम 6 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, सोमवार को चुराह हलके के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज ने डीसी चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कर पीडि़त युवती को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक विधायक का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं। इसके साथ ही एसएफआई की चंबा इकाई ने भी डीसी व एसपी चंबा को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। विधायक द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना काफी शर्मसार है।

TRNDKB: *ठंडी रातों में राख हुए 16 परिवारों के सपने, झनियार गांव पर टूटा दुखों का पहाड़, जिंदगी भर की कमाई स्वाह* 

कुल्लू घाटी की ठंडी रातों में झनियार गांव के 16 परिवारों की उम्मीदें पलभर में राख हो गई। भीषण अग्निकांड में पीडि़त परिवारों की जिंदगी की सारी जमा-पूंजी आग की लपटों में जलकर राख के ढेर में तबदील हो गई। सोमवार दोपहर करीब दो बजे जब पहाड़ खामोश थे, तब एक घर से उठी चिंगारी ने पलक झपकते ही पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए खुद को घरों से बाहर निकाला, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते सारी कमाई आंखों के सामने तबाह हो गई। अग्निकांड में मासूम बच्चों के खिलौने व स्कूल बैग भी जल गए। अग्निकांड के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। अब हर चेहरे पर एक ही सवाल है।

इस सर्दी में रात कैसे कटेगी। जहां कभी रसोई की आंच से घर गर्म रहता था। वहां अब राख उड़ रही है और ठंडी हवाएं सीने को चीर जाती हैं। इन जले हुए घरों से उठता धुआं सिर्फ आग का नहीं उन लोगों की मजबूरी, बेबसी और टूटे हुए सपनों की निशानी है। अब प्रभावितों की नजर सरकार पर टिकी हुई है कि अब सरकार ही उन्हें उनके गांव व घर को बसाने में मदद कर पाएगी। प्रभावितों को अब सरकार से ही उम्मीद है कि फिर से पूरा गांव बसाने में सरकार ही प्रभावितों की मदद कर पाएगी।

TRNDKB: *सर्दियों में पशुओं को पिलाएं साफ गुनगुना पानी* 

प्रदेश में ठंड बढऩे से बेजुबानों को सांस और चमड़ी के रोग का खतरा, ध्यान रखें पशुपालक

नवंबर महीने में मैदानी और पहाड़ी क्षेत्री में ठंड बढऩे लगती है । इसलिए पशु पालक ठंड के मौसम में होने वाले रोगों की रोकथाम तथा प्रबंधन से संभन्दित कार्य सुनिश्चित करें। पहाड़ी क्षेत्रों में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उचित उपाय करें तथा पशुओं को पीने के लिए साफ गुनगुना पानी दें। पशुओं की विकास दर ठीक रखने से लिए प्रोटीन, विटामिन और खनिज यूक्त संतुलित आहार दें। खनिज की कमी से बचने के लिए पशुओं को नमक चटाएं। इस मौसम में सांस तथा चमड़ी के रोग ज्यादा होते हैं। घातक संक्रामक रोग जैसे की पीपीआर सिरमौर जिला में संभावित, भेड़ और बकरी पॉक्स किन्नौर जिला में संभावित, गलघोंटूं रोग शिमला जिला में संभावित तथा खुरपका और मुंहपका रोग सोलन, शिमला, मंडी और कांगड़ा जिला में संभावित हो सकते हैं।

पशु पालक जनवरी में बीमारी के किसी भी लक्षण जैसे भूख न लगना या कम होना, तेज बुखार की स्थिति में, तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह ले। पशुओं को संक्रामक रोगी से बचाव के लिए उनका टीका करण पशु चिकित्सक की सलाह के अनुसार अवश्य करवाएं। इन महीनों में फेशिओला एवं एम्फीस्टोम नामक फीता कृमियों के संक्रमण को नजर अंदाज न करें। यह बीमारी निचले और दलदली क्षेत्रों में बहुत महत्त्वपूर्ण है, जहां रोमन्थी मवेशियों को धान की घास खिलाई जाती है और घोंघे एवं शंबुकों की आवादी प्रचुर मात्रा में होती है।

मछली पालकों के लिए सलाह

तापमान में कमी के साथ मछली का फीड सेवन कम हो जाता है, क्योंकि इसका पाचन तंत्र मुस्त हो जाता है। इसलिए, मछली पालन किसान तापमान के आधार पर खिलाने की दर को 50-75 प्रतिशत तक कम करें। उचित जल निकासी और ताजे पानी की प्रचुरता होना बहुत महत्त्वपूर्ण है इसके अलावा तालाब के वातावरण को स्वच्छ और अनुकूल बनाए रखे।

TRN LIVE: *हिमाचल में लावारिस पशुओं की होगी जिलावार गणना* 

Himachal High Court :

हाई कोर्ट ने गौ अभ्यारण्यों में रखे पशुओं का विवरण भी मांगा

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सडक़ों पर घूमने वाले लावारिस पशुओं की जिलावार गणना के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने सभी गौ अभ्यारण्यों में पहले से रखे गए पशुओं का विवरण भी मांगा है और ऐसे लावारिस पशुओं को टैग करने के लिए कदम उठाने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि लावारिस पशुओं की गणना करने से सरकार के पास कम से कम आने वाले सालों के लिए एक योजना तैयार करने में मदद मिलेगी और इस समस्या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने जनहित याचिका की सुनवाई के पश्चात ये आदेश जारी किए। याचिकाकर्ता ने बताया कि आवारा पशुओं की इस समस्या का समाधान तभी ठीक से किया जा सकता है, जब सबसे पहले उनकी गणना होगी। पशुपालन सचिव ने हलफनामा दायर कर बताया कि 21306 पशुओं को गौ अभ्यारण्यों/गौशालाओं में पुनर्वासित किया गया है और राज्य में 15 गौ अभ्यारण्य कार्यरत हैं और सात निर्माणाधीन हैं। राधे कृष्ण गोधाम गौ अभ्यारण्य लुथान, जिला कांगड़ा में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और तूड़ी स्टोर का निर्माण कार्य 65 फीसदी पूरा हो गया है।

यह भी बताया गया है कि इस अभ्यारण्य का रखरखाव ज्वालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। पहली अगस्त की समाचार रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह उल्लेख भी किया गया कि पालमपुर के एमसी क्षेत्र में नादौन गौ सदन में 50 पशुओं को रखने की क्षमता है, जहां 55 पशु रखे गए हैं। इसी तरह पितृतर्पण गौ सदन में 30 की क्षमता के बावजूद 35 पशु रखे गए हैं। उप-तहसील चचियां में कुंदन गौ अभ्यारण्य को मार्च, 2025 में पशुपालन विभाग को सौंप दिया गया था और इसे आगे देव भूमि गौ रक्षा फाउंडेशन को सौंप दिया गया और इसे चलाने के लिए उपायुक्त, कांगड़ा ने धर्मशाला में आधिकारिक/गैर-आधिकारिक सदस्यों की एक समिति गठित की है। लावारिस जानवरों को कुंदन स्थित गौशाला में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है, जिसकी क्षमता 200 जानवरों की बताई गई है। गोपालपुर पंचायत से 40, जिया पंचायत से 30, अर्थ पंचायत से 12 और नगर निगम पालमपुर से 30 जानवर शिफ्ट किए गए हैं।

TRNDKB: *मंडी में सीएम का ऐलान, प्राकृतिक आपदा में नुकसान पर अब 70 हजार की जगह मिलेंगे एक लाख रुपए* 

आपदा राहत पैकेज में 30 हजार का इजाफा

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने का जुनून पाले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी में ऐलान किया है कि 2027 तक राज्य की माली हालत बेहतर होगी और 2032 तक हिमाचल आत्मनिर्भर बन जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के पड्डल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्राकृतिक आपदाओं में अपनी संपत्तियां गंवाने वाले लोगों के लिए वित्तीय सहायता राशि 70 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य ने 6000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है और सरकार विधवाओं के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए की मुआवजा राशि कैसे काफी हो सकती है।

केंद्र सरकार घर के पुनर्निर्माण के लिए केवल इतनी ही सहायता राशि देती है, लेकिन एक साधारण पृष्टभूमि से संबंध रखने के कारण आम लोगों के दुख-दर्द से भली-भांति परिचित हूं। इसीलिए सरकार पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए मुआवजा राशि को 1.30 लाख रुपए से बढ़ाकर सात लाख रुपए किया है और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोादी, जो हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, उन्होंने आपदा पीडि़तों को कोई राहत नहीं दी है। उनकी घोषणा के बावजूद 1,500 करोड़ रुपए की सहायता राशि शिमला नहीं पहुंची है।

मैं जब तक सीएम हूं, कर्मचारियों को ओपीएस मिलती रहेगी

सीएम सुक्खू ने कहा कि ‘मैं एक सरकारी कर्मचारी का बेटा हूं और मैंने यह प्रण लिया है कि जब तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगा, हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिलता रहेगा।’ राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है। सरकार के कर्मचारी हितैषी निर्णय के बावजूद केंद्र ने राज्य पर कई प्रतिबंध लगाए हैं।

TRNDKB: *शिमला के पुराना बस स्टैंड में ठंड से युवक की मौत* 

संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज

प्रदेश की राजधानी शिमला में बढ़ती ठंड के बीच एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह शिमला के पुराना बस स्टैंड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस थाना शिमला की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी नजदीक डीएवी प्राथमिक पाठशाला मिडल बाजार शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

जानकारी अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत ठंड या हार्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने सदर पुलिस थाना शिमला में मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

TRNDKB: *अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक* 

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। कई दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

डाक्टरों के अनुसार धर्मेंद्र के लिए अगले 72 घंटे बेहद मुश्किल हैं। हालांकि उनकी स्थिति को लेकर सनी देओल की टीम ने कहा कि सर बेहतर हो रहे हैं। वह ऑब्जर्वेशन में हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।

TRNDKB: HPU ने बढ़ाई पीजी परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी डिग्री और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पीजी डिग्री और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम, एमटेक, बी लाइब्रेरी, एम लाइब्रेरी सहित ऑड सेमेस्टर रेगुलर और री-अपीयर और इवन सेमेस्टर रीअपीयर परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सीडीओई जनवरी बैच के पीजी के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी इसी सत्र में प्रस्तावित है। परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 नबंवर तक बढ़ा दी है। इसके बाद विश्वविद्यालय नियमों अनुसार विलंब शुल्क लिया जाएगा। विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए है कि परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्डकॉपी जमा करवाएं। वहीं, बीटेक ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं भी नवंबर और दिसंबर में ही आयोजित की जाएंगी। इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो श्याम लाल कौशल ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

विसंगतियों के निपटारे के लिए 17 से 19 नवंबर तक पेश करें दावा

शिमला। एचपीयू ने फिजिक्स विषय के अंतर्गत पीजी सेंटर, फिजिक्स डिमार्टमेंट में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा स्वीकृति के बाद, स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गई जांच में अंक और अन्य त्रुटियों से संबंधित विवरण अभ्यर्थियों के यूजर आईडी पर विश्वविद्यालय के भर्ती पोर्टल में उपलोड कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने दावों के समर्थन में आवश्यक प्रमाण पत्र लेकर 17, 18 और 19 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सभी दस्तावेज़ संबंधित संस्थान, बोर्ड या विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि तीन मई से पहले जारी होने चाहिए।

TRNDKB: शीतकालीन सत्र: सुरक्षा से समझौता हरगिज नहीं, सीसीटीवी-ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी हर हरकत पर नजर

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार तथा विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे, ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे। सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का 10वां सत्र 26 नवंबर से पांच दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल आठ बैठकें होगी तथा चार दिसंबर का दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्यदिवस के लिए निर्धारित किया गया है। सत्र के दौरान 29 तथा 30 नवंबर को अवकाश रहेगा।

इस वर्ष में बजट सत्र में 15, मानसून सत्र में 12 तथा शीतकालीन सत्र में आठ बैठकों के साथ कैलेंडर वर्ष में कुल 35 बैठकें पूर्ण हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह विधानसभा सत्र तपोवन में आयोजित होने वाला सबसे लंबा सत्र होगा। इससे पहले 2005 में सात दिनों का सत्र धर्मशाला में आयोजित किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीतकालीन सत्र की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन उपायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में पहले भी बैठकें कर चुका है, लेकिन सत्र के दृष्टिगत सोमवार को उनकी अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंडलायुक्त विनोद कुमार, विधानसभा सचिव, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन, आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित अधिकारी उपस्थित थे।

मोबाइल-लैपटॉप लाना बैन

आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस, एक डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी तपोवन परिसर में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। विधानसभा भवन के अंदर मोबाइल, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर को कृत्रिम दूधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।

TRNDKB: *हिमाचल हमीरपुर रंजना देवी हत्याकांड: पंचायत और स्कूल रिकार्ड में 14 वर्ष ही निकली आरोपी की उम्र, पुलिस ने की ये अपील*

*हमीरपुर में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में नाबालिग आरोपी की उम्र पंचायत और स्कूल के रिकार्ड में भी 14 वर्ष दो माह ही निकली है।*

सदर थाना के सासन पंचायत में रंजना देवी हत्याकांड में नाबालिग आरोपी की उम्र पंचायत और स्कूल के रिकार्ड में भी 14 वर्ष दो माह ही निकली है। *आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार आरोपी की उम्र को जिला पुलिस ने रिवेरीफाई कर लिया है। इस रिकार्ड ने पुलिस के प्रारंभिक जांच के रिकार्ड को पुख्ता कर दिया है*। खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर आरोपी की फोटो पोस्ट कर उम्र 24 वर्ष का दावे करने वाले लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है। कायदे से नाबालिग आरोपी की की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। बाल आरोपी की किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करना कानूनन गलत है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पहचान को उजागर करने वाले लोगों को पूछताछ के लिए जिला पुलिस ने तलब किया है।

बीते तीन नवंबर को घास काटने जा रही रंजना देवी पर आरोपी ने रेप के इरादे से हमला किया था। इस दौरान बचाव के प्रयास में दोनों में संघर्ष हुआ। इसी दौरान महिला का एक कान कट गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रारंभिक जांच के आरोपी को धरा गया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। जांच में खून से सने हुए कपड़े भी आरोपी के घर से बरामद हुए हैं। वारदात के पांचवें दिन बीते शुक्रवार को महिला ने दम तोड़ दिया था। उसके बाद बीते रविवार को महिला के परिजनों ने रंजना के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था। परिजनों ने भी यह दावा किया था कि आरोपी की उम्र अधिक है और वह शव को आरोपी के आंगन में जलाने पर अड़ गए थे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था।

इस मामलों में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर नाबालिग आरोपी की फोटो पोस्ट साझा न करें। जिला पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपी नाबालिग है और आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेजों की जांच में नाबालिग होने की पुष्टि हुई है। मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि वह सोशल मीडिया पर बिना तथ्यों के नाबालिग की फोटो शेयर न करें।

*सासन पंचायत को न करें बदनाम: प्रधान*

सासन पंचायत की प्रधान अंजना देवी का कहना है कि आरोपी उनकी पंचायत का रहने वाला नहीं है। कुछ लोग भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से पंचायत को बदनाम करना गलत है। पीड़िता रंजना देवी सासन से ताल्लुक रखती थी। रंजना के परिवार के साथ पंचायत के लोग खड़े हैं।

TRNDKB: *हिमाचल में 10वीं में फेल नहीं होंगे विद्यार्थी, प्रदेश सरकार ने सुधार नीति को दी मंजूरी*

*प्रदेश सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की इंप्रूवमेंट पॉलिसी (सुधार नीति) को औपचारिक मंजूरी दे दी है।*

हिमाचल प्रदेश के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की इंप्रूवमेंट पॉलिसी (सुधार नीति) को औपचारिक मंजूरी दे दी है। फैसले के लागू होते ही मार्च 2026 से होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी न फेल होगा और न कंपार्टमेंट आएगी। सरकार की स्वीकृति के साथ ही अमर उजाला में 21 जुलाई के अंक में प्रकाशित खबर पर मुहर लग गई है।

*विद्यार्थियों पर शैक्षणिक दबाव घटेगा*

नई नीति से विद्यार्थियों पर शैक्षणिक दबाव घटेगा और पढ़ाई में सुधार का अवसर मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत शिक्षा बोर्ड वर्ष में दो बार परीक्षा लेगा। पहली परीक्षा मार्च में, जबकि सुधार परीक्षा जून-जुलाई में होगी। जो विद्यार्थी मार्च की मुख्य परीक्षा में असफल होंगे, उन्हें जून-जुलाई में दूसरा मौका मिलेगा। इससे उनका पूरा साल बर्बाद नहीं होगा।

*नई नीति में फेल और कंपार्टमेंट जैसे शब्द खत्म होंगे*

नई नीति में फेल और कंपार्टमेंट जैसे शब्द खत्म हो जाएंगे। पॉलिसी पहले चरण में 10वीं कक्षा के लिए लागू होगी। शिक्षा विभाग अब इसे 12वीं कक्षा में लागू करने की संभावनाओं पर काम कर रहा है। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इंप्रूवमेंट पॉलिसी को सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

TRN LIVE: *दिल्ली में धमाके से दहला देश, 10 की मौत, चलती i20 कार में हुआ विस्फोट, कई घायल*

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास चलती आई-20 कार में भीषण विस्फोट, 30 घायल

देश की राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में हुए जोरदार ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। 24 लोग घायल हैं, जिन्हें LNGP अस्पताल भेजा गया है।  ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भडक़ गई। मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। दिल्ली पुलिस के अलावा एनआईए, एनएसजी, सीएफएल और फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। यह धमाका आतंकी साजिश थी कि कोई हादसा, इस बारे में जांच की जा रही है।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास शाम 6.52 बजे ब्लास्ट हुआ। यह धमाका आई-20 कार में हुआ, जिसकी चपेट में आने से छह अन्य कारों के भी परखचे उड़ गए। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाम एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला