ड्रग केस में फंसे रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन:हैदराबाद पुलिस ने तलाश शुरू की, नाइजीरियन सप्लायर से ड्रग खरीदने और सेवन करने के आरोप

Dec 30, 2025 - 16:33
 0  0
ड्रग केस में फंसे रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन:हैदराबाद पुलिस ने तलाश शुरू की, नाइजीरियन सप्लायर से ड्रग खरीदने और सेवन करने के आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह का नाम हैदराबाद से बड़ी मात्रा में जब्त की गई ड्रग के केस में सामने आया है। ड्रग केस में नाम आने के बाद से ही अमन प्रीत सिंह फरार हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के मसाब टैंक पुलिस स्टेशन में 19 दिसंबर को एक ड्रग डील की जानकारी मिली थी। पुलिस बताए गए चाचा नेहरू पार्क में रेकी की। पार्क की पार्किंग में उन्हें ग्रे कलर की कार मिली, जिसकी तलाशी लिए जाने पर कार के डेशबोर्ड में छिपाई गई 43.7 ग्राम कोकीन और 11.5 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई। इस मामले में मसाब टैंक पुलिस ने मलकपेट निवासी रियल एस्टेट ब्रोकर नितिन सिंघानिया और ट्रूब बाजा निवासी बिजनेसमैन श्राणिक सिंहवी को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि दोनों नाइजीरियन डीलर से ड्रग मंगवा रहे थे। उनके मोबाइल में डीलर का नंबर गलत नाम से सेव किया गया था। आरोपी अफ्रीकी कोरियर सर्विस के माध्यम से हैदराबाद में ड्रग डिलीवर करवा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर 24 दिसंबर को 2 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने बताया है कि रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह भी उनसे ड्रग लिया करते थे। अमन प्रीत का नाम सामने आने के बाद मसाब टैंक पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की। फिलहाल अमन प्रीत फरार हैं, पुलिस ने अरेस्ट वारंट जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी अमन प्रीत सिंह का नाम साइबराबाद पुलिस के ड्रग केस में भी शामिल हो चुका है। सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची थीं रकुल प्रीत सिंह शनिवार को रकुल प्रीत सिंह, पति जैकी भगनानी के साथ सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पनवेल फार्महाउस पहुंची थीं। कौन हैं अमन प्रीत सिंह? अमन प्रीत सिंह, एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो कई फिल्मों के प्रोडक्शन का भी हिस्सा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला