धुरंधर के रहमान डकैत का घर अमृतसर में:लाल कोठी में हुई शूटिंग; रेखा-ऋषि कपूर भी आ चुके; सुखना लेक पर भी सीन फिल्माया

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
धुरंधर के रहमान डकैत का घर अमृतसर में:लाल कोठी में हुई शूटिंग; रेखा-ऋषि कपूर भी आ चुके; सुखना लेक पर भी सीन फिल्माया
बॉलीवुड मूवी धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। महज 25 दिनों में फिल्म 1113 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। यूं तो मूवी के हीरो रणवीर सिंह हैं लेकिन इसकी ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना के रहमान डकैत के किरदार को लेकर है। पूरी मूवी पाकिस्तान पर फिल्माई गई है लेकिन इसकी काफी शूटिंग पंजाब और चंडीगढ़ में भी हुई है। खासकर, रहमान डकैत का हवेलीनुमा घर अमृतसर की ऐतिहासिक लाल कोठी है। जिसमें 2 दिन तक फिल्म की शूटिंग हुई थी। इसके अलावा अमृतसर के बस स्टैंड, लुधियाना के गांव खेड़ा और सुखना लेक पर भी धुरंधर की शूटिंग हुई। दर्शक जब फिल्म देखकर आ रहे हैं तो इसका खुलासा हो रहा है कि इसकी शूटिंग कहां-कहां हुई थी। भव्य बनावट के कारण शूटिंग अमृतसर के क्वीन्स रोड स्थित लाल कोठी प्राचीन और भव्य बनावट वाली है। इसका रंग लाल है, इसी वजह से अक्सर यहां पंजाबी फिल्मों के साथ बॉलीवुड मूवी की भी शूटिंग होती रहती है। फिल्म में इसी कोठी को रहमान डकैत के पाकिस्तानी के कराची स्थित लियारी का घर दिखाया गया है। लाल कोठी के केयरटेकर के मुताबिक यहां 2 दिन शूटिंग हुई थी। जिसके लिए अक्षय खन्ना और दूसरे बॉलीवुड एक्टर यहां पहुंचे थे। लाल कोठी में शूटिंग के एक दिन के 50 हजार रुपए लिए जाते हैं। 7 लाख में खरीदी गई थी लाल कोठी कोठी में चल रहे गांधी आश्रम के असिस्टेंट सेक्रेटरी बलविंदर सिंह बताते हैं कि यह बिल्डिंग साल 1977 में गांधी आश्रम (खादी भंडार) द्वारा 7 लाख रुपए में खरीदी गई थी। वर्तमान में भी यह भवन गांधी आश्रम के नाम से ही पंजीकृत है और यहां खादी भंडार का कार्यालय संचालित होता है। इस लाल कोठी के इतिहास में अंग्रेजी शासन, वर्ष 1947 का भारत-पाक बंटवारा, 1984 के सिख विरोधी दंगे और आज के आधुनिक सिनेमा का दौर भी देखा है। हालांकि समय के साथ इस भवन की स्थिति काफी खस्ता हो चुकी है। लंबे समय से इसकी उचित मरम्मत नहीं हो पाई है। केयरटेकर बोले- फंड नहीं मिलता, शूटिंग से खर्च निकाल रहे लाल कोठी के केयर टेकर बिपत राम यादव कहते हैं कि लाल कोठी के एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने के लिए दरवाजा खोलने की जरूरत नहीं है। बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है। इस समय इसकी हालत बहुत खस्ता हो चुकी है। लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। अमृतसर बस स्टैंड में एंट्री, लुधियाना में फाइट धुरंधर मूवी में जब रणवीर सिंह पाकिस्तान में एंट्री करते हैं तो वह सीन अमृतसर के बस स्टैंड पर फिल्माया गया है। इसके अलावा पुलिस के साथ की फाइट का सीन लुधियाना के खेड़ा गांव में शूट किया गया। पंजाब में शूटिंग करने के पीछे की बड़ी वजह इसकी पाकिस्तान जैसा फील है। चूंकि बंटवारे के वक्त पंजाब का काफी हिस्सा कटकर पाकिस्तान चला गया था। मगर, घरों की बनावट आज भी काफी हद तक वैसी ही है। रहमान डकैत की सियासी एंट्री का सीन सुखना लेक पर चंडीगढ़ में भी धुरंधर की शूटिंग हुई। मूवी में जब रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना राजनीति में एंट्री के लिए वोटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हैं तो वह सीन सुखना लेक पर ही फिल्माया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला