नए साल में होंगे धुरंधर-2, टॉक्सिक जैसे 6 बड़े क्लैश:41 बड़ी रिलीज, 3 स्टारकिड्स करेंगे डेब्यू, देखें एंटरटेनमेंट कैलेंडर

Dec 30, 2025 - 16:33
 0  0
नए साल में होंगे धुरंधर-2, टॉक्सिक जैसे 6 बड़े क्लैश:41 बड़ी रिलीज, 3 स्टारकिड्स करेंगे डेब्यू, देखें एंटरटेनमेंट कैलेंडर
2026 धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज से शुरू हो रहा है। इस साल 'धुरंधर-2', 'रामायणः पार्ट-1', 'स्पाइडर मैनः ब्रांड न्यू डे' जैसी 41 फिल्में रिलीज हो रही हैं। 2026 में 6 बड़े क्लैश भी होंगे। KGF स्टार यश और रणवीर सिंह, सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्में आमने-सामने होंगी। साथ ही इस साल शाहरुख खान की बेटी सुहाना, गोविंदा के बेटे हर्षवर्धन और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। 2026 के स्वागत के साथ ही जान लीजिए, मनोरंजन जगत में क्या-क्या मिलेगा, कौन सी फिल्में आएंगी और कौन से बड़े अवॉर्ड्स पर देशभर की नजरें रहेंगी- ------------------------------------------------------------ नए साल की कवरेज में 31 दिसंबर, यानी बुधवार को पढ़िए... 2025 में AI ने मर चुके पिता से बात कराईः सपनों का भी वीडियो बना दिया, AI एक्ट्रेस की लाखों में कमाई; इस साल AI के 10 बड़े कारनामे --------------------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए- अगले साल के 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड:कुल 50 दिन की छुटि्टयां; 2026 का पूरा हॉलीडे कैलेंडर देखिए नए साल की शुरुआत लॉन्ग वीकेंड से हो रही है। इस साल 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड होंगे। रेगुलर लीव्स के अलावा वीकेंड मिलाकर 50 दिन की छुटि्टयां मिल सकती हैं। जनवरी से दिसंबर तक का लॉन्ग वीकेंड कैलेंडर और उन तारीखों में देश में होने वाले प्रमुख इवेंट्स और फेस्टिवल्स की लिस्ट…आगे पढ़िए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला