न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंचे सलमान खान:फैंस को टीशर्ट पर ऑटोग्राफ देते दिखे एक्टर, यूलिया और भांजी एलिजा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंचे सलमान खान:फैंस को टीशर्ट पर ऑटोग्राफ देते दिखे एक्टर, यूलिया और भांजी एलिजा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं
बॉलीवुड के दंबग खाना यानी सलमान खान अपने बर्थडे बैश के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जामनगर के लिए रवाना हुए हैं। एक्टर को प्राइवेट कलिना एयरपोर्ट पर उनके काफिला के साथ स्पॉट किया गया। अंदर जाने से पहले सलमान ने पैपराजी के लिए पोज दिए। इस मौके पर वो कैजुअल लुक में नजर आए। एक्टर ने प्लेन ब्लैक टीशर्ट और जींस के साथ गॉगल्स कैरी किया था। सलमान को वहां मौजूद पैप्स ने नए साल की शुभकामनाएं दी, जिसके बाद एक्टर भी उन्हें मुस्कुराते हुए हैप्पी न्यू ईयर विश किया। वहीं, जामनगर एयरपोर्ट से भी एक्टर के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो काफी स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात भी की। एक्टर ने एक फैन के लिए टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। वहीं, जब एक नन्हे फैन ने एक्टर को चॉकलेट गिफ्ट किया तो सलमान ने पहले उसे थैक्यू कहा और चॉकलेट वापस लौटा दी। सलमान के अलावा उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर और भांजी एलिजा अग्निहोत्री भी कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। कयास लगाया जा रहा है कि एक्टर, क्रिकेटर सभी अनंत अंबानी की तरफ से दिए जाने वाले न्यू सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पहुंचे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं होगा, जब सलमान अनंत अंबानी के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे। एक्टर इससे पहले कई मौकों पर अनंत की पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला