पंजाब की बहू नेहा कक्कड़ के सॉन्ग पर बढ़ा विवाद:बॉलीवुड सिंगर के खिलाफ चाइल्ड राइट्स कमीशन को कंप्लेंट; डांस मूव्स अश्लील बताए

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
पंजाब की बहू नेहा कक्कड़ के सॉन्ग पर बढ़ा विवाद:बॉलीवुड सिंगर के खिलाफ चाइल्ड राइट्स कमीशन को कंप्लेंट; डांस मूव्स अश्लील बताए
पंजाब के पटियाला की बहू और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का सॉन्ग ‘कैंडी शॉप’ विवादों में घिर गया है। गीत में कथित अश्लील शब्दों और आपत्तिजनक डांस मूव्स को लेकर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (SCPCR) में शिकायत दर्ज कराई गई है। आयोग ने शिकायत को गंभीर मानते हुए इसे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR), नई दिल्ली को भेज दिया है। शिकायतकर्ता डॉक्टर धनेंद्र शास्त्री ने आरोप लगाया है कि यह गीत बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक असर डाल रहा है। उन्होंने मांग की है कि नेहा कक्कड़ के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। साथ ही सॉन्ग को यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के निर्देश दिए जाए। बता दें कि मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली नेहा कक्कड़ के इस गीत को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गीत को न्यू ईयर पार्टी थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 3 हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गीत के साथ ही कन्ट्रोवर्सी भी चल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके डांस स्टेप्स और हुक स्टेप्स को बेहद भद्दा' बताया। कई लोगों ने इसे बी-ग्रेड कंटेंट तक कह दिया और तर्क दिया कि इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता। फेमस शास्त्रीय संगीतज्ञ मालिनी अवस्थी भी आपत्ति जता चुकी हैं। हालांकि, पंजाबी सिंगर काका ने नेहा का फेवर करते हुए अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो भी डाला है। इसमें लिखा- आजकल इसी तरह के गीतों की मार्केट है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग से की गई शिकायत में ये कहा गया... सॉन्ग पर कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सोशल मीडिया पर चल रही बहस... तीन सप्ताह में 20 मिलियन व्यूज, 30 हजार से ज्यादा कमेंट्स नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ की ओर से अपने ऑफिशियल चैनलों पर साझा तौर पर तीन सप्ताह पहले इस सॉन्ग को डाला गया था। इस सॉन्ग पर अब तक 20 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। यही नहीं गीत पर 30 हजार 600 से ज्यादा कमेंट भी हैं। इसमें नेगेटिव कमेंट की भरमार बेहद ज्यादा है। शास्त्रीय और लोक गायिका मालिनी अवस्थी की आलोचना उत्तर प्रदेश की मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने इस गाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स को घटिया और निंदनीय बताया। उन्होंने इस गीत को लेकर कहा कि नेहा कक्कड़ के ऐसे डांस स्टैप करने से इंडियन आइडल के मेकर्स पर भी सवाल उठते हैं। उन्होंने पूछा कि जो लोग टीवी पर बच्चों के सामने जज और रोल मॉडल बनकर बैठते हैं, वे इस तरह के अश्लील वीडियो कैसे बना सकते हैं। पंजाबी सिंगर काका कर चुके नेहा कक्कड़ का समर्थन तीन सप्ताह से चल रही कंट्रोवर्सी के बीच काला रंग सॉन्ग फेम पंजाबी सिंगर काका ने नेहा कक्कड़ का समर्थन कर चुके है। उन्होंने इस गीत को लेकर इंस्टा पर वीडियो जारी किया था। काका ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि आजकल इसी तरह के गीतों की मार्केट है। ऐसे गीत कुछ समय में ही मिलियन व्यूज पार कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे और सीरियस गीतों को कोई नहीं सुनता। K-पॉप की सस्ती नकल करने का भी लगा आरोप उधर, सोशल मीडिया पर नेहा को इस बात के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने इस गाने के विजुअल्स और अपने लुक में K-Pop (कोरियन पॉप) स्टार्स की नकल करने की कोशिश की है। यूजर्स ने इसे एक विफल प्रयास बताया और उनके पहनावे व अंदाज को शर्मनाक करार दिया। इसके साथ ही टोनी कक्कड़ द्वारा लिखे गए बोलों को भी निशाने पर लिया गया। लोगों का कहना है कि गाने में लॉलीपॉप शब्द का बार-बार इस्तेमाल किया गया है जिसका कोई खास अर्थ नहीं निकलता। ---------------- ये खबर भी पढ़ें.... पंजाब की बहू नेहा कक्कड़ डांस से विवादों में:बॉलीवुड सिंगर के लॉलीपॉप सॉन्ग की ट्रोलिंग; पंजाबी सिंगर बोले- ऐसे ही गानों की मार्केट पंजाब के पटियाला की बहू और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का लॉलीपॉप सांग विवादों में घिर गया है। गीत ट्रोलर के निशाने पर है। गीत को लेकर लोग नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ पर अश्लीलता फैलाने के कमेंट कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला