पूर्वोत्तर रेलवे का पहला प्रीमियम स्टोर बलिया में:स्टेशन को सिटी सेंटर बनाने की कवायद शुरू

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
पूर्वोत्तर रेलवे का पहला प्रीमियम स्टोर बलिया में:स्टेशन को सिटी सेंटर बनाने की कवायद शुरू
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत बलिया रेलवे स्टेशन पर एक प्रीमियम ब्रांडेड परिधान स्टोर खोला जाएगा। यह पहल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने और इसे एक सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, आशीष जैन के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में इस स्टोर को खोलने की योजना बनाई गई है। यह स्टोर बलिया स्टेशन पर उन्नत खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा। रेलवे बोर्ड की नई नीति के तहत स्टेशनों पर प्रीमियम रिटेल स्पेस के आवंटन के लिए एक ई-नीलामी आयोजित की गई थी। इसमें सफल बोलीदाता इमेज फैशन फोरएवर को अपना स्टोर खोलने का अवसर दिया गया है। भारतीय रेलवे में प्रीमियम स्टोर पहले से गुंटकल, सिकंदराबाद, बेंगलुरु और मैसूरु जैसे दक्षिणी मंडलों में आवंटित किए गए हैं। हालांकि, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन पर इस प्रीमियम स्टोर की शुरुआत देश के उत्तरी क्षेत्र में पहली बार की जा रही है। इमेजेज फैशन फॉरएवर एक प्रसिद्ध मल्टी-ब्रांड परिधान रिटेलर है। इस स्टोर से पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल को लगभग 4.4 लाख रुपये का वार्षिक रेल राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। बलिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है। प्रीमियम ब्रांडेड रिटेल आउटलेट की यह शुरुआत स्टेशन को एक आधुनिक और जीवंत नगरीय केंद्र में बदलने की दिशा में एक और कदम है, जो बेहतर यात्री अनुभव के साथ बुनियादी ढांचे के उन्नयन को जोड़ता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला