पैपराजी ने फरहाना भट्ट पर किया आपत्तिजनक कमेंट!:बिग बॉस फेम ने सरेआम लगाई फटकार, कहा- इज्जत दोगे, तो इज्जत मिलेगी

Dec 30, 2025 - 16:33
 0  0
पैपराजी ने फरहाना भट्ट पर किया आपत्तिजनक कमेंट!:बिग बॉस फेम ने सरेआम लगाई फटकार, कहा- इज्जत दोगे, तो इज्जत मिलेगी
बिग बॉस 19 की रनर अप रहीं फरहाना भट्ट हाल ही में पैपराजी पर भड़क गईं। शराब पीने के आरोप लगने पर फरहाना ने एक रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को जमकर फटकारा और गुस्से में चेतावनी भी दी। दरअसल, फरहाना भट्ट सोमवार को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थीं। जैसे ही फरहाना रेस्टोरेंट से निकलीं, वैसे ही उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए पैपराजी की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान किसी फोटोग्राफर ने कहा कि फरहाना ने शराब पी है। ये सुनते ही एक्ट्रेस भड़क गईं। फरहाना ने फोटोग्राफर से पूछा, क्या बोल रहे थे अभी कि कुछ पिया है। मेरे सामने ये सब नहीं करना दोबारा। मैं मस्ती-मजाक में प्यार करती हूं, इज्जत दोगे, तो इज्जत मिलेगी। फरहाना की डांट सुनते ही उस फोटोग्राफर के साथ खड़े शख्स ने सफाई में कहा कि उसने मजाक में ये बात कही थी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, कुछ चीजें मजाक में भी अच्छी नहीं लगतीं। इस दौरान फोटोग्राफर बार-बार सफाई देता रहा कि उसने फरहाना को नहीं बल्कि अपने दोस्त से मजाक में कहा था। फरहान के सपोर्ट में उतरे फैंस इस इंसिडेंट का वीडियो सामने आने के बाद फरहाना के कई फैंस उनके सपोर्ट में उतरे हैं। कई फैंस ने पैपराजी और मीडिया के कमेंट्स की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता है वो ठीक कह रही है। मीडिया कई बार हद पार कर देती है। उसने शालीनता से इसे हैंडल किया। वहीं दूसरे यूजर्स क्लास लगाने पर फरहाना की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फरहाना भट्ट को टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस 19 से पॉपुलैरिटी मिली है। शो में फरहाना रनर-अप रहीं, जबकि इसके विजेता टीवी स्टार गौरव खन्ना बने। फरहाना टीवी शो में झगड़ों के चलते काफी चर्चा में रही थीं। कई मौकों पर सलमान खान ने भी उन्हें फटकार लगाई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला