प्रभास की फिल्म देखने मगरमच्छ लेकर पहुंचे फैंस:थिएटर के अंदर 'द राजा साब' से एक्टर का स्टंट कॉपी किया, वीडियो वायरल
साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' 9 जनवरी को रिलीज हो गई है। प्रभास के फैंस उनकी फिल्म का जश्न मना रहे हैं। उनके कुछ फैंस फिल्म से उनके एक्शन को कॉपी करने की कोशिश भी कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें कुछ फैंस थिएटर के अंदर मगरमच्छ लेकर घूमते नजर आ रहे हैं। ये स्टंट प्रभास की फिल्म के एक सीन से प्रेरित है। फैंस का थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचने से हॉल में मौजूद ऑडियंस हैरान हो जाती है। हालांकि, ये मगरमच्छ नकली थे। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब फैंस ने अपने चहेते स्टार्स के लिए ऐसी दीवानगी दिखाई हो। पिछले साल मई में जब महेश बाबू की फिल्म खलीजा रिलीज हुई थी, तब उनका एक फैन सिनेमाघर में सांप लेकर पहुंच गया था। फिल्म के एक सीन में महेश बाबू हाथ में सांप पकड़े नजर आते हैं। इसी सीन को हूबहू दोहराने के लिए उनके एक फैन ने भी सिनेमा हॉल में हाथ में सांप लेकर एंट्री की। वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक थिएटर के अंदर रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में एक व्यक्ति, जिसने काले रंग के कपड़े पहने थे, थिएटर में सांप लेकर एंट्री करता है। उसने अपना चेहरा ढक रखा था और बार-बार सांप की ओर देख रहा था। इस दौरान वह सिनेमाघरों में लगी स्क्रीन के सामने नाचते हुए भी नजर आया। हालांकि वो सांप असली था, जिसके बाद थिएटर में हड़कंप मच गया। कई लोग घबरा कर थिएटर से बाहर भाग गए। वहीं, मंहगी बजट वाली ‘द राजा साब’ के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 15.31 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर दोपहर 3 बजे तक 14.39 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ 400 करोड़ रुपए की लागत से बनी हॉरर कॉमेडी है। इसमें उनके अपोजिट तीनों अभिनेत्रियां मालविका मोहन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार ने काम किया है। इसमें संजय दत्त, बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी नजर आईं हैं। फिल्म को मारुति दासारी ने डायरेक्ट किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला