फिर मुश्किलों में फंसी फरहान अख्तर के निर्देशन की डॉन-3:रणवीर सिंह के बाद ऋतिक रोशन ने ठुकराई फिल्म, कियारा आडवाणी ने भी छोड़ी थी

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
फिर मुश्किलों में फंसी फरहान अख्तर के निर्देशन की डॉन-3:रणवीर सिंह के बाद ऋतिक रोशन ने ठुकराई फिल्म, कियारा आडवाणी ने भी छोड़ी थी
फरहान अख्तर पॉपुलर डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म पिछले 3 सालों से अटकी हुई है। एक्टर रणवीर सिंह इस फिल्म में डॉन का लीड रोल निभाने वाले थे, हालांकि धुरंधर की सक्सेस के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। रणवीर सिंह के फिल्म से हटने के बाद ये फिल्म ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, हालांकि उन्होंने भी फिल्म करने से इनकार कर दिया है। मूवी टॉकीज की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन इन दिनों कृष 4 से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा उनके पास और भी कई बड़ी पैन इंडिया फिल्म हैं, जिसके चलते उनके आने वाले सालों का शेड्यूल पूरी तरह से पैक है। यही वजह है कि उन्होंने डॉन 3 करने से इनकार कर दिया है। रणवीर सिंह के फिल्म छोड़ने पर कई अटकलें पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रणवीर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही, वो एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जॉनर में अपनी पहचान बना चुकी है। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। वहीं दूसरी तरफ इंडिया टुडे ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि रणवीर ने फिल्म नहीं छोड़ी, बल्कि उन्हें फिल्म से बाहर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स और रणवीर के बीच क्रिएटिव मतभेद थे। इसका नतीजा ये हुआ कि मेकर्स ने एक्टर को फिल्म से बाहर निकाल दिया। मेकर्स रणवीर की मांगों से सहमत नहीं थे। कियारा आडवाणी ने भी छोड़ी थी फिल्म बता दें कि फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहले रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था। हालांकि प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद कियारा ने फिल्म छोड़ दी थी। रिपोर्ट्स थीं कि कृति सेनन फिल्म में कियारा को रिप्लेस करेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला