बदायूं में अतिक्रमण अभियान के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन:शास्त्री चौक पर धरना, पालिका अधिकारी ने दिया आश्वासन
बदायूं में नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन बदायूं के जिला अध्यक्ष जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने शास्त्री चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने बिना किसी पूर्व सूचना, बिना व्यापारियों से बैठक किए और व्यापार मंडल को विश्वास में लिए बिना ही बाजार में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के आह्वान पर पहले व्यापारियों की बैठक की गई, इसके बाद सभी व्यापारी शास्त्री चौक पर एकत्र हुए और नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान व्यापारी सड़क पर बैठ गए और अभियान को मनमाना बताते हुए कार्रवाई का विरोध किया। स्थिति को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शास्त्री चौक पर बुलाया गया, जहां व्यापारियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव उनके समक्ष रखे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अभियान के दौरान जब्त की गई लोहे की स्लैब, शटर, चबूतरे, एंगल सहित अन्य सामान सोमवार तक वापस कर दिया जाएगा। साथ ही व्यापारी हित में अतिक्रमण अभियान को फिलहाल स्थगित करने और प्रतिमाह व्यापारियों व व्यापार मंडल के साथ बैठक करने का भरोसा भी दिया गया। इसके बाद डीएम को संबोधित एक लिखित ज्ञापन राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र महाजन द्वारा अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया। आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। धरना-प्रदर्शन में केवी गुप्ता, नवनीत गुप्ता शोटू, अरविंद गुप्ता एडवोकेट, पवन जैन, राशिद सैफी, अमित वैश, गोविंद कृष्ण, ऋषि वर्मा, अंश गुप्ता, दीपू वर्मा, जितेंद्र साहू, अमित रस्तोगी, दीपक गुप्ता, संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता, विनीत वर्मा, सचिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला