बेंगलुरु में इंजीनियर ने बैंक मैनेजर पत्नी को गोली मारी:मौत, थाने में सरेंडर; अफेयर का शक था, IT कंपनी से नौकरी छोड़कर नजर रखता था

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
बेंगलुरु में इंजीनियर ने बैंक मैनेजर पत्नी को गोली मारी:मौत, थाने में सरेंडर; अफेयर का शक था, IT कंपनी से नौकरी छोड़कर नजर रखता था
बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगलवार शाम को पत्नी की सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस जांच के मुताबिक, पति को पत्नी के अफेयर का शक था। इसको लेकर पिछले काफी समय से उनकी लड़ाई चल रही थी। महिला की पहचान 39 साल की भुवनेश्वरी के रूप में हुई। जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बसवेश्वरननगर ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर थीं। वहीं, आरोपी बालामुरुगन एक प्राइवेट IT फर्म में काम करता था। दोनों तमिलनाडु के सेलम जिले के रहने वाले हैं। 18 महीनों से वे अलग रहने लगे थे। इस बीच पति ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी और महिला पर नजर रखने लगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पति ने चार गोलियां चलाईं, दो सिर में लगीं पुलिस ने बताया कि यह वारदात राजाजीनगर इंडस्ट्रियल एरिया में मेन रोड पर मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि बालामुरुगन ने करीब से चार गोलियां चलाईं। दो गोलियां भुवनेश्वरी के सिर में लगीं, जबकि बाकी दो उसके बाएं हाथ में लगीं जिससे उसे जानलेवा चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 2011 में शादी हुई, डेढ़ साल से लड़ाई बालामुरुगन और भुवनेश्वरी की शादी 2011 में हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सही था लेकिन पिछले 1.5 साल से दोनों में लड़ाई होने लगी। बालामुरुगन को पत्नी के अफेयर का शक हुआ। जिसके बाद भुवनेश्वरी ने तलाक लेने की बात कही जिसे बालामुरुगन मानने को तैयार नहीं था। छह महीने पहले, भुवनेश्वरी का बैंक की व्हाइटफील्ड ब्रांच से ट्रांसफर हो गया और वह अपने पति को बिना बताए अपने बच्चों के साथ एक नए किराए के घर में रहने लगी। लगभग चार महीने पहले उसका नया पता लगाने के बाद बालामुरुगन ने अपनी IT नौकरी छोड़ दी और उसके करीब रहने के लिए केम्पापुरा अग्रहारा के चोलुरपाल्या में शिफ्ट हो गया। पुलिस ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले जब बालामुरुगन को भुवनेश्वरी से तलाक का नोटिस मिला तो मामला और बढ़ गया। मंगलवार शाम को जब भुवनेश्वरी काम से घर लौट रही थी तो उसने उसे बसवेश्वरननगर पुलिस स्टेशन के पास देखा और सड़क पर ही उसे गोली मार दी। घटना के बाद, बालामुरुगन एक पुलिस स्टेशन गया और पिस्तौल के साथ सरेंडर कर दिया। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... बेंगलुरु में पत्नी ने पति की हत्या की: खाने में नींद की गोलियां मिलाईं बेंगलुरु में 37 वर्षीय रियल एस्टेट व्यवसायी लोकनाथ सिंह की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पिछले सप्ताह व्यवसायी की हत्या उसकी पत्नी और सास ने मिलकर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के शक में की। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला