बेंगलुरु में प्रपोजल ठुकराने पर युवती से छेड़छाड़-मारपीट:आरोपी ने शरीर दबोचा, कपड़े फाड़ने की कोशिश की; सिर, पीठ और गर्दन पर हमला किया

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
बेंगलुरु में प्रपोजल ठुकराने पर युवती से छेड़छाड़-मारपीट:आरोपी ने शरीर दबोचा, कपड़े फाड़ने की कोशिश की; सिर, पीठ और गर्दन पर हमला किया
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित ज्ञानज्योतिनगर में प्रपोजल ठुकराने पर एक पेइंग गेस्ट (PG) के बाहर 21 साल युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 22 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे की है। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। वीडियो फुटेज में दिखा कि एक युवती स्कूटी पर बैठी है। दूसरी युवती स्कूटी के पास खड़ी है। इसी दौरान आरोपी काले रंग की कार से वहां पहुंचता है और बीच रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर देता है। फिर स्कूटी के पास खड़ी युवती के पास जाकर उसे दोनों हाथों से दबोच लेता है। आरोपी युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगता है। उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश करता है। वह युवती के सिर, पीठ और गर्दन पर कई बार हमला भी करता है। युवती खुद को बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती है, लेकिन मौके पर मौजूद 2 से 3 लोगों में कोई उसकी मदद नहीं करता है। घटना के दो विजुअल- इंस्टाग्राम के जरिए युवती के संपर्क में आया आरोपी पीड़िता की शिकायत पर ज्ञानभारती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान येलहंका के पास बिलमरनहल्ली के रहने वाले नवीन कुमार एन (29 साल) के रूप में हुई है। पीड़ित चिक्कमगलुरु जिले के शृंगेरी की रहने वाली है। वह करीब दो साल पहले बेंगलुरु आई थी और एक डेवलपर फर्म में टेली-कॉलर के तौर पर काम कर रही थी। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 30 सितंबर को उसने अपने ऑफिस से जुड़ा एक विज्ञापन इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसी पोस्ट पर नवीन कुमार ने संपर्क किया। कुछ दिन चैट के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए। इसके बाद आरोपी लगातार कॉल और मैसेज करने लगा और नगरभावी इलाके में उससे मिलने लगा। प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर पीछा और परेशान करने लगा आरोपी पीड़िता के मुताबिक, शुरुआती तीन महीने तक आरोपी का व्यवहार सामान्य था, लेकिन बाद में वह जबरन प्रेम प्रस्ताव देने लगा। मना करने के बावजूद आरोपी ने पीछा करना और परेशान करना शुरू कर दिया। युवती के मुताबिक, आरोपी उसके PG और ऑफिस के बाहर उसका पीछा करता था। उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखता था। आरोपी से परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी और PG बदल लिया। हालांकि, इसके बावजूद आरोपी वहां भी पहुंचने लगा। युवती ने कई बार गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। 22 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे, जब वह अपनी सहेली के साथ स्कूटर से PG से बाहर निकली, तब आरोपी ने कार से रास्ता रोककर उसके सिर, पीठ और गर्दन पर हमला किया। आरोपी का दावा- युवती से प्रेम संबंध थे, बाद में विवाद हुआ महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 74, 75, 76, 78, 79 और 351 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और बाद में विवाद हुआ। उसने बताया कि युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह नाराज था। उसी गुस्से में उसने हमला किया। -------------------------------------- बेंगलुरु में क्राइम की यह खबर भी पढ़ें... इंजीनियर ने बैंक मैनेजर पत्नी को गोली मारी, थाने में सरेंडर; अफेयर का शक था, IT कंपनी से नौकरी छोड़कर नजर रखता था बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगलवार शाम को पत्नी की सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस जांच के मुताबिक, पति को पत्नी के अफेयर का शक था। इसको लेकर पिछले काफी समय से उनकी लड़ाई चल रही थी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला