बॉर्डर-2 के गाने के लिए वरुण धवन का उड़ा मजाक:दावा- निगेटिव पीआर कैंपेन के जरिए किया गया टारगेट, एक्टर ने भी दिया रिएक्शन

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
बॉर्डर-2 के गाने के लिए वरुण धवन का उड़ा मजाक:दावा- निगेटिव पीआर कैंपेन के जरिए किया गया टारगेट, एक्टर ने भी दिया रिएक्शन
बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद से वरुण धवन ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक्टर के एक्सप्रेशन और एक्टिंग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कई इंफ्लुएंसर गाने से वरुण का एक्सप्रेशन का मजाक उड़ाते हुए वीडियो बना रहे हैं। इसी बीच रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वरुण की ट्रोलिंग पेड पीआर कैंपेन चलाया गया है। वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा गया है- 'हम बॉर्डर 2 को लेकर एक PR कैंपेन चला रहे हैं, जो फिल्म के निगेटिव कमेंट पर आधारित है। इस कैंपेन का मकसद वरुण धवन के परफॉर्मेंस च्वाइस,स्क्रीन प्रेजेंस, फेशियल एक्सप्रेशन और इस बात पर बहस शुरू करना है कि क्या उनकी कास्टिंग इतनी बड़ी फिल्म और उसकी लीगेसी पर फिट बैठती है। आपके पेज की अच्छी इंगेजमेंट है और ऐसे ऑडियंस हैं, जो बोल्ड और अनफिल्टर्ड ओपिनियन की सराहना करते हैं, इसलिए हम आपके साथ कोलैब करना चाहेंगे।’ चैट में आगे प्वाइंट मेंशन किए गए हैं, जिस पर वरुण का ऑनलाइन टारगेट करना था। जैसे कि उनकी हाइट पर बात करते हुए ये बताना कि कैसे वो फिल्म के लिए फिट नहीं बैठते। इसके लिए बौना, नाटा और बटवा जैसे वर्ड्स का यूज करना। उनकी ओवर एक्टिंग को फोकस करना और उनके फेशियल एक्सप्रेशन पर क्रिटिकल रिव्यू देना। वहीं, वरुण ने अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, 7 जनवरी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर गाने को मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया था। अपनी कई फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेजर होशियार सिंह दहिया। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।' एक्टर के इस पोस्ट पर उनके फैंस और आलोचक दोनों ने कमेंट किए। एक यूजर ने वरुण से पूछा- 'भाई लोग आपकी एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। उसके लिए क्या बोलेंगे?' इसका जवाब देते हुए वरुण ने लिखा- 'यही सवाल ने गाना हिट करा दी सब एन्जॉय कर रहे हैं... रब दी मेहर।' आलोचनाओं पर वरुण के इस रिएक्शन के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में सामने आए और उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला