'मैं धुरंधर 2 और टॉक्सिक से नहीं डरता':मुकेश भट्ट ने इमरान हाशमी स्टारर फिल्म आवारापन 2 की रिलीज में देरी पर तोड़ी चुप्पी

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
'मैं धुरंधर 2 और टॉक्सिक से नहीं डरता':मुकेश भट्ट ने इमरान हाशमी स्टारर फिल्म आवारापन 2 की रिलीज में देरी पर तोड़ी चुप्पी
फिल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने अपनी फिल्म आवारापन 2 की रिलीज में देरी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फिल्म में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि फिल्म पर अभी कुछ काम बाकी है, न कि इसलिए कि वे फिल्म धुरंधर 2 के आसपास थिएटर्स में फिल्म लाने से डर रहे हैं। दरअसल, आवारापन 2, साल 2007 की एक्शन-रोमांटिक ड्रामा फिल्म आवारापन का सीक्वल है, जिसमें इमरान हाशमी लीड रोल में थे। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि आवारापन 2, 13 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी, क्योंकि फिल्म धुरंधर पार्ट 2 और यश की फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च को रिलीज हो रही हैं। PTI से बात करते हुए मुकेश भट्ट ने कहा कि फिल्म की रिलीज डेट अब मई या जून में शिफ्ट की गई है, क्योंकि शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी का एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। मुकेश भट्ट ने यह भी कहा, “इस वजह से उन्हें 45 दिनों तक एक्शन करने की इजाजत नहीं है। इसलिए सारे एक्शन सीक्वेंस बाद में शूट किए जाएंगे। मैं धुरंधर 2 और टॉक्सिक से बिल्कुल नहीं डरता।” प्रोड्यूसर के मुताबिक, आवारापन 2 का करीब 20 दिनों का एक शूटिंग शेड्यूल अभी बाकी है, जो मार्च में मलेशिया में पूरा किया जाएगा। आदित्य धर के निर्देशन में बनी और रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर शानदार कमाई करते हुए पूरी दुनिया में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई है। वहीं, कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यह पैन-इंडिया फिल्म गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित है। आवारापन का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, जबकि सीक्वल का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और इसे बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दिशा पाटनी और शबाना आजमी भी नजर आएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला