यश की टॉक्सिक के फैन बने रामू- संदीप रेड्डी वांगा:RGV बोले- कोई मेल डायरेक्टर इस तरह फिल्म नहीं शूट कर सकता जैसा गीतू मोहनदास ने किया

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
यश की टॉक्सिक के फैन बने रामू- संदीप रेड्डी वांगा:RGV बोले- कोई मेल डायरेक्टर इस तरह फिल्म नहीं शूट कर सकता जैसा गीतू मोहनदास ने किया
एक्टर यश के जन्मदिन के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर रिलीज किया गया है। लगभग तीन मिनट के इस टीजर में भरपूर एक्शन है। टॉक्सिक के टीजर की न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने टीजर पर रिएक्शन देते हुए डायरेक्टर गीतू मोहनदास को 'वीमेन एम्पावरमेंट का प्रतीक बताया है। राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर गीतू की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक का ट्रेलर देखने के बाद मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि गीतू मोहन महिला सशक्तिकरण की साक्षात प्रतीक हैं। कोई भी मेल डायरेक्टर इनकी तरह डायरेक्शन नहीं कर सकता है, जैसा इन्होंने इस फिल्म में किया है। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने इस फिल्म की शूट किया है।' वहीं संदीप रेड्डी वांगा और करण जौहर ने भी टॉक्सिक के टीजर पर रिएक्शन देते हुए इसकी तारीफ की है। करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी टीजर को शेयर करते हुए लिखा- ‘वाह... जन्मदिन की क्या शानदार घोषणा है। वाकई कमाल। यश जन्मदिन मुबारक हो और यह बहुत बढ़िया है।’ वहीं, फिल्म 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ट्वीट किया- 'टॉक्सिक का टीजर देखकर मैं दंग रह गया। स्टाइल। एटीट्यूड। तबाही। यश को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' टॉक्सिक की बात करें तो गीतू मोहनदास ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी गीतू मोहनदास के साथ यश ने लिखी है। यश इस फिल्म में मेन लीड भी हैं और वो एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला