यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती रद्द:एमपी में होमवर्क न करने पर UKG की छात्रा का हाथ तोड़ा; राजस्थान में 1100 पदों पर भर्ती निकली
आज टॉप स्टोरी में स्कूल में बच्ची की पिटाई समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1,100 पद समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. होमवर्क न करने पर UKG की छात्रा का हाथ तोड़ा एमपी के सतना में UKG की छात्रा को होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने पीट दिया, जिससे बच्ची का हाथ टूट गया। मामला प्राइवेट स्कूल CMA हायर सेकेंडरी स्कूल का है। 6 साल की बच्ची UKG में पढ़ती थी। सोमवार को उसकी छोटी बहन का जन्मदिन था, जिसकी वजह से वो होमवर्क नहीं कर पाई। अगले दिन स्कूल में इस बात टीचर ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जिससे बच्ची का बैलेंस बिगड़ गया और वो जमीन पर गिर गई। इस घटना के बाद बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है और टीचर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 2. UP में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती रद्द UP में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह फैसला खुद CM योगी आदित्यनाथ ने लिया है। यूपी STF को इस परीक्षा में धांधली और अवैध धन वसूली का पता चला था। ठगों ने फर्जी पेपर बनाकर अभ्यर्थियों से वसूली की थी। सरकार ने धांधली के आरोप लगने के बाद इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए एक लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। इसका एग्जाम 16 और 17 नवंबर, 2025 को प्रदेश के 52 सेंटर्स पर हुआ था। करेंट अफेयर्स 1. भारत मंडपम में होगा यंग लीडर्स डायलॉग-2026 2. कवीन्द्र पुरकायस्थ का निधन 3. संचार मंत्रालय ने कृषि मंत्रालय के साथ MoU साइन किया 4. माधव गाडगिल का निधन टॉप जॉब्स 1. राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1,100 पदों पर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग यानी RSSB की ओर से एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1,100 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी, 2026 से शुरू होगी और 11 फरवरी, 2026 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा, फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2026 को निर्धारित की गई है। 2. इंडियन आर्मी में 350 पदों पर भर्ती इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत कुल 350 पदों पर भर्ती होने हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 5 फरवरी तय की गई है। 3. बिहार लोक सेवा आयोग में प्रोजेक्ट मैनेजर की वैकेंसी बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह भर्ती 9 पदों के लिए है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 8 जनवरी, 2026 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। कैंडिडेट्स 29 जनवरी 2026 तक ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ---------------------------------------------------
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला