विजय की फिल्म जन नायकन की रिलीज डेट टली:9 जनवरी को रिलीज होने थी मूवी, प्रोडक्शन हाउस ने दी जानकारी
TVK प्रमुख और एक्टर थलापति विजय की फिल्म जन नायकन (जन नेता) की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है। इस बारे में जानकारी बुधवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस KVN प्रॉडक्शंस ने दी है। प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि यह फैसला लेना आसान नहीं था। फिल्म की रिलीज डेट टलने को लेकर अपने बयान में प्रोडक्शन हाउस ने कहा, "हमें यह जानकारी भारी मन से शेयर करनी पड़ रही है। 9 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म जन नायकन को कुछ ऐसे कारणों की वजह से टाल दिया गया है, जो हमारे कंट्रोल में नहीं थे।" KVN प्रॉडक्शंस ने यह भी कहा कि फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी। साथ ही दर्शकों से धैर्य बनाए रखने और प्यार देने की अपील की गई। बयान में कहा गया कि दर्शकों का लगातार सपोर्ट ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और पूरी जन नायकन टीम के लिए यह बहुत मायने रखता है। फिल्म का सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ प्रोडक्शन हाउस के बयान में फिल्म के टलने का कारण नहीं बताया गया। हालांकि, यह फैसला ऐसे समय लिया गया, जब तय समय पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। फिल्म 18 दिसंबर 2025 को सर्टिफिकेशन के लिए भेजी गई थी। शुरुआती जांच के बाद कुछ कट्स के साथ U/A सर्टिफिकेट देने की बात हुई, लेकिन फाइनल सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ। बाद में फिल्म को रीवाइजिंग कमेटी के पास भेज दिया गया, जिससे प्रोसेस और लंबी हो गई। CBFC ने बताया था कि फिल्म को लेकर एक शिकायत मिली थी, जिसमें धार्मिक भावनाओं और सेना के चित्रण से जुड़े मुद्दे उठाए गए थे। जिस पर फिल्म के निर्माताओं का कहना था कि यह शिकायत साफ नहीं है और इसमें किसी का नाम भी नहीं है। इसी वजह से उन्होंने इस फैसले को चुनौती दी। सर्टिफिकेट में देरी के कारण मामला मद्रास हाईकोर्ट पहुंचा। मेकर्स ने कोर्ट से तुरंत राहत की मांग की थी। हालांकि, बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा, जिससे फिल्म की टाइमलाइन और उलझ गई। बता दें कि यह विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। विजय तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पार्टी के प्रमुख हैं। उनकी पार्टी ने मार्च-अप्रैल में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हाल ही में विजय ने अपने एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने 33 साल के लंबे फिल्मी करियर के बाद फिल्मों को अलविदा कहने का फैसला किया। उन्होंने यह घोषणा मलेशिया में फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान की थी। विजय ने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में तमिल फिल्म वेट्री से बाल कलाकार के तौर पर की थी। 18 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म नालैया थीरपू (1992) से बतौर हीरो डेब्यू किया। बता दें कि विजय की 2015 की फिल्म पुली के बाद से उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई। बीस्ट (2022), वारिसु (2023) और द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT, 2024) जैसी फिल्मों को मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन कमाई अच्छी रही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला