श्रावस्ती में नौवें दिन भी ठंड का प्रकोप जारी:आम जनजीवन प्रभावित, गेहूं की फसल को फायदा

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
श्रावस्ती में नौवें दिन भी ठंड का प्रकोप जारी:आम जनजीवन प्रभावित, गेहूं की फसल को फायदा
श्रावस्ती में शीतलहर और ठंड का प्रकोप नौवें दिन भी जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रविवार को सुबह कोहरा कम रहा और दृश्यता में सुधार हुआ, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने से सर्दी से खास राहत नहीं मिली। लगातार पड़ रही ठंड के कारण लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए भी घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। सुबह के समय प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा, जबकि इक्का-दुक्का वाहन ही चलते नजर आए। ठंडी हवाओं से बचाव के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। जनपद में पिछले नौ दिनों से लगातार शीतलहर और कोहरे का प्रभाव बना हुआ है। बीते सोमवार को दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार और बुधवार को धूप न निकलने से ठंड फिर बढ़ गई। गुरुवार को धूप खिलने से राहत की उम्मीद जगी थी, पर शुक्रवार से मौसम ने फिर करवट ली और घना कोहरा छा गया। शनिवार और रविवार को भी ठंड का असर बरकरार रहा और धूप निकलने के आसार नहीं दिखे। हालांकि, यह कोहरा गेहूं की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इससे गेहूं के विकास में मदद मिलती है। मौसम विभाग के अनुसार, जनपद का अधिकतम तापमान लगभग 19.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। धूप न निकलने की संभावना के चलते फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला