सांसद किशोरी लाल शर्मा ने SIR पर सरकार को घेरा:बोले, यह लोकतंत्र पर हमला, मतदाताओं के नाम काटने की साजिश

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने SIR पर सरकार को घेरा:बोले, यह लोकतंत्र पर हमला, मतदाताओं के नाम काटने की साजिश
रायबरेली के तिलक भवन में कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया (SIR) को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। शर्मा ने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे खासकर गरीब, अल्पसंख्यक और विपक्षी समर्थक मतदाता प्रभावित हो रहे हैं। सांसद ने इस प्रक्रिया को "लोकतंत्र पर सीधा हमला" बताया। उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया पहले बिहार में भी लागू की गई थी, जहां राहुल गांधी ने इसका विरोध कर मतदाताओं को सतर्क किया था। शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने बूथ स्तर पर हर मतदाता की जांच करने की अपील की, ताकि किसी का नाम न कटे। उन्होंने चुनाव आयोग से प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग करते हुए सवाल उठाया कि यदि 2024 की मतदाता सूची सही थी, तो इतनी बड़ी संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हुई है जब अमेठी-रायबरेली क्षेत्र में SIR को लेकर कार्यकर्ताओं में चिंता है। शर्मा ने कार्यकर्ताओं को लोगों को जागरूक करने और दस्तावेजों के साथ नाम जुड़वाने में मदद करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाएगी ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला