सुवेंदु अधिकारी बोले- बांग्लादेश को गाजा जैसा सबक सिखाना चाहिए:TMC बोली- भाजपा नेता की सोच फासीवादी, नफरत और कट्टरता BJP की पहचान

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
सुवेंदु अधिकारी बोले- बांग्लादेश को गाजा जैसा सबक सिखाना चाहिए:TMC बोली- भाजपा नेता की सोच फासीवादी, नफरत और कट्टरता BJP की पहचान
बांग्लादेश में दो हिंदुओं की हत्या का विरोध जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने 100 करोड़ हिंदुओं का हवाला देते कहा कि बांग्लादेश को गाजा जैसा सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने जैसे ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान को सबक सिखाया था। इसे लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा ने नफरत और कट्टरता को अपनी पहचान बना लिया है। TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर अपनी फासीवादी सोच दिखाई है। सुवेंदु का कहना है कि बांग्लादेश को वैसा सबक सिखाना चाहिए जैसा इजराइल ने गाजा को सिखाया था, वे मुसलमानों का नरसंहार की बात कह रहे हैं। TMC ने लिखा- सुवेंदु का बयान नफरत भरा है, जिसमें लोगों की जान लेने और किसी समुदाय को खत्म करने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद हिटलर बन रहे सुवेंदु के खिलाफ कोई FIR नहीं। कोई गिरफ्तारी नहीं। कोई केस नहीं हुआ। UAPA भी नहीं लगाया गया। सुवेंदु शुक्रवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन तक रैली निकाली और उसके सामने प्रदर्शन किया। इस रैली में बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी भी 1000 साधु-संतों के साथ शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान कई संत डिप्टी हाई कमीशन के बाहर धरने पर बैठ गए। स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए। दरअसल बांग्लादेश के ढाका में 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास और 24 दिसंबर को बांग्लादेश के राजबाड़ी अमृत मंडल नाम के युवकों की भीड़ ने हत्या कर दी थी। अमृत को भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में मार डाला। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का विरोध- बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं-पुलिस के बीच झड़प, जम्मू में एक घंटे हाईवे बंद बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बुधवार को भी BJP और हिंदू संगठनों ने देश पांच राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल के कई लैंड पोर्ट्स पर प्रदर्शन हुए। इस दौरान कोलकाता और हावड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला