सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ:निफ्टी भी 150 अंक चढ़ा; ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर सबसे ज्यादा चढ़े

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ:निफ्टी भी 150 अंक चढ़ा; ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर सबसे ज्यादा चढ़े
लगातार चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार 19 दिसंबर तेजी रही। सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी रही, ये 25,966 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, पावर ग्रिड और ‌BEL के शेयरों में 2% तक की तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही। NSE के सभी सेक्टर्स ऊपर हैं। ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही। ग्लोबल मार्केट में तेजी कल DIIs ने ₹2,700 करोड़ के शेयर्स खरीदे कल बाजार में गिरावट रही थी शेयर बाजार में 18 दिसंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद हुआ। निफ्टी में 3 अंक की गिरावट रही, ये 25,816 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 शेयरों में बढ़त रही । आज ऑटो, फार्मा और एनर्जी शेयर्स में गिरावट रही। वहीं IT और मेटल सेक्टर के शेयर्स में बढ़त रही। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... सोना-चांदी के बाद प्लेटिनम 18 साल के रिकॉर्ड स्तर पर: इस साल 121% चढ़ा, 10g की कीमत ₹61,513; ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिमांड से यह तेजी सोने-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ प्लेटिनम भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को प्लेटिनम के दाम 18 साल के ऊंचे स्तर 1,975 डॉलर प्रति औंस (1,78,227 रुपए प्रति 28.35 ग्राम) पर पहुंच गए। निवेशक कमजोर होती करेंसी से संभावित नुकसान से बचाव (हेजिंग) के लिए प्लेटिनम में निवेश कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला