स्पोर्ट्स पर्सन और दिव्यांगों के लिए 15 से विशेष शिविर:पटवार भर्ती-395 कैंडिडेट्स का होगा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन,ओएल श्रेणी के दिव्‍यांग पात्र

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
स्पोर्ट्स पर्सन और दिव्यांगों के लिए 15 से विशेष शिविर:पटवार भर्ती-395 कैंडिडेट्स का होगा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन,ओएल श्रेणी के दिव्‍यांग पात्र
राजस्थान में पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल स्पोर्ट्स पर्सन और दिव्यांग अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 15 से 17 जनवरी तक विशेष शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर अजमेर के टोडरमल मार्ग पर सीबीएसई के सामने स्थित कर बोर्ड कार्यालय में आयोजित होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों की पात्रता जांच में केवल मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ओएल (वन लेग) यानी लोअर लिंब श्रेणी के उम्मीदवारों को ही मान्यता दी जाएगी। अभ्यर्थी रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दस्तावेज जांच के लिए उपस्थित हो सकते हैं। राजस्व मंडल के उप निबंधक (भू राजस्व) रविन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि इस शिविर में गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 350 और अनुसूचित क्षेत्र के 45 समेत कुल 395 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। प्रत्येक दिन उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की रोल नंबर वाली सूची राजस्व मंडल की वेबसाइट landrevenue.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने यह परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की थी, और परिणाम 3 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अस्थायी रूप से चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच 8 से 20 दिसंबर तक अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई, जहां 3705 पदों के लिए दोगुने यानी 7410 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। यहां देखें कब किसे आना है....

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला