हरियाणा में कार पर ट्रक पलटा, 5 की मौत:झज्जर में मकान की शटरिंग लगाकर लौट रहे थे; मृतकों में 4 यूपी के रहने वाले

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
हरियाणा में कार पर ट्रक पलटा, 5 की मौत:झज्जर में मकान की शटरिंग लगाकर लौट रहे थे; मृतकों में 4 यूपी के रहने वाले
हरियाणा के झज्जर में तूड़ी से भरा तेज रफ्तार ट्रक एक कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई। हादसा शाम 7 बजे सिलानी गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक हटाकर कार सवारों को बाहर निकाला गया। पांचों लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवा दिए हैं। मृतकों में ठेकेदार और 4 मजदूर शामिल हैं। इनमें ठेकेदार झज्जर के सुहरा और मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। सभी एक निर्माणाधीन घर की शटरिंग लगाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद की तस्वीरें... शटरिंग की दुकान चलाता था घनश्याम सुहरा गांव निवासी घनश्याम किशोर (50) शटरिंग लगाने का काम करता था। उसने सिलानी गेट पर दुकान की हुई है। उसके पास एक बेटा और एक बेटी है। दोनों की शादी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बजेटा गांव निवासी अखिलेश (22), जयवीर (30) पिंटू (23), आजमगढ़ के पावरपुर निवासी जर्नादन उर्फ मुन्ना घनश्याम की दुकान पर ही काम करते थे। चारों मजदूर शहर में डाबरा मंदिर के पास सिलानी गेट पर ही रहते थे। मजूदरों को छोड़ने जा रहा था घनश्याम ने ऊंटलोधा गांव के प्रीत शर्मा के घर शटरिंग का ठेका लिया हुआ था। मंगलवार को घनश्याम चारों मजदूरों को लेकर ऊंटलोधा गांव में आया था। देर शाम काम पूरा होने के बाद पांचों घनश्याम की अल्टो कार से शहर की तरफ आ रहे थे। घनश्याम चारों मजूदरों को कमरे पर छोड़ने वाला था। तभी सिलानी गांव के पास तूड़ी से भरा ट्रक आया और कार पर पलट गया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। क्रेन से हटवाया ट्रक आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर क्रेन भी मंगवाई गई। क्रेन की मदद से ट्रक को कार से उठाया गया। कार सवार पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने पांचों के शव अस्पताल में भिजवा दिए। कल इनका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मरने वालों में 2 सगे भाई मृतकों में शामिल जयवीर और अखिलेश सगे भाई थे। जयवीर के 3 बच्चे हैं। अखिलेश की अभी शादी नहीं हुई थी। जर्नादन भी 4 बच्चों का पिता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला