CJI बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचे सूर्यकांत:बोले- 10वीं में अच्छे रिजल्ट के लिए स्कूल में सोते, मास्टरजी रात तक पढ़ाते थे

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
CJI बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचे सूर्यकांत:बोले- 10वीं में अच्छे रिजल्ट के लिए स्कूल में सोते, मास्टरजी रात तक पढ़ाते थे
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत के हरियाणा दौरे के दूसरे दिन खुली जीप में सवार होकर हांसी जिले में अपने पैतृक गांव पेटवाड़ पहुंचे। यहां उनके सम्मान में एक समारोह रखा गया था। उनके साथ कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे। यहां CJI ने कहा- "मुझे अपने इंग्लिश के टीचर मदनखेड़ी गांव निवासी मास्टर प्रेम सिंह जी आज भी याद हैं। उन्होंने कुछ बच्चों को चुना ताकि मैट्रिक (10वीं) एग्जाम में गांव का रिजल्ट अच्छा आए। हम धान की पराली बिछाकर स्कूल के बड़े कमरे में सोते थे और रात 11-12 बजे तक मास्टर जी हमें पढ़ाते थे। यह केवल पढ़ाई नहीं थी, यह एक मां-बाप जैसी तपस्या थी।" इसके बाद CJI को हिसार स्थित अपने पुराने कॉलेज गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में एलुमनी मीट में पहुंचना था। हालांकि, लेट होने के कारण वह नहीं आ पाए। एलुमनी मीट में जननायक जनता पार्टी (JJP) सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला, पूर्व मंत्री संपत सिंह समेत उनके 12 क्लासमेट और 2 टीचर को भी न्योता दिया गया था। CJI के दौरे के PHOTOS... बरवाला में SDJM कोर्ट का उद्घाटन शनिवार सुबह CJI हिसार के बरवाला पहुंचे। यहां उन्होंने नवस्थापित SDJM कोर्ट का उद्घाटन और न्यायिक परिसर का शिलान्यास किया। उनका स्वागत करने कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और रणबीर गंगवा पहुंचे। यहां अपने संबोधन में CJI ने कहा- "ज्यूडिशिरी कोर्ट कॉम्प्लेक्स की इमारतें तो बन जाएंगी, मगर यह तभी कामयाब होंगी, जब न्याय का खून इनमें दौड़े और इनमें गरीब का दर्द समझने की क्षमता हो।" इसके बाद CJI नारनौंद पहुंचे। यहां भी कोर्ट परिसर का उद्घाटन किया। CJI के दौरे के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला