PM सूर्य घर मुफ्त-बिजली योजना में 25 लाख कनेक्शन हुए:इसमें घरों को 300-300 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी, जानें क्या है ये स्कीम

Dec 30, 2025 - 16:30
 0  0
PM सूर्य घर मुफ्त-बिजली योजना में 25 लाख कनेक्शन हुए:इसमें घरों को 300-300 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी, जानें क्या है ये स्कीम
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 25 लाख घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। ये योजना 13 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसके तहत 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है। इस योजना के तहत रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने वाले परिवारों को 15 हजार रुपए की सालाना आमदनी भी होती है। सरकार 1 करोड़ घरों को इस योजना से जोड़ना चाहती है। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं... सोलर प्लांट लगाने में कितना खर्च आएगा? इस योजना में हर परिवार के लिए 2 KW तक के सोलर प्लांट की कॉस्ट का 60% पैसा सब्सिडी के रूप में अकाउंट में आएगा। वहीं अगर कोई 3 KW का प्लांट लगाना चाहता है तो अतिरिक्त एक 1 KW के प्लांट पर 40% सब्सिडी मिलेगी। 3 KW का प्लांट लगाने में करीब 1.50 लाख रुपए की लागत आएगी। उसमें से 90000 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। बचे हुए 60 रुपए के लिए सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था सरकार ने की है। बैंक रेपो रेट से केवल 0.5% ज्यादा ही ब्याज वसूल सकेंगे। अभी रेपो रेट 5.25% पर है यानी आपको 5.75% ब्याज पर लोन मिल सकता है। सोलर प्लांट लगाने के लिए क्या करना होगा? योजना के लिए सरकार ने नेशनल पोर्टल लॉन्च किया है। इसे लगवाने के लिए कंज्यूमर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको अपना कंज्यूमर नंबर, नाम, पता और कितनी कैपेसिटी का प्लांट लगाना है जैसी जानकारियां भरनी होंगी। डिस्कॉम कंपनियां इन डिटेल्स को वेरिफाई करेंगी और प्रोसेस आगे बढ़ाएंगी। पोर्टल पर कई सारे वेंडर पहले से रजिस्टर्ड हैं जो सोलर पैनल लगाते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी वेंडर चुन सकते हैं। पैनल लगने के बाद डिस्कॉम नेट मीटरिंग इंस्टॉल करेगी। योजना के लिए जरूरी दस्तावेज सोलर प्लांट लगने के बाद सब्सिडी कैसे मिलेगी? जब सोलर प्लांट लग जाएगा और डिस्कॉम नेट मीटरिंग इंस्टॉल कर देगी तो इसका प्रमाण और सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद सरकार कंज्यूमर के अकाउंट में DBT के तहत सब्सिडी की पूरी राशि ट्रांसफर कर देगी। क्या इस योजना में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी? 1 KW का सोलर प्लांट रोजाना करीब 4-5 यूनिट बिजली बनाता है। ऐसे में अगर आप 3 KW का प्लांट लगाते हैं तो रोजाना करीब 15 यूनिट बिजली बनेगी। यानी महीने में 450 यूनिट। आप इस बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। बची हुई बिजली नेट मीटरिंग के जरिए वापस चली जाएगी और आपको इस बिजली का पैसा भी मिलेगा। सरकार का कहना है कि साल में करीब 15,000 रुपए आप इस बिजली से कमा सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला